भाजपा पार्टी जिला चुनाव समीक्षा बैठक हुई संपन्न, जीत का श्रेय जमीनी कार्यकर्ताओं को जाता है – अमित नुना
If it rains in the India-England match, who will benefit? Know what the weather and pitch report says
टीकमगढ़
आज भाजपा पार्टी जिला चुनाव समीक्षा बैठक संपन्न हुई। भाजपा मीडिया प्रभारी स्वप्निल तिवारी व प्रफुल्ल द्विवेदी ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा जिला चुनाव समीक्षा बैठक हुई , टीकमगढ़ विधानसभा की बैठक नए भाजपा कार्यालय , टीकमगढ़ पर हुई तो वहीं अन्य बैठक जतारा व खरगापुर में संपन्न हुई जिसमें मुख्य रूप से भाजपा जिला अध्यक्ष अमित नुना व समस्त पार्टी पदाधिकारी व बूथ कार्यकर्ता उपस्थित रहे। भाजपा जिला अध्यक्ष अमित नुना ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान में भाजपा पार्टी की देश, प्रदेश व टीकमगढ़ लोकसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत मिली है और पुनः देश के प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी जी को चुना गया है, इसका श्रेय भारतीय जनमानस व तन मन धन से सेवा में जुटे हुए भारतीय जनता पार्टी के करोड़ों कार्यकर्ताओं को जाता है।
आज टीकमगढ़ जिले में भाजपा बूथ कार्यकर्ताओं ने अभूत पूर्ण प्रदर्शन करते हुए भाजपा पार्टी को जीत दिलाई और केंद्रीय मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार को पुनः संसद पहुंचाया, जिन बूथों पर भाजपा भाजपा पार्टी को कम वोट मिले हैं उन पर सभी प्रकार से विचार विमर्श कर नई ऊर्जा के साथ कार्य किया जाएगा और संगठन को बूथ स्तर पर मजबूत किया जाएगा व जिन बूथों पर भाजपा पार्टी द्वारा जीत दर्ज हुई है उन सभी का पार्टी द्वारा सम्मान किया जाएगा। आगामी कार्यक्रमों में 21 जून को योग दिवस जिले के कौने – कौने में मनाया जाएगा , सर्वप्रथम योग की शिक्षा भारत ने ही सारे विश्व में पहुंचाई है। 23 जून को भाजपा पार्टी द्वारा बलिदान दिवस मनाया जाएगा व 25 जून को भाजपा द्वारा काला दिवस मनाया जाएगा जो इमरजेंसी के दौरान भारतीयों पर अत्याचार के विरोध में होगा। टीकमगढ़ नगर में बैठक में भाजपा जिला महामंत्री आशुतोष भट्ट, जिला उपाध्यक्ष रितेश भदौरा, बलवीर जोशी, मुन्ना लाल साहू, प्रफुल्ल द्विवेदी, इंजी अभय प्रताप सिंह यादव,अनीश खान,शोभरन कुशवाहा, नरेश तिवारी,स्वप्निल तिवारी, महेश गौतम, संतोष चौरसिया, मनीष श्रीवास्तव, शक्ति दोंदरिया, प्रवीण नामदेव, शिवचरण उटमालिया,कारी नगर परिषद चेयरमैन विश्वकर्मा,पूनम अग्रवाल,विभा श्रीवास्तव, रिंकी भदौरा सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।