Amla: Due to maintenance work of City Zone 11KV Amla, Bodkhi feeder, electricity supply in the city will remain disrupted from 11:00 am to 01:00 pm and 1:00 pm to 03:00 pm on Sunday.
हरिप्रसाद गोहे
आमला। आमला नगर जोन अंतर्गत 11 केव्ही आमला, बोड़खी फीडर में क्रमशः सुधार कार्य किया जाना है। जिस कारण 18/01/2026 दिन रविवार को संपूर्ण आमला शहर में विद्युत सप्लाई बाधित रहेगी”ए ई मध्यप्रदेश विद्युत वितरण कंपनी आमला विलास उईके से प्राप्त जानकारी अनुसार आमला नगर जोन अंतर्गत 11 के व्ही आमला, बोड़खी फीडर में सुधार कार्य किया जाना है जिस कारण निम्नांकित क्षेत्र में निम्नानुसार विद्युत प्रदाय बाधित रहेंगी।

समय 11बजे से 01बजे तक प्रभावित क्षेत्र
11 केव्ही फीडर आमला टाऊन
मेन मार्केट, पीर मंजिल, मंगल भवन, गणेश कालोनी, समस्त आमला शहर क्षेत्र ।
वहीं 01 बजे से 03 बजे तक 11केव्ही फीडर बोड़खी 10 पंप फीडर, कुनबी मोहल्ला, ब्लाक कॉलोनी, समस्त आमला क्षेत्र शहर, आमला गंज,12, क्वॉटर, भीम नगर, बोड़खी, लोहार मोहल्ला , हसलपुर, जिराढाना , समस्त बोड़खी क्षेत्र 10 पंप फीडर प्रभावित रहेंगे।









