नगर में सट्टे का कारोबार तेजी से फल फूल रहा जिम्मेदार अधिकारी मौन
Betting business is booming in the city, responsible officer silent
विशेष संवाददाता मुरैना
अम्बाह ! मुरैना जिले के अम्बा में जुआ-सट्टे का कारोबार जोरो पर है। सूत्रों की माने तो चौराहे सहित अन्य स्थानों पर जुआ-सट्टे का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है। लेकिन यहां तक कोई भी जिम्मेदार अधिकारी इन सटोरियो पर कार्यवाही करने नहीं पहुँच पा रहे है। और स्थानीय लोगों की मदद से यहाँ जुआ-सट्टे का कारोबार तेजी से फल फूल रहा है।
युबाओ पर हो रहा सट्टे का असर:- जुआ-सट्टा जैसे संगीन अपराध यहाँ के युवा वर्ग के लोगों पर ज्यादा असर दिखाई पड़ रहा है। युवा वर्ग के लोग सट्टा एवं जुआ जैसे संगीन अपराध में संलिप्त हो रहे हैं।। लेकिन इस अपराध को हर कोई रोकने में नाकाम साबित हो रहे हैं। नगर के चौराहा और बाजार में खुले आम सट्टे का कारोबार खूब चल निकला है। कभी कभार पुलिस दो-चार छोटे एजेंटों को पकड़ कर अपने कर्तव्यों की इतिश्री कर लेती है। जबकि हकीकत में यहाँ सटोरियों के कारनामों को जानने के बाद भी पुलिस के स्थानीय और आला अधिकारी चुप्पी साधे बैठे हैं। ओर यही वजह है कि यह कारोबार मेघनगर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्र में भी कॉफी फल फूल रहा है। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि लोग अब खुलेआम सट्टा खेल रहे हैं और उनमें पुलिस का भी कोई डर नहीं नजर आ रहा हैं। वहीं पुलिस भी इस पूरे मामले पर अपनी आंखें मूंदे हुए हैं। नगर की तंग गलियों में काफी लोग सट्टे के धंधे में लगे हुए हैं। हालात देखकर लगता है कि इस पूरे मामले में कहीं ना कहीं पुलिस इन सटोरियों पर बड़ी कार्यवाई नही कर रह हैं और लोग खुलेआम सट्टा लगा रहे हैं।