अशोक गोहे बने संगठन मंत्री ,महेश बामने संभालेंगे जिला उपाध्यक्ष की कमान ।
- मेहरा समाज संगठन के बैनरतले आठनेर में हुआ ब्लाक कार्यकारणी का गठन ।
- जिला एवं ब्लाक स्तर पर जारी है नियुक्तियों का दौर !
Ashok Gohe became the Organization Minister, Mahesh Bamne will take charge of the District Vice President.
हरिप्रसाद गोहे
आमला/आठनेर ! नव नियुक्त मेहरा समाज जिला अध्यक्ष संतु सूर्यवंशी ने अपना कार्यभार संभालने के बाद संगठन विस्तार में गति प्रदान की है। उनके द्वारा जिला स्तर सहित ब्लाक स्तरीय नियुक्ति कर मेहरा समाज संगठन को मजबूती प्रदाय करने का काम किया जा रहा है अध्यक्ष सूर्यवंशी की कार्यप्रणाली से जहा संगठन से जुड़े सदस्यों में हर्ष ही वही सामाजिक जनों में खाशा उत्साह देखा जा रहा है । प्राप्त जानकारी अनुसार
मेहरा समाज संगठन जिला बैतूल की जिला और ब्लॉक स्तरीय बैठक का आयोजन सामुदायिक मंगल भवन, आठनेर में किया गया। बैठक का शुभारंभ बाबा साहब अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर, नवनियुक्त जिला अध्यक्ष संतु सूर्यवंशी के प्रथम नगर आगमन पर सामाजिक बंधुओं ने उनका भव्य स्वागत कर उनका सम्मान किया । बैठक में मेहरा समाज संगठन की जिला इकाई का विस्तार करते हुए अशोक गोहे को संगठन मंत्री और महेश बामने को जिला उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया। वहीं, ब्लॉक कार्यकारिणी आठनेर के गठन में लल्लू बामने को ब्लॉक अध्यक्ष, देव नागले को उपाध्यक्ष, और रमेश पंडोले को सचिव के पद पर नियुक्त किया गया।
इस दौरान सभी सामाजिक बंधुओं ने बाबा साहब अंबेडकर के आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया। बैठक में शिक्षित बनो, संगठित रहो, संघर्ष करो के नारे को दोहराते हुए समाज के लोगों को एकजुटता बनाए रखने की प्रेरणा दी गई।
बैठक में प्रमुख रूप से उपस्थित जिला अध्यक्ष संतु सूर्यवंशी, उपाध्यक्ष श्री भुतासिंह बड़ोदिया, सचिव जगदीश कोगे, कोषाध्यक्ष गोपाल बिहारे, महिला प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष श्रीमती ललिता बिसोने, ब्लॉक अध्यक्ष भैंसदेही श्रीमती वर्षा सूर्यवंशी, रेखा हरसूले, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रंजीत बेले, युवा प्रकोष्ठ सचिव गंगाराम घुडाले, शिक्षा प्रकोष्ठ प्रमुख चंद्रभान बदौड़े, किसान प्रकोष्ठ प्रमुख रामलाल पंडोले, बृजेश दीपक नागले, कैलाश बेले, चंद्रकला बेलकर, और कमलाकर सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित रहे। बैठक का उद्देश्य समाज को मजबूत करना और युवाओं को संगठन से जोड़ना था।
Pink Withney Pretty! This has been a really wonderful post. Many thanks for providing these details.