एसपी के निर्देश पर आमला पुलिस चला रही अभियान ।
Amla Police is running the operation on the instructions of SP.
हरिप्रसाद गोहे
आमला। जिला पुलिस अधीक्षक निश्चल झारिया के निर्देश पर आमला पुलिस नगर निरीक्षक सत्यप्रकाश सक्सेना के मार्गदर्शन में थाना क्षेत्र में अवैध गतिविधियों की रोकथाम हेतु अभियान चला धर पकड़ कार्यवाही कर रही है। मुहिम अंतर्गत आमला पुलिस को बोडखी पुलिस चौकी से बैतूल की ओर जाने वाले मार्ग पर वाहन चेकिंग के दौरान आमला पुलिस को एक सफेद रंग की वेगन आर कार की चेकिंग के दौरान कार की डिग्गी में रखे बैग एवं थैलो में रखी 35000/ मूल्य की 48 लीटर अवैध देशी एवं विदेशी शराब बरामद करने में बड़ी सफलता मिली ।
थाना आमला से प्राप्त जानकारी अनुसार अभियान अंतर्गत दिनांक 25.12.2024 को पुलिस थाना अमला को एक महती सफलता मिली है, आमला पुलिस द्वारा बोड़खी चौकी से बैतूल की ओर जाने वाले मार्ग पर एक सफेद रंग की वैगन आर कार पंजीयन क्रमांक MP 48C 8945 के अंदर डिग्गी से चार थैलों और बोरों में रखी हुई अवैध देसी एवं अंग्रेजी शराब करीब 48 लीटर कीमती करीब 35000/- जिसमें एमडी व्हिस्की, एमडी रम, देशी सफेद, ब्लैक फोर्ट रम के क्वार्टर (180 एम एल प्रत्येक) तथा ऑफीसर्स चॉइस व्हिस्की के 90 एम एल पैक जिन्हें बोलचाल की भाषा में बच्चा कहा जाता है को आरोपी विस्तार चौधरी पिता फूल सिंह चौधरी निवासी लोहा पुल, खंजनपुर, बैतूल के अवैध कब्जे से बोड़खी चौकी से करीब 1 किलो मीटर दूर रोड से वाहन चेकिंग के दौरान बरामद किया गया है । इस शराब के साथ ही वैगन-आर कार को भी पुलिस द्वारा जप्त किया गया है,
आरोपी विस्तार चौधरी से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रकरण में अन्य को भी सह आरोपी बनाया गया है। पुलिस थाना आमला में इस कार्यवाही के उपरांत अपराध क्रमांक 606/ 24 धारा 34 (1) आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया है।