24 नवंबर रविवार को इन राशियों में दिखेगा लाभ
मेष राशि आज का राशिफल
मेष राशि के जातकों के लिए आज दिन खुशनुमा रहने वाला है. आपको अपने किसी परिजन की ओर से कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है. लेनदेन से संबंधित मामलों में आपको पूरा ध्यान देने की आवश्यकता है .यदि आपका कोई सरकारी काम लंबे समय से रुका हुआ था, तो वह पूरा हो सकता है. संतान के स्वास्थ्य में यदि कुछ गिरावट आ रही थी, तो वह भी दूर होगी. सरकारी योजनाओ का आपको पूरा लाभ मिलेगा.
वृषभ राशि आज का राशिफल
वृषभ राशि के जातकों के लिए आज दिन परोपकार के कार्यों में बाढ़-चढकर हिस्सा लेने के लिए रहेगा. आपकी साख चारों ओर फैलेगी. आपको कोई पुरस्कार मिलने से माहौल खुशनुमा रहेगा. ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति से यदि कोई अनबन चल रही थी, तो वह भी दूर होगी. आपको अपनी किसी पुरानी गलती से सबक लेना होगा. विद्यार्थियों को बौद्धिक व मानसिक बौझ से छुटकारा मिलेगा. किसी सरकारी योजना का आपको लाभ मिलेगा.
मिथुन राशि आज का राशिफल
मिथुन राशि के जातकों के लिए आज दिन स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने के लिए रहेगा आप बिजनेस में कोई बदलाव न करें तो समस्या हो सकती है सरकारी नौकरी से जुड़े लोगों को यदि कोई समस्या आ रही थी तो वह भी दूर होगी परिवार में कल किसी पूजा पाठ में भजन कीर्तन आगे का आयोजन होने से माहौल खुशनुमा रहेगा आपके तरफ से आ रहे बढ़ाएं दूर होंगे और आपको अपने सहयोगियों से शाम को लेकर बातचीत कर सकते हैं
कर्क राशि आज का राशिफल
कर्क राशि के जातकों के लिए आज दिन मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है. आपकी कोई डील फाइनल होते-होते रुक सकती हैं. आप अपने परिवार में सदस्यों के साथ कुछ मौज-मस्त के भरे पल व्यतीत करेंगे. सरकारी नौकरी की तैयारी में लगे लोगों को कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है. कार्य क्षेत्र में आपको किसी काम को लेकर जल्दबाजी दिखाने से बचना होगा, नहीं तो उसमें गड़बड़ी होने की संभावना है.
सिंह राशि आज का राशिफल
सिंह राशि के जातकों के लिएआज दिन सामान्य रहने वाला है. आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ आनंदमय समय व्यतीत करेंगे और जीवनसाथी के लिए आप कुछ नए कपड़े वगैरा आदि की खरीदारी भी कर सकते हैं. आपको अपने बढ़ते खर्चों पर ध्यान देने की आवश्यकता है. आपको किसी पत्रक संपत्ति के मिलने से भी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा. आपकी किसी नए काम के प्रति रुचि जागृत हो सकती है.
कन्या राशि आज का राशिफल
कन्या राशि के जातकों के लिए आज दिन प्रभाव व प्रताप में वृद्धि लाने वाला है. आपके चारों ओर का वातावरण खुशनुमा रहेगा. नौकरी में आप पूरी मेहनत दिखाएंगे, तभी आप प्रमोशन के बारे में सोच सकते हैं. किसी नई भूमि, मकान, वाहन आदि की खरीदारी करना आपके लिए अच्छा रहेगा. यदि सेहत को लेकर आप परेशान चल रहे थे, तो वह भी पहले से बेहतर रहेगी. आप किसी धार्मिक आयोजन में सम्मिलित हो सकते हैं.
तुला राशि आज का राशिफल
तुला राशि के जातकों के लिए आज दिन आर्थिक दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है. जीवनसाथी का सहयोग व सानिध्य आपको भरपूर मात्रा में मिलेगा. आपका यदि कोई जमीन जायदाद से संबंधित मामला लटका हुआ था, तो उसमें भी फैसला आपके पक्ष में आ सकता है. संतान को यदि आपने कोई जिम्मेदारी दी थी, तो वह उस पर खरी उतरेगी, लेकिन कार्यक्षेत्र में आपको अपने कामों को लेकर यदि कुछ समस्या चल रही थी, तो आप अपने बॉस से सलाह मश्वरा अवश्य करें.
वृश्चिक राशि आज का राशिफल
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए आज दिन टेंशन भरा रहने वाला है. आप अपने माता-पिता से किसी काम को लेकर सलाह ले सकते हैं. पारिवारिक जिम्मेदारियां में यदि आपने ढील दी, तो कोई सदस्य आपसे नाराज हो सकता है. आपको किसी से कोई जरूरी जानकारी शेयर करने से बचना होगा. यदि आप किसी प्रोपर्टी को खरीदने की तैयारी कर रहे थे, तो आपकी वह इच्छा पूरी होगी.
धनु राशि आज का राशिफल
धनु राशि के जातकों के लिए आज दिन खुशियों भरा रहने वाला है. नौकरी में कार्यरत लोगों को काम को लेकर मेहनत अधिक करनी होगी. माता-पिता के आशीर्वाद से आपका कोई रुका हुआ काम पूरा होगा. परिवार में किसी सदस्य को कोई पुरस्कार मिलने से माहौल खुशनामा रहेगा. आपको अपने किसी काम को लेकर बातचीत करनी पड़ सकती है. विद्यार्थियों को बौद्धिक व मानसिक बौझ से छुटकारा मिलेगा.
मकर राशि आज का राशिफल
मकर राशि के जातकों के लिए आज दिन उलझनो भरा रहने वाला है. आपको कोई निवेश सोच समझकर करने की आवश्यकता है. जीवनसाथी की ओर से आपको कोई उपहार मिल सकता है. आपको अपने खर्चों को लेकर योजना बनाकर चलना होगा. आपकी सेहत में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकते हैं. नौकरी से संबंधित किसी काम को लेकर आपके घर से दूर जाना कर सकता है. आपका कोई पुराना मित्र आपसे लंबे समय बाद मिलने आ सकता है.
कुंभ राशि आज का राशिफल
कुंभ राशि के जातकों के लिएआज दिन मेहनत से काम करने के लिए रहेगा. विद्यार्थियों को कामों में सफलता मिलने से उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा. आपको स्कॉलरशिप भी मिल सकती है. जीवन साथी को करियर में अच्छा उछाल देखने को मिलेगा. ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति से यदि आपने धन उधार मांगा था, तो वह भी आपको आसानी से मिल जाएगा. आपकी तरक्की की राह मे आ रही बाधा दूर होंगी. आप किसी से कोई बात सोच समझ कर बोले.
मीन राशि आज का राशिफल
मीन राशि के जातकों के लिए आज दिन किसी धार्मिक आयोजन में सम्मिलित होने के लिए रहेगा. आपको आपका रुका हुआ धन मिलने से खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा. आप अपने कामों में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले, तो आपके लिए बेहतर रहने वाला है. कार्य क्षेत्र में यदि आपको किसी काम को लेकर टेंशन चल रही थी, तो वह भी दूर होगी. आप जल्दबाजी में किसी से कोई बात ना बोले. सरकारी योजनाओं का आपको पूरा लाभ मिलेगा.