BJP विधायक की छात्रों को अनोखी सलाह, ‘डिग्री से कुछ नहीं होगा, पंचर दुकान…’
BJP MLA’s unique advice to students, ‘Degree will do nothing, puncture shop…’
BJP MLA’s unique advice to students, ‘Degree will do nothing, puncture shop…’
मध्य प्रदेश के गुना से बीजेपी के विधायक पन्नालाल शाक्य ने छात्रों को अनोखी सलाह दी है. उन्होंने रविवार (14 जुलाई) को ‘पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस’ के उद्घाटन के मौके पर गुना में आयोजित कार्यक्रम में कहा कि वे (छात्र) मोटर साइकिल पंचर रिपेयर की दुकान खोल लें, क्योंकि डिग्री लेने से कुछ नहीं होने वाला है.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को इंदौर में आयोजित एक समारोह में मध्य प्रदेश के 55 जिलों में पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस का ई-उद्घाटन किया था. गुना सहित संबंधित जिलों में अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए गए थे.
क्या है पन्नाला शाक्य का पूरा बयान?
इसी दौरान शाक्य ने कहा, ”हम आज पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस खोल रहे हैं. मैं सभी से एक वाक्य ध्यान में रखने की अपील करता हूं कि इन कॉलेज की डिग्रियों से कुछ नहीं होने वाला. इसके बजाय, मोटरसाइकिल पंचर मरम्मत की दुकान खोल लेना ताकि जीवन यापन चलता रहे.”
इंदौर में पौधारोपण पर बयान
इंदौर में मेगा पौधारोपण अभियान का जिक्र करते हुए पन्नालाल शाक्य ने कहा कि 24 घंटे के अंतराल में 11 लाख से अधिक पौधे लगाए गए. लोग पेड़ लगा रहे हैं लेकिन उन्हें पानी देने में रुचि नहीं रखते हैं.
पंचतत्व को बचाएं- विधायक
उन्होंने आगे कहा कि सबसे पहले मानव शरीर को बनाने वाले पंचतत्व (पृथ्वी, वायु, जल, सौर ऊर्जा और आकाश सहित पांच तत्व) को बचाने का प्रयास करना चाहिए.
विधायक ने नदियों और नालों के किनारे सरकारी जमीन पर बड़े पैमाने पर अतिक्रमण की ओर इशारा करते हुए कहा, ‘‘प्रदूषण और पर्यावरण को लेकर चिंता है, लेकिन कोई भी इस दिशा (पंचतत्व को बचाने) में काम नहीं कर रहा है. हम आज लगाए गए पौधों की कब तक रखवाली करेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि वे बढ़ें.’’