आज से बैंक ऑफ बड़ौदा में आवेदन प्रक्रिया शुरू, 627 पदों पर होनी है भर्ती
बैंक ऑफ़ बड़ोदा में 627 पदों के लिए भारतीय अभियान की घोषणा की है. इसके आवेदन फॉर्म ऑनलाइन भरे जाएंगे और उनके फार्म 12 जून से शुरू हो गए हैं. इस भर्ती अभियान में 459 संविदा पद और 168 रेगुलर पद शामिल है जो विभिन्न प्रकार की भूमिकाओं और जिम्मेदारियां को पूरा करते हैं उनकी अंतिम तिथि 2 जुलाई निर्धारित की गई है.
बैंक द्वारा आज यानी बुधवार, 12 जून 2024 को जारी विज्ञापन (सं.BOB/HRM/REC/ADVT/2024/05) के अनुसार IT, MSME, डिजिटल, डिफेंस बैंकिंग, बीसीएमएस और डब्ल्यूएमएस में मैनेजर व अन्य के कुल 459 पदों पर संविदा के आधार पर भर्ती की जानी है. इनमें सबसे अधिक 234 रिक्तियां डब्ल्यूएमएस विभाग में सीनियर रिलेशनशिप मैनेजर की हैं. भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 627 रिक्तियों को भरना है. इनमें 459 रिक्तियां अनुबंध के आधार पर और 168 नियमित आधार पर भरी जाएंगी.
योग्यता
बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा विज्ञापित पदों पर भर्ती के लिए आवेदन हेतु उम्मीदवारों को रिक्तियों से सम्बन्धित क्षेत्र में स्नातक/पीजी/प्रोफेशनल योग्यता (पदों के अनुसार अलग-अलग) उत्तीर्ण होना चाहिए. साथ ही उम्मीदवारों की आयु 22 वर्ष से कम तथा 62 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. हालांकि, आवेदन से पहले उम्मीदवारों को पदों के अनुसार निर्धारित योग्यता मानदंडों की जांच कर लेनी चाहिए.
आवेदन शुल्क
बैंक ऑफ बड़ौदा भर्ती के लिए आवेदन शुल्क श्रेणी के अनुसार अलग-अलग है. सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणियों से संबंधित उम्मीदवारों को 600 रुपये का शुल्क देना आवश्यक है. जबकि एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और महिला उम्मीदवारों को 100 रुपये का आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा.