घर-घर पहुंच बनाए जा रहे आयुष्मान कार्ड ,निर्धारित लक्ष्य की ओर अग्रसर ग्राम पंचायत रमली
Ayushman cards are being made available to every home, Gram Panchayat Ramli is moving towards the set target.
सचिव, रोजगार सहायक, आशा कार्यकर्त्ता, घर-घर दे रहे दस्तक ।

हरिप्रसाद गोहे
आमला । सरकार की अति महत्वपूर्ण आयुष्मान योजना का लाभ लेने शेष रह गए हितग्राहियों को योजना से लाभान्वित करने शासन के निर्देश पर ग्राम पंचायत रमली मे दिनांक 01/02/2024 से आगमी दिनांक 12/02/2024 तक विशेष अभियान चला पंचायत एवं आंगनवाड़ी, आशा कार्यकर्ताओं द्वारा ग्राम में शेष बचे हितग्राहियों को आयुष्मान योजना का लाभ घर घर पहोंच दिलाया जा रहा है।

उक्त चलाए जा रहे अभियान मुहिम का असर गुरुवार ग्राम पंचायत रमली के बाजार चौक इलाके में देखा गया । ग्राम सचिव बसंतराव देशमुख से प्राप्त जानकारी अनुसार गुरुवार अभियान अंतर्गत रमली के बाजार चौक में ग्रामीण हितग्राहियों को आयुष्मान योजना से जोड़ा गया । अभियान 01/02/2024 से 12/02/2024 तक चलेगा ग्राम में कुल 357 हितग्राहियों को जोड़े जाने का लक्ष्य है कुछ लोग ग्राम से पलायन कर चुके है । आज दिनांक तक 155 लाभार्थियों को आयुष्मान योजना से जोड़कर उनके आयुष्मान कार्ड बनवाए गए । अभियान को सफल बनाने में प्रमुख रूप से बसंत राव देशमुख ग्राम सचिव ग्राम पंचायत रमली, रोजगार सहायक संतोष दोडके,आशा कुसुम पाटिल, आगनवाड़ी कार्यकर्ता सुरेखा, माधुरी गुड़ाहे का समावेश है ।