भोपाल शहर : कल कई इलाकों में रहेंगी बिजली गुल
Bhopal city: Tomorrow there will be power outage in many areas
Bhopal city: Tomorrow there will be power outage in many areas
Bhopal city: Tomorrow there will be power outage in many areas
भोपाल के 40 से अधिक इलाकों में शनिवार को 2 से 6 घंटे तक बिजली कटौती होगी। इन इलाकों में बिजली कंपनी मेंटेनेंस करेगी। इसके चलते सप्लाई बंद रखी जाएगी। ऐसे में लोग जरूरी काम पहले से निपटा लें। ताकि, कोई परेशानी न हो।
शनिवार को जिन इलाकों में मेंटेनेंस के चलते सप्लाई बंद रहेंगी, उनमें बाग मुगालिया, लहारपुर, सेमरी, कैलाश नगर समेत कई बड़े इलाके भी शामिल हैं।
इन इलाकों में पड़ेगा असर
- सुबह 7 से 9 बजे तक एमपी नगर जोन-1, ज्योति कॉम्पलेक्स एवं आसपास के क्षेत्र।
- सुबह 8 से दोपहर 12 बजे तक नवीन नगर, एकता पुरी, कैलाश नगर, मछली नगर, चंचल चौराहा, सेवा सदन, सीहोर नाका, ओम नगर, हलालपुरा बस स्टैंड, नई बस्ती, मीरपुर, दुर्गा नगर एवं आसपास के क्षेत्र।
- सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक ई-2, ई-3, ई-4, बीजेपी ऑफिस, पलासी, बड़वई, एक्सर ग्रीन, अरविंद विहार, बाग मुगालिया, आम्रपाली, लहारपुर एवं आसपास ।
- सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक वेरोनिका अपॉर्टमेंट, खुशी अपॉर्टमेंट, डीके-3 एवं आसपास के क्षेत्र।
- सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक स्टॉर होम्स एवं आसपास।
- सुबह 10 से शाम 4 बजे तक सेमरी इमलिया, देहरिकला, सुरैया नगर, अमरावत एवं आसपास के इलाके।