आनंद महिंद्रा ने ‘कल्कि 2898 एडी’ के पांचवे हीरो ‘बुज्जी’ की सवारी की
When will monsoon arrive in the state
मुंबई,
महिंद्रा समूह के अध्यक्ष आनंद महिंद्रा ने 'कल्कि 2898 एडी' के पांचवे हीरो 'बुज्जी' की सवारी की है। आगामी विज्ञान कथा महाकाव्य 'कल्कि 2898 एडी' के निर्माताओं ने हाल ही में हैदराबाद में एक भव्य कार्यक्रम में भविष्य के वाहन 'बुज्जी' का अनावरण किया, जो फिल्म के पांचवें और अंतिम नायक हैं।
बुज्जी इस फिल्म में प्रभास के किरदार भैरवा का सबसे अच्छा दोस्त है। आनंद महिंद्रा ने सोशल मीडिया पर 'कल्कि 2898 एडी' के निर्देशक नाग अश्विन और 'बुज्जी' के लिए उनके दृष्टिकोण की काफी प्रशंसा की थी। आनंद महिंद्रा अब आखिरकार 'बुज्जी' से मिल चुके हैं।
'बुज्जी' से मिलने के तुरंत बाद, आनंद महिंद्रा ने इसमें घूमने का अनुभव करने का फैसला किया। इस ऐतिहासिक मुलाकात का एक वीडियो साझा करते हुए, निर्माताओं ने सोशल मीडिया पर लिखा, “#बुज्जी की मुलाकात @आनंदमहिंद्रा से हुई…
नाग अश्विन द्वारा निर्देशित सायंस फिक्शन महाकाव्य फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' में अमिताभ बच्चन, कमल हासन, प्रभास, दीपिका पादुकोण और दिशा पटानी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। वैजयंती मूवीज द्वारा निर्मित 'कल्कि 2898 एडी' हिंदी के साथ-साथ तमिल, तेलुगु, मलयाली, कन्नड़ और अंग्रेजी भाषा में 27 जून को रिलीज होगी।