आजाद समाज पार्टी के मुखिया चंद्रशेखर आजाद की कल मेहगांव में विशाल जनसभा।
Azad Samaj Party chief Chandrashekhar Azad’s huge public meeting in Mehgaon tomorrow.
मेहगांव एएसपी प्रत्याशी के समर्थन में करेंगे जनसभा और रोड शो।
एएसपी के राष्ट्रीय महासचिव रविंद्र सिंह भाटी भी रहेंगे मौजूद।
संतोष सिंह तोमर
ग्वालियर / भिंड। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों में जुटे सभी राजनैतिक दलों ने अब चुनाव प्रचार अभियान तेज कर दिए हैं। इसी क्रम में आजाद समाज पार्टी के मुखिया और भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर आजाद कल भिंड जिले के मेहगांव में विशाल जनसभा और शो करेंगे।
भिंड जिले की हॉट सीट मानी जा रही मेहगांव विधानसभा क्षेत्र से भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद की आजाद समाज पार्टी के टिकट पर क्षेत्र के युवा नेता भूपेंद्र सिंह कराणा चुनाव मैदान में ताल ठोक रहे हैं। भूपेंद्र सिंह कराणा के चुनावी समर में उतरने से इस विधानसभा क्षेत्र में भाजपा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के समीकरण गड़बड़ा रहे है और चुनावी मुकाबला रोमांचक हो गया है। इस मुकाबले को और भी रोमांचकारी बनाने के लिए आजाद समाज पार्टी के मुखिया चंद्रशेखर आजाद और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रविन्द्र सिंह भाटी कल मेहगांव विधानसभा क्षेत्र में पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में विशाल जनसभा और रोड शो करेंगे।
मेहगांव विधानसभा क्षेत्र से आजाद समाज पार्टी प्रत्याशी भूपेंद्र सिंह कराणा ने पत्रकार वार्ता के दौरान दोनों नेताओं के कार्यक्रम के विषय में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद और पार्टी महासचिव रविंद्र भाटी सोमवार सुबह वायुमार्ग से ग्वालियर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। जहां से पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ उनका काफिला मेहगांव जिला भिंड के लिए प्रस्थान करेगा। मालनपुर औद्योगिक क्षेत्र में उनका स्वागत कार्यक्रम रहेगा और यहां दोनो नेता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। जिसके बाद गोहद, बरहद, मेहगांव और गोरमी तिराहा पर पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा उनका जोरदार स्वागत किया जायेगा। इसके बाद चंद्रशेखर आजाद और रविंद्र सिंह भाटी मेहगांव गाल्लामंडी पहुंचेंगे। जहां चुनाव प्रत्याशी भूपेंद्र सिंह कराणा के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे। जनसभा के बाद दोनों नेताओं द्वारा पार्टी के स्थानीय नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ विधानसभा क्षेत्र में रोड शो किया जायेगा। रोड शो के समापन के बाद दोनों नेता वापिस ग्वालियर पहुंचेंगे, जहां रात को पार्टी नेताओं और प्रमुख कार्यकर्ताओं के साथ चुनावी रणनीति को लेकर बैठक करेंगे।