जबलपुर में ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में बड़ा ब्लास्ट, इमारत धराशायी, कई कर्मचारी गंभीर जख्मी
Big blast in ordinance factory in Jabalpur, building collapsed, many employees seriously injured
जितेंद्र श्रीवास्तव
Jabalpur Ordinance Factory Blast: मध्य प्रदेश के जबलपुर में आर्डिनेंस फैक्ट्री खमरिया जबरदस्त धमाका हुआ. इस बड़े हादसे में 12 कर्मचारी हुए गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. वहीं, एक लापता और और तीन कर्मचारी बेहद गंभीर बताए जा रहा हैं. धमाका इतना बड़ा था कि पूरी बिल्डिंग धराशायी हो गई. मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका भी है.
जबलपुर की फैक्ट्री में यह ब्लास्ट तब हुआ, जब बम में फिलिंग का काम चल रहा था. फिलहाल, फैक्ट्री प्रबंधन राहत और बचाव कार्य में जुटा हुआ है और घायलों को जल्द से जल्द अस्पताल पहुंचाया जा रहा है. वहीं, मलबे में दबे लोगों को भी निकालने में टीम जुटी हुई है.