रिश्वतखोर रोजगार सहायक ने संबल योजना का लाभ दिलाने मांगे थे 20 हजार, लोकायुक्त ने दबोचा
Bribery Employment Assistant had demanded 20 thousand to get the benefit of Sambal Yojana, Lokayukta caught
कटनी। जबलपुर लोकायुक्त पुलिस ने कुलूआ बडखेरा ग्राम के रोजगार सहायक सचिव प्रवीण कुमार तिवारी को संबल योजना का लाभ दिलवाने के नाम पर एक विधवा महिला से 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। सहायक सचिव ने योजना के दो लाख रुपए महिला के एकाउंट में डलवाने के एवज में 20 हजार की रिश्वत की मांग रखी थी। लोकायुक्त की टीम ने आज सहायक सचिव को रुपए लेते रंगेहाथ अरेस्ट किया है।
प्रकरण के संबंध में जानकारी देते हुए जबलपुर लोकायुक्त के अधिकारी स्वप्निल दास ने बताया की इस कार्यवाही में 6 सदस्यीय टीम मिलकर कार्यवाही में जुटी है। कटनी जिले के कुलुआं बडखेरा ग्राम निवासी जीरा बाई के पति की मौत हो जाने के कारण सहायक सचिव में 2 लाख रुपया संबल योजना के तहत महिला के एकाउंट में डलवाने के नाम पर 20 हज़ार रुपए मांगे थे। पीड़ित महिला जीरा बाई ने इसकी शिकायत जबलपुर लोकायुक्त में की थी। शिकायत के आधार पर लोकायुक्त ने कटनी जिले के यू को बैंक के सामने आरोपी रोजगार सहायक सचिव प्रवीण कुमार तिवारी को 20 हज़ार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों अरेस्ट किया है और माधवनगर स्थित एमपीईबी रेस्ट हाउस में आरोपी को ला कर कार्यवाही की जा रही है।