विकासखंड समन्वयक अशासकीय विद्यालय समीक्षा बैठक संपन्न

Block coordinator non-government school review meeting concluded
हरिप्रसाद गोहे
आमला । शिक्षा विभाग द्वारा विकासखंड आमला अंर्तगत विभिन्न अशासकीय शालाओं की आहुत समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक विकासखंड स्रोत समन्वयक मनीष घोटे द्वारा स्थानीय सेंट थॉमस स्कूल में अशासकीय शालाओं के प्रतिनिधियों की समीक्षा बैठक ली । समीक्षा बैठक में पुर्व निर्धारित मुख्य बिंदु जैसे आवंटित एमपीटास छात्राओं के रजिस्ट्रेशन की स्थिति एव समेकित छात्रवृत्ति की स्थिति, त्रैमासिक परीक्षा परिणाम का विश्लेषण ,विमर्श पोर्टल पर डाटा अपलोड की स्थिति, यूडाइज पर छात्र छात्राओं के इंपोर्ट अपडेशन की स्थिति,बोर्ड परीक्षा आवेदनों की स्थिति, आधार रजिस्ट्रेशन की स्थिति, आई एस टी एवं व्यवसायिक पाठ्यक्रमों के अध्यापन कार्य का विश्लेषण, छात्राओं की उपस्थिति का विश्लेषण व सिलेबस की स्थिति समेत विभिन्न बिंदुओं पर विस्तृत जानकारी देते हुए दिशा निर्देश का पालन करने के साथ समय सीमा में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।
समीक्षा बैठक में आमला ब्लॉक के सभी अशासकीय शालाओं के संचालक एव शालाअध्यक्ष उपस्थित रहे ।