देशभक्ति के रंग में रंगा अंचल का गांव बोरदेही , पुलिस,इंडियन पब्लिक स्कूल ने निकाली रन फार यूनिटी।
Bordehi village of the region was painted in the colours of patriotism, Police and Indian Public School organised Run for Unity.
- सरदार वल्लभभाई पटेल की 150 वी जानती पर हुआ सामूहिक आयोजन।
- सरदार पटेल को बताया एकता का प्रतीक, देश की अखंडता बनाए रखने का लिया संकल्प ।
हरिप्रसाद गोहे
आमला। लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150 वीं जयंती पर, बोरदेही पुलिस अधिकारी कर्मचारी व इंडियन पब्लिक स्कूल इटावा के संयुक्त तत्वावधान में ‘रन फॉर यूनिटी’ (एकता के लिए दौड़) भव्य आयोजन किया। इस दौरान बोरदेही कस्बा देशभक्ति के रंग में रंगा नजर आया।

आयोजन के मुख्य अतिथि बतौर थाना प्रभारी बोरदेही राधेश्याम वट्टी, यशवंत झरबड़े, पंडित राजेंद्र उपाध्याय मौजूद रहे। कार्यक्रम का आगाज भारत माता के छायाचित्र पर अतिथियों ने दीप प्रज्वलित व माल्यार्पण किया। बाद सामूहिक रूप से राष्ट्रगान किया गया।इस मौके पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राधेश्याम वट्टी टी आई बोरदेही ने कहा कि सरदार पटेल ने देश की रियासतों को एक धागे में पिरोकर भारत को एक मजबूत राष्ट्र बनाया। उन्होंने पटेल को एकता और अखंडता का सबसे बड़ा प्रतीक बताया।

रन फॉर यूनिटी’ के इस भव्य आयोजन में टी आई राधेश्याम वट्टी, यशवंत झरबड़े और राजेंद्र उपाध्याय के साथ ही समाजसेवी बिट्टू भैया, समाजसेवी लखन यादव, इंडियन पब्लिक स्कूल इटावा के प्राचार्य महेश गुजरे, आमला के जन सेवा कल्याण समिति उपाध्यक्ष अनिल सोनपुरे, पुलिस बल सहित इंडियन पब्लिक स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाएं और स्कूल के बड़ी संख्या में बच्चे उपस्थित रहे। सभी ने दौड़ में भाग लेकर एकता का संदेश दिया।
