आमला जनपद पंचायत : खंड स्तरीय स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का शुभारंभ।

Amla District Panchayat: Block level Swachhata Hi Seva program was launched.
- जनपद अध्यक्ष ने दिलाई ग्रामीणों को स्वक्षता की शपथ।
हरिप्रसाद गोहे
आमला ! क्षेत्र का प्रमुख देवीधाम स्थल मा रेणुका धाम छावल से आज खंड स्तरीय स्वक्षता सेवा कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत जनपद अध्यक्ष आमला गणेश यादव द्वारा की गई इस दौरान मौजूदा ग्रामीण जानों को स्वक्षता की शपथ भी दिलाई गई।

इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष आमला गणेश यादव, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि हरि यादव, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत आमला संजीत श्रीवास्तव, बीपीओ संजय सावरकर,ग्राम सरपंच एवं सचिव द्वारा ग्राम पंचायत छावल में साफ-सफाई अभियान चलाया गया और ग्रामीणों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई ।
कार्यक्रम के दौरान जनपद अध्यक्ष गणेश यादव ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा स्वच्छता अपनाना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है। यदि हम अपने घर, मोहल्ले और गांव को स्वच्छ रखते हैं तो परिवार और समाज बीमारियों से दूर रहेंगे। स्वच्छ वातावरण से जीवन स्वस्थ और सुखद बनता है।स्वच्छता को व्यवहार का अंग बनाने के लिए लोगों को प्रेरित करने के लिए आगामी दिनों में भी विविध जन-जागरूकता गतिविधियो का संचालन कीया जायेगा।

वहीं स्वच्छता ही सेवा के दौरान नवरात्र पर्व भी आयोजित होंगा। इस त्योहार को क्लीन ग्रीन उत्सव के रूप में मनाने पर बल दिया जायेगा।वहीं पूजा समितियों एवं आयोजकों से अनुरोध किया गया है। कि नवरात्र पूजा एवं मेला परिसर को प्लाष्टिक कचरा सहित सभी तरह का कचरा से मुक्त स्वच्छ एवं पर्यावरण अनुकूल त्योहार बनाने का हर संभव प्रयास करें। पूजा परिसर में एकल उपयोग वाले प्लाष्टिक के थैले का उपयोग न करें। इसके बदले जूट, कपड़े, कागज या इको-फ्रेंडली सामग्री से निर्मित थैले का उपयोग करें। कचरा न फैलाएं। ब्लाकवासियो से अनुरोध किया गया है कि वे इसमें भाग लें और अपने घर परिवेश गांव को स्वच्छ बनाएं। गांव मोहल्ला और गली को प्लाष्टिक कचरा सहित सभी तरह के कचरा से मुक्त बनाने के लिए संचालित अभियान में श्रमदान करें। कार्यक्रम में स्वच्छ भारत मिशन ब्लॉक समन्वयक विमल बचले, सरपंच राजू कापसे, सचिव गजेंद्र सिकरवार सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।