भैंसाई नदी में बहे लापता युवक का मिला शव।

The body of the missing youth who was swept away in the Bhainsai river was found.
हरिप्रसाद गोहे
आमला। बोरदही थाना क्षेत्रांतर्गत आनेवाले भूआरिया ग्राम स्थित भेसाईं नदी में बहे लापता युवक का शव
एन.डी.आर.एफ, पुलिस, एवं राजस्व संयुक्त दल को कड़ी मशक्कत के 36 घंटे बाद देड से दो किलोमीटर दूरी पर मिला।

थाना बोरदेही से प्राप्त जानकारी अनुसार मृतक युवक की पहचान अरुण पिता जगन्नाथ उईके निवासीग्राम बेहडी के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया शव नदी से बाहर निकलवाकर कार्यवाही जारी है पी एम के बाद शव परिजनों को सौप दिया जाएगा।