पंजाब में अकेले चुनाव लड़ेगी भाजपा, अकाली दल के साथ नहीं हुआ गठबंधन
BJP will contest elections alone in Punjab, no alliance with Akali Dal
शिरोमणि अकाली दल एनडीए में भाजपा की पुरानी सहयोगी थी, लेकिन किसान आंदोलन के बाद इस पार्टी ने भाजपा का साथ छोड़ दिया था
चंडीगढ़ (सहारा समाचार)। पंजाब में भाजपा अकेले चुनाव लड़ेगी। शिरोमणि अकाली दल (SAD) के साथ गठबंधन पर सहमति नहीं बन सकी है। यह जानकारी पंजाब में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने दी।
बता दें, शिरोमणि अकाली दल एनडीए में भाजपा की पुरानी सहयोगी थी, लेकिन किसान आंदोलन के बाद सितंबर 2020 में इस पार्टी ने भाजपा का साथ छोड़ दिया था। अब बदली हुए हालात में पार्टी चाहती थी कि वह भाजपा के साथ मिलकर चुनाव लड़े, लेकिन ऐसा नहीं हो सका।
इससे पहले, भाजपा और शिरोमणि अकाली दल का गठबंधन लगभग तय माना जा रहा था। इसके लिए शिअद के प्रधान सुखबीर बादल की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ मुलाकात होना थी। भाजपा ने इस बात के संकेत दिए थे।