जल्द होंगी पत्रकारों के बैठने की व्यवस्था , नपा अध्यक्ष ने जताया भरोसा
Arrangements for seating of journalists will soon be made, Municipal Corporation Chairman expressed confidence

आमला में जर्नलिस्ट, प्रेस एंप्लाइज ईकाई का हुआ गठन, राष्ट्रीय अध्यक्ष की मौजूदगी में ब्लाक अध्यक्ष ने कार्यकारणी की घोषणा । जल्द होंगी पत्रकारों के बैठने की व्यवस्था , नपा अध्यक्ष ने जताया भरोसा ।
हरिप्रसाद गोहे
आमला ! सदैव पत्रकार हित में कार्य करना संगठन का मुख्य उद्देश्य है।संगठन के बैनरतले सोमवार उप नगरी बोडखी में आयोजित पत्रकार बैठक के माध्यम से पत्रकार साथियों को पद प्रदाय किए गए । पत्रकार साथी अब संगठित रहकर कार्य करेंगे एवं संगठन को मजबूती प्रदान करने का कार्य करेंगे उक्त आसय के विचार जर्नलिस्ट एंड प्रेस एंप्लाइज वेल्फेयर सोसायटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश मांडेकर ने पत्रकारों को संबोधित कर रखे । उपस्थित गणमान्य नागरिकों के स्वागत के साथ कार्यक्रम का आगाज हुआ । वहीं संगठन के ब्लाक अध्यक्ष दीपक बरथे ने कहा संगठन के गठन के बाद त्वरित कार्यकारणी का गठन किया गया अभी यह शुरुवाती कदम है आगामी दिनों में पत्रकार हित में संगठन के बैनरतले आमला में बड़े स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन आयोजित किया जायेगा ।

वहीं पंडित राजेंद्र उपाध्याय ने आमला के पत्रकारों को खल रही बैठक व्यवस्था को लेकर सार्वजनिक मंच से नपा अध्यक्ष का ध्यानाकर्षण कराया जीस बात को संज्ञान में लेकर नपा अध्यक्ष आमला नितिन गाड़रे ने नगर पालिका स्कूल के एक भवन में पत्रकारों के बैठने की व्यवस्था बनाने की बात कहीं है । जिसका पत्रकार साथियों ने तालियां बजाकर उत्साह वर्धन किया । गौरतलब हो की बीते लंबे समय से आमला विधायक से पत्रकार साथी बैठने के लिए भवन की मांग कर रहे है । जिस पर उन्होंने आश्वासन तो दिया था लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो सका ।
सदस्यता पत्रों का वितरण कर किया कार्यकारणी का गठन

संगठन के बैनरतले ब्लाक अध्यक्ष दीपक बरथे द्वारा प्रांतीय अध्यक्ष नरेश मांडेकर के हस्ते पत्रकारों को सदस्यता पत्रों का वितरण कर उन्हे दायित्व सौपा गया । इस मौके पर बड़ी संख्या में पत्रकार साथी मौजूद थे । साथ ही संगठन के बैतूल इकाई सदस्य एवं नगर पालिका अध्यक्ष नितिन गाडरे, नपा उपाध्यक्ष किशोर माथनकर, नपा पार्षद पंडित राकेश शर्मा, समाज सेवी मनोज वाधवा, विनोद यादव, पंडित राजेंद्र उपाध्याय, वीरेंद्र बरथे,छन्नू बेले,मनोज विश्वकर्मा आदि मौजूद रहे । कार्यक्रम का सफल मंच संचालन सुमित महतकार ने किया एवं आभार ब्लाक अध्यक्ष दीपक बरथे ने माना ।