अंर्तराज्यीय सीमा नाके से करीब 04 लाख रुपये नकद जब्त आरटीओ और पुलिस की संयुक्त कार्यवाही ।
Around 4 lakh rupees in cash were seized from an international border checkpoint, with a joint operation by the customs authorities (RTO) and the police
Around 4 lakh rupees in cash were seized from an border checkpoint, with a joint operation by the customs authorities (RTO) and the police
Dinesh Raj
बालाघाट। विधानसभा आम निर्वाचन-2023 की आचार संहिता 9 अक्टूबर से लागू हो चुकी है। आचार संहिता के बाद से ही अंतरराज्यीय बॉर्डर और जिला सीमाओं पर एफएसटी तथा एसएसटी दलों द्वारा वाहनों की सघन जांच की जा रही है। ऐसी ही जांच के दौरान मप्र-महाराष्ट्र सीमा स्थित रजेगांव नाका में चेकिंग के दौरान एसएसटी दल के वीरेंद्र मरकाम ने शुक्रवार को करीब 12 बजे एमएच-35-एआर 9060 वाहन से 3 लाख 97 हजार रुपये जब्त गए। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्री अनिमेष गढ़पाले ने बताया कि आरटीओ और पुलिस की मौजूदगी में हुई जांच में वाहन में सवार गजानंद श्रीराम राहंगडाले पंवार उम्र 44 लिमाटी तहसील गोरेगांव गोंदिया, हितेंद्र नेतराम बिसेन पंवार चोपा के चांगोटोला जिला गोंदिया और वाहन चालक व मालिक लांजेवार सुरेश कटंगी विजयनगर गोंदिया के पास से 3 लाख 97 हजार रुपये पकड़े गए। एसएसटी व पुलिस द्वारा मौके पर पंचनामा बनाया गया। नकद प्राप्त नोट में 500-500 सो के 393, 200-200 के 352, 100-100 के 1001 और 50-50 के 600 इस तरह कुल 3 लाख 97 हजार जब्त हुए है। यह दूसरा अवसर है जिले में इतनी बड़ी राशि अंतरराज्यीय बॉर्डर से जब्त की गई।