आमला : मेंटनेंस कार्य के चलते रविवार बिजली सप्लाई रहेंगी बाधित

Amla: Due to maintenance work, electricity supply will be disrupted on Sunday.
आमला नगर जोन अंतर्गत बोड़खी 11 के व्ही फीडर में होना हे सुधार कार्य।
हरिप्रसाद गोहे
आमला। मेंटेनेंस कार्य के चलते रविवार विद्युत सप्लाई बाधित रहेगी”ए ई मध्यप्रदेश विद्युत वितरण कंपनी आमला विलास उईके से प्राप्त जानकारी अनुसार आमला नगर जोन अंतर्गत आने वाले बोड़खी 11 के व्ही फीडर में रविवार दिनांक 14/09/2025 को आमला नगर जोन अंतर्गत बोड़खी 11 के व्ही फीडर में सुधार कार्य किया जाना है।

जिसके चलते सुबह 10 बजे से तीन बजे तक विद्युत सप्लाई बाधित रहेंगी जिससे आमला, 12 क्वार्टर, भीम नगर, बोड़खी, लोहार मोहल्ला, हसलपुर, जीराढाना सहित समस्त बोड़खी क्षेत्र प्रभावित रहेगा ।