भाजपा नगर मंडल आमला ने किया मीसा बंदी परिजनों का सम्मान
BJP Nagar Mandal Amla honored the family members of MISA prisoners
BJP Nagar Mandal Amla honored the family members of MISA prisoners
- आपातकाल के विरोध में भाजपा आमला द्वारा ‘डार्क डेज ऑफ डेमोक्रेसी’ विषय पर करी संगोष्ठी ,आपातकाल को बताया इतिहास का काला अध्याय ।
हरिप्रसाद गोहे
आमला। भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल आमला के कार्यकर्ता पदाधिकारियों ने 25 जून 1975 को लागू आपातकाल की 50 वी बरसी पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया । भाजपा नगर मंडल आमला के द्वारा आपातकाल के दौरान विवादास्पद आंतरिक सुरक्षा व्यवस्था अधिनियम कानून अंर्तगत मीसा बंदी स्व.अंछाराम झारिया के परिजनों का सम्मान किया वही आपातकाल के दौरान लोकतंत्र की हत्या और राजनीतिक कार्यकर्ताओं एव विरोधियों पर अत्याचारों को याद करते हुए डार्क डेज ऑफ डेमोक्रेसी ‘ विषय कर संगोष्ठी का आयोजन किया गया ।
भाजपा आमला के कार्यकर्ता पदाधिकारियों ने आपातकाल के दौरान देश के लोकतंत्र की रक्षा एव पुनः स्थापना के लिए संघर्ष करने वाले मीसा बंदी को याद करते हुए मीसा बंदी स्व. अंछाराम झारिया के परिजनों का सम्मान किया । भाजपा जिला उपाध्यक्ष नरेन्द्र गढ़ेकर भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष रामकिशोर देशमुख के नेतृत्व में ग्राम अंधारिया निवासी मीसा बंदी स्व. अंछाराम झारिया के भाई किशोरी झारिया, पुत्र चित्रेश झारिया योगेश झारिया एव साथी वरिष्ठ नागरिक चितरंजन पटेल का भाजपा नेता मधुकर महाजन राजेश पंडोले गोपेंद्र सिंह बघेल शिवपाल उबनारे प्रवीण चौहान के द्वारा ग्रामीण विक्रम पटेल ,अनिल सोनारेआदि की उपस्थिति में पुष्पमाला व अंगवस्त्र भेट किए ।
भाजपा बुद्धि जीवी प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित संगोष्ठी में वक्ताओं ने आपातकाल को लोकतंत्र की हत्या बताते हुए कहा की आज से 50 वर्ष पूर्व आपातकाल लागू होने के दौरान विरोधी दलो के नेताओं , छात्रों , सामाजिक कार्यकर्ताओ , पत्रकारों पर अत्याचार की सभी हदो को पार कर दिया गया था । आपातकाल भारतीय राजनीति के इतिहास का काला अध्याय है ।
इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने लोकतंत्र के रक्षक मीसा बंदियों के संघर्षों और लोकतंत्र के लिए बलिदान को याद किया ।