यातायात नियमों का पालन करवाने आमला पुलिस चला रही यातायात (विशेष) अभियान।

Amla police is running traffic (special) campaign to ensure compliance with traffic rules.
- पुलिस बिना हेलमेट और सीट बैल्ट के वाहन चलाने वालों पर कर रही कार्यवाही ।
- अभियान की मुहिम का असर बोड़खी पुलिस चौकी क्षेत्रांतर्गत दिखा ।
हरिप्रसाद गोहे
आमला । दुर्घटनाओं को रोकने एवं सड़को पर यातायात नियमों का पालन करवाने के उद्देश्य को लेकर आमला पुलिस ने बुधवार बोड़खी पुलिस चौकी क्षेत्रांतर्गत आमला बैतूल मुख्य सड़क मार्ग पर सघन चेकिंग अभियान चलाकर यातायात विशेष अभियान की शुरुवात की गई।

थाना आमला से प्राप्त जानकारी अनुसार उक्त की गई कार्यवाही के दौरान यातयात नियमों का उल्लंघन करने वाले दस वाहन चालकों से पुलिस ने कार्यवाही के दौरान तीन हजार रुपए समन शुल्क वसूल यातायात नियमों का पालन करने समझाइश दी गई।
हमारे प्रतिनिधि से चर्चा के दौरान नगर निरीक्षक थाना आमला राजेश सातनकर ने बताया यातायात विशेष अभियान 2025 अंतर्गत आमला, बोड़खी, बैतूल मार्ग पर पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान चला चालानी कार्यवाही की गई।

विशेष यातायात अभियान अंतर्गत थाना क्षेत्र में आगे भी कार्यवाही जारी रहेंगी।
उक्त कार्यवाही में सहायक उप निरीक्षक मूलचंद अनंत, सहायक उप निरीक्षक राममोहन यादव, प्रधान आरक्षक प्रमोद सहित स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही ।