नगर पालिका आमला के हाल बेहाल, निरीक्षण में 20 कर्मचारी गैरहाजिर, नगर पालिका अध्यक्ष ने थमाए नोटिस

Amla Municipality is in a bad state, 20 employees were found absent during inspection, Municipality President served notices
- आमला नगर पालिका में मनमर्जी का आलम ।
- सरकारी कर्मचारी ड्यूटी पर कब आते, कब चले जाते किसी को कोई पता नहीं, नगर पालिका अध्यक्ष नितिन गाडरे को सीट पर 20 कर्मचारी गैर हाजिर मिले, थमाए नोटिस ।
हरिप्रसाद गोहे
आमला । नगर पालिका परिषद आमला के कार्यालय में सरकारी कर्मचारियों की अपनी मनमर्जी बनी हुई है। यहां कर्मचारी कब आते है कब जाते है। यह हाल वरिष्ठ से लेकर कनिष्ठ कर्मचारियों के बीच परंपरा बनी हुई है। शिकायत मिलने पर नगर पालिका अध्यक्ष नितिन गाडरे ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्हें 20 कर्मचारी अनुपस्थित मिले। इन कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए ।

गौरतलब हो की नगर पालिका आमला में पदस्थ कर्मचारी मनमर्जी से ड्यूटी पर आने जाने की वजह से शहर की आम नागरिकों को खासी परेशानी का सामना करना होता है। यहां ज्यादातर कर्मचारी सीट पर नही मिलते है। ऐसे में लोगों को पेयजल, सड़क व सफाई जैसी समस्या से जूझना पड़ रहा है। ज्यादातर नगर पालिका के कर्मचारी समय से कार्यालय नहीं पहुंचते हैं, यह एक गंभीर समस्या है जो विभिन्न कारणों से उत्पन्न हो सकती है। समय पर कार्यालय पहुंचने में विफलता, कर्मचारियों के काम की गुणवत्ता और दक्षता को कम कर सकती है।
इन्होंने क्या कहा
आज निरीक्षण के दौरान कार्यालीन समय में 20 कर्मचारी अनुपस्थित मिले जिन्हे कारण बताओं नोटिस पत्र जारी किया गया। यदि व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ तो अग्रिम कठोर कार्यवाही की जाएंगी। वहीं इस संबंध में मुख्य नगर पालिका अधिकारी आमला वीरेंद्र तिवारी से संपर्क करना चाहा गया तो उनका मोबाईल स्विच आफ आ रहा था ।