शासन के नियमों को दरकिनार कर साप्ताहिक बाजार में अवैध वसूली करते नपा अधिकारी

Bypassing the government rules, the municipal officials make illegal collections in the weekly market
- सब्जी व्यापारियों के विरोध के बाद वसूली पर लगा प्रतिबंध ।
- जनसुनवाई में बोले सब्जी व्यापारी, डरा धमका कर नपा कर्मी करते हैं अवैध वसूली ।
- व्यापारी लामबंद होकर सौपा ज्ञापन ।
हरिप्रसाद गोहे
आमला । नगर पालिका परिषद आमला में बीते लंबे समय से बाजार ठेका पर विराम लगा हुआ था। इस दौरान नपा कर्मचारियों द्वारा शनिवार बुधवार साप्ताहिक बाजार एवं साइकिल स्टैंड से बाजार शुल्क के नाम पर वसूली की जा रही थीं। यह वसूली एक सप्ताह से नहीं वर्षो से की जा रही थी। साप्ताहिक बाजार में वसूली नियमानुसार नपा कर्मी द्वारा न कर इस में बाहरी व्यक्तियों का समावेश कर सब्जी व्यापारियों को डरा धमका कर अवैध वसूली की जा रही थी जिसका आमला सब्जी व्यापारी संघ द्वारा मंगलवार जनसुनवाई में पहुंच साप्ताहिक बाजार में हो रही अवैध वसूली पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व शैलेंद्र बड़ोनिया से रोक लगाने मांग की गई। गोरतलब हो की सब्जी विक्रेता संघ आमला की मांग पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व शैलेंद्र बड़ोनिया ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी आमला को निर्देशित तत्काल व्यवस्था बनाने की बात कहीं उन्होंने कहा आगे से इस तरह की शिकायत मिली तो दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी । सब्जी व्यापारी संघ आमला से जुड़े सब्जी विक्रेताओं ने आमला जनसुनवाई में प्रेषित ज्ञापन के माध्यम से बताया आमला साप्ताहिक बाजार में शनिवार एवं बुधवार बाजार में ग्रामीणजनो द्वारा सब्जी विक्रय हेतू, अपनी दुकान लगाते है।

इस दौरान नगरपालिका आमला द्वारा कपिल राठौर, पप्पू पवार, प्रकाश अतुलकर,अमरदीप वर्मा ग्रामीणजनों से राब्जी विक्रेतागणो को डरा धमका कर अवैध वसूली की जाती है। छोटी छोटी दुकान वालो से 80,100 रूपये तक की वसूली जाती है। किराना दुकान वाले से 100/- रूपये एवं बर्तन बालों से 200 रूपये एवं स्थाई दुकान बालों से 100 रूपये लिये जाते है। ना देने पर उनके साथ गंदी गॉलियां मारपीट पर उतारू होना जिससे हम अत्यधिक प्रताडित हो चुके है।

साप्ताहिक बाजार में आवारा मावेसियो की धमा चौकड़ी
व्यापारियों ने बताया बाजार में आवारा पशु का जगवाड़ा रहता है जिससे आये दिन दुर्घटना का डर बना रहता है बड़े बुजुर्ग बच्चे आदि लोगों के साथ दुर्घटना होती रहती है। वाही दुकानो पर अत्यधिक नुकसान होता है। जिसकी हमेशा हमेशा के लिए व्यवस्था बनाई जाने का निवेदन करते हैं। बताया गया अन्य जगह मुलताई बाजार में कोई भट वसूली नहीं करता है। तथा बैतूल में भी मात्र 05.10 रूपये से अधिक राशि वसूली नहीं जाती है व्यपारियो ने आमला साप्ताहिक बाजार में हो रही अवैध वसूली पर अंकुश लगाने मांग की ।
इन्होंने क्या कहा
साप्ताहिक बाजार में की जा रही बाजार वसूली
पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गई है वहीं शासन के निर्देशानुसार अग्रिम कार्यवाही की जाएगी
नितिन बिंजवे मुख्य नगर पालिका अधिकारी आमला ।।