Amla police is giving awareness message through street play.
सड़क पर चलते समय, यातायात नियमों का पालन करना केवल कानूनी बाध्यता नहीं, बल्कि जीवन की सुरक्षा का मूल मंत्र है (एस पी वीरेंद्र जैन)
हरिप्रसाद गोहे
आमला। सड़क सुरक्षा सप्ताह अंतर्गत जिला पुलिस अधीक्षक बैतूल वीरेंद्र जैन ने आमजन से अपिल कर कहा यातयात नियमों का पालन करना केवल कानूनी बाध्यता नहीं बल्कि जीवन की सुरक्षा का मूल मंत्र है। हेलमेट, सीट बेल्ट निर्धारित गति सीमा एवं नशे से दूरी अपनाकर हम स्वयं, अपने परिवार तथा समाज को सुरक्षित रख सकते है। दुर्घटना के समय घायल व्यक्ति की सहायता कर आप एक नेक नागरिक की भूमिका निभा सकते हैं तथा शासन की राहवीर योजना का लाभ भी प्राप्त कर सकते है। गौरतलब हो कि उक्त अभियान अंतर्गत आमला पुलिस इन दिनों सड़क सुरक्षा सप्ताह रोड सेफ्टी अभियान अंतर्गत थाना आमला में नगर निरीक्षक मुकेश ठाकुर के मार्ग दर्शन में आमला पुलिस,यातायात पुलिस बैतूल, ट्रैफिक वार्डन, व्यापारी संघ सदस्यों, एवं गणमान्य जनप्रतिनिधियों एवं आमजन की मौजूदगी में नगर के जनपद चौक एवं पुराने थाने के समाने आमजन को सड़क दुर्घटनाओं से बचाव एवं जागरूकता हेतु नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के दौरान यह भी बताया गया कि सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की सहायता करने पर राहवीर योजना के अंतर्गत शासन द्वारा उचित पुरस्कार राशि प्रदान की जाती है। साथ ही सड़क दुर्घटनाओं से होने वाली जनहानि, आर्थिक क्षति एवं पारिवारिक पीड़ा के बारे में प्रभावी ढंग से आमजन को अवगत कराया गया।
इसके अतिरिक्त आमला नगर में भ्रमण कर वाहन चालकों को तेज एवं लापरवाहीपूर्वक वाहन न चलाने, हेलमेट एवं सीट बेल्ट का अनिवार्य उपयोग, वाहन बीमा एवं पंजीयन, तथा शराब के सेवन के पश्चात वाहन न चलाने के संबंध में समझाइश दी गई, जिससे स्वयं के साथ-साथ परिवार एवं समाज की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
