आमला के आर्जवी, सक्षम हारोड़े राष्ट्रीय स्तर पर हुए चयनित
Amla’s Arjvi, Saksham Harode selected at national level
पी एम श्री केंद्रीय विद्यालय आमला के छात्रों का विज्ञान प्रदर्शनी मे हुआ राष्ट्रीय चयन
![Saksham Harode selected at national level Saksham Harode selected at national level](https://saharasamachaar.com/wp-content/uploads/2024/01/WhatsApp-Image-2024-01-30-at-06.52.35.jpeg)
हरिप्रसाद गोहे
आमला।आमला केंद्रीय विद्यालय एयरफोर्स आमला के छात्र आर्जवी हारोड़े व सक्षम हारोड़े का चयन 51 वी संभाग स्तरीय राष्ट्रीय बाल विज्ञान प्रदर्शनी में हुआ है । उक्त दो दिवसीय कार्यक्रम केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 1 इंदौर में संपन्न हुआ चयनित छात्र राष्ट्रीय स्तर प्रदर्शनी के लिए भुनेश्वर ( उड़ीसा) जाएगे छात्रों की इस उपलब्धि पर विद्यालय प्राचार्य मदन मोहन कटियार ने हर्ष व्यक्त करते हुए भविष्य में भी इसी तरह विज्ञान के नवाचार और प्रयोगों पर उपलब्धि प्राप्त करते रहने और विद्यालय को गौरवान्वित करने की मंशा जाहिर की और छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए विद्यालय के अन्य छात्रों को भी इससे प्रेरणा लेने और आगे बढ़ने का संकल्प लेने की मंशा जाहिर की । छात्रों के चयन पर विद्यालय के विज्ञान शिक्षक सुनील कुमार श्रीवास्तव सहित अन्य शिक्षकों ने और विद्यालय के सभी छात्र छात्राओं ने हर्ष व्यक्त करते हुए छात्रों को बधाई दी ।