रामलीला में हुआ बाली वध, लंका दहन का मंचन कलाकारों का दर्शकों ने बढ़ाया उत्साह।
Bali’s killing and burning of Lanka were staged in Ramleela, the audience boosted the enthusiasm of the artists.
हरिप्रसाद गोहे
आमला। ग्राम बोरी में आयोजित रामलीला प्रतियोगिता ने सातवें दिवस में प्रवेश किया। आयोजित रामलीला प्रतियोगिता देखने बड़ी संख्या में दर्शक शहर सहित अंचल के विभिन्न ग्रामों से बोरी ग्राम पहुंच रहे हैं। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा जिला अध्यक्ष बैतूल सुधाकर पंवार,

भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष आमला रामकिशोर जी देशमुख, भाजपा नेता भगवत सिंह रघुवंशी,
अशोक नागले, राजेश झा ,राजेश पंडोल ,डॉक्टर घनश्याम मालवीय ,श्री पंजाबराव देशमुख एवं श्री भोला वर्मा सहित अन्य गणमान्य अतिथि गनो ने कार्यक्रम को देखा और आयोजन की सराहना की इस मौके पर हजारो की संख्या में दर्शक रामलीला देखने पहुंच रहे हैं जो बोरी ग्राम के लिए गर्व की बात है।
कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों का और समस्त जनता जनार्दन का जनपद अध्यक्ष गणेश यादव ने आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया सातवें दिन रामलीला में नवयुवक कृष्ण मंडल रानी डोंगरी द्वारा बाली वध एवं लंका दहन, का शानदार मंचन कर दर्शकों का दिल जीता।