बजरंग दल के सदस्य ने की थी गुना के हनुमान टेकरी मंदिर में चोरी, दिग्विजय ने दी पुलिस को बधाई
Bajrang Dal member had committed theft in Guna’s Hanuman Tekri temple, Digvijay congratulated the police.
गुना में चार साल पहले हनुमान टेकरी मंदिर में चोरी हुई थी। गुना पुलिस ने खुलासा किया है एक आरोपी बजरंग दल का सदस्य है। इस पर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने सोशल मीडिया पर गुना पुलिस को बधाई दी है।
मध्यप्रदेश के गुना जिले में स्थित हिंदुओ की आस्था का केंद्र प्रसिद्ध धार्मिक स्थल हनुमान टेकरी मंदिर पर चार साल पहले हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। मंदिर में चोरी करने वाले गिरोह में गणेश राम जायसवाल भी शामिल था, जो बजरंग दल का सदस्य होने का दावा करता है। इसे लेकर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने चोर की तस्वीर सोशल मीडिया अकाउंट्स पर पोस्ट की और गुना पुलिस को बधाई दी है।
एसपी संजीव कुमार सिन्हा ने सोमवार को बताया कि चोरी के मामले में पकड़े गए चारों आरोपियों ने पूछताछ के दौरान बताया कि चोरी करने से 10-15 दिन पहले ही उन्होंने तैयारी कर ली थी। आरोपी गणेश एवं अन्नू ने चोरी की योजना तैयार की थी। मनोज जोगी व मनोज चौरसिया को भी योजना में शामिल किया। फिर मंदिर में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। एसपी सिन्हा के अनुसार आरोपी गणेशराम जयसवाल ने पुलिस को बताया कि टेकरी मंदिर में चोरी करने से पहले वह जुएं में घर के रुपये हार गया था। वह पैसा पत्नी के इलाज के लिए रखा था। इस कारण उसे पैसों की जरूरत थी। वह टेकरी मंदिर में दर्शन करने जाता था। उसे टेकरी मंदिर के बारे में पूर्ण जानकारी थी। उसने अपने साथी अन्नू उर्फ अनिल मेर के साथ मिलकर चोरी की पटकथा रची। अपने दो अन्य साथियों मनोज जोगी उर्फ अक्षय पुत्र दिनेश जोगी निवासी ग्राम गढ़ा एवं मनोज चौरसिया पुत्र भगवानलाल चौरसिया निवासी ग्राम गढ़ा को साथ मिलाया और मंदिर में चोरी को अंजाम दिया। एसपी ने बताया कि घटना के समय टेकरी पदाधिकारियों द्वारा उनकी उम्मीद के मुताबिक 50 हजार रुपये दान पात्र में होना बताया था, लेकिन जब मामले का खुलासा हुआ तो 3.10 लाख रुपये से अधिक की नगदी आरोपियों ने चुराना स्वीकार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 1.13 लाख रुपये बरामद किए हैं।
दिग्विजय ने दी बधाई
दिग्विजय सिंह ने सोशल मीडिया पर लिखा कि “गुना श्री हनुमान टेकरी मंदिर पर चोरी करने वाला चोर गणेश जयसवाल बजरंग दल व विश्व हिंदू परिषद का सदस्य निकला। गुना पुलिस को बधाई। जय सिया राम।”