ब्लाक कांग्रेस चितरंगी द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को दी गई श्रद्धांजलि

Dr. Mohan Yadav ranked 10th among the richest Chief Ministers of the country
चितरंगी
ब्लाक कांग्रेस कमेटी चितरंगी द्वारा आर्थिक सुधार के पुरोद्ध,महान अर्थशास्त्री,सरल स्वभाव के धनी, आजीवन कांग्रेसी , भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉo मनमोहन सिंह के निधन पर उनके छायाचित्र पर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित कर उनको याद किया गया ऐसे महान व्यक्तित्व को देश कभी नहीं भूलेगा,2मिनट को मौन व्रत रखकर उनको ईश्वर उन्हें अपने चरणों स्थान दे ।
मुख्य रूप से मौजूद रहे पूर्व सांसद मानिक सिंह,प्रदेश सचिव आदिवासी संघ विजय सिंह, जिला मंत्री विपुल धर द्विवेदी,जनपद सदस्य जगत सिंह गोंड अरुण तिवारी, अरविन्द सिंह चंदेल, विद्याकांत जायसवाल, भूपेंद्र द्विवेदी, संतोष बैस, बब्बू यादव, संतोष जायसवाल, दयाराम पनिका एवं अन्य कई कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे।