दूधिया रोशनी से जगमगाया आमला का रेल्वे खेल मैदान ।

Amla's railway playground glowed with milky light.
Amla’s railway playground glowed with milky light.
- विधायक ने सिक्का उछाल किया रात्रि क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ ।
- आकसन कर चुनी टीम, में एक से बढ़कर एक खिलाड़ियों को मिला मौका ।
- नगर पालिका परिषद एवं रेल्वे इंस्टीट्यूट आमला के संयुक्त तत्वावधान में हो रहा आयोजन ।
हरिप्रसाद गोहे
आमला । नगर के रेल्वे कालोनी क्षेत्र स्थित रेलवे खेल मैदान में बुधवार से रात्रि कालीन टेनिसबाल क्रिकेट खेल प्रतियोगिता का भव्य शुभारभ हुआ ।

उक्त आयोजित प्रतियोगिता नगर पालिका परिषद आमला एवं रेल्वे इंस्टीट्यूट आमला के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित की जा रही है। जिसमे ऑनर द्वारा आकसन कर बेहतर टीमों का चयन किया गया। चयनित खिलाड़ी रेल्वे स्टेडियम में दूधिया रोशनी में अपने खेल का प्रदर्शन करेंगे।
आयोजन समिति ने नगर की खेल प्रेमी जनता से उपस्थित हो प्रतियोगिता को सफल बनाने अपील की है । नगर पालिका अध्यक्ष नितिन गाडरे से प्राप्त जानकारी अनुसार प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ आमला विधायक डाक्टर योगेश पंडाग्रे द्वारा किया गया।प्रतियोगिता रात्रि में दूधिया रोशनी में आयोजित होंगी जिसमे अंचल के ग्रामों से लेकर जिले से खिलाड़ी पहुंच अपने बेहतर खेल का प्रदर्शन करेंगे।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से नगर पालिका परिषद आमला अध्यक्ष नितिन गाडरे, सारणी नगर पालिका अध्यक्ष किशोर बर्दे, आमला नगर पालिका उपाध्यक्ष किशोर माथनकर, सारणी नगर पालिका उपाध्यक्ष जगदीश पवार, पार्षद अलका मानकर, पद्मनी भंमरकर, संजय राठौर, सुनील उईके, अमित हुरमाडे, राकेश धामोडे शैलेंद्र राठौर, रोमी बिलगिए ,मयूर सुरजेकर, सहित खेल प्रेमी जनता उपस्थित रहे।
