हबीबगंज पुलिस की बड़ी कामयाबी: लापता नाबालिग बालक को 24 घंटे के अंदर किया दस्त्याब
Big success of Habibganj police: Missing minor boy found within 24 hours
Big success of Habibganj police: Missing minor boy found within 24 hours
भोपाल । डेनियल सोनवाने पिता दामोदर सोनवाने निवासी ब्लॉक 99 एफ़ 5 गड्ढे वाली मल्टी पीसी नगर हबीबगंज भोपाल ने रिपोर्ट किया की मेरे बेटा जोनाथन सोनवाने उम्र 11 वर्ष घर से दिन के क़रीब 03:00 बजे घर से अपनी माँ को मंचूरियन लेने का कहकर गया है जो शाम तक वापस नहीं आया जिसकी काफ़ी तलाश करने के बाद कोई पता नहीं चलने पर थाना रिपोर्ट करने आए है की रिपोर्ट पर गुम इंसान क़ायम किया गया एवं शिकायत करता कथनो के आधार पर अपराध क्रमांक 326/2024 धारा 363 भादवि. का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
घटना की सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया ,जिस पर नगरीय पुलिस भोपाल , पुलिस उपायुक्त जोन-01 श्रीमती प्रियंका शुक्ला तथा अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन-1-श्रीमती रश्मि अग्रवाल दुबे व सहायक पुलिस आयुक्त हबीबगंज भोपाल श्री मयूर खंडेलवाल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक सरिता बर्मन के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन कर अपहृत बालक की तलाश 10 नंबर ,11 नंबर मार्केट शाहपुरा,रेलवे स्टेशन एवं संभावित स्थानो एवं आस पास के थाना क्षेत्रों पर की। तलाश हेतु संभावित स्थानों के सीसीटीवी कैमरे देखे जो बालक को आज दिनांक 18/06/24 को सुबह 10:00 बजे ई 8 अरेरा कालोनी थाना शाहपुरा क्षेत्र से दस्त्याब किया जाकर परिजनों को सुपुर्द किया गया दस्तयाबी शामिल पुलिस टीम- निरीक्षक सरिता बर्मन, उनि अंकित बघेल ,स उ नि वीरेंद्र चौधरी, प्र.आर इन्द्रजीत ,प्र आर पुष्पेन्द्र यादव ,आर. नन्दकिशोर की सराहनीय भूमिका रहीl