पुल निर्माण कार्य घोटाला, सीमेंट गायब है रेत ही रेत और सिर्फ गिट्टी -ग्रामीण.
Bridge construction scam, where cement is absent, only sand after sand, and just gravel – rural.
जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा के अंतर्गत ग्राम पंचायत खम्हा से संबंधित ग्राम करही मैं मैं चल रहे पुल निर्माण कार्य कार्य जो पूर्ण रूप से गुणवत्ताहीन है!
The ongoing bridge construction work in the village Karahi, under the jurisdiction of Janpad Panchayat Dheemarkheda, related to Gram Panchayat Khamha, is entirely devoid of quality.
Special Correspondent, Sahara Samachaar, Katni

कटनी, ढीमरखेड़ा, ग्राम करही के ग्रामीणों ने बताया कि बहुत ही घटिया निर्माण हो रहा है! इस निर्माण कार्य मे सीमेंट गायब है रेत ही रेत और सिर्फ गिट्टी ही नजर आ रही है! जिसे हाथ से उखाडा जाए तो उखड़कर बाहर आ जाती है जो खुलेआम भ्रष्टाचार के संकेत दे रही है।एक माह निर्माण कार्य चल रहा है जिसमे सिर्फ प्लांथ भी पूरा नहीं हुआ है! और जो काम हुआ भी है तो ऐसा की पूरी गिट्टी उखड़ रही है जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने जनपद में भी किया है!

लेकिन जनपद में बैठे अधिकारी भी खूब मलाई काट रहे हैं इसी वजह से सब कुछ आंख में दिख रहा पर नजर अंदाज कर रहे आला अधिकारी,जबकि वर्तमान कलेक्टर महोदय द्वारा गुणवत्ताहीन कार्यों पर सख्त कार्रवाई की हिदायत भी दी गई है! ग्राम पंचायत खाम्हा मैं सही तरीके से कार्यों को खंगाला जाए तो और भी कार्य हैं जो जनता को छती पहुंचा भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गए हैं। आम जनता सिर्फ़ जांच और न्याय हेतू उचित कार्यवाही कि मांग कर रही है।