LATEST NEWS

एमपी में फॉरेस्ट टीम पर जानलेवा हमला, लाठी-डंडों से जमकर पीटा, 2 डिप्टी रेंजर समेत 5 घायल

Deadly attack on forest team in MP, beaten with sticks, 5 injured including 2 deputy rangers Attack On Forest Team :मध्य प्रदेश के कटनी जिले में वनकर्मियों पर जानलेवा हमला करने का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि, विभाग की टीम पर ग्रामीणों ने लाठी-डंडों से हमला कर बेरहमी से मारपीट की गई है। हमले में 2 डिप्टी रेंजरों के साथ 3 वन रक्षक घायल हुए हैं। मिली जानकारी के अनुसार, वन विभाग की टीम गांव में अतिक्रमण हटाने पहुंची थी, जिससे खफा होकर ग्रामीणों ने उनपर हमला कर दिया। जैसे-तैसे वो ग्रामीणों से जान बचाकर गांव से बचकर निकले हैं। फिलहाल, टीम की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर धरपकड़ शुरु कर दी है। बता दें कि, जिले की ढीमरखेड़ा इलाके के अंतर्गत आने वाले ग्राम बिहरिया से सटी वनभूमि पर अतिक्रमण कर हल बैल से जुताई कर खेती की तैयारी कर ली गई थी। वन भूमि पर कब्जे की शिकायत पर वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। इस दौरान अतिक्रमणकारियों ने पहले तो विरोध करते हुए वन्य टीम से जमकर गाली-गलौज की। इसपर भी उन्होंने बस नहीं किया और टीम पर लाठी-डंडों से जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में दो डिप्टी रेंजरों और तीन वनरक्षक घायल हो गए। टीम से मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल होने लगा है।

रिश्वत नहीं मिली तो लेखपाल को आया गुस्सा, शिक्षक के बेटे को दी जान से मारने की धमकी

the drunk clerk misbehaved with the complainant जब एमपी का गजब कटनी…. ऐसा हम इसलिए बोल रहे हैं, क्योंकि जिस विभाग में व्यक्ति जीवनभर नौकरी किया अब उनकी मौत के बाद परिजनों से अर्जित अवकाश की राशि जारी करने के नाम पर रिश्वत मांगी जा रही है। पैसे न देने पर अभद्रता, गाली गलौच सहित जान से मारने की धमकी तक दे दी गई। पूरा मामला संकुल बसाड़ी का बताया गया। यहां प्राथमिक स्कूल में कई दशक तक शिक्षक रहते हुए स्वर्गीय कुशल सिंह ने बच्चों को शिक्षा दीक्षा दी। अब उन्हीं की मौत के बाद विभाग के बाबू द्वारा उनके अर्जित अवकाश की राशि जारी करने के एवज में 80 हजार की रिश्वत की मांग की जा रही है। बड़ी बात ये है, जब बेटे राघवेंद्र सिंह ने इसका विरोध किया तो ऑन ड्यूटी नशे में धुत लेखपाल राजकमल वंशकार ने गाली गलौच करते हुए अभद्रता करने लगा यहां तक कि जान से मारने की धमकी तक दे डाली। घटना का एक छोटा सा वीडियो भी समाने आया है। लेखपाल के साथ खड़े प्राचार्य के समक्ष फरियादी राघवेंद्र सिंह बोलता नजर आ रहा है कि एक तो ऑन ड्यूटी नशे में है और गाली गलौच कर रहे हैं इसका मेडिकल करवाया जाए। खुद को मिली जान से मारने की धमकी पर राघवेंद्र सिंह ने बड़वारा थाने में शिकायत दर्ज करवाते हुए पूरे घटनाक्रम से अवगत करवाया है। यही नहीं जिला शिक्षा अधिकारी पृथ्वीपाल सिंह के समक्ष पहुंचकर पिता कुशल सिंह के अर्जित अवकाश राशि जारी करने के नाम पर मांगी गई। 80 हजार की रिश्वत के साथ हुई अभद्रता की शिकायत दर्ज कराई है। जिला शिक्षा अधिकारी पृथ्वीपाल सिंह ने बताया कि संकुल बसाड़ी में पदस्थ लेखपाल राजकमल वंशकार के विरुद्ध मुझे शिकायत मिली है। स्वर्गीय कुशल सिंह जो बेड़ीकलां स्कूल में शिक्षक थे। उनके अर्जित अवकाश की राशि जारी करवाने गए बेटे से रिश्वत की मांग रखने और अभद्रता करने का आरोप शामिल है। इसकी हम जांच करवाते हुए कार्रवाई करेंगे, ताकि ऐसे अधिकारी जो अनुशासनहीनता करते हैं उनमें सुधार आ सके।

जनता की अदालत में विधायक ने लगाई पुलिस की क्लास, कहा- ‘अगर गुंडों को नहीं पकड़ सकते तो बता दें’

MLA held police class in Janata Adalat, said- ‘If you can’t catch the goons then tell us’ कटनी के इतिहास में पहली बार गुंडा बदमाशों से परेशान व्यापारियों ने पूरा मार्केट बंद रखा था, जिसको समर्थन देने सत्ता पक्ष के मुड़वारा विधायक संदीप जायसवाल खुद पहुंचे। जहां उन्होंने भरी जनता के बीच कटनी पुलिस की कार्यप्रणाली सवालिया निशान खड़े किए है। इस दौरान विधायक संदीप जायसवाल ने टीआई और सीएसपी ख्याति मिश्रा से पूछा कि आखिर क्यों एक गुंडा व्यापारियों से अवैध वसूली करता है, जमीनों से कब्जे हटवाता है, क्रिकेट सट्टे की वसूली करता है और खुलेआम अवैध उत्खनन करने के साथ मारपीट करता है। जिस पुलिस को कार्रवाई करना चाहिए उसे भी वो गुंडा मारता है। पहले किसी पत्रकार से भी मारपीट की है। उन्होंने कहा कि आखिर क्यों पुलिस इस पर शिकंजा नहीं कस पाई है। किसके इशारे में वो हर महीने 2 करोड़ की वसूली करता है। पुलिस पर तंज कसते हुए विधायक संदीप जायसवाल ने कहा कि अगर आप से नहीं होता तो बता दो हम सब व्यापारी उसी गुंडे से हाथ पैर जोड़कर शांति व्यवस्था की मांग करेंगे। भले इसके लिए हर महीने गुंडा टैक्स देना पड़े। बता दें कि 24 घंटे पहले कोतवाली थाना क्षेत्र में राकेश उर्फ रोकी मोटवानी को 30 जनवरी की शाम डॉक्टर पाल गली से ले जाकर कटनी स्टेशन के पास हाथ से अंगूठी-चेन, दो ब्रेसलेट, सहित मोबाइल और नगद पैसे छीनते हुए बेदम मारपीट की गई। जिसमें राकेश के हाथ में चाकू लगा है और पैर फ्रैक्चर हो गया है। जबकि कुछ दिन पूर्व ही राकेश मोटवानी की शादी होना है। फिलहाल कोतवाली पुलिस ने विनय वीरवानी, राहुल बिहारी, करण बिहारी, केतु रजक सहित अन्य लोगों के विरुद्ध मारपीट सहित अन्य धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया है।

रिश्वतखोर  रोजगार सहायक ने संबल योजना का लाभ दिलाने मांगे थे 20 हजार, लोकायुक्त ने दबोचा

Bribery Employment Assistant had demanded 20 thousand to get the benefit of Sambal Yojana, Lokayukta caught कटनी। जबलपुर लोकायुक्त पुलिस ने कुलूआ बडखेरा ग्राम के रोजगार सहायक सचिव प्रवीण कुमार तिवारी को संबल योजना का लाभ दिलवाने के नाम पर एक विधवा महिला से 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। सहायक सचिव ने योजना के दो लाख रुपए महिला के एकाउंट में डलवाने के एवज में 20 हजार की रिश्वत की मांग रखी थी। लोकायुक्त की टीम ने आज सहायक सचिव को रुपए लेते रंगेहाथ अरेस्ट किया है। प्रकरण के संबंध में जानकारी देते हुए जबलपुर लोकायुक्त के अधिकारी स्वप्निल दास ने बताया की इस कार्यवाही में 6 सदस्यीय टीम मिलकर कार्यवाही में जुटी है। कटनी जिले के कुलुआं बडखेरा ग्राम निवासी जीरा बाई के पति की मौत हो जाने के कारण सहायक सचिव में 2 लाख रुपया संबल योजना के तहत महिला के एकाउंट में डलवाने के नाम पर 20 हज़ार रुपए मांगे थे। पीड़ित महिला जीरा बाई ने इसकी शिकायत जबलपुर लोकायुक्त में की थी। शिकायत के आधार पर लोकायुक्त ने कटनी जिले के यू को बैंक के सामने आरोपी रोजगार सहायक सचिव प्रवीण कुमार तिवारी को 20 हज़ार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों अरेस्ट किया है और माधवनगर स्थित एमपीईबी रेस्ट हाउस में आरोपी को ला कर कार्यवाही की जा रही है।

बरही मे पदस्त प्रसव के रेफरल मामले में लापरवाही बरतनें पर एएनएम तथा सीएचओ से स्पटीकरण तलब

Clarification sought from ANM and CHO on carelessness in referral case of delivery posted in Barhi कटनी – कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा जिले की स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार तथा मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाने सहित प्रसव के रेफरल प्रकरणों की निरन्तर समीक्षा की जा रही है। कलेक्टर अवि प्रसाद ने स्वास्थ्य महकमें को दो टूक हिदायत दी है, कि प्रसव के रेफरल प्रकरणों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। गर्भवती महिला की ए.एन.सी के दौरान निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत सभी जांचें करने तथा इन सब मामलों में कोताही बरतने पर कड़ी कार्यवाही किये जानें के निर्देश दे रखे है।

जिला चिकित्सालय में उपलब्ध नहीं रहती पूरी दवाई , बाहर की दवा लेने को मजबूर नागरिक

Complete medicines are not available in the district hospital, citizens are forced to take medicines from outside. कटनी । शासन के द्वारा नागरिकों को मुहैया कराने के लिए जिला चिकित्सालय में दवाइयां उपयोग कराई जाती हैं एवं अच्छे स्वास्थ्य की अपेक्षा की जाती है लेकिन जिला चिकित्सालय में आए हुए मरीजों को पूरी दवाइयां उपलब्ध नहीं हो पा रही हैं डॉक्टर जो दवा लिखते हैं इसमें कई दवाइयां नागरिक बाहर से खरीदने को मजबूर होते हैं यह कोई नई बात नहीं है यह सिलसिला हमेशा चलता रहता है मिली जानकारी के मुताबिक जिला चिकित्सालय में लगभग 80 परसेंट दवाइयां उपलब्ध रहती हैं एवं कई प्रकार की दवाइयां जिला चिकित्सालय में आती हैं फिर भी डॉक्टर के द्वारा लिखी दवाइयां कुछ मरीजों को प्राप्त नहीं हो पाती हैं नागरिकों ने बताया कि कई बार ऐसा होता है कि बाहर से दवाई लेने को मजबूर होते हैं जिला चिकित्सालय में हर रोज कई मरीज आते हैं और बाहर से भी जिसको दवाइयां नहीं मिलती है वह परेशान होते हैं मरीज ने बताया कि पूर्ण रूप से दवाइयां नहीं मिल पाती हैं जिससे बाहर महंगे दामों में खरीदना पड़ता है इस विषय पर सिविल सर्जन डॉक्टर यशवंत वर्मा का कहना है कि हमारी कोशिश रहती है कि मरीज को दवाइयां उपलब्ध कराना कभी स्टॉक में कमी हो जाती है और लेट दवाइयां मिलने के कारण मरीजों को उपलब्ध नहीं हो पाती हैं

गड़बड़झाला मुख्यमंत्री कन्या विवाह एवं निकाह योजना में दिए नकली गहने, सामूहिक विवाह में नकली जेवर देने वाली फर्म की गड़बड़ियां उजागर

Fake jewelery given in Chief Minister Kanya Vivah and Nikah Scheme, irregularities in the firm giving fake jewelery in mass marriage exposed कटनी। कलेक्टर अवि प्रसाद ने जनपद पंचायत विजयराघवगढ में आयोजित मुख्यमंत्री कन्या विवाह, निकाह योजना अंतर्गत सामूहिक विवाह समारोह मे कम मानक का चांदी का आभूषण प्रदायकर्ता फर्म के विरुद्ध एफ.आई.आर दर्ज करानें के निर्देश दिए है।कलेक्टर श्री प्रसाद ने विजयराघवगढ़ जनपद पंचायत मे आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में आपूर्तिकर्ता फर्म द्वारा कन्याओं को नकली जेवर देने के मामले संबंधी शिकायत पर तत्काल संज्ञान लेते हुए जिला पंचायत के सी.ई.ओ की अध्यक्षता में एक जांच समिति गठित की थी। जांच समिति द्वारा प्राप्त जांच प्रतिवेदन के आधार पर मुख्यमंत्री कन्या विवाह व निकाह योजना के सामूहिक विवाह समारोह के दौरान जेवर प्रदायकर्ता फर्म द्वारा प्रदाय किये गए चांदी के आभूषण शासन द्वारा निर्धारित मापदण्ड से कम मानक के पाये गये।जांच प्रतिवेदन के आधार पर संबंधित प्रदायकर्ता फर्म के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही हेतु कलेक्टर श्री प्रसाद ने जिला अभियोजन अधिकारी से अभिमत प्राप्त किया।जिला अभियोजन अधिकारी से प्राप्त अभिमत में उन्होंने चांदी के अमानक आभूषण प्रदायकर्ता फर्म के विरूद्ध भारतीय दण्ड विधान की धारा 420, 420/511, 468, 471, 472 के अनुसार कार्यवाही करना प्रस्तावित किया है।कलेक्टर अवि प्रसाद ने जनपद पंचायत विजयराघवगढ़ के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को उत्तरदायी फर्म के विरूद्ध प्राप्त जिला लोक अभियोजन अधिकारी के अभिमत अनुसार आवश्यक कार्यवाही कर अवगत कराने के निर्देश दिए है।

खनिज के अवैध उत्खनन के विरूद्ध प्रशासन की कार्यवाही, पोकलेन मशीन सहित 3 हाईवा वाहन जब्त

Administration action against illegal mining of minerals, 3 Hiwa vehicles including Poklane machine seized कटनी। कलेक्टर अवि प्रसाद के निर्देशन पर जिले मे गौण खनिज के अवैध उत्खनन एवं परिवहन के मामले पर सख्त कार्यवाही और जुर्माना वसूलने का सिलसिला निरंतर जारी है।अवैध उत्खनन और परिवहन कार्य में लिप्त एक वाल्वो पोकलेन मशीन सहित तीन हाईवा वाहन जब्त किये गये हैं। एस.डी.एम कटनी प्रदीप कुमार मिश्रा के मार्गदर्शन में मंगलवार को की गई कार्यवाही में ग्राम अमराडांड के खसरा नंबर 218 के क्षेत्रफल 10.55 हेक्टेयर के अंश भाग में पोकलेन वाल्वो मशीन एवं डंपर द्वारा खनिज मुरूम का अवैध उत्खनन करना पाया गया। संयुक्त जांच दल में शामिल अतिरिक्त तहसीलदार सारिका रावत, राजस्व निरीक्षक चन्द्रशेखर कोरी, माईनिंग अधिकारी पवन कुशवाहा, लक्ष्मीकांत द्विवेदी और अरविंद सिंह द्वारा वाहनों की जब्ती का पंचनामा बनाया गया। संयुक्त जांच दल को मौके पर मिले पोकलेन वाल्वो मशीन के आपरेटर अंबिका पटेल और शंकर लाल पटेल द्वारा बताया गया कि मशीन बरोहो शाहनगर पन्ना निवासी बब्लू राजा की है। यहां से मुरूम निकालकर रेल्वे लाईन निर्माण हेतु मझगवां में अवैध परिवहन किया जा रहा था। जहां से मुरूम की अवैध खुदाई की जा रही थी उस गढ्ढे से 300 मीटर का मुरूम अवैध रूप से निकाला जाना पाया गया।कुठला थाना की सुपुर्दगी में हाइवासंयुक्त जांच दल ने कार्यवाही करते हुए मुरूम के अवैध उत्खनन कार्य में लिप्त हाइवा वाहनों क्रमशः एम.पी. 35 एच ए 0771, एम.पी. 34 एचए 0394 और एम.पी 34 एचए 0294 को जब्त कर पुलिस थाना कुठला की सुपुर्दगी में सौप दिया है।

राशन दुकानों में कीड़ा एवं घुन लगा बट रहा अनाज विभाग बना अंजान

Grain department is becoming unknown due to insect and mite infestation in ration shops. कटनी। हर महीने नागरिकों को राशन दुकान के माध्यम से राशन मुहैया कराया जाता है ताकि लोगों का बजट बना रहे लेकिन राशन दुकानों में राशन बांटने में लापरवाही की जा रही है नागरिकों ने बताया कि इस समय राशन की दुकानों में गेहूं में कीड़े लगा गेहूं दिया जा रहा है एवं गेहूं में कोई गुणवत्ता नहीं है पूरा गेहूं में कीड़े एवं घुन लगा हुआ है लोगों ने बताया कि गेहूं खाने योग्य नहीं रहता है गेहूं में पाउडर जैसा निकलता है जिससे बीमारियों का खतरा हो सकता है लापरवाही के चलते विभाग ध्यान नहीं दे रहा है जबकि गेहूं चावल जो कि लोगों की रोज की जरूरत है जिससे गुणवत्ता विहीन गेहूं दिया जा रहा है लोग यह भी बताते हैं कि चावल में एक अलग प्रकार का मोटा चावल मिलकर आता है जो की पानी में ऊपर उतर जाता है जिले की कई राशन दुकानों में यही हाल है कुछ राशन विक्रेताओं ने बताया कि वही ऊपर से ही ऐसा अनाज आ रहा है तो हम क्या करें ऐसा राशन दुकान वाले कह रहे हैं बात चाहे जो भी हो लेकिन राशन बांटने के नाम पर उपभोक्ताओं का मजाक बनाया जा रहा है विभाग को जानकारी होते हुए भी कुछ नहीं हो रहा है जिससे नागरिकों में आक्रोश है

ओवर लोड वाहनों की धमाचौकड़ी मचा रहे हाइवा के कटे चालान

Highway challans issued due to overloaded vehicles कटनी ! जिले में इन दिनों ओवर लोड वाहनों की धमाचौकड़ी से पूरा कटनी जिला परेशान है जिस पर शिकंजा कसने के लिए एसडीओपी कृष्णपाल सिंह खुद सड़को में उतरे और बड़े वाहनों को रोककर जांच करवाई। जिसमे उन्होंने गिट्टी और पत्थरों से ओवर लोड 3 वाहनों चलानी कार्यवाही करते हुए 41 हजार रुपए का चालान काटने की कार्यवाही को अंजाम दिया है। आपको बता दे पूरी कार्यवाही एसपी अभिजीत कुमार रंजन के नेतृत्व में हुई जिसे अंजाम देने के लिए विजयराघवगढ़ एसडीओपी कृष्णपाल सिंह खुद कैमोर टीआई सुरेश सुमन सहित अन्य पुलिस बल के साथ कैमोर क्षेत्र के अमेहटा ग्राम के पास से गुजरने वाले एक दर्जन से अधिक छोटे-बड़े वाहनों की जांच करते नजर आए।इस दौरान 3 हाइवा वाहन क्रमांक सीजी 04 एनवी 5599, आरजे 19 जीएच 8561 और आरजे 19 जीएच 4076 को अलग अलग खनिजों से ओवर लोड पाया गया जिनका 41 हजार रुपए का चालान कटाते हुए शासन के खाते में राजस्व जमा करवाया है। विजयराघवगढ़ एसडीओपी कृष्णपाल सिंह ने बताया की क्षेत्र में ओवर लोड वाहनों के परिवहन की शिकायते मिलते ही एसपी अभिजीत कुमार रंजन से अवगत करवाते हुए अलग-अलग स्थानों पर जांच नाके लगाकर वाहनों की जांचा गया जिसमे कुछ गाडियां क्षमता से अधिक भरी पाई गई और उसका चालान कटाते हुए नियमो के अनुसार परिवहन करने की समझाइश दी गई है।

मिली भगत में चल रहा नाली निर्माण गुणवत्ताहीन कार्य नियमों की अनदेखी जिम्मेदार बने अनजान

Drain construction going on in collusion, poor quality work, ignoring rules, unknown people becoming responsible कटनी । शासन का लक्ष्य है कि घर-घर पानी पहुंचे और नियम के तहत कार्य हो लेकिन ऐसा सिर्फ बातों में ही नजर आता है जानकारी के अनुसार बताया गया है कि तहसील ढीमरखेड़ा अंतर्गत ग्राम पंचायत पिंडरई में चल रहे नाली निर्माण गुणवत्ता हीन कार्य किया जा रहा है जिसमें लोहे की सरिया का इस्तेमाल सिर्फ नाम के लिए ही किया जा रहा है लगभग डेढ़ फीट की दूरी पर लोहे की सरिया इस्तेमाल की जा रही है वहीं पर सीमेंट भी कम मात्रा में लगई जा रही निर्माण कार्य में गुणवत्ता की अनदेखी की जा रही है और किसी भी प्रकार की कोई निगरानी नहीं रखी जा रही है इससे नाली निर्माण में कोताही बढ़ती जा रही है लोक स्वास्थ्य यंत्र की विभाग की तरफ से कोई जांच पड़ताल नहीं की जा रही है ग्रामीणों ने बताया अभी तक किसी भी प्रकार की कोई जांच नहीं की गई इसके पूर्व अनदेखी की इसका साफ मतलब जाहिर होता है कि कार्य को नहीं सिर्फ चंद्र रुपयो के लिए कार्य को अनदेखा कर रहे अब देखना यह होगा कि जिम्मेदार इस पर क्या रुख अपनाते हैं

बहोरीबंद रीठी बड़वारा विजय राघवगढ़ एवं अन्य क्षेत्रों में मनरेगा के तहत श्रमिकों का नहीं हुआ भुगतान आर्थिक तंगी से जूझ रहे मजदूर

Workers not paid under MNREGA in Bahoriband Reethi Barwara Vijay Raghavgarh and other areas. Workers suffering from financial crisis. कटनी ।मजदूरों को रोजगार मिल सके इसके लिए केंद्र सरकार के द्वारा मनरेगा योजना चलाई जा रही है। लेकिन मनरेगा योजना के तहत सामग्री व श्रमिक भुगतान न होने से योजना फेल होते दिख रही है। वर्तमान मैं विगत तीन माह से मजदूरों को मजदूरी भुगतान नहीं हो रहा है। जिससे श्रमिक वर्ग परेशान है और मजदूरों को आर्थिक समस्या का सामना करना पड रहा। जानकारी के अनुसार बहोरीबंद जनपद का मनरेगा योजना के तहत सामग्री का 78 लाख और श्रमिको की मजदूरी का 3 करोड़ 95 लाख रुपए बकाया है। इधर, भुगतान नहीं होने से मजदूर परेशान हो रहे हैं। विकास कार्यों की गति में ब्रेक लग रहा है। ग्रामीणों को रोजगार नहीं मिलने से वे परेशान हो रहे हैं। महिनों से भुगतान अटकने के कारण ग्रामीणों का मनरेगा से मोहभंग होने लगा है। ग्राम पंचायत के सरपंचो का कहना है कि विगत तीन माह से मनरेगा योजना के तहत श्रमिकों का मजदूरी भुगतान नहीं हो रहा है। जिससे मजदूर प्रतिदिन पंचायत कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं। मजदूरी भुगतान न होने के चलते श्रमिक वर्ग अब काम पर भी नही आ रहे, जिससे पंचायतों मैं निर्माण कार्य पर ब्रेक लगा हुआ है। जानकारी के मुताबिक रोजगार नहीं मिलने से पलायन कर रहे ग्रामीण इधर, मनरेगा से रोजगार नहीं मिलने के कारण ग्रामीण रोजगार के लिए पलायन कर रहे है। दरअसल, ग्राम पंचायतों में पूर्व में मनरेगा से कार्य तो हुए है। लेकिन उसका भुगतान महिनों तक नहीं हो पा रहा है। जिसकी वजह से ग्रामीणों का मनरेगा से मोह भंग होते जा रहा है। मजदूरों का कहना है मार्च माह मैं महा शिवरात्रि व होली का त्यौहार है। यदि मनरेगा भुगतान नही हुआ तो आर्थिक समस्या और गड़बड़ा जायेगी। जिस कारण रोजगार की तलाश में दूसरे जिलों व महा नगरों की ओर पलायन करने की तैयारी मैं है। मनरेगा से भुगतान नहीं होने की वजह से एक तो ग्रामीण परेशान है। वहीं भुगतान के लिए अब पंचायतों के चक्कर काट रहे है। पंचायत पदाधिकारी भी ग्रामीणों को बजट नहीं होने और भुगतान होने का आश्वासन दे रहे है। जानकारी के अनुसार कटनी जिले मैं छह जनपद पंचायत है। जिसमे जनपद पंचायत रीठी मैं श्रमिक मजदूरी का 3 करोड़ 17 लाख रुपए व सामग्री का 42 लाख भुगतान बकाया है। इसके अलावा जनपद पंचायत बहोरीबंद श्रमिक मजदूरी भुगतान 3 करोड़ 95 लाख व सामग्री भुगतान 78 लाख रुपए, जनपद पंचायत कटनी का श्रमिक मजदूरी भुगतान 2 करोड़ 53 लाख व सामग्री भुगतान 69 लाख रुपए, जनपद पंचायत विजय राघवगढ़ श्रमिक मजदूरी भुगतान 2 करोड़ 68 लाख व सामग्री भुगतान 1 करोड़ 23 लाख रुपए, जनपद पंचायत बड़वारा श्रमिक मजदूरी भुगतान 3 करोड़ 21 लाख व सामग्री भुगतान 88 लाख रुपए व जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा श्रमिक मजदूरी 7 करोड़ 19 लाख रुपए व सामग्री भुगतान 2 करोड़ 96 लाख रुपए बकाया है, जो शासन स्तर से भुगतान होना शेष है। इनका कहना है ऋषिराज चढ़ार जिला मनरेगा अधिकारी यह बात सही है कि वर्तमान मैं मनरेगा योजना के तहत श्रमिक मजदूरी व सामग्री का भुगतान नही हो पा रहा है। राज्य शासन स्तर से मनरेगा का भुगतान न होने की समस्या है। लगातार विभागीय वरिष्ठ अधिकारियों को इस संबंध मैं जानकारी दी जा रही है। अधिकारियों के द्वारा आश्वासन दिया जा रहा है कि जल्द ही मनरेगा भुगतान होगा। उन्होंने बताया कि पूरे प्रदेश में यह स्थिति है एक सप्ताह में भुगतान होने के आसार हैं

बरगवा स्थित स्कूल में गंदगी का आलम असामाजिक तत्वों का डेरा विभाग बना अंजान

The situation of filth in the school located in Bargawa, the camp of anti-social elements has become unknown to the department. कटनी। कई बार अवगत कराने से भी समस्या का निराकरण नहीं हो रहा है जिससे विद्यार्थी एवं स्कूल प्रशासन परेशान हैं स्कूल में गंदगी का आलम है साफ सफाई नहीं हो रही जिससे बदबू आ रही है नालियां सडान मार रही हैं लेकिन जिम्मेदारों की उदासीनता के चलते कुछ नहीं हो पा रहा है कटनी के बरगवां स्थित स्कूल के अंदर गंदगी पसरी हुई है मवेशियों का डेरा भी रहता है असामाजिक तत्व भी घूमते नजर आते हैं जिससे विद्यार्थियों में व्यवधान उत्पन्न हो रहा है मिली जानकारी के अनुसार काफी दिनों से यह समस्या है शासन प्रशासन को अवगत कराने के बाद भी समस्या से निजात नहीं मिल पा रही है स्कूल प्रबंधन में बताया कि पूर्व में कई बार अवगत कराया जा चुका है फिर भी समस्या का निदान नहीं हो रहा है रात होते ही सामाजिक तत्व यहां पर घूमते नजर आते हैं गंदगी का आलम है मवेशी भी अंदर घुस जाते हैं जिसे स्कूल परिसर में गंदगी बनी रहती है विद्यार्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है अब सवाल यह उठता है कि शहर के बीचो-बीच शिक्षा का मंदिर बना हुआ है जहां पर विद्यार्थी पढ़ते लिखते हैं वहां पर साफ सफाई नहीं हो रही है ना ही जिम्मेदारों के द्वारा ध्यान दिया जा रहा है

मेडिकल संचालकों के ऊपर नियमों का उल्लंघन करने पर हुई कार्यवाही इधर खाद्य सुरक्षा प्रशासन ने भी की जाच पडताल दुकानों को किया गया सील

Action taken against medical operators for violating rules. Food Safety Administration also investigated and shops were sealed. कटनी । कलेक्टर अवि प्रसाद के निर्देशानुसार जिले के औषधि निरीक्षक द्वारा विगत दिवस लखेरा स्थित विभिन्न दवा दुकानों मेसर्स माँ मेडिकल एवं जनरल स्टोर्स, मेसर्स राय मेडिकल एंड जनरल स्टोर, मेसर्स शेल मेडिकल स्टोर्स, मेसर्स शिवा मेडीकोज, मेसर्स प्रिया मेडीकोज की जांच की गई।जांच के दौरान मेसर्स माँ मेडिकल एवं जनरल स्टोर्स, मेसर्स शेल मेडीकल स्टोर्स, मेसर्स शिवा मेडीकोज एवं मेसर्स प्रिया मेडीकोज में औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम 1940 नियमावली 1945 के नियम 65 का उल्लंघन पाया गया तथा मुख्यतः सभी दुकानों में बिल बुक नियमानुसार संधारित नहीं पाई गई।औषधि अनुज्ञापन अधिकारी मनीषा धुर्वे ने बताया कि नियमों का उल्लंघन करने पर उक्त दुकानों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया जाकर दो दिवस में जवाब प्रस्तुत करने को कहा गया है। जवाब प्राप्ति उपरांत औषधि प्रसाधान सामग्री अधिनियम 1940 के नियमानुसार कार्यवाही की जावेगी। बिना लायसेंस दुकान हो रही थी संचालित, बगैर लाइसेंस दुकान संचालन पर दुकान को किया गया सील मिलावट से मुक्ति अभियान के अंतर्गत जिले में चलाये जा रहे अभियान के तहत सोमवार को खाद्य सुरक्षा प्रशासन की टीम द्वारा गल्ला मंडी पहरुआ कटनी स्थित कुंज बिहारी वल्लभ दास फर्म का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान फर्म में गुड़, शक्कर, नारियल का व्यवसाय बिना एफ.एस.एस.ए.आई लाइसेंस रजिस्ट्रेशन के करते पाए जाने पर प्रतिष्ठान को सील बंद किया गया, तथा शक्कर, गुड के सैंपल लेकर राज्य खाद्य प्रयोगशाला भोपाल भेजनें की कार्यवाही की गई। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी देवकी सोनवानी निरीक्षण के दौरान दुकान में लाइसेंस रजिस्ट्रेशन नही पाए जाने के अलावा लाइसेंस की शर्तो का उल्लंघन कर व्यवसाय करते पाये जाने पर दुकान संचालक को अधिनियम की धारा 32 के तहत 14 दिवस में नियम के तहत शर्तो का पालन नहीं पाए जाने पर वैधानिक कार्रवाई किये जानें का नोटिस दिया गया। रिपोर्ट प्राप्त होने पर अग्रिम कार्यवाही की जायेगी।

प्रमोशन के 13 साल बाद भी शिक्षक को नहीं मिला लाभ, कलेक्टर से लगाई गुहार शिक्षा विभाग के अधिकारियों की लापरवाही आई सामने

Teacher did not get benefits even after 13 years of promotion, appealed to the collector; Negligence of education department officials came to light कटनी। शिक्षा विभाग के अधिकारियों की लापरवाही सामने आई है। दरअसल, एक शिक्षक का 2011 में प्रमोशन हो गया था, लेकिन उन्हें 2024 तक प्रमोशन का लाभ नहीं मिल रहा है। उन्होंने इसकी शिकायत कई बार संबंधित अधिकारियों से की है। इसके बाद भी उनकी समस्या का निराकरण नहीं हुआ है। जानकारी के अनुसार जिले की ढीमरखेड़ा क्षेत्र के बरहटा माध्यमिक शाला में पदस्थ शिक्षक आनंद दुबे ने बताया कि साल 1998 में शिक्षाकर्मी वर्ग 3 में नियुक्ति हुई थी। साल 2007 में सहायक अध्यापक के पद पर सेवाएं देने के बाद 2011 में सहायक अध्यापक से अध्यापक के लिए पदोन्नति की सारी औपचारिकता पूर्ण करने के बाद भी पोर्टल में नाम नहीं दिखाया। इस मामले में अधिकारियों ने तकनीकी समस्या बताया। साल 2018 समविलिन में भी नाम पोर्टल में नहीं दिखने की शिकायत संकुल प्राचार्य, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी, कलेक्टर और जबलपुर संभागीय जेडी कार्यालय में भी शिकायत की गई। टीचर ने बताया कि समस्या निराकरण न होने पर सीएम हेल्पलाइन का भी सहारा लिया गया, लेकिन समस्या का निराकरण नहीं हुआ है। पीड़ित शिक्षक ने कलेक्टर अवि प्रसाद से समस्या निराकरण करवाने की मांग की है।

कार्यवाही के नाम पर रस्म अदायकी अधिकारियों के गठजोड़ से खुलेआम हो रहा कब्जा, प्रशासन की चुप्पी से बड़े भू माफिया के हौसले बुलंद

In the name of action, illegal occupation is taking place openly due to the nexus of customs officials, due to the silence of the administration, the courage of the big land mafia is high. कटनी। जिले में ऐसी कई सरकारी जमीन है जिनमें कब्जा करने की होड़ मची हुई है जानकारी के मुताबिक माधव नगर क्षेत्र में इन दिनों भू माफिया बेरोक टोक अपने अवैध मंसूबों को अंजाम तक पहुंचाने के काम में जुटे हुए है। वर्तमान में माधव नगर क्षेत्र के कई प्रमुख स्थल ऐसे हैं जहां पर करोड़ों की शासकीय भूमि पर भू माफिया कब्जा कर रहे हैं। खुलेआम हो रहे इस कब्जे की जानकारी संबंधित अधिकारियों को भी है लेकिन उसके बाद भी कब्जे पर रोक न लग पाना अपने आप में कई तरह के सवाल खड़े करता है। जहां अगर कोई गरीब एक छोटा सा झोपड़ा भी सरकारी जमीन पर बना ले तो अतिक्रमण का अमला उसे गिराने तुरंत जेसीबी लेकर पहुंच जाता है। वहीं लेकिन करोड़ों की जमीन पर हो रहे कब्जे को हटाने और कार्यवाही करने की सुध अब तक अतिक्रमण विभाग ने नहीं ली।सूत्र बताते हैं कि इन दिनों माधव नगर में अवैध कब्जे का सिलसिला जमकर फल फूल रहा है। ग्राम पंचायत कार्यालय के बाजू में लगभग 30 से 40 हजार वर्ग फुट जमीन पर एक भूमिया के द्वारा खुलेआम कब्जा किया जा रहा है। माधव नगर ग्राम पंचायत कार्यालय के बगल में चल रहे अवैध कब्जे के अलावा डर्बी होटल माधव नगर के बगल में भी करोड़ों की जमीन पर कब्जा हो रहा है। इतना ही नहीं माधव नगर में स्थित डीके ट्रेडर्स के बगल में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा किया जा रहा है। माधव नगर स्थित नगर निगम उप कार्यालय के बगल में भी अवैध कब्जा खुलेआम हो रहा है। इन सभी स्थानों पर हो रहे कब्जे की जानकारी संबंधित अधिकारियों को है लेकिन निजी स्वार्थ के चलते उनके द्वारा कार्यवाही नहीं की जा रही। यदि इसी तरह जिम्मेदार चुप्पी साधे रहे तो फिर वह दिन दूर नहीं जब बेश कीमती करोड़ की शासकीय जमीन कब्जे की भेंट चढ़ जाएगी।

नगर निगम अधिनियम की धज्जियां उड़ाते हुए शहर में तन रही बिल्डिंग

Buildings being built in the city flouting the Municipal Corporation Act कटनी। नगर निगम अधिनियम की धज्जियां उड़ाते हुए बैगेर स्वीकृति के निर्माण कार्य जारी है नगर निगम के अधिकारियों के द्वारा कोई कार्यवाही नहीं हो रही है जिससे सदेह की स्थिति उत्पन्न होती है जानकारी के अनुसार बाल गंगाधर तिलक वार्ड स्थित साई मंदिर के पीछे गली नंबर 7 एवं 8 में एवं गली नंबर पांच में जिस तेजी से मल्टियां बनाई जा रही हैं जिस तेजी से खाली पड़े प्लाटों में मकान बनाई जा रहे हैं ना तो नगर निगम से उनके द्वारा नक्शा पास कराया गया और ना ही नगर निगम का यह टैक्स देते हैं और मकान बन बनकर मल्टी बन बनकर 10,5 लाख कमाते हुए बेच रहे हैं इससे नगर निगम को राजस्व की हानी हो रही है और जिस तरह जनता को बेवकूफ बनाकर इन मल्टी एवं प्लाटों की बिक्री की जा रही है उसके लिए फिर पार्षद को परेशान किया जाएगा ना तो वह रोड बना रहे हैं ना नाली बना रहे हैं और ना ही लाइट के खंभे उपलब्ध करा रहे हैं मेरा उच्च अधिकारियों से एवं नगर निगम प्रशासन से अनुरोध है की तत्काल ऐसे अवैध रूप से बनाई जा रहे मल्टी एवं मकान पर रोक लगाई जावे जब तक यह नगर निगम से नक्शा स्वीकृत नहीं कर लेते और ना नगर निगम की टैक्स भर देते तब तक पार्षद ने नगर निगम के उच्च अधिकारियों का ध्यान आकर्षण कराया है कार्य करने से तत्काल रोका जावे श्रीमती वंदना राज किशोर यादव पार्षद वार्ड क्रमांक अब देखना यह होगा कि नगर निगम के जिम्मेदार अधिकारी इस पर क्या संज्ञान लेते हैं

अफसर की कार्यप्रणाली पर सरकारी योजनाओं में अनियमितताओं को लेकर पंचायतो में हुआ बड़ा खेल कटनी जनपद में भ्रष्टाचार की खुली पोल

There was a big game in the Panchayats regarding the irregularities in the government schemes on the functioning of the officer. Corruption was exposed in Katni district. कटनी। सरकारी अफसर योजनाओं के लिए कितने संजीदा रहते हैं यह बात किसी से छिपी नहीं है मिली जानकारी के अनुसार जनपद पंचायत कटनी के अंतर्गत ग्राम पंचायतों में होने वाले निर्माण कार्यों में बड़े पैमाने पर अनियमिताओं का मामला सामने आया है। निर्माण कार्यों के लिए राज्य सरकार से मिलने वाली राशि का आहरण तो कर लिया गया है लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है। खुलेआम भ्रष्टाचार करते हुए सरकारी राशि का बंदरबाट कर लिया गया है। अफसरों की मनमानी, जनप्रतिनिधियों की अनदेखी कटनी जनपद पंचायत में कतिपय अधिकारी अपनी मोनोपॉली चला रहे हैं। अफसरों के संरक्षण में पूरी कार्यप्रणाली चल रही है और जनता के प्रतिनिधियों को भी अनदेखा किया जा रहा है। जिसका असर पंचायतों के विकास कार्य पर पड़ रहा है। मूलभूत सुविधाओं के नाम पर प्रत्येक पंचायत में सडक़, नाली और अन्य निर्माण कार्य किए गए हैं, लेकिन हकीकत में कई जगहों पर नई सडकें ही उधडने लगी हैं तो कुछ जगहों पर अधूरी सडक़ ही बनी है। स्थानीय स्तर पर ग्रामीणों का सामना जनप्रतिनिधियों को ही करना पड़ता है। सामान्य सभा की बैठक में उठा मुद्दा जानकारी के मुताबिक विगत 12 फरवरी को जनपद पंचायत कटनी में सामान्य सभा की बैठक आयोजित की गई थी। बैठक में पंचायतों में होने वाले भ्रष्टाचार का भी मुद्दा उठा। अध्यक्ष के साथ ही कई सदस्यों ने सरकारी राशि में अनियमितताएं किए जाने का मुद्दा उठाया। बैठक के दौरान जनपद पंचायत कटनी में पदस्थ सहायक यंत्री एस के खर्द की कार्यशैली पर भी सवाल उठाए गए। आरोप लगाया है कि इनकी सरपरस्ती में ही ग्राम पंचायतों में भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया जा रहा है। इस पूरे मामले में कटनी जनपद पंचायत के कतिपय इंजीनियरों की सांठगांठ सामने आई है। उनके संरक्षण में ग्राम पंचायतों के सरपंचों और सचिवों ने इस राशि को ठिकाने लगाने का काम किया है। इसकी जानकारी जब जनपद पंचायत कटनी की अध्यक्ष गीता सिंह को लगी तो उन्होंने अपनी टीम के साथ मौके पर जाकर कई पंचायतों का निरीक्षण किया। इस दौरान शिकायतें सही पाई गई हैं। उन्होंने इन शिकायतों की जमीनी हकीकत पता करने के बाद सीईओ से लेकर अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को पत्र भी लिखे हैं, लेकिन अब तक कार्रवाई नहीं की गई है। कई पंचायतों में लगे अनियमितताएं के आरोप बैठक में जब अध्यक्ष गीता सिंह ने निर्माण कार्यों का मुद्दा उठाया तो अन्य सदस्य भी एक-एक करके अनियमितताओं को उठाया। जिसमे ग्राम पंचायत बण्डा में निर्माण कार्यों में अनियमितताओं को लेकर जनपद पंचायत के अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए गए। इसके अलावा ग्राम पंचायत पठरा, बिस्तरा, पिलौंजी, गनियारी, कूड़ो, इमलिया, पूंछी, पटवारा, कन्हवारा, खमतरा एवं मड़ई में भी अनियमितताओं की मिल रही शिकायतों को लेकर सवाल जवाब किया गया। सबसे अधिक अनियमितता का मामला पटवारा, कन्हवारा और बण्डा का गूंजा। जिसमें कहा गया कि अधिकांश कार्यों की जांच नहीं कराई गई या फिर जिनकी जांच हुई। उसमें दोषियों के विरुद्ध किसी तरह की कार्यवाही नहीं हुई। अध्यक्ष एवं सदस्यों द्वारा इस पर रोष प्रकट करते हुए निंदा प्रस्ताव पारित किया गया है। निंदा प्रस्ताव पारित करते हुए इसकी प्रति कलेक्टर अवि प्रसाद को भेजते हुए रसहायक यंत्री एस के खर्द के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही किए जाने की अनुशंसा की गई है। अब देखना है कि इस पूरे मामले में कलेक्टर अवि प्रसाद क्या कार्यवाही करते हैं

खाद्य विभाग की टीम ने 9 फर्मो का निरीक्षण कर 14 नमूने लिये

The Food Department team inspected 9 firms and took 14 samples. मुरैना ! कलेक्टर अंकित अस्थाना के निर्देशानुसार अभिहित अधिकारी मुरैना डॉ. राकेश शर्मा के मार्गदर्शन में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों के विशेष दल ने सोमवार को 9 फर्मो का निरीक्षण कर कुल 14 नमूने लिये। खाद्य सुरक्षा प्रशासन मुरैना के अभिहित अधिकारी ने बताया कि ज्योति पोला इण्डस्ट्रीज कैलारस से सोयाबीन तेल, पाम ऑयल, आलू भुजिया के नमूने लिये। इसी प्रकार मोहर सिंह यादव चिलिंग सेन्टर जौरा से मिश्रित दूध, मोहन सक्सेना डेयरी जौरी रोड़ से पनीर, मिश्रित दूध, कान्हा डेयरी पहाडगढ़ रोड़ कैलारस से क्रीम, श्री राधे कृष्णा डेयरी रिझोनी रोड़ कैलारस से स्किम्ड मिल्क, जमदम्बा डेयरी एमएस रोड़ कैलारस से मिश्रित दूध, सुखेन्द्र त्यागी डेयरी एमएस रोड़ कैलारस से स्किम्ड मिल्क, श्याम डेयरी रिझोनी रोड़ कैलारस से मिश्रित दूध और शिवम डेयरी जौरा से घी के नमूने लिये गये। जिन्हें लैब के लिये परीक्षण हेतु भेजा गया।

प्रदूषण से संबंधित नहीं रखा गया ध्यान लोक सुनवाई से पहले ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन

Attention was not given to pollution. Villagers protested before public hearing. कटनी । लोक सुनवाई के दौरान मिली जानकारी के अनुसार बड़वारा तहसील क्षेत्र के जमुनिया गांव में खदान स्वीकृति के लिए लोक सुनवाई का शासकीय कार्यक्रम रखा गया था ताकि प्रदूषण के साथ साथ क्षेत्र में रहने वाले लोगों के सेहत का ख्याल रखते हुए खदान को संचालित करने की स्वीकृति प्रदान की जा सके, लेकिन लोक सुनवाई के पहले हीं ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचे अधिकारियों के खिलाफ़ आंदोलन छेड़ दिया। ग्रामीणों ने प्रशासन के खिलाफ़ नाराजगी जाहिर करते हुए जम कर नारेबाजी की।मौके पर पहुंचे अधिकारी ग्रामीणों के सामने लाचार नजर आ रहे थे। ग्रामीणों के मुताबिक इस गांव के एक खदान में दो मासूम बच्चों की डूबने से मौत हो गई थी, जिस मामले में अभी तक मृतकों के परिजनों को शासन से आर्थिक सहायता के आलावा और भी किसी तरह की मदद नही मिली ना हीं खदान संचालक के विरूद्ध कोई ठोस कार्यवाही की गई। जिसके चलते अब क्षेत्र में किसी तरह की खदान स्वीकृति की अनुमति नही देने दिया जाएगा।दरअसल जमुनिया गांव में दो हेक्टेर से ज्यादा जमीन डोलोमाईट खदान स्वीकृत हुई है जिसके पर्यावरण की सुनवाई के लिए अधिकारी गांव पहुंचे थे जिन्हें ग्रामीणों का भारी विरोध झेलने के बाद वापस लौटना पड़ गया। ग्रामीणों के मुताबिक उनके क्षेत्र में किसी तरह की खदान को संचालित नही करने दिया जाएगा।इधर मौके पर पहुंचे अपर कलेक्टर साधना परस्ते ने कहा कि उन्होंने ग्रामीणों की बात को रिकार्ड कर लिया है और शासन के सक्षम अधिकारियों को भेजेंगे ताकि इस मामले में आगे की कार्यवाही की जा सके ।

शहर की सड़कों चौराहों एवं व्यावसायिक रहवासी इलाके में मवेशियों का जमावाड़ा निगम की हाका टीम नदारत हादसे की आशंका

Gathering of cattle on city roads, intersections and commercial residential areas; fear of accident due to absence of Haka team of the corporation कटनी । शहर के कई मार्गों में आवारा मवेशियों का जम घट रहता है लोग स्वयं के पालतू जानवर बाधने को तैयार नहीं है स्टेशन रोड बस स्टैंड घंटाघर एवं अन्य सड़कों पर गौवंश देखने को मिलते हैं ग्रामीण क्षेत्रों में फसलों को भी नुकसान करते हैं निगम प्रशासन की अनदेखी के चलते कटनी शहर की सड़कें गौशाला में तब्दील हो गई हैं. शहर से लगे प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्गों के अलावा मिशन चौक, भितरी व्यावसायिक बाजार मार्गों में दिन भर मवेशियों का जमावड़ा बना रहता है. जिसके चलते आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं. वहीं जाम की भी स्थिति बनी रहती है. कभी तेज रफ्तार वाहनों की चपेट में आने से मवेशी घायल हो रहे हैं. वाहन चालक भी हादसे का शिकार हो रहे हैं. मवेशी न सिर्फ सड़क पर बल्कि प्रमुख बाजार में भी दिन भर मंडराते रहते हैं. प्रमुख मार्गों में जमावड़ा के चलते कई बार पैदल चलने वालों को भी असुविधाओं का सामना करना पड़ता है.शहर बाजार में आवारा मवेशियों का झुंड मंडराता रहता है. आए दिन मवेशी लोगों के झोले में मुंह मार रहे हैं, जिससे लोगों को नुकसान उठाना पड़ रहा है. आवारा मवेशियों के हमले से लोग चोटिल भी हो रहे हैं. वहीं प्रमुख मार्गों में भी कई बार दो सांडों के बीच लड़ाई से लोगों की जान भी आफत में फंसी, जिसके चलते लोग चोटिल होने के साथ ही वाहनें भी क्षतिग्रस्त हुई हैं. प्रमुख मागों में देर रात तक मवेशियों के जमावड़े के चलते दुर्घटनाएं भी होती है.आवारा मवेशियों की धरपकड़ और कांजी हाउस भेजने के लिए नगर निगम की तरफ से हांका गेंग टीम भी बनाया गया है, मगर यह टीम कभी कभार ही कार्रवाई करती नजर आती है. मौजूदा समय में शहर का हांका गेंग लापता है.

कुठला पुलिस ने नशे की सौदागरों के ऊपर की कार्यवाही 2 लाख का गांजा, एक बाइक भी हुई बरामद काबिग गस्त के दौरान

Kuthla police took action against drug dealers, Ganja worth Rs. 2 lakhs, a bike also recovered during Kabig patrolling. कटनी। क्षेत्र में शांति एवं सुरक्षा का माहौल निर्मित करने के उद्देश्य से चलाए गए कांबिंग गस्त के दौरान कुठला पुलिस ने रविवार रात तीन गांजा तस्करों को पकड़ने में सफलता हासिल की है। पकड़े गए आरोपियों के पास से एक बाइक सहित लगभग 2 लाख का माल बरामद किया गया है। दो अलग-अलग स्थान से पकड़े गए गांजा तस्करों से पुलिस के द्वारा पूछताछ की जा रही है।कार्यवाहियों के संबंध में जानकारी देते हुए कुठला थाना प्रभारी अभिषेक चौबे ने बताया कि अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के द्वारा विगत रात्रि जिले भर में कांबिंग गस्त करने के निर्देश दिए गए थे। उप पुलिस अधीक्षक मनोज केड़िया एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती ख्याति मिश्रा के मार्गदर्शन में कांबिंग गस्त करते हुए कुठला पुलिस के द्वारा दो अलग-अलग स्थान से तीन आरोपियों को गांजे सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई है।उन्होंने बताया कि मुखबिर की सूचना के आधार पर देर रात लगभग 11:30 बजे लमतरा ब्रिज के ऊपर ग्राम बसाडी थाना बड़वारा निवासी 21 वर्षीय भूपत पिता मुन्नीलाल पटेल एवं 21 वर्षीय ग्राम बसाड़ी निवासी आनंद पिता पूनम पटेल को एक बाइक के जरिए गांजा ले जाते हुए पकड़ा गया। आरोपी बाइक क्रमांक एमपी 21 जेडए 0148 के जरिए एक बोरी में लगभग 3 किलो गांजा लेकर जाते हुए पकड़े गए हैं। इसी तरह एक अन्य मामले में मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही को अंजाम देते हुए थाने के समीप ट्रांसपोर्ट नगर से रीठी थाना अंतर्गत ग्राम सुकमा निवासी 32 वर्षीय इंदु पारधी पिता राम रस पारधी को एक थैले में गांजा ले जाते हुए पकड़ा गया। उक्त आरोपी के पास से थैली में रखा लगभग 3:30 किलो ग्राम गांजा बरामद किया गया है। दोनों प्रकरणों में पुलिस के द्वारा कार्यवाही करते हुए बाइक सहित लगभग 2 लाख का माल बरामद किया गया है। तीनों आरोपियों के खिलाफ 8/ 20 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए प्रकरण दर्ज किए गए हैं। उक्त आरोपी गांजा कहां से लेकर आए और कहां लेकर जा रहे थे, इसकी जानकारी जुटाने के प्रयास किए जा रहे हैं।

प्रकृति की धरोहर गिद्ध प्रजाति को बचाने की जरूरत है विजयराघवगढ एवं रीठी में हुई गिद्धों की गणना कैमोर की पहाड़ियों में मिले गिद्ध के आशियाने वन विभाग में खुशी

There is a need to save the nature’s heritage vulture species. Counting of vultures was done in Vijayraghavgarh and Reethi. Happiness in the Forest Department. Home of vultures found in the hills of Kaimur. कटनी । गिद्ध प्रजाति बचाने की बहुत जरूरत वन क्षेत्रों में पक्षी राज कहे जाने वाले देशी गिद्घों का कुनबा बढ़ने से वन विभाग के अधिकारियों के चेहरों में खुशी देखने को मिल रही है। मिली जानकारी के अनुसार तीन दिन चली गणना के बाद पिछली गणना से दोगुने से अधिक देशी गिद्ध जिले के दो वन परिक्षेत्रों में पाए गए हैं। गणना का कार्य पूरा होने के बाद रविवार की देर शाम तक वरिष्ठ कार्यालयों को जानकारी भेजी गई। जिले में वर्ष 2019 की गणना के दौरान विजयराघवगढ़ व रीठी वन परिक्षेत्र में 75 गिद्ध मिले थे और वर्ष 2021 में गणना में इनकी संख्या घटकर 64 हो गई थी। जिसके चलते सफाई मित्र के नाम से जाने वाली इस प्रजाति की घटी संख्या वन विभाग के लिए चिंता का विषय थी। विशेषज्ञों के साथ वन विभाग की टीम ने विजयराघवगढ़ क्षेत्र में गिद्धों की संख्या अधिक होने के कारण यहां पर जागरूकता अभियान चलाया था। जिसका असर देखने को मिला है और इस वर्ष की गणना के बाद गिद्धों की संख्या बढ़कर 191 हो गई है। जिसके बाद वन अमले के चेहरों में खुशी देखने को मिल रही है। जिले में 16 फरवरी से 18 फरवरी तक हुई गिद्ध गणना में जहां 140 व्यस्क गिद्ध मिले हैं तो वहीं 51 अव्यस्क गिद्ध वन अमले को मिले हैं।गिद्घों के मिले चार आवास, कैमोर की पहाड़ी में अधिकवन विभाग के विजयराघवगढ़ वन परिक्षेत्र के कैमोर की पहाड़ियों में गिद्धों के सबसे अधिक आशियाने वन विभाग को मिले हैं। यहां पर कैमोर से मेहगांव के बीच पहाड़ी पर गिद्धों के तीन आशियाने टीम को मिले हैं। रेंजर विवेक जैन की अगुवाई में सुबह तीन दिन हुई गणना में 51 अव्यस्क और 136 व्यस्क देशी गिद्ध आशियानों में बैठे मिले। वहीं रीठी वन परिक्षेत्र में कुम्हरवारा टैंक के पास देशी गिद्घों का एक आशियाना मिला है, जिसमें गिद्घों की संख्या चार मिली है, हालांकि पहले व दूसरे दिन यहां पर छह गिद्ध मिले थे लेकिन अंतिम गणना को मानते हुए यहां पर चार की संख्या आंकी गई है। रीठी क्षेत्र में रेंजर महेश पटेल की अगुवाई में गिद्घों की गणना हुई। दो वन परिक्षेत्रों के अलावा अन्य क्षेत्रों में गिद्धों की प्रजाति देखने को नहीं मिली।

एकता वेयरहाउस में 4 करोड रुपए की मूंग हुई बर्बाद विभाग की लापरवाही की वजह से मामले को दबाने को लेकर हो रहा गड़बड़ झाला  

Moong worth Rs 4 crore was wasted in Ekta Warehouse. Due to the negligence of the department, there is a mess in suppressing the case. विशेष संवाददाता  कटनी। जिम्मेदारों की लापरवाही की वजह से अन्नदाता की कमाई किस तरह बर्बाद होती है यह बात किसी से किसी नहीं है खून-पसीना बहाकर लोगों के निवाले के लिए अन्नदाता फसल पैदा करता है, लेकिन अफसरों की बेपरवाही व कर्मचारियों की लापरवाही के कारण हर साल करोड़ों रुपए का अनाज बर्बाद हो जा रहा है। एक बार फिर जिले में मूंग की सुरक्षा में भारी चूक सामने आई है। स्लीमनाबाद क्षेत्र अंतर्गत एकता वेयरहाउस में भंडारित लगभग 4 करोड़ रुपए की मूंग बर्बाद हो गई है। इस पूरे मामले को विभागीय अफसर दबाने में जुटे हैं। जानकारी के अनुसार एकता वेयर हाउस में सन 2021-22 में कृषि विभाग के माध्यम से किसानों से समर्थन मूल्य 7 हजार 275 रुपए प्रतिक्विंटल के दर से मूंग खरीदी गई थी। मूंग खरीदी की नोडल एजेंसी विपणन विभाग रहा है। विभाग द्वारा मध्यप्रदेश वेयर हाउस प्रबंधन के माध्यम से गोदामों में मूंग का भंडारण कराया गया था।  स्लीमनाबाद स्थित एकता वेयर हाउस में 23 हजार क्विंटल मूंग का भंडारण कराया गया था, जिसमें लगभग 6 हजार क्विंटल से अधिक मूंग खराब हो गई है।   निगरानी में लापरवाही बरती गई गोदाम स्तरीय से लेकर विभागीय अधिकारियों की निगरानी में लापरवाही के चलते बड़ी मात्रा में मंूग खराब हुई है। विभाग प्रमुखों द्वारा खासकर वेयर हाउस प्रबंधन स्लीमनाबाद ब्रांच व विपणन विभाग द्वारा ध्यान न दिए जाने से यह स्थिति बनी है। इस समिति ने की है जांच बड़ी मात्रा में मूंग खराब होने पर इसकी जांच कमेटी द्वारा कराई गई है। इस कमेटी में जिला आपूर्ति अधिकारी बालेंद्र शुक्ला, उपसंचालक कृषि मनीष मिश्रा, सहायक आयुक्त सहकारिता राजयशवर्धन कुरील, जिला विपणन अधिकारी अमित तिवारी, जिला प्रबंधक वेयर हाउस वायएस सेंगर की टीम ने जांच की है। यह राग अलाप रहे अधिकारी बड़ी मात्रा में मूंग खराब होने के बाद विपणन विभाग के अधिकारी मामले को दबाने में जुटे हैं। कहा जा रहा है कि 3 माह व अधिकतम छह माह में मूंग का उठाव हो जाना था, लेकिन नहीं किया गया, अधिक समय मूंग रखने के कारण यह हालात बने हैं। सूत्रों की मानें तो सुरक्षा में चूक के कारण उपज बर्बाद हुई है। अब निलामी प्रक्रिया अपनाकर मामले को रफा-दफा करने खेल चल रहा है। इस मामले में वेयर हाउस के प्रबंधक चंद्रशेखर नरवरे द्वारा कुछ भी बताने से इन्कार किया जा रहा है। क्या कहते हैं अधिकारी हमारे वेयर हाउस में रखी मूंग विपणन विभाग की है। जो मूंग खराब हुई है उसकी जानकारी हम नहीं देंगे, डीएमओ ही देंगे। चंद्रशेखर नरवरे, प्रबंधक, वेयर हाउस। वेयर हाउस में 23 हजार क्विंटल मूंग का भंडारण हुआ था, जिसमें काफी मूंग खराब हुई है। वास्तव में मूंग कितनी मात्रा खराब हुई है इसकी जानकारी नहीं दे पाएंगे। जांच रिपोर्ट में ही खुलासा होगा। अमित तिवारी, जिला प्रबंधक विपणन। इनका कहना है मामले की जांच कलेक्टर द्वारा कराई गई है। मूंग के भंडारण, सुरक्षित रख-रखाव में लापरवाही पाई गई है। जांच रिपोर्ट के अनुसार दोषियों पर कार्रवाई प्रस्तावित कर पत्र शासन को भेजा जा रहा है। अब देखना यह होगा कि इस पर क्या कार्यवाही होती है साधना परस्ते, एडीएम।

नहीं मिल पा रहा है ग्रामीणों को इलाज, सामुदायिक स्वास्थ्य भवन का निर्माण होने के बावजूद भी 

Villagers are not able to get treatment, despite construction of community health building. विशेष संवाददाता  कटनी /स्लीमनाबाद । जिम्मेदारों के लापरवाही की वजह से ग्रामीणों को नहीं मिल पा रहा है लाभ जानकारी के मुताबिक जनपद पंचायत बहोरीबंद अंतर्गत  ग्राम पंचायत में स्वच्छता परिसर का निर्माण होने के बाद से ही ताला लगा हुआ है। लगभग 2 वर्ष हो गए अब तक सामुदायिक स्वच्छता परिसर शुरू नही किया गया है। जिसकी वजह से गांव के ग्रामीण स्वच्छता परिसर का उपयोग नहीं कर पा रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि जब से स्वच्छता परिसर का निर्माण हुआ है तभी से स्वच्छता परिसर में ताला लगा दिया गया है। जिसके कारण इसका उपयोग नहीं हो पा रहा है और गांव में गंदगी फैल रही है। जिससे ग्रामीणों को बीमार होने का खतरा भी बना रहता है। स्वच्छता परिसर का ताला न खुलने के कारण यहां आसपास गंदगी पसरी रहती है। इस ओर जिम्मेदार लोगों द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। 4 लाख 50 हजार रुपये से हुआ है निर्मित- ग्राम पंचायत स्लीमनाबाद मैं सामुदायिक स्वच्छता परिसर का निर्माण कार्य 4 लाख 50 हजार रुपये की राशि से हुआ है। इसमें 50 हजार रुपये विधायक निधि के भी सम्मिलित है तथा शेष मनरेगा व स्वच्छ भारत मिशन की राशि है। लेकिन जिला पंचायत के द्वारा जिस उद्देश्य को लेकर सामुदायिक स्वच्छता परिसर का निर्माण कार्य कराया गया वह पूरा होते हुए नही दिख रहा है। इस संबंध मे स्वच्छ भारत मिशन के ब्लाक समन्वयक नवीन साहू ने बताया की कुछ स्थानों पर अब भी पानी की उपलब्धता बाकी है। साथ ही सामुदायिक स्वच्छता परिसरों का संचालन कैसे हो इस पर निर्णय नही बन पा रहा है। स्लीमानाबाद का सामुदायिक स्वच्छता परिसर जल्द से जल्द चालू हो इसके लिए प्रयास जारी है। अब देखना यह होगा कि यह प्रयास कब तक सफल हो पता है

खाद्य पदार्थ में मिलावट करने वालों पर प्रशासन की बड़ी कार्यवाही

Administration takes major action against those involved in food adulteration विशेष संवाददाता  कटनी । आज के समय में मिलावट के बगैर कोई सामान उपलब्ध नहीं है बाजार में समय-समय पर होटल ढाबों एवं शहर में जो खुले में व्यापार कर रहे हैं आलू वनडे समोसे का उनकी भी जांच सेहत के हिसाब से जरूरी है लेकिन इस पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया जाता जिससे धड़ल्ले से सामग्री शहर में बेची जा रही है और कई बीमारियों को आमंत्रण भी देती है मिली जानकारी के अनुसार कलेक्टर अवि प्रसाद के निर्देश में जिले में दूषित अपमिश्रित खाद्य सामग्री के निर्माण और विक्रय के विरूद्ध सघन अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत फर्म मॉ नर्मदा फूड प्रोडेक्ट ग्राम मोहतरा में निरीक्षण के दौरान अस्वच्छ एवं गंदगीयुक्त वातावरण में निर्माण सामग्री पैकिंग करनें पर शासन के नियमानुसार खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम 2006 की धारा 55 के तहत कार्यवाही करते हुए भारतीय दण्ड संहिता 269 के तहत एन.के.जे थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। उल्लेखनीय है कि विगत 13 फरवरी 2024 को संभागीय उडनदस्ता टीम के साथ मॉ नर्मदा फूड प्रोडेक्ट ग्राम मोहतरा ग्राम पंचायत मडई जुगियाकाप कटनी का निरीक्षण किया गया था। निरीक्षण के दौरान फैक्ट्री परिसर मे गंदगी पाये जाने तथा अत्यधिक गंदे एवं अस्वच्छ परिस्थिति में खाद्य पदार्थो की पैकिंग करते पाये जाने, फल एवं खाद्य सामग्रियों में फफूंद लगे होने पर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के तहत 2006 के प्रावधानों आम के आचार, आलू पावडर, विनेगर का नमूना लेकर जांच हेतु राज्य प्रयोगशाला भोपाल भेजा गया। खाद्य सुरक्षा अधिकारी देवकी सोनवानी ने फर्म मॉ नर्मदा फूड प्रोडेक्ट प्रवीण कनकने पिता स्वर्गीय गोपाल दास कनकने ग्राम मोहतरा, जुगियाकाप नया कटनी के विरूद्ध एन.के.जे थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। संबंधित के विरूद्ध भारतीय दण्ड संहिता की 1860 की धारा 269 के तहत अपराध दर्ज किया गया है।

एस.डी.एम एवं दो तहसीलदारों पर कार्यवाही संभागायुक्त नें नोटिस जारी कर 10 दिवस में मांगा जवाब

Divisional Commissioner issued notice for action against SDM and two Tehsildars and sought reply within 10 days. विशेष संवाददाता  कटनी । राजस्व प्रकरणों के त्वरित निराकरण और राजस्व अभिलेख में, इन्द्राज त्रुटियों को ठीक करने के उद्देश्य से जिले में 29 फरवरी, 2024 तक राजस्व महाअभियान संचालित किया जा रहा है। राजस्व महाअभियान की समीक्षा के दौरान नक्शा तरसीम, सीमांकन,समग्रई -केवायसी, नामांतरण, बंटवारा, आर.सी.एम.एस के प्रकरणों के निराकरण मे रूचि नहीं लिये जाने एवं कार्य में लापरवाही एवं उदासीनता बरतनें पर कमिश्नर जबलपुर संभाग  अभय वर्मा द्वारा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व विजयराघवगढ महेश मंडलोई एवं तहसीलदार बी.के.मिश्रा सहित बहोरीबंद तहसीलदार गौरव कुमार पाण्डेय पर मध्यप्रदेश सिविल सेवा नियम-1966 के अधीन कार्यवाही प्रस्तावित की है। कमिश्नर जबलपुर संभाग नें उपरोक्त कार्यवाही कलेक्टर कटनी द्वारा प्रेषित प्रस्ताव के आधार पर की है कलेक्टर  अवि प्रसाद द्वारा बीते बुधवार अनुभाग विजयराघवगढ अंतर्गत राजस्व महाअभियान की समीक्षा के दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री मंडलोई द्वारा तहसील विजयराघवगढ़ एवं बरही की समीक्षा नहीं करनें तथा तहसीलदार विजयराघवगढ़ द्वारा उक्त कार्य में कोई रूचि नहीं लिया जाना पाया गया। समीक्षा नहीं किये जाने के कारण तहसील विजयराघवगढ़ के नक्शा तरमीम के निर्धारित लक्ष्य 71 हजार 453 के विरूद्ध 67 हजार 573, सीमांकन प्रकरणों में माह अंत में कुल 149 मे से 3 से 6 माह के 13 प्रकरण एवं 6 माह से अधिक से 54 प्रकरण लंबित पाये गए। इसी तरह समग्र ई- के.वाय.सी के कुल 1 लाख 6 हजार 446 मे से 1 लाख 4 हजार 226, नामांतरण प्रकरणों के माह अंत में कुल 335 प्रकरणों में 3 से 6 माह के 7 प्रकरण एवं 6 से अधिक माह के 2 प्रकरण, आर.सी.एम.एस टाइमलाईन डैशबोर्ड के कुल 617 लंबित प्रकरणों में 185 तथा बंटवारा के कुल लंबित 56 प्रकरणों में 3 से 6 माह के 13 तथा 6 माह से अधिक का 1 प्रकरण लंबित पाये जाने पर राजस्व महाअभियान में अनुभाग विजयराघवगढ़ 7वीं रैंक पर है। जो कार्य के प्रति घोर लापरवाही एवं उदासीनता को प्रदर्शित करता है। कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा तहसील बहोरीबंद की समीक्षा के दौरान नक्शा तरमीम के निर्धारित लक्ष्य 59 हजार 104 के विरूद्ध 55 हजार 959, नामांतरण प्रकरणों 1840 लंबित प्रकरणों में से 1432 प्रकरणों का निराकरण किया गया, माह के अंत मे 408 प्रकरणों में 3 से 6 माह के 14 प्रकरण एवं 6 माह से अधिक अवधि के 9 प्रकरण लंबित पाये गए। आर.सी.एम.एस टाइमलाईन डैशबोर्ड के कुल 493 लंबित प्रकरणों में 188 प्रकरणों लंबित पाये गए।

शराब ठेके से जुड़े मामलों की जांच को लेकर फिर ईडी की छापेमारी हुई है

ED raid has been conducted again to investigate the cases related to liquor contracts. विशेष संवाददाता कटनी । स्लीमनाबाद क्षेत्र के बंधी स्टेशन निवासी बल्लन तिवारी के ठिकाने पर एक बार फिर प्रर्वतन निदेशालय (ईडी) भोपाल और दिल्ली की टीम ने छापेमारी कार्यवाही की गई है। ईडी के अधिकारियों ने बल्लन ठिकानों पर दबिश देते हुए दस्तावेजों को भी जप्त किया है। ये दस्तावेज जमीन-जायजाद सहित अन्य चल-अचल संपत्ति के है। बताया जा रहा है कि ईडी बल्लन की संपत्ति कुर्की  करने की तैयारी कर रही है। गौरतलब है कि आदतन अपराधी उमेशदत्त उर्फ बल्लन तिवारी 25 अक्टूबर से फरार है।  जानकारी के अनुसार बंधी निवासी बल्लन तिवारी 40वर्ष भोपाल में शराब ठेका लेने एवं रूपयों के लेनदेन में आर्थिक गड़बड़ी की शिकायतों के आधार पर प्रवर्तन निेदशालय की टीम ने 31 जनवरी को बल्लन के घर पर छापेमारी की थी। इसके बाद दोबारा ईडी की टीम यहां पहुंची और जांच को आगे बढ़ाया है। इनका कहना है इडी की टीम ने बल्लन तिवारी के घर छापेमार कार्यवाही करते हुए जांच की है। टभ्म ने क्या कार्यवाही की है इसकी जानकारी उन्हें नहीं है। टीम ने संपत्ति आदि की जानकारी जुटाई है। कटनी पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन

मध्य प्रदेश खनिज नियम के तहत हुई कार्यवाही रेत के अवैध परिवहन पर वसूला गया 95 हजार रूपये का प्रशमन शुल्क

Action taken under Madhya Pradesh Mineral Rules, mitigation fee of Rs 95 thousand recovered on illegal transportation of sand विषेश संवादाता कटनी ! कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा खनिज के अवैध उत्खनन एवं परिवहन के मामलों में गंभीरता से कार्यवाही करने के दिए गए निर्देश के बाद खनिज विभाग द्वारा तीन ट्रेक्टर ट्राली वाहनों से रेत का अवैध परिवहन करते पकडे पाये जानें पर 94 हजार 875 रूपये की प्रशमन शुल्क की राशि की वसूली की गई है। खनिज के अवैध उत्खनन एवं परिवहन के मामलों पर जिला प्रशासन द्वारा नियमित निगरानी की जा रही है और कड़ी नजर रखी जा रही है साथ ही खनिज के अवैध परिवहन में लिप्त वाहनों से निर्धारित प्रशमन शुल्क की राशि भी जमा कराई जा रही है।

हायर सेकेंडरी स्कूल में आए पैसे को लेकर हुआ गड़बड़ झाला काम कराने के नाम पर 3 लाख से ज्यादा की हुई पैसे की लीपा पोती विभाग बना अंजान

There was a mess regarding the money received in the Higher Secondary School, in the name of getting the work done, more than Rs. 3 lakhs of money was covered up, the department became unknown. विशेष सवदाता कटनी । शासन के द्वारा जो स्कूलों में मरम्मत को लेकर पैसे दिए जाते हैं उसे पर भी भ्रष्टाचार का घुन लग जाता है जबकि यह पैसा विद्यालयों के रखरखाव के लिए दिया जाता है ताकि विद्यार्थियों को परेशानी ना हो लेकिन सरकारी पैसे के नाम पर भ्रष्टाचार किया जा रहा है इस मामले को लेकर आज तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है बताया गया है कि पूरे पैसे को मिलजुल कर बंदर बांट किया गया है और जिसने यह खेल रचा है आज तक उसके ऊपर कोई कार्यवाही नहीं की गई है स्कूलों में मरम्मत के नाम पर जारी हुई राशि जमकर खुर्दबुदृ की गई है। थोड़ा-बहुत काम कराकर तीन लाख रुपए से अधिक आहरित कर लिए गए है। ऐसा ही एक मामला शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पिपरौध में सामने आया है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि यहां पर मरम्मत के लिए तीन लाख रुपए शिक्षा विभाग से मिले हैं। स्कूल में ग्रीन बोर्ड का कार्य नहीं कराया गया। नियमानुसार एसएमडीसी समिति नहीं बनाई बाउंड्रीवॉल की पुताई नहीं कराई गई. दरवाजे आदि का भी रंगरोगन नहीं कराया गया। 20 से 25 हजार रुपए का एक टीन शेड बनवाया गया है। इस काम के लिए इंजीनियर ने इस्टीमेट भी नहीं बनाया और राशि जारी हो गई है। वर्क ऑर्डर भी नहीं हुआ। ग्रामीणों ने कहा कि अलग-अलग फर्म से कोटेशन नहीं मंगाए गए। ना ही आमसूचना हुई। विभिन्न फर्मो के टेंडर नहीं है सामग्री बिल वा लेबर वाउचर नहीं है भुगतान एक ही व्यक्ति को 299615 रुपए किया गया जिसमें साफ समझ में आ रहा है की राशि का गोलमाल किया गया है स्कूल समिति अभियान जिला स्तरीय कमेटी की बैठक में निर्देश सीनियरों को दरकिनार कर जूनियरों को शामिल किया गया है। खेल मैदान ठीक कराने के नाम पर भी मनमानी की गई है। मैदान को साफ कराया गया है, जिसके नाम पर 58 हजार रुपए निकाले ग्रामीणों ने कहा कि विद्यार्थियों की नामांकन फीस में भी मनमानी की गई है। ग्रामीणों ने कहा कि प्राचार्य संत बक्स तिवारी द्वारा मनमानी की जा रही है। जिला शिक्षा अधिकारी से मामले की जांच कराए जाने मांग की गई है। इस मामले को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी का कहना है कि की जानकारी में नहीं है बताया गया है कि विभाग की तरफ से लीपापोती की जा रही है और मामले को दबाया जा रहा है शासन की राशि का खुलेआम भ्रष्टाचार की होली खेली गई है अब सवाल यह उठता है कि जांच करने वाले ही अनजान बन रहे हैं इस बात को लेकर कलेक्टर महोदय को संज्ञान में लेना चाहिए

जिम्मेदार नहीं दे रहे ध्यान आंगनबाड़ी केंद्रों पर न तो बिजली न ही पेयजल, बच्चों करना पड़ रहा परेशानियों का सामना

Responsible people are not paying attention to Anganwadi centers, neither electricity nor drinking water. कटनी, ढीमरखेड़ा। सुख सुविधाओं के लिए पैसा पानी की तरह बहाया जा रहा है लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों के द्वारा समस्याओं से संबंधित जांच पड़ताल की जरूरत नहीं समझते एक और जहां प्रशासन अच्छी व्यवस्था और जल जीवन मिशन योजना के तहत जगह जगह पानी की समस्या को दूर करने का दावा कर रहा है। इसी बीच जल जीवन मिसन के काम में लापरवाही सामने आई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ढीमरखेड़ा क्षेत्र के ग्राम खमतरा के आंगनबाड़ी केंद्र में न तो बिजली कनेक्शन आ रहा और न बच्चों को पेयजल की सुविधा मिल रही है। दरअसल, जिले की ढीमरखेड़ा क्षेत्र के ग्राम खमतरा के आंगनबाड़ी केंद्र में एक साल पूर्व जल जीवन मिशन योजना के तहत पीएचई विभाग के द्वारा ठेकेदार के माध्यम से आंगनबाड़ी केंद्रों में हैंडपंप में सबमर्सिबल डाला गया था। इसके साथ ही पानी की टंकी लगाई गई और हैंड वॉश का निर्माण भी करवाया गया। लेकिन केंद्र में विद्युत व्यवस्था न होने के कारण सरकार की मंशा अनुसार छोटे बच्चों को पेयजल की व्यवस्था केंद्र में नहीं मिल पा रही है। जानकारी के अनुसार झिन्ना पिपरिया और जिर्री गांव की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने बताया कि 1 वर्ष से ये समस्या जारी है। मीटर लगा हुआ है लेकिन कनेक्शन नहीं। इसके बाद भी कुछ केंद्रो में बिल आ रहा है। सरकार के लाखों रुपए खर्च होने के बाद भी जिम्मेदार विभाग की लापरवाही का खामियाजा बच्चों को भुगतना पड़ रहा है। बच्चों को पेयजल के लिए परेशान होना पड़ रहा है। आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ ने कलेक्टर मुख्यमंत्री और यहां तक की प्रधानमंत्री से समस्या निराकरण करने की मांग की हैं।अब देखना यह होगा की जिम्मेदार विभाग के द्वारा क्या व्यवस्था की जाती है

उप स्वास्थ्य केंद्र में स्टाफ की कमी लोगों को नहीं मिल रहा सुविधा का लाभ

Due to lack of staff in sub health center, people are not getting the benefit of the facility. कटनी । स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर विभाग उदासीन रवैया अपना रहा है मिली जानकारी के अनुसार ग्रामीण अंचलों मैं ग्रामीणों को सरलता से प्राथमिक उपचार व स्वास्थ्य सेवाओं का मिल सके इसी उद्देश्य से शासन द्वारा उपस्वास्थ्य केंद्र खोले जा रहे है। लेकिन विभागीय उदासीनता के कारण स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ ग्रामीणों को नही मिल पाता। ताजा मामला बहोरीबंद विकासखण्ड अंतर्गत नवीन उपस्वास्थ्य केंद्र नीमखेड़ा का सामने आया है। जहां 49 लाख रुपये की लागत राशि से उपस्वास्थ्य केंद्र का निर्माण कराया गया। जिसका लोकार्पण 21 सितंबर 2023 को विधायक प्रणय पांडेय के द्वारा किया गया। लोकार्पण होने के बाद आसपास के 5 हजार ग्रामीणों को आस जागी थी कि बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकेंगी। स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए लंबी दूरी तय नही करनी पड़ेगी। लेकिन तीन माह के समय बीत जाने के बाद भी अब तक नवीन उपस्वास्थ्य केंद्र शोपीस बना हुआ है। जहां उपचार के लिए आने वाले ग्रामीणों को बिना उपचार ही वापस लौट जाना पड़ता है। उप स्वास्थ्य केन्द्र पर आए दिन ताला लटकता नजर आता है। ग्रामीणों ने बताया कि यहां नियमित चिकित्सक की पदस्थापना नही है। जिस कारण किसी को अतिरिक्त जवाबदेही दी गई। जो सप्ताह मैं एक-दो दिन उपस्वास्थ्य केंद्र का ताला खुलता है। जिसके कारण लोगों को प्राथमिक उपचार की सुविधा नहीं मिल पाती है। उपचार के लिए लंबी दूरी तय कर बताया गया है कि ग्रामीणों को बहोरीबंद या स्लीमनाबाद जाना पड़ता या फिर झोलाछाप डॉक्टरों से उपचार करवाना पड़ता है। ग्रामीणों ने बताया कि उपस्वास्थ्य केंद्र न तो सीएचओ न ही एएनएम की पदस्थापना है। यहां तक कि ग्रामीणों द्वारा स्वास्थ्य विभाग को भी कई बार सूचना दी गई की उपस्वास्थ्य केंद्र बन गया है तो चिकित्सा स्टॉफ की भी पदस्थापना की जाए। जिससे मरीजो को स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सके। इनका कहना है डॉ आंनद अहिरवार बीएमओ बहोरीबंद नीमखेड़ा नवीन उपस्वास्थ्य केंद्र मैं चिकित्सक स्टाफ की पदस्थापना को लेकर विभागीय स्तर पर पत्राचार किया गया है। राज्य स्तर से पदस्थापना की जानी है। जब तक स्वास्थ्य सुविधाये ग्रामीणों को बेहतर मिल सके। इसके लिए जो स्टाफ अन्य स्वास्थ्य केंद्रों मैं है। उन्ही की सहायता से स्वास्थ्य कामकाज संचालित किया जा रहा है।

आबकारी विभाग ने की अवैध शराब पर कार्यवाही 66 हजार की अवैध महुआ लाहन जप्त

Excise department took action on illegal liquor, illegal Mahua Lahan worth Rs. 66 thousand seized कटनी। आबकारी विभाग ने 66 हजार रुपए की अवैध महुआ लाहन एवं मदिरा जप्त की। कलेक्टर अवि प्रसाद के निर्देश पर जिला में मदिरा के अवैध संग्रहण, परिवहन, विक्रय एवं निर्माण की रोकथाम हेतु विशेष अभियान के तहत दबिश की कार्यवाही अनवरत जारी है। मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत 7 न्यायालयीन प्रकरण पंजीबद्धजिला आबकारी अधिकारी आर के बघेल ने जानकारी देते हुए बताया की शुक्रवार को आबकारी वृत्त स्लीमनाबाद अंतर्गत ग्राम सिहुंडी, डुगरिया, कोंडिया, में मदिरा का अवैध रुप से निर्माण संग्रहण एवं विक्रय कर रहे लोगों के ठिकानों पर दबिश दबिश दी गई। इस दौरान आबकारी की टीम ए द्वारा कुल 615 किलोग्राम महुआ लाहन एवं 29 लीटर अवैध हाथ भट्टी मदिरा जप्त की गई। जप्त की किए गए लाहन एवं मदिरा की अनुमानित राशि लगभग 66 हजार रूपये है। इस दौरान मौके पर महुआ लाहन का सैंपल लिया जाकर नष्ट किया गया। कार्यवाही के दौरान 07 न्यायालयीन प्रकरण मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम के पंजीबद्ध किये गये।उपरोक्त कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक के के पटेल, एस डी सिंह, केशव प्रसाद उईके, आबकारी आरक्षक रामसिंह की सहभागिता रही

बकरा बकरी भेड़ो को क्रूरता पूर्वक भरकर ले जा रहे ट्रक को पुलिस ने पकडा

Police caught a truck carrying goats and sheep cruelly एक राज्य से दूसरे राज्य में पशु क्रूरता एवं मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कुठला पुलिस ने लिया विवेचना मे मनमोहन नायककटनी । कुठला पुलिस ने गत 10 जनवरी की रात्रि 9 बजे बायपास चाका मेन रोड पर मुखबिर की सूचना के आधार पर बकरियां लेकर जा रहे एक ट्रक को पकड़ने में सफलता हासिल की है। पकड़े गए ट्रक क्रमांक MH31FC8199 में कुछ लोग क्षमता से अधिक मात्रा में बकरा, बकरी, भेडो को ढूंस ढूंस कर भरकर एक राज्य से दूसरे राज्य के लिये परिवहन कर रहे थे। सूचना पर थाना प्रभारी कुठला निरी. अभिषेक चौबे ने उप निरी. के. के. सिंह को कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया। चाका बायपास मेन रोड पर सतना मैहर तरफ से आ रहे ट्रक को रोककर चालक से उसका नाम पूंछा। जिसने अपना नाम सुधीर चौधरी पिता शीतल प्रसाद चौधरी उम्र 33 साल निवासी कुलगढी थाना नागौद जिला सतना का रहने वाला तथा ट्रक में बैठे व्यक्ति ने अपना नाम राजेश खटीक पिता किशन खटीक उम्र 42 साल निवासी हरदुआ मोहल्ला नागौद जिला सतना का रहने वाला बताया। ट्रक को चेक करने पर ट्रक में भेड, बकरा बकरी भरे हुये थे। जिसे ट्रक से उतरवाकर उनकी गिनती की गयी जिसमें 75 नग बकरी 310 नग बकरा एवं 20 नग भेड कुल 405 नग जानवर ट्रक में मात्रा से अधिक क्रूरतापूर्वक भरे हुये मिले। ट्रक चालक उक्त बकरा बकरी भेडो को कुलगढ़ी नागौद जिला सतना से लेकर नागपुर की तरफ ले जा रहा था। ट्रक चालक से भेड बकरी खरीदने बेंचने के कागजात एवं परिवहन करने के कागजात मांगने पर कोई दस्तावेज पेश नहीं किया। ट्रक के चालक एवं ट्रक में बैठे व्यक्ति द्वारा बकरा बकरी भेडो को भूखे प्यासे रखकर क्रूरतापूर्वक क्षमता से अधिक मात्रा में ट्रक में भरकर एक राज्य से दूसरे राज्य तक अवैध रुप से परिवहन करना पाया गया। ट्रक में भरे कुल 405 नग बकरा बकरी भेड भूख प्यास के कारण चलने फिरने में असमर्थ हो गये थे जिन्हे मौके पर जप्त किया गया तथा जप्तशुदा पशुओं को लमतरा स्थित बाडा में सुरक्षित रखवाया गया तथा जिस ट्रक में उक्त बकरा, बकरी, भेड का परिवहन किया जा रहा था। उक्त ट्रक को थाना लाकर सुरक्षित रखा गया है। आरोपियो द्वारा उक्त अपराध घटित करना पाये जाने से आरोपी राजेश खटीक एवं सुधीर चौधरी के विरुद्ध धारा एवं 11 (घ) पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 66/192 मोटर व्हीकल एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया है।

अवैध उत्खनन को लेकर नहीं हो रही कार्यवाही हाईवा वाहन से रेत के ओव्हर लोड परिवहन के 3 प्रकरणों में वसूला गया

No action is being taken against illegal excavation, recovery was made in 3 cases of overloaded transportation of sand by highway vehicle. कटनी । अवैध उत्खनन को लेकर जानकारी होते हुए भी कई जगह कार्यवाही नहीं की जा रही है इसी कड़ी में कलेक्टर अवि प्रसाद नें खनिज के अवैध उत्खनन एवं परिवहन के मामलों में गंभीरता से कार्यवाही करने के निर्देश खनिज विभाग को दे रखें है। कलेक्टर अवि प्रसाद के निर्देश पर खनिज प्रभाग द्वारा ओव्हर लोड रेत का अवैध परिवहन के तीन मामलों पर कार्यवाही की जाकर 1 लाख 30 हजार 250 रूपये का प्रशमन शुल्क जमा कराया गया है।खनिज अधिकारी द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन के अनुसार विगत 5 जनवरी को स्लीमनाबाद मंे आकस्मिक निरीक्षण के दौरान वाहन हाईवा क्रमांक एम.पी. 20 जेड.एफ.-7138 से अनावेदक परिवहनकर्ता वाहन चालक, मालिक अखिलेश यादव पिता श्री सुम्मत यादव निवासी टिकरिया तहसील कुंडम जिला जबलपुर 2..25 धनमीटर ओवर लोड रेत का अवैध परिवहन करते पाए जाने पर जप्त किया गया था।इसी तरह एक अन्य प्रकरण मे हाईवा वाहन क्रमांक एम.पी. 20 जेड.एफ.-7863 से अनावेदक परिवहनकर्ता वाहन चालक, मालिक जोतिश वासुदेव पिता भागीरथ वासुदेव निवासी कुहारी पटेरा जिला दमोह 2..00 धनमीटर ओवर लोड रेत का अवैध परिवहन करते पाए जाने पर जप्त किया गया था।जबकि हाईवा वाहन क्रमांक एम.पी. 20 जेड.डी.-7463 से अनावेदक परिवहनकर्ता वाहन चालक, मालिक सत्यम आदिवसी पिता मनीकलाल आदिवासी निवसी जुजावल तहसील बहोरीबंद जिला कटनी 2..00 धनमीटर ओवर लोड रेत का अवैध परिवहन करते पाए जाने पर जप्त किया गया था। कलेक्टर श्री प्रसाद के निर्देश पर खनिज अधिकारी द्वारा प्रकरण पर कार्यवाही की जाकर अनावेदक को सूचना पत्र जारी किया गया। जिसपर तीनों प्रकरणों में अनावेदकों द्वारा प्रशमन शुल्क 1 लाख 30 हजार 250 रूपये जमा करने के पश्चात मध्यप्रदेश गौण खनिज नियम 2022 के नियम 20 के अनुसार वाहन मुक्त करनें की कार्यवाही की गई।

नागरिकों को मिलेगी सुविधा जाकिर हुसैन वार्ड रामजानकी वार्ड में होगे विकास कार्य

Citizens will get facilities, development work will be done in Zakir Hussain Ward, Ramjanaki Ward. महापौर प्रीति संजीव सूरी ने किया भूमि पूजन नागरिकों की रही उपस्थित मनमोहन नायककटनी।नगर पालिक निगम महापौर श्रीमति प्रीति संजीव सूरी ने निगमाध्यक्ष मनीष पाठक की गरिमामयी मौजूदगी में 10 जनवरी को सायं 3 बजे डाॅ जाकिर हुसैन वार्ड स्थित विभिन्न स्थानों में पेवर ब्लाक फ्लोरिंग, रोड एवं नाली निर्माण कार्य का भूमि पूजन कराया यहाँ लगभग 45 लाख की लागत से निर्माण कार्य किये जायेगे।। महापौर श्रीमति सूरी ने वार्ड की प्राची तिवारी से भूमिपूजन कराया। इस मौके पर स्थानीय पार्षद रेखा संजय तिवारी एमआईसी सदस्य बीना बैनर्जी सुभाष शिब्बू साहू डाॅ. रमेश सोनी, जय नारायण निषाद, शशिकांत तिवारी, पार्षद शकुन्तला सोनी सुमित्रा रावत प्रभा गुप्ता, उपयंत्री जेपी बघेल, ठेकेदार अरूण हल्दकार नारायण प्रसाद तिवारी शंकर लाल तिवारी प्राचार्य मनोज शुक्ला रघुराज सिंह करन मिश्रा एवं वार्ड नागरिकगणों की उपस्थित रही।इसके अलावा राम जानकी हनुमान वार्ड स्थित विभिन्न स्थानों में सीसी रोड निर्माण कार्य लगभग 23 लाख की लागत से भूमिपूजन किया गया इस अवसर पर कृष्ण कांत तिवारी राजेन्द्र प्रसाद त्रिपाठी रामसेवक पयासी द्वारा भूमिपूजन करवाया गया। जिसमें स्थानीय पार्षद रागिनी मनोज गुप्ता एमआईसी सदस्य बीना बैनर्जी सुभाष शिब्बू साहू डाॅ. रमेश सोनी, जय नारायण निषाद, शशिकांत तिवारी, पार्षद शकुन्तला सोनी सुमित्रा रावत प्रभा गुप्ता, सुरेन्द्र गुप्ता लव साहू पूर्व पार्षद चोखे भाईजान उपयंत्री जेपी बघेल, ठेकेदार दिनेश गुप्ता केएल यादव डीएन निरंजन पवन चैरसिया अंकित नामदेव एवं वार्ड के नागरिकगणों की उपस्थित रही।

कड़ाके की ठंड में विगत 4 दिन से युवा रेल कर्मी भूख हड़ताल पर एनपीएस के विरोध में

Young railway workers on hunger strike for last 4 days in extreme cold in protest against NPS कटनी ! एनपीएस न्यू.पेंशन.स्कीम के खात्मे की आग अब धीरे धीरे तेज होने लगी है युवा रेल कर्मियों के सामने कड़के की ठंड भी कोई मायने नहीं रख रही दरासल अब पुरे भारत में एनपीएस के विरोध की आवाज उठने लगी है। आपको बतादे की जीवनभर पूरी नौकरी करने के बाद सरकारी कर्मचारी अपने बुढ़ापा का सहारा तलाशने को मजबूर है।जिसके लिए युवा कर्मी एक जुट होने कोई कसर नहीं छोड़ रहे और ओ.पी.एस   ओल्ड.पेंशन की मांग निरंतर करते आ रहे है। जिससे उनका आगे आने वाला बुढ़ापा आराम से निकले लगातार घने कोहरे के बीच कड़के की ठंड में अपने हक के लिए भूख हड़ताल पर बैठे युवा कर्मियो का केंद्र सरकार के खिलाफ एक ही नारा है। एनपीएस भगाव ओपीएस लाओकटनी के पांच नबर रेलवे स्टेसन के पीछे बैठे रेल कर्मीयो द्वारा लगातार न्यू पेंशन स्कीम का विरोध किया जा रहा है। विगत तीन दिवस से भूख हड़ताल पर बैठे इन कर्मियो का कहना है पश्चिम मध्य रेलवे के कोटा भोपाल जबलपुर के सभी मंडल शाखाओं में और मुख्यालय में चार दिन से भूख हड़ताल की जा रही है एन के जे हम्प गेट के बाद डीजल सेड सीएनडब्ल्यू, एन.के.जे टीआरएस मैं अलग-अलग दिन हड़ताल जारी रखी गई। बहरहाल एन.पी.एस के विरोध में भारत सरकार के खिलाफ रेलवे के अधिकांश मंडलों में युवा रेल कर्मी भूख हड़ताल का सहारा लेने पर अतुर है भूख हड़ताल का गुरुवार को चौथा दिन है वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्प्लाइज यूनियन के तत्वाधान में NFIR/JFR OPS के आवाहन पर एन.पी एस को समाप्त कर ओल्ड पेंसन बहाली के लिए युवा कर्मीयो ने भूख हड़ताल का आगाज किया एनपीएस को लेकर कहा अभी नहीं तो कभी नहीं, युवा कर्मियो की यह आग पूरे भारत में देखने मिल रही है जिससे केंद्र सरकार OPS देने पर विवस हो जाए।

हाई कोर्ट के निर्देश के बाद अब मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के निर्देश पर कटनी आरटीओ की खुली नींद

After the instructions of the High Court, now Katni RTO is sleeping freely on the instructions of the Chief Minister of Madhya Pradesh. कटनी ! कटनी हाईकोर्ट के निर्देश के बाद अब मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के निर्देश पर कटनी परिवहन विभाग की नीद खुली और लगातार कटनी आरटीओ द्वारा लगभग दो सप्ताह से वाहनों को रोककर कमर्शियल वाहनों के दस्तावेजों को चेक कर चालानी कार्यवाही की जा रही है इस दौरान स्कूली छात्रों की सुरक्षा को देखते हुए स्कूल बस और कामर्शियल वाहनों पर लगातार कार्रवाही देखने को मिल रही है। बहरहाल कटनी आरटीओ द्वारा बुधवार के दिन पन्ना मोड़ पर कमर्शियल वाहनों को रोककर ट्रक और बसों के दस्तावेज चेक किए गए साथ ही छात्रों की सुरक्षा हेतु स्कूल बसों को भी चेक किया गया। कटनी आर टी ओ विमलेश गुप्ता का कहना है लगभग 20 कमर्शियल बसों की जांच की गई जिसमे पांच बसों पर चलनी कार्यवाही सुनिश्चित की गई साथ ही स्कूल द्वारा संचालित बसों के संचालकों से कहां गया है। की सभी वाहनों में अग्निशमन यंत्र फास्टेड बॉक्स एवम जीपीएस लगा होना अनिवार्य है। इस तरह स्कूली वेन आटो जिसमे स्कूली बच्चे रोज स्कूल जाते है उनकी भी जांच कर कहा गया निर्धारित क्षमता के आधार पर ही स्कूल के बच्चों को वाहन में बैठाएं अन्यथा कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

पुलिस थानों की सीमा के युक्तियुक्तकरण प्रस्ताव से संबंधित आपत्तियां 12 जनवरी तक आमंत्रित

Objections related to the rationalization proposal of police station limits invited till January 12 एस.पी कार्यालय में शुक्रवार की शाम 5 बजे तक दी जा सकेगी आपत्ति अनुविभाग स्तर पर जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में थानों की सीमा के युक्तियुक्तकरण से संबंधित बैठक हुई थी आयोजित कटनी ! मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा पुलिस थानों की सीमाओं के युक्तियुक्तकरण करने के दिए निर्देश के बाद कटनी जिले में प्रत्येक अनुविभाग स्तर पर जनप्रतिनिधियों की विशेष मौजूदगी में आयोजित बैठक के बाद प्रारंभिक तौर पर 21 ग्रामों को नागरिकों की सुविधा की दृष्टि से 8 पुलिस थानों में युक्तियुक्तकरण किया जाना प्रस्तावित किया गया है। आमजन इससे संबंधित लिखित आपत्ति पुलिस अधीक्षक कटनी के कार्यालय में 12 जनवरी की शाम 5 बजे तक दे सकते है।

पुलिस की जुआरियों पर बड़ी कार्रवाई जप्त किए एक लाख रुपए

Police took major action against gamblers seized one lakh rupees शहरी क्षेत्र से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों सजते हैं जुआरियों के अड्डे कार्यवाही को लेकर थपथपाई जा रही पीठ बहोरीबंद क्षेत्र में हुई कार्यवाही 1लाख रुपए जप्त कटनी। जिले में जुआ फड़ संचालित होने की खबरें अब आम होती जा रही हैं। पूर्व में भी कटनी के एनकेजे क्षेत्र के अलावा स्लीमनाबाद, ढीमरखेड़ा, उमरियापान के बाद अब बहोरीबंद क्षेत्र में फड़ संचालित होने की खबरें सामने आई हैं। विगत दिवस बहोरीबंद थाना क्षेत्र के एक गांव में कार्यवाही को अंजाम देते हुए पुलिस ने स्थानीय जुआड़ियों के अलावा कटनी, जबलपुर, सिहोरा के साथ-साथ बूढ़ागर से आए लगभग एक दर्जन जुआडियो को पकड़ा। हैरत इस बात की है कि कड़कड़ाती ठंड में दूर-दूर से आए जुआ के इन शौकीनों से पुलिस ने केवल 1 लाख रुपए जप्त किए। बहोरीबंद क्षेत्र में गत दिवस की गई जुआ फड़ की रेट कार्यवाही को लेकर कई तरह की चर्चाएं सामने आ रही हैं। चर्चा तो इस बात की भी है कि उक्त जुआ फड़ से लाखों रुपए बरामद हुए हैं लेकिन उन रुपयों का क्या हुआ इसका पता नही चल सका।पुलिस के मुताबिक पुलिस अधीक्षक अभीजीत कुमार रंजन द्वारा अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अति पुलिस अधीक्षक मनोज केडिया के मार्गदर्शन एवं एस डी ओ पी स्लीमनाबाद अखिलेश गौर के निर्देशन में 06 जनवरी 24 एवं 07 जनवरी 24 की दरमियानी रात को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी कि पूर्णिमा गौतम के खेत भखरवारा रोड कुआ में बने मकान के पीछे बल्ब की रोशनी में बैठकर कुछ लोग ताश पत्तो पर रुपये पैसे का हार जीत दांव लगाकर जुआ मन्ना खेल रहे है। सूचना की तस्दीक पर पूर्णिमा गौतम के खेत के मकान के पीछे तरफ कई लोग बल्ब के उजाले मे बैठे दिखे। गाङी दूर खड़ी कर हमराह स्टाफ को साथ लेकर पैदल सावधानी पूर्वक जाकर रेड किया तो दो जगहो पर एक फड मे 6 व्यक्ति दूसरे फड मे 05 व्यक्ति जमीन मे बैठे ताश पत्तो से रुपये पैसे की हार जीत का दाव लगाकर जुआ खेलते मिले। जिन्हे स्टाफ के मदद से घेरकर पकङा गया। एक फङ मे 5 व्यक्ति, ताश के 52 पत्ते व नगदी 57500 रुपये दूसरे फङ मे 06 व्यक्ति, ताश के 52 पत्ते नगदी 49500 रुपये मिले। जुआङियो से ताश की दो गड्डी तथा नगदी 57500 एवं 49500 रुपये कुल 1 लाख 7000 रुपये जप्त किये गये। उक्त जुआ फड़ से आरोपियो गुलाम हुसैन नि मिशन चौक कटनी, रज्जू उर्फ राजेश गुप्ता नि सिहोरा, उमेश चौबे नि तेवरी, कुलदीप सिंह बैस नि पन्ना मोङ रोड कटनी, नीलेश सोनी नि गोसलपुर, अकबर खान मंसूरी नि खितौला सिहोरा, लकी असाटी नि बुढागर, हरजीत सिंह पंजाबी नि गोसलपुर, पराग असाटी नि बुढागर, प्रशांत चौरसिया नि बुढागर, राकेश गुप्ता नि ग्राम कुआं के विरूद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत अलग अलग 02 मामले पंजीबद्ध किये गये है। कार्यवाही में महत्वपूर्ण भूमिका निरीक्षक सुरेन्द्र शर्मा थाना प्रभारी बहोरीबंद, सउनि अनुराग पाठक, आर. कोमल, विशाल, दयानंद, दीपक सिंह की रही।इनका कहना हैकार्यवाही को लेकर बातचीत करते हुए बहोरीबंद थाना प्रभारी सुरेंद्र शर्मा ने कहा कि पकड़े गए जुआड़ी जुआ के आदी हैं। यह लोग जगह बदल बदल कर जुआ फड़ जमाते हैं। 1 महीने से इन लोगों की लोकेशन तलाश की जा रही थी काफी मशक्कत के बाद गत रात्रि इन्हें पकड़ने में सफलता मिली।

शासकीय डॉक्टरो ने रेलवे स्टेशन पर किया जीआरपी आरपीएफ एवं यात्रियों का स्वास्थ्य परीक्षण

Government doctors conducted health checkup of GRP, RPF and passengers at the railway station. कटनी ! रेल यात्री सुरक्षा सप्ताह अभियान के अंतर्गत कटनी रेलवे स्टेशन परिसर में जीआरपी पुलिस के तत्वाधान में निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया जिसमें शासकीय चिकित्सालय कटनी के डॉ. परितोष सोनी एवं डॉ पीसी ताम्रकार, ने स्टेशन परिसर पर ट्रेन से आने जाने वाले यात्रियों आरपीएफ, जीआरपी पुलिस के जवानों एवम रेल रक्षा समिति के सदस्यों का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया इस दौरान सभी ने अपना अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया। थाना प्रभारी अरुणा वाहन ने बताया आगे भी इस तरह के शिविर का आयोजन कर लोगों का निशुल्क स्वस्थ परीक्षण कराया जाएगा।

धान उपार्जन कार्य को लेकर ढीमरखेड़ा क्षेत्र का किया भ्रमण मौसम को देखते हुए परिवहन की गई समीक्षा अब तक 252 करोड़ का भुगतान किया जा चुका.

A review of the paddy procurement process was conducted in the Dhimarkheda region, considering the weather conditions. So far, a payment of 252 crore has been made. धान उपार्जन कार्य को लेकर ढीमरखेड़ा क्षेत्र का किया भ्रमण मौसम को देखते हुए परिवहन की गई समीक्षा अब तक 252 करोड़ का भुगतान किया जा चुका कटनी । कलेक्टर ने दशरमन खरीदी केंद्र का निरीक्षण किया। यहां उन्होंने खुद खरीदी केंद्र में रखी धान का जायजा लिया , हाथ में लेकर धान को खुद देखा । खरीदी केंद्र में तिरपाल से धान की बेहतर सुरक्षा इंतजामों की वजह से कलेक्टर को यहां आकस्मिक निरीक्षण के दौरान धान बिल्कुल भी भींगी नहीं मिली। अलबत्ता वातावरण में मौजूद नमी और ढंक कर रखी होने की वजह से धान में कलेक्टर श्री प्रसाद को मामूली नमी ही, देखने को मिली। जो धूप खिलने की वजह से सूख जाएगी। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ शिशिर गेमावत और एस डी एम विंकी सिंहमारे उइके भी मौजूद रहे। कलेक्टर ने परिवहन कार्य में तेजी लाने के दिए निर्देशधान उपार्जन कार्य की कलेक्टर ने की समीक्षा कलेक्टर अवि प्रसाद ने कलेक्ट्रेट कार्यालय में धान उपार्जन कार्य की समीक्षा के दौरान खराब मौसम की वजह से हो रही असमय बारिश को देखते हुए अधिकारियों को परिवहन कार्य में और अधिक तेजी लाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने धान उपार्जन केंद्रों में बारदानों की उपलब्धता और परिवहन कार्य में गति लाने के नजरिए से मध्य प्रदेश नागरिक आपूर्ति निगम की गतिविधियों पर सतत निगरानी रखने के लिए अपर कलेक्टर और डिप्टी कलेक्टर को निर्देशित किया।इस दौरान जिला पंचायत सीईओ शिशिर गेमावत भी उपस्थित रहे। कलेक्टर ने पहले ही असमय हो रही बारिश के मद्देनजर धान की सुरक्षा हेतु खरीदी केंद्रों में तिरपाल आदि की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने की हिदायत दिया था। बैठक में अपर कलेक्टर साधना परस्ते, डिप्टी कलेक्टर प्रमोद कुमार चतुर्वेदी और ट्रांसपोर्टर्स सहित कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी मौजूद रहे। 252 करोड़ का हुआ भुगतानबैठक में बताया गया कि अब तक 35 हजार 450 किसानों से 3 लाख 21 हजार 932 मेट्रिक टन धान की खरीदी की जा चुकी है। साथ ही उपार्जित धान का किसानों को अब तक 252 करोड़ रुपए का भुगतान भी किया जा चुका है।

कलेक्टर के रक्तदान की अपील पर आगे आए लोग

People came forward on Collector’s appeal to donate blood 325 यूनिट रक्तदान, रक्त संग्रहण क्षमता बढ़ाने कलेक्टर को भेंट किए 2 लाख 17 हजार का चेक, कुपोषण मुक्त कटनी बनाने दी 21 हजार की सहयोग राशि कटनी। रक्तदान के माध्यम से पीडित मानवता की सेवा हेतु लोगों को जागरूक कर अधिक से अधिक लोगों द्वारा रक्तदान करने के रक्तदान महादान प्रकल्प में भागीदारी की कलेक्टर अवि प्रसाद की अपील का सकारात्मक असर हुआ है। कटनीवसियों ने कलेक्टर की अपील के बाद अब तक 325 यूनिट रक्तदान कर जरूरतमंदों की सेवा के लिए योगदान दिया है। तो वहीं लाईटेज प्राईवेट लिमिटेड के प्रदीप मित्तल एवं ऋषभ मित्तल के सहयोग के रूप में रक्त रेफ्रीजरेटर हेतु 2 लाख 17 हजार रूपये का चैक कलेक्टर अवि प्रसाद को रोगी कल्याण समिति के लिये सौपा है। इससे जिला चिकित्सालय में रक्त संग्रहण क्षमता बढ़ाई जाएगी। ब्लड संग्रहण क्षमता बढ़ीदानदाताओं के सहयोग से मिली राशि से जिला चिकित्सालय के ब्लड बैंक की वर्तमान संग्रहण क्षमता 450 यूनिट रक्त संग्रह से बढ़ाकर अब 600 यूनिट तक की संग्रहण क्षमता बढ़ाई जाएगी। ताकि अधिकाधिक जरुरतमंदों की जिंदगी बचाने के लिए वांछित रक्त की पूर्ति सुगमता से की जा सके।दिसंबर माह में मिला 245 ईकाई रक्तसिविल सर्जन डॉ यशवंत वर्मा ने बाया कि कलेक्टर अवि प्रसाद के आव्हान पर हर समाज और हर वर्ग ने आगे बढ़कर रक्तदान महादान के पुण्य कार्य में अपनी भागीदारी निभा रहा है। वर्ष 2023 के अंतिम सप्ताह में धनलक्ष्मी फाईनेंस देग तेग फतेह समिति, कांग्रेस युवा मोर्चा व पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत द्वारा आयोजित शिविरों के दौरान 245 ईकाई जिला चिकित्सालय के ब्लड बैंक में प्राप्त हुआ है। दिनांक 5 जनवरी की स्थिति में ब्लड बैंक में विभिन्न रक्त समूहों के 172 ईकाई रक्त बैग उपलब्ध है।ओजस्वी मार्बल के सहयोग से आयोजित हुआ रक्तदान शिविरवर्ष 2024 का प्रथम रक्तदान शिविर शुक्रवार 5 जनवारी को ओजस्वी मार्बल के सहयोग से आयोजित किया गया। जिसमें 80 ईकाई रक्त एकत्रित किया गया। शिविर में सुमित अग्रवाल एवं विपिन जी की विशेष सहभागिता रही। शिविर के दौरान जिला चिकित्सालय कटनी की ओर से डॉ मोहित श्रीवास्तव दल सहित उपस्थित रहे। बिलहरी में आयोजित होगा अगला शिविरसिविल सर्जन यशवंत वर्मा ने बताया कि कलेकटर अवि प्रसाद के आव्हान पर रक्तदान महादान प्रकल्प पर सहभागिता निभानें बिलहरी के युवाओं की मांग पर आगामी शिविर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बिलहरी में युवाजनों द्वारा आयोजित किया जा रहा है।प्रदीप मित्तल एवं ऋषभ मित्तल नें भेंट कया 2.17 लाख रूपये का चेककलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा जिला चिकित्सालय में रक्त संग्रहण क्षमता की वृद्धि हेतु किये गए आव्हन के समर्थन में शुक्रवार को लाईटेज प्राईवेट लिमिटेड के प्रदीप मित्तल एवं ऋषभ मित्तल द्वारा जिला चिकित्सालय में रक्त रेफ्रिजरेटर हेतु 2 लाख 17 हजार रूपये का चेक कलेक्टर अवि प्रसाद को रोगी कल्याण समिति के लिये सौपा है।कुपोषित बच्चों के आहार हेतु 21 हजार रूपये का चेक भेंटकलेक्टर अवि प्रसाद के आव्हान पर जिले के हर वर्ग के लोग मानव सेवा के लिए आगे आ रहे है। इसी तारतम्य में शुक्रवार को डाक्टर आर.के. नेमा द्वारा 11 हजार रूपये का चैक तथा लैब एशोसिएशन के सदस्यों सियाराम तिवारी, योगेन्द्र सिंह परिहार, विकास पाण्डेय, कपिल तिवारी, एवं किशन वैध द्वारा 10 हजार रूपये का चेक कलेक्टर अवि प्रसाद को अटल बाल मिशन योजना के अंतर्गत जिले के कुपोषित बच्चों के आहार के लिए प्रदान किया गया।

वन परिक्षेत्र में अवैध रेता उत्खनन पर अंकुश लगाए, श्री रहमान खान

Illegal sand mining should be curbed in the forest area, Shri Rahman Khan वन भूमि में बेखौफ चल रहा रेत का अवैध उत्खनन, राजस्व की नाकामी 1500 के टोकन पर चल रहे, ट्रैक्टर ट्राली, रेता अवैध उत्खनन की गाथा अवैध उत्खनन से वनो को भारी नुकसान, सारणी वन परिक्षेत्र की दिलेरी डॉ जाकिर शेख सारणी । जिला प्रशासन एवं राजस्व विभाग की दिलेरी यह तो हमने पिछले अंक में दर्शाया था, कि किस तरह से रेत माफिया पर मेहरबान है, जिससे वन परिक्षेत्र सारणी अछूता नहीं, जोकि देखते बनता है, किस तरह से नदियों को छलनी करने का कार्य बेखौफ रेत माफिया एवं उनके ग्रुर्ग द्वारा किया जा रहा है, जो कि सारणी वन विभाग, व मायनिंग के साथ ही जिला प्रशासन को सरेरहा मुंह चीढाता हुआ देखा जा सकता है… जिस कारण क्षेत्र वासियों को निर्माण कार्य के लिए रेत माफिया के द्वारा लगाए गए मनमाने दाम में रेत खरीदने के लिए विवश होना पड़ रहा है, सारणी घोड़ा डोंगरी राजस्व विभाग एवं सारणी पुलिस के नाक के नीचे से वन परिक्षेत्र अधिकारी सारणी के मिली भगत के चलते, रेत माफिया द्वारा नदी को छलणी करने का कार्य बड़े ही अजीबोगरीब अंदाज में चल रहा है… क्षेत्र वासियों के अनुसार खनिज विभाग, सारणी पुलिस एवं वन परिक्षेत्र अधिकारियों की देन के चलते रेत माफिया के हौसले बुलंद है, “न प्रशासन का डर है न क्षेत्रीय वासीयो का खौफ” वन परिक्षेत्र मे रेत माफिया के आतंक को देख, नदियों को छलनी होता देखते हुए, क्षेत्र के वरिष्ठ पत्रकार एवं श्रमजीवी संघ के संभागीय अध्यक्ष श्री रहमान खान ने जिला नव नवागत कलेक्टर एवं जिला मायनिंग अधिकारी को ज्ञापन के माध्यम से वन परिक्षेत्र सारणी का नुकसान एवं अवैध रेत उत्खनन पर दंडात्मक कार्यवाही करते हुए अंकुश लगाने की मांग की है… प्राप्त जानकारी के अनुसार लोनिया, खैरवानी ग्राम की वन भूमि की नदी से रेत निकालने का कार्य धड़ल्ले से चल रहा है… वन भूमि से रेत के उत्खनन से आसपास के वनों को भारी नुकसान पहुंच रहा है… रेत का बड़े पैमाने पर अवैध रेत उत्खनन के पश्चात रेत का भंडारण कर छिंदवाड़ा एवं बैतूल जिले में डंपरों के माध्यम से चोपना की रॉयल्टी पर बेचा जा रहा है… इस मामले को लेकर मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के संभागीय अध्यक्ष ने जिला कलेक्टर एवं खनिज अधिकारी से मुलाकात कर कार्यवाही की मांग की है….बताया जाता है कि लोनिया एवं खैरवानी नदी रेत खदान आवंटित हुई है, परंतु रेत ठेकेदार ने बीते साल भी रायल्टी नही ली थी, इस साल भी नए रेत ठेकेदार ने रॉयल्टी लिए बगैर रेत का अवैध उत्खनन वन भूमि से शुरू कर दिया है…रेत का खनन वन क्षेत्र के बीच नदी से किया जा रहा है..वन विभाग के स्थानीय अधिकारियों की मिलीभगत से रेत खनन का कार्य किया जाता है…इतना ही नहीं खनिज विभाग में कार्यरत कुछ कर्मचारी मुखबिरी का काम भी करते हैं, रेत माफियो को कारवाही से पहले ही सूचना मिल जाती है… जिसकी वजह से रेत माफिया चौकन्ने होकर ट्रैक्टर ट्राली एवं डंपर लेकर फरार हो जाते हैं.. बताया जाता है, कि ट्रैक्टर ट्राली से टोकन याने डब्ल्यूआर के नाम पर 1500 रूपये वसूले जा रहे, जिसकी वजह से मंहगे दाम पर रेत बिक रही, लोनिया एवं खेरवानी से 20 से 25 ट्रैक्टर ट्राली रेत की ढुलाई कर रहे है… रेत सारनी, पाथाखेड़ा के आसपास 3500 से 4000 में बेची जा रही है… खैरवानी ग्राम से अवैध रूप से निकाली गई रेत, नगर पालिका क्षेत्र के वार्डो में ट्रैक्टरों के माध्यम से जगह जगह पहुंचाई जाती है… खैरवानी से अवैध रेत ट्रैक्टर से लाते हुए वन विभाग, पुलिस थाना सारनी पड़ता है, लेकिन जिम्मेदारों की नजर अवैध उत्खनन एवं परिवहन कार्य करने वालों पर नहीं जाती है, वन क्षेत्र की नदियों से लगातार उत्खनन करने से वन परिक्षेत्र अधिकारी सारणी के चलते वनों को भारी नुकसान पहुंच रहा है वन परिक्षेत्र अधिकारी सारणी काट रहे हैं चांदी, बेच रहे हैं बालू के नाम पर असली सोना..

उप स्वास्थ्य केन्द्र की बिल्डिंग निर्माण सामग्री में गुणवत्ता की कमी

Lack of quality in building construction material of Sub Health Center कटनी । ग्रामीणों के स्वास्थ्य सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए शासन द्वारा नवीन उप स्वास्थ्य केंद्र भवन का निर्माण करा रही है ताकि ग्रामीणों को एक बेहतर स्वास्थ्य सुविधा महिया कराई जा सके । परंतु निर्माणधीन ठेकेदार अपनी जेब भरने के लिए गुणवत्ताहीन सामग्री का उपयोग कर बिल्डिंग का निर्माण कर रहे हैं हम बात कर रहे कटनी जिले की रीठी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र क्षेत्र की ग्राम उमरिया में जहां उपस्वास्थ्य केंद्र भवन का निर्माण कार्य किया जा रहा है । ग्रामीणों का आरोप है कि ग्रामीणों क आरोप है कि ठेकेदार द्वारा मनमानी पूर्वक बिल्डिंग में कच्चा मटेरियल व डस्ट की जुढ़ाई की जा रही है और आज तक इसमें पानी की तराई नहीं की गई । जिसकी जानकारी उच्च अधिकारियों को दी परंतु यहां देखने आज तक कोई नहीं पहुंचा अब देखना यह होगा की जिम्मेदार विभाग इस पर क्या कार्यवाही करता है

खराब मौसम के चलते जिले में धान की सुरक्षा के लिए की गई व्यवस्था

Arrangements made for protection of paddy in the district due to bad weather कटनी ! खराब मौसम में धान को बचाने उपार्जन केंद्रों में तिरपाल से ढंक कर रखी गई धान समर्थन मूल्य पर खरीदी गई धान को बेमौसम बारिश से सुरक्षा के लिए उपार्जन केंद्रों पर समस्त उपाय किए गए हैं । परिवहन कार्य में तेजी लाई गई है, वहीं खरीदी केंद्र में परिवहन से बची धान को तिरपाल से ढंक कर सुरक्षित किया गया है। कलेक्टर अवि प्रसाद ने मौसम के वर्तमान हालात को देखते हुए समुचित सुरक्षा के उपाय करने जिला पंजीयक सहकारी समिति, धान खरीदी नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया है। साथ उपार्जन केन्द्रों का सतत निरीक्षण करने और बारिश होने की स्थिति में धान की सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम करने के भी निर्देश दिए हैं।

नशे के सौदागरों पर कुठला पुलिस की कार्यवाही

Kuthla police action against drug dealers कटनी। कुठला पुलिस ने मुखबिरोंं की सूचना पर इंद्रानगर क्षेत्र में दबिश देकर जबलपुर व लखनादौन निवासी दो युवकों को मोटर सायकल में प्रतिबंधित गांजा की तस्करी करते गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 55 हजार रूपए कीमती साढ़े पांच किलो प्रतिबंधित गांजा बरामद किया गया है। साथ ही दोनों के कब्जे से 50 हजार रूपए कीमती मोटर सायकल भी जप्त की गई है। कुठला थाना प्रभारी अभिषेक चौबे के मुताबिक जबलपुर के रांझी मानेगांव क्षेत्र निवासी 24 वर्षीय अमित पिता दयाराम काछी व लखनादौन निवासी 32 वर्षीय सतीश पिता कैलाश कुशवाहा मोटर सायकल क्रमांक एम.पी.20एमएन-7828 में प्रतिबंधित गांजा की खेप लेकर इंद्रानगर में डिलेवरी देने आए थे। इसके पूर्व मुखबिरों ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी और पुलिस ने घेराबंदी करके दोनों को गिरफ्तार कर लिया। मामले में आरोपियों के विरूद्ध नारकोटिक्स एक्ट की धारा 8, 20 के तहत कार्रवाई की गई है।

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में जाकर स्त्री रोग विशेषज्ञ करेंगी हाईरिस्क गर्भवती महिलाओं की जांच व उपचार हर माह की 9 तारीख एवं 25 को.

Specialist gynecologists will conduct examinations and provide treatment for high-risk pregnant women at community health centers on the 9th and 25th of every month. कटनी। जिले में सुरक्षित मातृत्व को बढ़ावा देने और मातृ मृत्यु दर में कमी लाने के उद्देश्य से कलेक्टर अवि प्रसाद के निर्देश पर प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के अंतर्गत जिले के सभी विकासखंडो में प्रत्येक माह की 9 व 25 तारीख को हाई रिस्क वाली गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु स्त्री रोग विशेषज्ञों की ड्यूटी लगाई गई है।कलेक्टर श्री प्रसाद प्रसव के रेफरल मामलों की भी सतत् समीक्षा करते हैं। इसके पहले बीते दिसम्बर माह में कलेक्टर के निर्देश पर मातृत्व सुरक्षा की दृष्टि से शासकीय और निजी चिकित्सकों की कार्यशाला आयोजित की गई थी। इसमें उपसंचालक मातृ स्वास्थ्य डॉ. अर्चना मिश्रा और डॉ. अनुपमा प्रसाद भी मौजूद रहीं। इसी कार्यशाला में निजी व शासकीय चिकित्सकों ने विकासखंडो में हाईरिस्क गर्भवती महिलाओं की जांच व उपचार हेतु जाने की सहमति प्रदान की थी। डॉक्टर देंगे सेवायेंकलेक्टर के निर्देश पर सी.एम.एच.ओ द्वारा स्त्री रोग विशेषज्ञों की हर माह की 9 व 25 तारीख के लिए डॉक्टर्स की ड्यूटी लगाई गई है। इनमें माह की 9 तारीख को जिला चिकित्सालय कटनी में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. श्रद्धा द्विवेदी, सिविल अस्पताल विजयराघवगढ़ में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. धनेश्वरी सिंह, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रीठी में डॉ. हर्षा बत्रा, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बहोरीबंद में डॉ. सीमा शिवहरे, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र उमरियापान में डॉ. उमा निगम तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बरही में डॉ. हर्षिता गुप्ता, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहाड़ी में डॉ. सुनीता वर्मा और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बड़वारा में डॉ. वंदना गुप्ता की ड्यूटी रहेगी। इसी प्रकार हाईरिस्क महिलाओं की जांच 25 तारीख को जिला चिकित्सालय में डॉ. सुनीता वर्मा, सिविल अस्पताल विजयराघवगढ़ में डॉ. धनेश्वरी सिंह, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रीठी में डॉ. स्वाती चौधरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बहोरीबंद में डॉ. नीतू जैन, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र उमरियापान में डॉ. शानू अग्रवाल, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बरही में डॉ. नम्रता जायसवाल और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहाड़ी में डॉ. अनीता जैन तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बड़वारा में डॉ. निधि बजाज हर माह की 25 तारीख को उपस्थित रहकर गर्भवती महिलाओं की जांच व उपचार करेंगे। इसके अलावा रिजर्व में भी 8 स्त्री रोग विशेषज्ञों का दल रखा गया है।विदित हो कि प्रत्येक गर्भवती माता की 4 जांच किये जाने का प्रावधान हैं, जिसमें से एक जांच स्त्री रोग विशेषज्ञ चिकित्सक द्वारा ही की जानी है। रेडियोलॉजिस्ट की व्यवस्थामातृ मृत्यु दर में कमी लाने संवेदनशील कलेक्टर श्री प्रसाद ने गर्भवती माताओं की सोनोग्राफी के माध्यम से जांच हेतु पिछले माह ही स्वास्थ्य आयुक्त को रेडियोलॉजिस्ट की पदस्थापना हेतु पत्र लिखा है।

धान के अवैध परिवहन पर वसूला गया 34 हजार 591 रूपये का दांण्डिक मंडी शुल्क कलेक्टर के निर्देश पर कार्यवाही

Action has been taken on illegal transportation of rice, and a penalty of Rs. 34,591 has been imposed as market fees under the Collector’s instructions. कटनी । जिले में अन्य जिलों से शासन द्वारा निर्धारित समर्थन मूल्य पर बेचने के लिए लाई जाने वाली अवैध कृषि उपज पर सख्ती से रोकथाम के लिए कलेक्टर अवि प्रसाद ने जांच नाकों मे कृषि उपज मंडी के उडनदस्ता दल तैनात कर वन एवं खनिज जांच नाकों में कृषि उपज मंडी के उडनदस्ता दल को बैठाकर वाहनों को रोकने और अवैध परिवहन पर नियंत्रण रखा जा सके।कलेक्टर अवि प्रसाद के निर्देश पर विगत दिवस अनुविभागीय अधिकारी एवं भारसाधक अधिकारी कृषि उपज मंडी प्रदीप मिश्रा द्वारा जांच की कार्यवाही के दौरान ट्रक वाहन द्वारा ग्राम हरदुआ, तहसील मझौली, जिला जबलपुर से कटनी के ग्राम बाकल के लिए कृषि उपज धान 245 क्विंटल अवैध धान पाये जाने पर ट्रक को धान सहित जब्ती की कार्यवाही करते हुए कृषि उपज मंडी सचिव राकेश कुमार पनिका को प्रकरण में आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। कृषि उपज मंडी समिति के मंडी सचिव श्री पनिका के निर्देशन में वाहन क्रमांक एम.पी. 20 एच.बी. 3799 द्वारा कृषि उपज धान का अवैध परिवहन करते हुए पकडे पाये जाने पर दाण्डिक मंडी शुल्क, निराश्रित शुल्क एवं समझौता शुल्क के रूप कुल 34 हजार 591 रूपये की वसूली की जाकर कार्यालय में जमा कराई गई है।जांच दल मे सहायक उप निरीक्षक प्रेम कुमार मांझी, राजेन्द्र कुमार चौधरी, सुधीर कुमार त्रिपाठी की सहभागिता में कार्यवाही की गई।

सुविधा सड़क हादसों को देखते हुए एक नई पहल जुहला बाईपास मे खुलेगी यातायात पुलिस चौकी

In view of road accidents, a new initiative will open traffic police post in Juhla bypass. कटनी। 10 साल पहले वर्ष 2013 में राष्ट्रीय राजमार्ग पर होने वाली दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने एवं यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हाईवे चौकी बनाने के लिए जुहला बाईपास यातायात चौकी स्वीकृत की गई थी। स्वीकृति मिल जाने एवं जमीन आवंटित हो जाने के बावजूद स्वीकृति के 10 साल बाद भी चौकी शुरू नहीं कराई जा सकी। पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के प्रयासों से आखिरकार अब यह चौकी शुरू होने जा रही है। बताया जाता है की नए वर्ष पर इस चौकी को शुरू करने की कवायत प्रारंभ कर दी गई है। हालांकि अभी तिथि निर्धारित नहीं है लेकिन जल्द से जल्द चौकी का उद्घाटन किया जाएगा। लोगों को मिलेगी सुविधाराष्ट्रीय राजमार्ग पर होने वाली घटनाओं पर अंकुश लगाने, बढ़ते यातायात दबाव साथ ही यात्री सुविधाओं एवं शिकायतों के निराकरण के उद्देश्य से वर्ष 2013 में जुहला बाईपास यातायात चौकी बनाने की स्वीकृति विभाग द्वारा दी गई थी। 2013 में चौकी स्वीकृत हो जाने के बाद 2022 में चौकी बनाने के लिए मड़ई ग्राम पंचायत की ग्राम पोड़ी में चौकी के लिए भूमि भी स्वीकृत कर दी गई। भूमि स्वीकृत हो जाने के बावजूद अब तक चौकी का शुभारंभ नहीं कराया जा सका था। चौकी स्वीकृत होने एवं भूमि आवंटित होने की जानकारी जब पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन को लगी तो उन्होंने इस दिशा में प्रयास प्रारंभ कर दिए। पुलिस अधीक्षक श्रीरंजन के प्रयासों के परिणाम स्वरूप नए वर्ष के प्रथम सप्ताह में ही जुहला बाईपास यातायात चौकी का शुभारंभ किया जा सकता है।सामुदायिक भवन में शुरू होगी चौकी विभागीय सूत्रों के मुताबिक जुहला बाईपास यातायात चौकी का शुभारंभ फिलहाल ग्राम पोड़ी स्थित सामुदायिक भवन में किया जाएगा। जिसकी तैयारियां विभाग के द्वारा की जा रही हैं। जब तक जुहला बाईपास यातायात चौकी की अपनी बिल्डिंग बनकर तैयार नहीं हो जाती तब तक चौकी सामुदायिक भवन में ही संचालित की जाएगी।मोनिका बनेगी पहली प्रभारी

रेत का बैखौप उत्खनन नदियां हो रही बर्बाद पर्यावरण को भी भारी नुकसान

बड़वारा क्षेत्र के संगम घाट में रेत का बैखौप उत्खनन नदियां हो रही बर्बाद पर्यावरण को भी भारी नुकसान नियमों की उड़ रही धज्जियां जिम्मेदारों ने शादी चुप्पी कटनी । रेत के अवैध उत्खनन को लेकर जिला वैसे भी विख्यात है नदियों को उजाड़ कर ऐसो आराम की जिंदगी जीने वाले किस तरह प्रकृति के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं यह सभी जानते हैं मजे की बात तो यह है कि इनके रखवाले जिम्मेदार अधिकारी कोई ध्यान नहीं देते हैं जिससे पर्यावरण को भारी नुकसान हो रहा है नियम कानून की धज्जियां उड़ाते हुए रेत का अवैध उत्खनन कर रहे हैं जिले के बड़वारा तहसील क्षेत्र के महानदी के संगम घाट,नया नौआ , पुराना नौआ घाट और बंदर कूदनी घाट में धनलक्ष्मी कंपनी के कर्मचारी बंदूक की दम पर अवैध रेत उत्खनन कर रहे है। रात्रि में संगम घाट से लाई जा रही अवैध रेत के वाहनों को ग्रामीणों ने रोक लिया। कंपनी के हथियारों से लैस कर्मचारी ग्रामीणों से विवाद करने लगे। ग्रामीणों का कहना है की बंदूक की नोक पर प्रशासन की नाक के नीचे अवैध रेत उत्खनन हो रहा है। खनिज विभाग और पुलिस के संरक्षण में राजस्व का चूना सरकार को जमकर लगाए जा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि वाहन रोकने पर हथियारों से लैस कर्मचारी मारपीट करने लगते हैं। नदियों का सीना चीर के रेत को इस तरह निकाला जा रहा है नदियां खून के आंसू रो रही हैं आसपास के जंगली जानवर पशु पक्षियों पर भी भारी खतरा मंडरा रहा है लेकिन जिम्मेदार विभाग के कानों में जू तक नहीं रेंगती है

कलेक्टर ने आदतन अपराधी योगेश दीक्षित के विरूद्ध की जिला बदर की कार्यवाही

Collector took action against habitual criminal Yogesh Dixit in District Badar कटनी । जिला दण्डाशिकारी एवं कलेक्टर अवि प्रसाद ने मध्यप्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए ग्राम हरदी थाना उमरिया पान निवासी योगेश दीक्षित उम्र 40 वर्ष को 24 घंटे के भीतर कटनी जिले की राजस्व सीमाओं तथा समीपवर्ती जबलपुर, मैहर, दमोह, पन्ना एवं उमरिया की राजस्व सीमाओं से 7 माह की अवधि के लिए निष्काशित किया है। कलेक्टर श्री प्रसाद ने यह कार्यवाही पुलिस अधीक्षक द्वारा दिए गय प्रतिवेदन के आधार पर किया है। योगेश वर्ष 2013 से लगातार आपराधिक गतिविधियों में संलग्न है। उसके द्वारा आम जनता को बका जराही लेकर धमकाना, गुंडा गर्दी करना एवं मारपीट कर आम जनता के बीच दहशत फैलाना, चोरी करने एवं अवैध शराब विक्रय करने, कानून व्यवस्था भंग करने के कारण योगेश मोहल्ले तथा आस पास के क्षेत्रों में आतंक का पर्याय बन चुका है। योगेश के विरूद्ध गलियां देकर जान से मारने,धारदार हथियार रखनें, जुंआ एक्ट, मोबाइल टावर की बैटरी चोरी करने, जनरेटर की बैटरी एवं तांबे की पट्टियां चोरी करने, तेल चोरी करने सहित कई आपराधिक प्रकरण अब तक पंजीबद्ध हुए है। इसकी आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने समय समय पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई लेकिन कोई सुधार परिलक्षित नहीं होने पर इसके कृत्य को रोकने तथा क्षेत्र की शांति व्यवस्था के मद्देनजर योगेश के विरूद्ध जिला बदर की कार्यवाही की गई है। योेगेश को न्यायालय में चल रहे मामलों में नियत पेशी पर उपस्थित होने की सशर्त अनुमति दी गई है लेकिन थाना प्रभारी को लिखित में सूचना देनी होगी तथा पेशी होने के तुरंत पश्चात न्यायालय के आदेश का पालन करना होगा।

छात्र-छात्राओं को स्व सहायता समूहों के द्वारा प्रदाय किए जाएंगे निःशुल्क गणवेश

Free uniforms will be provided to students by 118 self-help groups. कटनी । चयनित पात्र समूहों के संबंध में शुक्रवार 5 जनवरी, शाम पांच बजे तक सुसंगत दस्तावेजों और तथ्यों के साथ प्रस्तुत की जा सकेंगी दावा आपत्तियां कटनी जिले के शासकीय विद्यालयों (सी एम राइज स्कूलों को छोड़कर) में कक्षा पहली से आठवीं तक के अध्यनरत छात्र-छात्राओं को चयनित स्व सहायता समूहों के माध्यम से सिलाई उपरांत गणवेश प्रदाय किए जाएंगे। जिला पंचायत के सीईओ शिशिर गेमावत ने बताया कि वर्ष 2023- 24 में गणवेश सिलाई कार्य हेतु राज्य शासन के पोर्टल पर विकासखंड बड़वारा के 30, बहोरीबंद के 22, ढीमरखेड़ा के 19, कटनी के 29, रीठी के 23 और विजयराघवगढ़ के 20 अर्थात कुल 143 इच्छुक स्व सहायता समूहों के द्वारा इस कार्य हेतु पंजीयन किया गया था। सीईओ श्री गेमावत से प्राप्त जानकारी के अनुसार पंजीकृत समूह का शासन के निर्धारित मापदंडों के अनुसार परीक्षण कराए जाने के उप रांत बड़वारा के 25, बहोरीबंद के 21, ढीमरखेड़ा के 17, कटनी के 15, रीठी के 21 एवं विजयराघवगढ़ के 19 इस प्रकार कुल 118 पुराने और नए समूह पात्र पाए गए है। उन्होंने कहा कि पात्र स्व सहायता समूहों के संबंध में यदि किसी को दावा आपत्ति प्रस्तुत करना है तो शुक्रवार,5 जनवरी की शाम 5 बजे तक जिला पंचायत कटनी कार्यालय में उपस्थित होकर सुसंगत, आवश्यक दस्तावेजों और तथ्यों के साथ दावा आपत्ति प्रस्तुत कर सकते हैं।

जिन ठेकेदारों ने निर्माण कार्य शुरू नहीं किया उनको मिलेगा नोटिस आयुक्त ने लोकनिर्माण विभाग-जलप्रदाय विभाग की बैठक में दिये निर्देश

Contractors who have not started the construction work will get notice. Commissioner gave instructions in the meeting of Public Works Department-Water Supply Department. कटनी। नगर पालिक निगम में आज 3 जनवरी को निगमायुक्त विनोद कुमार शुक्ल ने आयुक्त कक्ष में लोक निर्माण विभाग द्वारा कराये जाने वाले कार्यो की समीक्षा बैठक आयोजित की। बैठक में निगम के इंजीनियरों को स्वीकृत कार्यो की प्रक्रिया पूर्ण कराकर ठेकेदार से कार्य पूर्ण कराने ठेकेदारों द्धारा कार्य समयावधि में पूर्ण कराने एवं जिन ठेकेदारों को कार्यादेश जारी हो चुके है उन्हें निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण करने व निर्माण कार्य प्रारंभ न करने वाले ठेकेदार मेसर्स अमेन आई टी एण्ड प्रोजेक्ट साल्यूशन कटनी एवं मेसर्स ग्रेविटी कंस्ट्रक्शन करौदी खुर्द पोस्ट बरही जिला कटनी को नियमानुसार नगर निगम कटनी के कार्यो में सहभागी न बनने के कारण 2 वर्ष के लिए प्रतिबंधित करने की कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये। जिन वार्डो में सीवर लाइन का कार्य होना शेष है उन वार्डो में सीवर लाइन का कार्य शीघ्र पूर्ण कराने तथा सीवर लाइन कार्य पूर्ण होने के उपरांत रोड/नाली निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ कराने शहर के प्रत्येक शाला भवनों में महिला एवं पुरूष प्रसाधन का निर्माण कराने के निर्देश अधिकारियों को दिये। बैठक के दौरान कार्यपालन यंत्री केपी शर्मा सहायक यंत्री सुधीर मिश्रा सुनील सिंह अनिल जायसवाल कार्यालय अधीक्षक नागेन्द्र पटेल स्टेनो आलोक तिवारी उपयंत्री अश्विनी पाण्डेय जेपी बघेल संजय मिश्रा पवन श्रीवास्तव शैलेन्द्र पयासी एवं विभाग के लिपिकों की उपस्थिति रही। ग्रीष्म ऋतु के लिये पेयजल संकट वाले क्षेत्रों को चिन्हित करने निर्देश आयुक्त ने जल प्रदाय विभाग की बैठक में स्वीकृत कार्यो की समीक्षा की जिसमें निगमायुक्त विनोद कुमार शुक्ल द्वारा ग्रीष्म ऋतु को दृष्टिगत रखते हुये पेयजल संकट संभावित क्षेत्रों को चिन्हित कर नवीन नलकूप खनन कराकर वैकल्पिक पेयजल व्यवस्था बनाने की कार्यवाही मार्च 2024 तक पूर्ण कराने प्रत्येक वार्ड में फायर हाईड्रेन्ट बनाने नलकूपों को चिन्हित कर उन्हें सौर ऊर्जा से संचालित कराये जाने का प्रस्ताव बनाने अवैध नल कनेक्शन के खिलाफ अभियान चलाकर दल गठित करने एवं पैनाल्टी अधिरोपित करते हुये उन्हें नियमित किया जाकर शत-प्रतिशत जलकर वसूल किये जाने के निर्देश सभी अधिकारियों को दिये गये। समीक्षा बैठक में सहायक यंत्री/विभाग प्रमुख सुधीर मिश्रा उपयंत्री मृदुल श्रीवास्तव प्रभारी जलकर शाखा विनोद सिंह चैाहान एवं कर्मचारियों की उपस्थिति रहीं

सवा दो लाख से अधिक मैट्रिक टन धान की हुई खरीदी

More than 2.25 lakh metric tons of paddy purchased 150 करोड़ का हुआ भुगतान 73 फीसदी उपार्जित धान का हुआ परिवहन सवा दो लाख से अधिक मैट्रिक टन धान की हुई खरीदी मनमोहन नायककटनी। खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 से अब तक 25हजार 675 कृषकों से 2 लाख 31 हजार 470 मेट्रिक टन धान की खरीदी की जा चुकी है। साथ ही अभी तक कृषकों को 150 करोड़ रूपये का भुगतान भी किया जा चुका है।

पुलिस के अधिकारियों को पदोन्नति का तोहफा मिला

Police Captain calls for stars on promotion to be done with devotion and honesty कटनी ! कटनी पुलिस के पांच अधिकारियों को पदोन्नति का तोहफा मिला है। गुरुवार को एसपी अभिजीत रंजन ने एस आई (उपनिरीक्षक) पद से कार्यवाहक निरीक्षक हुए अधिकारियों को स्टार लगाकर सम्मानित किया। एसपी अभिजीत रंजन ने अधिकारियों से पूरी ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा के साथ काम करने का आह्वान करते हुए कहा कि हमारे पास बहुत बड़ी जिम्मेदारी होती है किसी पीड़ित को न्याय दिलाये। अपने सेवाकाल के दौरान हमेशा बेहतर काम करते हुए अपनी अलग पहचान बनाएं। इस अवसर पर उन्होंने पदोन्नत हुए अधिकारियों को निरीक्षक पद के स्टार लगाए। मौके पर एएसपी मनोज केडिया मौजूद रहे। इस अवसर पर उपनिरीक्षक नितिन कमल, रेणू त्रिपाठी, हरबचन कुडापे, गायत्री गुप्ता, अनिल काकडे को कार्यवाहक निरीक्षक पद पर पदोन्नति मिली है।

कलेक्टर ने ली पेट्रोल पंप और गैस एजेंसी संचालकों की बैठक

Collector took meeting of petrol pump and gas agency operators कलेक्टर ने ली पेट्रोल पंप और गैस एजेंसी संचालकों की बैठक, पेट्रोल , डीजल और रसोई गैस की सतत् आपूर्ति के दिए निर्देश दूरभाष नंबर 07622-220071 और 220072 पर बताई जा सकेगी समस्याकटनी। कलेक्टर अवि प्रसाद ने सोमवार को आज पेट्रोल और डीजल प्रदाता कंपनियों के प्रतिनिधियों और पदाधिकारियों, पेट्रोल पंप एवं रसोई गैस एजेंसियों के संचालकों को निर्देशित किया कि जिले में डीजल-पेट्रोल को लेकर आमजन को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। इसके मद्देनजर सभी जरूरी व्यवस्थाएं और इंतजाम सुनिश्चित किया जाए। उन्‍होनें कहा है कि आयल डिपो से डीजल-पेट्रोल प्रोवाईडर अपने वाहनों से पेट्रोल पम्‍पों में डीजल-पेट्रोल की आपूर्ति करने की व्यवस्था करें। इस पर पंप एवं गैस एजेंसी संचालकों ने बताया कि हड़ताली ड्राइवरों द्वारा जगह -जगह वाहन को रोक कर वाहन चालकों को जबरन उतार लिया जाता है।इस पर कलेक्टर श्री प्रसाद ने जिले की राजस्व सीमा के भीतर जबरदस्ती ट्रकों को रोकने और जबरन ड्राइवरों को उतारने वाले स्थानों की जानकारी संचालकों से ली। संचालकों ने बस स्टैंड चौकी, पन्ना मोड़, पीर बाबा सहित कई अन्य स्थानों की जानकारी दी।इस पर कलेक्टर श्री प्रसाद ने बैठक से ही पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन से दूरभाष पर चर्चा कर ऐसे स्थानों पर पुलिस बल तैनात करने की बात कही। ताकि आमजन को ईंधन को लेकर किल्‍लत न हो। कलेक्टर श्री प्रसाद ने पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस एजेंसियों के संचालकों की ट्रांसपोर्टेशन में आ रही समस्या के निराकरण हेतु कलेक्ट्रेट कार्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित करने के निर्देश दिये। सातों दिन 24 घंटे चलने वाले इस कंट्रोल रूम का दूरभाष नंबर 0 7622-220071 और 07622-220072 है। भिटौनी आयल डिपो से समन्वय करेंगे जेएसओ ट्रक ड्राइवरों के अनिश्चितकालीन हड़ताल के मद्देनजर जिला प्रशासन ने जिले में एल.पी.जी. गैस सिलेण्डर एवं डीजल और पेट्रोल की आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी रविन्द्र पटेल को भिटौनी डिपो जबलपुर में उपस्थित रहकर ऑयल कंपनी से समन्वय स्थापित करते हुये जिले में एल.पी.जी. गैस सिलेण्डर एवं डीजल-पेट्रोल की उपलव्धता सुनिश्चित कराने का दायित्व सौंपा है। कलेक्टर ने जिला आपूर्ति अधिकारी बालेन्द्र शुक्ला को भी लगातार निगरानी रखते हुए यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिये की पेट्रोल पम्‍पों में समुचित डीजल-पेट्रोल की आपूर्ति बनीं रहे।

हिट एंड रन कानून के विरोध में ड्राइवरों द्वारा चक्का जाम हड़ताल

Chakka jam strike by drivers in protest against hit and run law केंद्र सरकार के तीन कृषि काले कानून के बाद हिट एंड रन कानून के विरोध में ड्राइवरों द्वारा चक्का जाम हड़ताल दिनेश राज शर्मा जबलपुर ! केंद्र सरकार ने तीन कृषि काले कानून के बाद हिट एंड रन कानून के विरोध में गाड़ी चलाको, ड्राइवरों ने चक्का जाम कर हड़ताल पर बाघ्य हुए सरकार ने बिना सोचे समझे मोटर कानून में बदलाव करके चालक से एक्सीडेंट होने पर 10 साल की सजा और 5 लाख का जुर्माना का प्रावधान किया जाना पूर्णतःगलत है कोई भी ड्राइवर या गाड़ी चालक जानबूझकर एक्सीडेंट नहीं करता जब गाड़ी का मालिक गाड़ी का इंश्योरेंस कराकर हर साल 25 से ₹30000 इसलिए चुकता है, कि रिस्क कवर हो गाड़ी का इंश्योरेंस है तो ड्राइवर से 5 लाख का जुर्माना लेने का प्रावधान क्यों किया गया?कांग्रेस पूर्व प्रदेश प्रवक्ता टीकाराम कोष्टा ने सरकार पर आरोप लगाया कि सरकार ने जो इंश्योरेंस कंपनियों का प्राइवेटीकरण किया है उसको फायदा पहुंचाने के उद्देश्य से एक तरफा कानून में बदलाव कर गाड़ी मालिक और ड्राइवर का गाड़ी का चक्का जाम के लिए मजबूर किया।कांग्रेस नेता टीकाराम कोष्टा ने कहा कि सोशल मीडिया पर ट्रक ड्राइवर एवं बस चालक सोशल मीडिया पर हड़ताल पर जाने की विगत कई दिनों से चेतावनी दे रहे थे उसके बावजूद शासन प्रशासन ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। और आम जनता को पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस की कमी से जूझने के लिए मजबूर कर दिया। अभी तो शुरुआत है शासन प्रशासन से मांग है कि ड्राइवर की मांगों पर तत्काल ध्यान दें । और आम जनता को राहत पहुचाने आवश्यक कदम शीघ्र उठाये।

6 साल से दो थानों की पुलिस को चकमा देने वाले बदमाश को किया गिरफ्तार

The criminal who had been dodging the police of two police stations for 6 years was arrested कटनी ! कोर्ट से जमानत मिलने के बाद लगातार 6 साल तक दो थानों की पुलिस को चकमा देने वाले एक शातिर बदमाश को आज कोतवाली पुलिस ने पकड़ने में सफलता हासिल की है। पकड़े गए शातिर बदमाश के खिलाफ माननीय न्यायालय ने पांच बार गिरफ्तारी वारंट जारी किए थे लेकिन उसकी गिरफ्तारी नहीं हो पा रही थी। कोतवाली पुलिस ने शातिर बदमाश राजा मद्रासी को खिरहनी फाटक क्षेत्र से गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। प्रकरण के संबंध में जानकारी देते हुए शहर कोतवाल आशीष शर्मा ने बताया कि बालाघाट निवासी 37 वर्षीय राजा मद्रासी पिता रामू मद्रासी माधव नगर एवं कोतवाली क्षेत्र में वारदातों को अंजाम देता था। दोनों ही थानों की पुलिस इसकी पिछले 6 साल से तलाश कर रही थी। शातिर बदमाश राजा के खिलाफ माननीय न्यायालय के द्वारा पांच बार स्थाई वारंट भी जारी किए गए थे लेकिन उसकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी थी। आज कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर खिरहनी फाटक क्षेत्र में शातिर बदमाश राजा मद्रासी को गिरफ्तार कर कार्यवाही करते हुए उसे जेल भेज दिया है। शातिर बदमाश की गिरफ्तारी में खिरहनी चौकी एवं कोतवाली थाने के स्टाफ ने अहम भूमिका अदा की।

सीईओ ने निर्माण कार्यों का औचक निरीक्षण कर लिया जायजा

CEO made surprise inspection of construction works मनमोहन नायक कटनी ! विजराघवगढ़ जिला पंचायत के सीईओ शिशिर गेमावत के निर्देश पर जनपद पंचायत के सीईओ द्वारा निर्माण एवं विकास कार्यों में प्रगति लाते जाने हेतु निरंतर भ्रमण कर निर्माण एजेंसी को निर्देश दिए जा रहे हैं। शुक्रवार को जनपद पंचायत विजराघवगढ़ के सीईओ ब्रतेश जैन ने ग्राम पंचायत खेरवा नंबर एक और बंजारी में प्रगतिरत निर्माण एवं विकास कार्यों का औचक निरीक्षण कर जायजा लिया। विजिट के दौरान उन्होंने पुष्कर धरोहर तालाबों के प्रगतिरत अपूर्ण कार्यों को नियत समय सीमा में गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराए जाने के निर्देश ग्राम पंचायत निर्माण एजेंसी को दिए। श्री जैन ने कहा कि निर्माण कार्यों की पूर्णता के साथ-साथ तकनीकी मानकों का पालन किया जाए ताकि कार्यों के पूर्ण होने पर जनमानस को इसका भरपूर लाभ मिल सके। उन्होंने सख्ती से कहा कि निर्माण कार्यों की गुणवत्ता में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस दौरान जनपद स्तरीय अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

महापौर, नगर निगम जलप्रदाय विभाग की बैठक में अधिकारियों को दिये व्यापक व्यवथाए करने के निर्देश

The Mayor issued directives to officials during the municipal corporation water supply department meeting to implement comprehensive practices. विशेष संवाददाता कटनी। नगर पालिक निगम महापौर श्रीमति प्रीति संजीव सूरी शहर विकास एवं जनहित के लिये बेहद सक्रिय है। वे नगर की आमजनता के लिये गर्मी में होने वाले पेयजल संकट से निपटने को लेकर अभी से तैयारी में जुट गयी है। इसके लिए महापौर ने प्लानिंग बनाकर अधिकारियों को अवगत कराया तथा निर्देश दिये कि अभी से अलर्ट हो जाये और जलसंकट से निपटने के लिये रूपरेखा बनाये।महापौर ने आज जल प्रदाय विभाग के अधिकारियों की एक आवश्यक बैठक ली। बैठक में महापौर ने ग्रीष्म ऋतु में पेयजल संकट से निपटने के लिए अभी से व्यवस्था से संबंधित सामग्री क्रय करने के निर्देश दिये।महापौर ने ओ एण्ड एम के संबंध में ठेकेदार को पाइप लाइनों के लीकेज सुधार कर साप्ताहिक प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। महापौर ने कहा कि सार्वजनिक नलों में टोटियॉ लगाई जाये। खराब टोंटियों को बदला जाए वा अनावश्यक बहते जल को रोकने के प्रबंध किए जाएं।बैठक में महापौर ने उपस्थित अधिकारियों से कहा कि बैराज व खदानों में पानी की स्थिति का आंकलन किया जाये। प्रत्येक वार्ड में पेयजल आपूर्ति के स्त्रोतों क्या है इस बात की जानकारी भी एकत्र करें। पेयजलापूर्ति के लिये पानी के टैंकरों के लिए टेंडर काल कर तैयारी रखे। गत वर्ष नगर निगम सीमा क्षेत्र में बोरिंग से संबंधित जानकारी वस्तुगत स्थिति का मौके पर मुआयना किया जाये। जहाँ बोरिंग शेष रह गई है वहां बोरिंग में मोटर पंप मशीने फिट करके चालू की जाये। कितने हाई डेंट इस वर्ष बनें और अब तक कितने हाई डेंट हो गये इसकी जानकारी भी समय रहते तैयार कर अवगत कराएं।बैठक में अधिकारियों को निर्देश देते हुए महापौर श्रीमती सूरी ने कहा कि बोरिंग प्वाइंट से अभी तक कितने कनेक्शन किये गये और कहॉ तक हुये इसकी रिपोर्ट जल्द से जल्द तैयार कर प्रस्तुत करें। महापौर ने कहा कि बैराज गेट में को दुरूस्त कर व्यवस्थित किया जाये।टंकियों में (ओव्हर हैड टेंक) की स्थिति का शीघ्र आंकलन किया जाये, तथा सामग्री की स्थिति का पता किया जाये। उन्होंने यह भी जानकारी अधिकारियों से मांगी की कोई टेंडर लंबित तो नहीं है।महापौर ने जलप्रदाय की बैठक में कहा कि गर्मी के मौसम में पेयजल संकट से निपटने के लिए अभी से प्लानिंग कर तैयारी करना जरूरी है। महापौर ने कहा कि जो भी समस्याऐं हो अभी से तैयारी रखे, गर्मी के मौसम में नगर की आमजनता को पेयजलापूर्ति में परेशानी नहीं होनी चाहिए। इस अवसर पर नगर निगम अधिकारी सुधीर मिश्रा, मिर्दुल श्रीवास्तव, अश्वनी पांडेय सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

पन्ना तिराहे पर कुठला पुलिस एवं आरटीओ की संयुक्त कार्रवाई, गुना की घटना के बाद जागे जिम्मेदार.

After the incident in Guna, Panna Tiraha witnessed a joint operation by the police and the RTO, कटनी ! कुठला पुलिस द्वारा आरटीओ के साथ में पन्ना तिराहे पर संयुक्त रूप से वाहन चेकिंग की गई ज्ञातव्य हो कि विगत दिवस को जिला गुना में हुई बस दुर्घटना की वजह से प्रशासन हरकत में आया है ! और इसी के चलते आज पन्ना तिराहे पर आरटीओ अधिकारी विमलेश गुप्ता एवं थाना प्रभारी अभिषेक चौबे के द्वारा अपने अपने स्टाफ के साथ पन्ना तिराहे पर सघन वाहन चेकिंग की गई जिसमें कुल 30 बसों को चेक किया गया। चेकिंग के दौरान बसों में अलग-अलग कमियां पाई गई। जैसे ड्राइवर का वर्दी में ना होना, दस्तावेज की कमी, नंबर प्लेट सही ना होना, ओवरलोडिंग आदि। इन्हीं कमियों के कारण चालान किए गए तथा ₹10000 सामान शुल्क वसूल किया गया वाहन चेकिंग के द्वारा ई रिक्शा चालकों को भी पर भी कार्रवाई करते हुए चार ई रिक्शा जप्त किए गए।

कलेक्टर कटनी ने जिला आपूर्ति अधिकारी को जारी किया नोटिस.

Collector Katni issued a notice to the District Supply Officer. Special Correspondent, Sahara Samachaar, Katni.कटनी । कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा विगत 20 दिसंबर को जिले के धान उपार्जन कार्य की वर्चुअली समीक्षा के दौरान उपार्जित धान का परिवहन कम होने तथा जारी किए गए स्वीकृति पत्रक का प्रतिशत होने के कारण किसानों के भुगतान की कार्यवाही लंबित रहने पर नाराजगी जाहिर कर जिला आपूर्ति अधिकारी बालेन्द्र शुक्ला को कारण बताओ नोटिस जारी कर 3 दिवस मे समक्ष मे उपस्थित होकर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिये है। कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा जारी कारण बताओ नोटिस में धान का परिवहन कम होने और कृषकों का भुगतान लंबित होने के बाद भी जिला आपूर्ति अधिकारी श्री शुक्ला द्वारा यथोचित कार्यवाही एवं समीक्षा न करने को मध्यप्रदेश सिविल सेवा नियमों के विपरीत एवं दण्डनीय होने का लेख किया जाकर समय- सीमा में स्पष्टीकरण प्रस्तुत न करने पर संबंधित के विरुद्ध एकपक्षीय कार्यवाही प्रस्तावित करने हेतु निर्देशित किया है।

लापरवाह अधिकारियों पर गिरी गाज पी आई यू के इंजीनियर, प्रचार्य एवं अधीक्षक उप यंत्री एवं अन्य अधिकारियों को नोटिस.

Notice issued to negligent officials PIU, Engineer, including the Director, Deputy Engineer, and other officers, regarding careless conduct. Special Correspondent, Sahara Samachaar, Katni.कटनी। जिले में सुशासन के माध्यम से आमजन को संवेदनशील, जनोान्मुखी और जवाबदेह प्रशासन मुहैया कराने संकल्पित कलेक्टर अवि प्रसाद अपने भ्रमण और निरीक्षण के दौरान विकास एवं निर्माण कार्याे की गुणवत्ता पर खास नजर रखते है। वहीं जनाकांक्षाओं के विषयों पर पैनी निगाह रखते हुए जन के लिए तंत्र को समर्पित भाव से कार्य करने हेतु प्रेरित करते है। वहीं प्रशासनिक कसावट के नजरिये से लापरवाह कर्मियों को कार्याे के प्रति सचेत और सतर्क करने समय-समय पर अनुशासनात्मक कार्यवाही भी की जाती है। तभी तो निर्माण कार्याे की गुणवत्ता और स्कूल में आधार पुस्तक और पाठ्य पुस्तकें वितरित नहीं करने सहित छात्रावास से अधीक्षक की अनुपस्थिति जैसे मामलों पर 8 अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। जिसमें 6 पी.आई.यू के इंजीनियर, एक प्राचार्य और एक छात्रावास अधीक्षक शामिल है। जिले के ढीमरखेडा तहसील मे नवनिर्मित भवन शासकीय महाविद्यालय ढीमरखेड़ा, सिलौड़ी एवं उमरियापान मे महाविद्यालय भवन का निर्माण 2021-22 में किया गया था। भवन अधिग्रहण पश्चात भवन कई जगह से क्षतिग्रस्त हाने संबंधी शिकायत प्राप्त होने पर कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए नव निर्मित भवनों के निर्माण कार्य एवं गुणवत्ता हेतु जांच समिति गठित कर अविलंब रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने निर्माण कार्य से जुड़ी सभी एजेंसियों को दो टूक कहा कि निर्माण कार्य की गुणवत्ता में किसी भी प्रकार का समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यदि कहीं भी गुणवत्ता विहीन निर्माण कार्य पाया जाता है तो ऐसे में संबंधित अधिकारी और ठेकेदार कड़ी कार्यवाही के लिए तैयार रहें। ढीमरखेडा तहसील मे नवनिर्मित भवन शासकीय महाविद्यालय ढीमरखेड़ा, सिलौड़ी एवं उमरियापान मे महाविद्यालय के नव निर्मित भवनों के निर्माण कार्य एवं गुणवत्ता की जांच हेतु गठित जांच समिति द्वारा महाविद्यालय के निर्माण कार्य एवं गुणवत्ता मे कमियां पाये जाने पर कलेक्टर प्रसाद द्वारा लोक निर्माण विभाग कटनी परियोजना यंत्री डी.के.मिश्रा, यशवराम अवढारिया, संभागीय परियोजना यंत्री आलोक कुमार श्रीवास्तव, के.पी.कुजूर सहित एम.के. द्विवेदी को निर्माण कार्याे में लापरवाही करने पर कारण बताओ नोटिस जारी जारी कर 7 दिवस मे समक्ष में उपस्थित होकर सकारण जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है।

कैमोर पुलिस की जिला बदर का उल्लंघन करने पर आरोपी के विरुद्ध की कठोर कार्यवाही

Severe action taken against the accused for trespassing by the Kamor Police. Special Correspondent, Sahara Samachaar, Katni. कटनी, कैमोर पुलिस की जिला बदर का उल्लंघन करने पर आरोपी के विरुद्ध की कठोर कार्यवाही। 24/दिसम्बर को मुखबिर सूचना के आधार पर थाना कैमोर पुलिस द्वारा जिला दंडाधिकारी कटनी के जिलाबदर आदेश का उल्लंघन कर थाना कैमोर क्षेत्र मैं घूम रहे आरोपी दीपक उर्फ जानू गुप्ता पिता राजू उर्फ राजेश गुप्ता उम्र 20 साल निवासी ग्राम अमहेटा को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।

विजयराघवगढ़, गांजा परिवहन में संलिप्त स्थाई वारंटी को पुलिस ने गिरफ्तार किया.

Police apprehended an individual involved in the temporary warrant related to drug transportation in Vijayaraghavgarh. Special Correspondent, Sahara Samachaar, Katni. कटनी। विजयराघवगढ़ आरोपी 6 साल बाद पुलिस के हत्थे चढ़ा जिसे न्यायालय में पेश किया गया। पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोज केडिया एवं एसडीओपी के.पी. सिंह के मार्गदर्शन में विजयराघवगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक अनूप सिंह ठाकुर द्वारा गठित टीम ने आरोपी को कैमोर से गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी द्वारा बताया गया कि वर्ष 2017 में कटनी के बरगवां निवासी पवन कोल पिता चमन कोल उम्र 25 साल को पकड़ा था जो दो पहिया वाहन से गांजा का परिवहन कर रहा था। आरोपी के कब्जे से एक किलो सात सौ पचास ग्राम गांजा बरामद करने के साथ ही उसे न्यायालय में पेश किया गया था जिसके आद आरोपी जेल चला गया था। जमानत से रिहा होने के बाद आरोपी पेशी में नहीं जा रहा था जिसके कारण न्यायालय द्वारा उसकी गिरफ्तारी के लिए वारंट जारी किया गया था। फरार आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस द्वारा कई बार प्रयास किये गये लेकिन सफलता नहीं मिल पा रही थी। विजयराघवगढ़ पुलिस ने पुनः लगातार प्रयास करते हुए अपने मुखबिर तंत्र को मजबूत किया और फरार आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए थाना प्रभारी निरीक्षक अनूप सिंह ठाकुर के नेतृत्व में प्रधान आरक्षक प्रेमशंकर पटेल, हरिओम सिंह, श्याम कोल, विनोद एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पदस्थ प्रधान आरक्षक प्रशान्त विश्वकर्मा की टीम को लगाया गया। पुलिस की टीम द्वारा हर सम्भावित स्थानों में छापामारी की गई किन्तु सफलता नहीं मिली। इसी बीच तकनीकी एवं स्थानीय मुखबिर तंत्र से सम्पर्क करने पर सूचना मिली कि आरोपी कैमोर में छिपा है। पुलिस ने जब दबिश दी तो आरोपी कैमोर में ही खेत में बनी झोपड़ी में छिपा बैठा था जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा लेकिन पुलिस ने घेराबंदी करके उसे पकड़ लिया और आवश्यक कार्रवाई उपरांत उसे न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

अफसर नहीं कर रहे काम, भ्रष्टाचार हावी सरकारी जमीनों में अतिक्रमण के मामले लंबित,

Officers are not working, cases of encroachment are pending in government lands dominated by corruption, बगैर चढौतरी दिए नहीं हो रहे काम नामांतरण और सीमांकन कराने आमजन परेशान, अफसर नहीं कर रहे काम भ्रष्टाचार हावी सरकारी जमीनों में अतिक्रमण के मामले भी लंबित हैं Special Correspondent, Sahara Samachaar, Katni. कटनी। किसानों से जुड़ी समस्याओं को लेकर समय पर काम नहीं हो रहा है सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हजारों नामांतरण, बंटवारा और सीमांकन के प्रकरण लंबित पड़े हैं। राजस्व वर्ष बीतने के कुछ माह शेष हैं, बावजदू इसके प्रकरणों का समय पर निराकरण नहीं हो रहा है। तहसीलदार, नायब तहसीलदार, एसडीएम, एडीएम कार्यालय में प्रकरणों का निराकरण करने अफसर कई प्रकरणों में रूचि नहीं ले रहे हंै। प्रकरण न सिर्फ अफसरों के लिए चुनौती बने हैं बल्कि कई जगह भ्रष्टाचार हावी होने के चलते लंबित पड़े हैं। कलेक्टर द्वारा सतत निगरानी और समीक्षा किए जाने के बाद भी लोगों को न्याय न मिलना सवालों के घेरे में है। रेवन्यू केस मनेजमेंट सिस्टम (आरसीएमएस) भी पक्षकारों के लिए काम नहीं आ रहा है। जिलेभर में 4 हजार 389 प्रकरण लंबित हैं। नामांतरण, बंटवारा और सीमांकन के प्रकरणों का समय से निराकरण नहीं होने के चलते जमीनी विवाद बढ़ रहे हैं। सरकारी गैर सरकारी जमीनों पर अतिक्रमण के भी प्रकरण बढ़े हैं। जबकि नियम है कि अधिकतम 45 दिन के भीतर विवादित प्रकरणों का निराकरण करना है। यहां लंबित हैं इतने प्रकरणकार्यालय दर्ज लंबिततहसीलदार नगर 3389 900नायब तहसीलदार सिलौंड़ी 363 64नायब तहसीलदार उमरियापान 999 88नायब तहसीलदार सिनगौड़ी 811 326नायब तहसीलदार बिलहरी 1204 219नायब तहसीलदार मुड़वारा-2 1496 330नायब तहसीलदार पहाड़ी 689 121नायब तहसीलदार बाकल 1015 147तहसीलदार स्लीमनाबाद 1868 284तहसीलदार विजयराघवगढ़ 1233 306तहसीलदार बरही 1476 299तहसीलदार बड़वारा 1923 296तहसीलदार रीठी 1735 322तहसीलदार कटनी 1154 223तहसीलदार ढीमरखेड़ा 785 176तहसीलदार बहोरीबंद 1426 279 यह है लंबित प्रकरणों की स्थितिनामांतरण के प्रकरण जो सीधे दर्ज हुई हैं उनकी लंबी लिस्ट है जो लंबित पड़े हैं। तीन माह से 2 हजार 978 प्रकरण, 3 से 6 माह तक के अंतराल में 1024 प्रकरण, 6 माह से एक वर्ष तक 373 प्रकरण, एक से दो वर्ष तक 14 प्रकरण लंबित पड़े हैं। लोग कार्यालयों के चक्कर काटकर परेशान हैं। लोकसेवा केंद्र से पहुंचे मामले भी लंबितसरकार द्वारा लोक सेवा गारंटी अधिनियम लागू किया गया है, जिसके तहत एकदम तय मियाद में काम होने हैं। लोकसेवा के माध्यम से 16 तहसीलदार व नायब तहसीलदार कार्यालय में भेजे एक हजार से अधिक सीमांकन, नामांतरण के प्रकरण लंबित हैं। इसमें 1330 सीमांकन व 55 प्रकरण नामांतरण के लंबित हैं। जबकि इनको 30 दिवस के अंदर कार्रवाई व 3 दिवस के अंदर पटवारी व आरआइ के द्वारा रिकॉर्ड सुधार कर दिया जाना था। प्रकरणों में समझें गफलतबाजीकेस-1नायब तहसीलदार मुड़वारा द्वारा 5 अक्टूबर 23 को नामांतरण प्रकरण में आदेश पारित किया गया कि रामलाल पिता सुखनंदी पटेल निवासी ग्राम जुहला द्वारा पटवारी हलका नंबर 27 रानिमं मुड़वारा-2 खसरा नंबर 266/2 रकबा 0.538 हेक्टेयर का नक्शा बटांकन के लिए दस्तावेज प्रस्तुत करने पर आदेश हुआ। यह जमीन शहडोल बायपास मार्ग पर स्थित है, लेकिन इस मामले में बटांकन करने के स्थान पर हलका पटवारी विनीत सिंह द्वारा एसडीएम न्यायालय में पुन: मौका की जांच कर कार्रवाई किए जाने का प्रस्ताव पेश किया गया। इस मामले की सुनवाई करते हुए 10 नवंबर को अनुविभागीय अधिकारी ने सुनवाई के बाद आदेश पारित किया कि प्रकरण में राजस्व निरीक्षक द्वारा पंचनामा एवं नक्शा बंटाकन प्रस्ताव में आरआइ व पटवारी के हस्ताक्षर हैं। लेकिन आदेश पर अमल न करते हुए पटवारी द्वारा 16 अक्टूबर को न्यायालय के समक्ष प्रतिवेदन प्रस्तुत कर दिया गया वहीं दूसरी ओर बंटाकनधारियों ने कोई आपत्ति नहीं लगाई। एसडीएम न्यायालय ने नायब तहसीलदार के आदेश को स्थिर रखा है व पटवारी के इस कृत्य को एसडीएम ने संदेहास्पद माना है। आरई व पटवारी को रिकॉर्ड दुरुस्त करने आदेश 10 नवंबर को पारित किया गया, बावजूद इसके आदेश का पालन नहीं हुआ। केस 02खसरा का ही नहीं बताया पताकमल कुमार यादव निवासी रेलवे कॉलोनी झुकेही ने 27 मई 2019 को शिवा बिल्डकॉन आदर्श कॉलोनी कटनी में 105 नंबर प्लाट क्रय किया गया। नामांतरण के लिए तहसीलदान नगर न्यायालय में 12 जुलाई 19 को प्रकरण लगाया गया। यहां से प्रकरण खारिज हो गया कि जहां पर जमीन ली गई है व किस खसरे का अंशभाग है वह अंकित नहीं है, बैनामा में खसरे का संशोधन कराएं। 25 सितंबर 19 को मामला एसडीएम न्यायालय में पहुंचा। तहसीलदार के आदेश को अनुविभागीय अधिकारी ने स्थित रखा। इसके बाद कमल कुमार द्वारा 17 फरवरी 2020 को प्रकरण कलेक्टर न्यायालय में अपील की गई, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ। कॉलोनाइजर द्वारा भी कोई मदद नहीं की गई। 19 अगस्त 21 में उपभोक्ता फोरम से भी खसरे का संसोधन के लिए आदेश हुआ, लेकिन सुनवाई नहीं हुई, जबकि अन्य लोगों के नामांतरण यहीं पर कर दिए गए हैं। केस यह भीरकबा हो गया खत्मप्रीति यादव निवासी गाताखेड़ा तसहीलदार न्यायालय कटनी ग्रामीण में लोक सेवा के माध्यम से 21 जनवरी 2020 को प्रकरण नामांतरण के लिए पेश किया गया। 12 मार्च 20 को तहसीलदार ने आदेश पारित करते हुए पटवारी को तीन दिवस के अंदर रिकॉर्ड दुरुस्त करने कहा गया, लेकिन अबतक नहीं हुआ, जबकि पटवारी द्वारा अन्य 15 लोगों के रिकॉर्ड का सुधार कर दिया गया है। जब निष्पादन का आवेदन लगाया गया तो पटवारी ने यह कह दिया कि वहां पर रकबा खत्म हो गया है। जब अनुविभागीय अधिकारी के 28 अप्रेल 22 को अपील की गई तो यहां भी कोई हल नहीं निकला, अब फिर द्वितीय अपील में 28 अप्रेल से मामला कलेक्टर न्यायालय में है। केस 4एक साल में नहीं सुधरा रिकॉर्डप्रेमशंकर यादव निवासी गाताखेड़ा का प्रकरण में सुनवाई करते हुए नामांतरण के लिए नवंबर 22 में प्रकरण तहसीलदार न्यायालय में लगाया गया। माह मार्च में आदेश हो गया था, 5 हजार की पेनाल्टी भी लगी, जिसे चालान के माध्यम से जमा किया गया। पटवारी को रिकॉर्ड दुरुस्त करने के आदेश हुए, लेकिन आजतक रिकॉर्ड अद्यतन नहीं हुआ, भूमि स्वामी दो साल से परेशान है। चढ़ोत्तरी प्रथा हावीसूत्रों के हवालों से प्राप्त जानकारी के अनुसार कई जगह पर भ्रष्टाचार हावी है। बगैर चढ़ोत्तरी के नामांकन, सीमांकन, बटांकन आदि काम हो ही नहीं रहे हैं। पूर्व में … Read more

क्रिसमस डे, का धीरेंद्र कृष्‍ण शास्त्री ने किया विरोध

Dhirendra Krishna Shastri opposed Christmas Day सांता क्लाज बनाने की जगह बच्चों को राम मंदिर लेकर जाओ, धीरेंद्र कृष्‍ण शास्त्री ने कहा उन्होंने ईसाई पूजा पद्धति पर टिप्पणी करते कहा कि जब दो प्रतिशत लोग हमारी रामनवमी नहीं मनाते तो हम 98 प्रतिशत लोग उनका त्योहार क्यों मनाएं। कटनी ! बागेश्वर धाम के कथावाचक पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने सोमवार को यहां पुरैनी में बागेश्वर धाम आश्रम का भूमिपूजन किया। इस अवसर पर आयोजित धर्मसभा में उन्होंने ईसाई पूजा पद्धति पर टिप्पणी करते कहा कि जब दो प्रतिशत लोग हमारी रामनवमी नहीं मनाते तो हम 98 प्रतिशत लोग उनका त्योहार क्यों मनाएं। सांता क्लाज को सांता क्रूज़ में भेज दिया जाए। क्रिसमस पर सांता क्लाज बनाने की जगह बच्चों को राम मंदिर लेकर जाओ, तिलक लगाओ, बच्चों को वहां गिफ्ट दो।इससे तुम्हारी पीढ़ी व पूर्वज प्रसन्न होंगे, बालक संस्कारी बनेगा। उन्होंने कहा कि हम किसी मजहब के विरोधी नहीं हैं। हकीकत है कि हम अपने धर्म के कट्टर हैं। 22 जनवरी को भगवान श्रीराम अयोध्या में विराजित हो रहे हैं, यह हमारे लिए गर्व की बात है।

जिला चिकित्सालय में रक्त स्त्राव से गर्भवती महिला की मृत्यु के मामले में चार सदस्यीय समिति गठित।

A four-member committee was formed in the case of death of a pregnant woman due to bleeding in the district hospital. विशेष संवाददाता सहारा समाचार कटनी। कलेक्टर अवि प्रसाद ने गर्भवती महिला श्रीमती रंजीता बर्मन निवासी डुमरिया की गुरूवार की सुबह उपचार के दौरान अधिक रक्त स्त्राव से मृत्यु के मामले में जिला अस्पताल द्वारा मृतिका को रक्त उपलब्ध कराने के समुचित प्रयासों की जांच हेतु समिति का गठन किया है। जिले के ब्लड बैंक मे रक्त की पर्याप्त उपलब्धता के मद्देनजर कलेक्टर अवि प्रसाद की अध्यक्षता में शनिवार 23 दिसंबर को शाम 5 बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बैठक आयोजित की गई है। बैठक में सामाजिक एवं स्वैच्छिक संगठनों सहित महाविद्यालयों के एन एस एस, स्काउट गाइड के कार्यक्रम अधिकारियों की सहभागिता से रक्तदान हेतु अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया जायेगा

कोनिया धाम, पर्यटन के लिए होगा विकसित, कलेक्टर ने बाणसागर डैम में, पर्यटन विकास की संभावनाओं का लिया जायजा।

Koniya Dham, for tourism development, will be developed, the collector has assessed the possibilities of tourism development in the Bansagar Dam. विशेष संवाददाता सहारा समाचार कटनी ! कलेक्टर अवि प्रसाद गुरूवार को अपने विजयराघवगढ़ क्षेत्र के प्रवास के दौरान यहां बाण सागर डैम में मोटर वोट से करीब तीन किलोमीटर का जलविहार कर तटीय गांव कोनिया से इटौरा के चंडिन माता मंदिर पहुंचे और इसे जल पर्यटन केन्द्र के तौर पर संवारने और विकसित करने की संभावनाओं का जायजा लिया। इस दौरान तिमुआ सरपंच तीरथ पटेल सहित मध्यप्रदेश पर्यटन विकास निगम के अभियंता, तहसीलदार बी.के.मिश्रा मौजूद रहे। इटौरा में स्थित भव्य चंडिन माता मंदिर के प्रति क्षेत्रीय लोगों में गहरी आस्था और श्रद्धा है। बाण सागर के तटीय गांव कोनिया स्थित मॉ कालीधाम से इटौरा की चंडिन माता मंदिर तक पहंुचने में बांध के पानी में तैरती राजसी सफेद बादलों की छाया और अथाह जल राशि यहां की जल यात्रा को और मनमोहक और खुशनुमा एहसास दिलाती है। मरम्मत कार्य की वजह से महानदी पुल बंद होने के कारण सड़क मार्ग की बजाय कलेक्टर श्री प्रसाद को कौनिया से चंडिन माता मंदिर तक पहुंचने और वापास आने को मिलाकर करीब 6 किलोमीटर लम्बे जलमार्ग का सहारा लेना पड़ा। यहां की नैसर्गिक प्राकृतिक छटा से सम्मोहित कलेक्टर श्री प्रसाद ने प्रकृति की गोद में चंडिन माता के मंदिर तक की रोमांचक और अविस्मरणीय धार्मिक जल यात्रा कर यहां की भव्यता से खासे प्रभावित हुए। उन्होने दूरबीन से बाणसागर के विहंगम नजारों का दृश्यावलोकन भी किया। कलेक्टर श्री प्रसाद को यहॉ जल पर्यटन की अपार संभावनांयें दिखीं। जल पर्यटन केन्द्र के रूप में विकसित होने पर यहां रोजगार के अवसर बढेंगे और ग्राम पंचायत की आय में भी बढोत्तरी होगी। इस स्थल में पर्यटन सुविधाओं का विकास और विस्तार कर भविष्य में इसे देश के पर्यटन मानचित्र में खूबसूरत जल पर्यटन केन्द्र के तौर पर पहचान दिलाई जायेगी। कालान्तर में यहां जल महोत्सव जैसे भव्य आयोजन के माध्यम से दिल को छू लेने वाली वाटर स्पोर्टस जैसी साहसिक गतिविधियों के आयोजन का भी मार्ग प्रशस्त हो सकेगा। चंदिन धाम इटौरा पहुँचकर कलेक्टर श्री प्रसाद ने माँ काली की पूजा-अर्चना कर जिले की सुख-समृद्धि की कामना की। तदुपरांत मंदिर प्रांगण का निरीक्षण कर मंदिर समिति के पदाधिकारियों से चर्चा की। कोटवार लालजी से हुए प्रभावित गाँव के कोटवार लालजी पूरी तैयारी के साथ मुस्तैद थे, वे सारे खसरा-खतौनी, नक्शा के साथ डटे रहे, कलेक्टर को उन्होंने मंदिर की भूमि के बारे में नक्शा दिखाया। ग्राम कोटवार की मुस्तैदी देख कलेक्टर खुश हुए और कोटवार के जज्बे की तारीफ भी की। मंदिर समिति के पदाधिकारियों ने मंदिर तक पहुँचने के लिए सड़क निर्माण कराने की मांग रखी।

142 सांसदों के निलंबन के विरोध में, जिला कांग्रेस कमेटी कटनी द्वारा धरना और फूका पुतला.

In protest against the suspension of 142 MPs, a district Congress committee staged a demonstration and burnt an effigy. कटनी, संवाददाता, सहरा सामाचारकटनी। संसद के सुरक्षा में चूक मामले पर सवाल पूंछनें और सदन में गृहमंत्री के वक्तव्य की मांग करने पर भाजपा सरकार द्वारा लोकसभा एवम राज्यसभा से 142 सांसदों का अलोकतांत्रिक तरीके से निलंबन लोकतंत्र पर तानाशाही के हावी होने का प्रमाण है।लोकतंत्र बचाने के लिए जिला कांग्रेस कमेटी कटनी शहर एवं ग्रामीण के तत्वाधान में समस्त पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता एकत्रित होकर विरोध प्रदर्शन किया।इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी शहर अध्यक्ष विक्रम खम्परिया ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा अलोकतांत्रिक तरीके से लोकतंत्र को तार-तार कर संसद के दोनों सदनों से विपक्ष के 142 सांसदों को निलंबित कर दिया गया है जो लोकतंत्र के इतिहास में पहली बार हुआ है जो देश के लिए अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण एवं निंदनीय है इनके निलंबन को बहाल कर लोकतंत्र के ऊपर हो रहे ऐसे घिनौनी कृत को रोकने की मांग कांग्रेस करती है lजिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण अध्यक्ष करण सिंह चौहान ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा विपक्ष के आवाज को कुचलने का जो कार्य किया जा रहा है यह देश के प्रत्येक नागरिक के हक अधिकार के विरुद्ध है,लोकतंत्र पर अब के इतिहास में सबसे बड़ा कुठारा घात है l कांग्रेस पार्टी ऐसा कतई होने नहीं देगी हम सभी पदाधिकारी कार्यकर्ता ऐसे ही विरोध प्रदर्शन करते रहेंगे l विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी मिथलेश जैन ने कहा कि लोकतांत्रिक तरीके से जनता के हित और देश हित के लिए आवाज उठाना नहीं छोड़ेंगे जरूरत पड़ी तो देश एवं प्रदेश की कांग्रेस कमेटी के एक आवाज पर एकजुट होकर आगे और जोरदार प्रदर्शन हम लोग करेंगे।जिला समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष इंजी यदुवेंद्र सिंह यादव ने कहा कि लोकतंत्र की हत्या कर केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा जो यहां विपक्ष की आवाज को दबाने का कार्य किया जा रहा है इससे सपा डरने वाली नहीं है हम सड़कों पर जनता के बीच उनके अधिकार के लिए लड़ाइयां लड़ते रहेंगे।प्रदेश उपाध्यक्ष विजेंद्र मिश्र ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा देशहित के लिए कार्य किया है जनता के हक अधिकार के लिए कार्य की है और देश हित के लिए हम सभी एकत्रित होकर लड़ाईया लड़ेंगे lजिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष अंशु मिश्रा ने कहा कि आज इस भ्रष्ट भाजपा सरकार का जो चरित्र सामने आ रहा लोकतंत्र को शर्मसार करने वाले दृश्य पर जिसने जनता की आवाज उठाने वाले विपक्ष के 142 सांसदों का निलंबित किया जाना लोकतंत्र पर कुठाराघात हमला किए जाने का प्रमाण है जिसका जिला युवा कांग्रेस घोर निन्दा करती है। जिला महिला कांग्रेस शहर अध्यक्ष रजनी वर्मा ने कहा कि देश हित में लोकतंत्र को बचाने के लिए आवाज बुलंद करती है आगे भी जरूरत पड़ी तो आम जनता के हक अधिकार के लिए आवाज बुलन्द करते हुए उग्र आंदोलन भी करेंगे।इस अवसर पर मप्र कांग्रेस शिक्षा एवं शिक्षक प्रकोष्ठ का अध्यक्ष रामनरेश त्रिपाठी प्रदेश महामंत्री राकेश जैन कक्का राजा जगवानी देवीदीन गुप्ता डॉ बीके तोमर शशि शेखर भारद्वाज ने भी धरना में संबोधन दिया।धरने के उपरांत देश की सत्ता में बैठकर देश के लोकतंत्र की हत्या कर रही भाजपा के अध्यक्ष जेपी नड्डा का पुतला जलाया गया। सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे

भैंसदेही कृषि उपज मंडी में, मक्का की बढ़ी आवक, किसानो को हो रहा नगद भुगतान.

In the Bhainsdehi Mandi, there is an increased arrival of maize, and farmers are receiving cash payments. विशेष संवाददाता, सहारा समाचारबैतूल, भैंसदेही। कृषि उपज मंडी समिति भैंसदेही के प्रागंण में इन दिनों कृषि उपज मक्का की आवक में दिनोदिन वृद्धि हो रही है। क्षेत्रीय किसानो का जिले की बड़ी मंडियों एवं पास की मंडियों की अपेक्षा मंडी भैंसदेही में एवं यहाँ के व्यापारियों के प्रति किसानों का आकर्षण बढ़ा है जिसका कारण मंडी प्रशासन के द्वारा किसानो को उचित मूल्य, सही तौल एवं नगद भुगतान की व्यवस्था है।मंडी सचिव सूरज उइके द्वारा बताया गया कि विगत वर्षों की अपेक्षा इस वर्ष मंडी की आवक में वृद्धि दर्ज की गई है।आज दिनांक 21/12/2023 को मंडी में 2000.00 क्लिंटल की अधिकतम आवक रही है जो सीजन की सर्वाधिक आवक है।मंडी सचिव श्री उइके द्वारा किसानो से अपील की गई है कि वे अपनी कृषि उपज मंडी प्रागंण भैंसदेही में ही विक्रय करे तथा मंडी द्वारा दी जा रही सुविधाओं का लाभ प्राप्त करे।

रीवा पुलिस का नशे पर बड़ा प्रहार

Rewa Police’s big attack on drugs रीवा ! रीवा पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने जिले में नशे पर बड़ा प्रहार किया है, पुलिस कप्तान को मुखबिर से मिली सूचना के बाद asp विवेक लाल के निर्देश पर Sdop त्यौंथर उदित मिश्रा के मार्गदर्शन में चाकघाट थाना प्रभारी उषा सोमवंशी, सोहागी थाना प्रभारी गोकुलानंद पांडे, गढ़ थाना प्रभारी जानकी प्रसाद,सोनौरी चौकी प्रभारी ऋषभ सिंह, लालगांव चौकी प्रभारी मनोज गौतम, समान थाना प्रभारी जेपी पटेल, बैकुंठपुर थाना प्रभारी विजय सिंह की टीम ने देर रात घेराबंदी कर नशीली कफ शिरफ की बड़ी खेप पकड़ी है,वही नशे के तस्कर जो पुलिस को चकमा देकर भाग निकले थे, पुलिस ने तीन को गिरफ्तार किया है,बताया जा रहा है की यूपी से नशे की खेप लाई गई थी, इस कार्यवाई में पुलिस व तस्कर के बीच घंटो चला भागम भाग व धर पकड़ का खेल।

हरे भरे वृक्षों की कटाई जारी, विभाग अंजान, जिम्मेदार चुप.

Continued Cutting of green trees, department unaware, responsible parties silent. कटनी । वन विभाग की लचर कार्य प्रणाली के चलते जंगल काटे जा रहे हैं हरे-भरे वृक्षों को ऊजाडा रहा है जिससे पर्यावरण को नुकसान हो रहा है लेकिन विभाग के द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है जिसे सवाल खड़े हो रहे हैं यह बात जिम्मेदार अधिकारियों तक भी है लेकिन मामले को दबाया जा रहा है जानकारी के अनुसार बरही रेंज सुधरने का नाम नहीं ले रहा है अभी हाल ही में बंजर बरेला और सलैया सिहोरा में हज़ारों क्विंटल लकड़ी हर रोज काटी जा रही हैं फ़ोटो मे तुरन्त की कटान स्पश्ट दिखाई दे रही है जी पी एस के साथ फोटो खींची गईं हैं ताकि विभाग राजस्व की ज़मीन न बता सके सारी तस्वीर जी पी एस के साथ हैं जब भी कोई बात आती है तभी किसी न किसी बहाने से जांच को भटकाया जाता है ताकि संलिप्त कर्मचारियों को बचाया जा सके और जंगल ऐसे ही कटते और लुटते रहें। और आरोपी पर्दे के पीछे रहें। किन्तु अब वन विभाग की बेशर्मी की हद हो गई कार्यालय में बैठकर ही काम किया जा रहा है पूरी तरह फील्ड में जाने से अधिकारी गुरेज कर रहे हैं मजे की बात तो यह है कि जंगल को सुरक्षित रखने का विभाग वन विभाग का होता है लेकिन कर्मचारियों के द्वारा ही जिम्मेदारी से काम नहीं किया जाता है

सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार का लेप, ठेकेदार को पहुंचा रहे लाभ, अधिकारी मौन.

Corruption in road construction, benefits reaching the contractors, officials maintaining silence. कटनी/ ढीमरखेड़ा / सड़क निर्माण को लेकर लापरवाही बढ़ती जा रही है जिससे लोगों को सामना परेशानी का करना पड़ रहा है शासन की राशि का बंदर बांट किया जा रहा है खंदवारा पंचायत में बनाई गईं सड़क जो कागजों में सारंगपुर तक लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाई गई है किन्तु पुलिया की ऊंचाई सड़क से 8 फुट है और सड़क को समतल न करके कच्ची मिट्टी से पूरी तरह भराई भी नहीं की गई है रोड को भी पुलिया तक दालमिकरण नहीं किया गया अपने वारिस के दिनो में चलना दूभर है और एंबुलेंस को भी चढ़्ने में परेशानी हो जाती है ग्रामीणों का कहना है कि पुलिया बहुत ज्यादा ऊंची है सड़क को चौड़ा भी नहीं किया गया और डामर की सड़क को समतल करके पुलिया की ऊंचाई कम नहीं की गई यदि किसी साधन से या आटो रिक्शा से प्रसूति महिला को उठाकर पुलिया पार कराई जाती है आटो सवारी के साथ पुलिया पर नहीं चढ़् पाते हैं विभाग मे जंगली क्षेत्र समझ कर सड़क के नाम पर रस्म अदायगी कर दी है और सड़क पूरी सारंगपुर तक भी नहीं बनाई है ऐसा लगता जैसे मात्र ठेकेदार को फायदा पहुंचाया गया है। और बाकी पैसा विभाग में बंदरबांट हो गया है विधिवत निगरानी नहीं की गई है।ग्रामीण बताते हैं कि सड़क निर्माण में ठीक तरह से काम नहीं किया जा रहा है जिससे आने-जाने वालों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है सड़क से लगे अन्य गांव वालों को भी गुजरना पड़ता है लेकिन विभाग के द्वारा अपनी मन मर्जी की जा रही है

जिला चिकित्सालय में बढ़ते मरीज़, हेल्थ फॉर ऑल के नाम पर कई पद खाली, प्राइवेट हॉस्पिटल की चांदी

Number of Increasing patients in the district hospital, several positions vacant in the name of health, benefiting private hospitals. Special Correspondent, Sahara Samachaar, Katni कटनी। जिला चिकित्सालय में बढ़ते मरीज और जनसंख्या के आधार पर सुविधा बढ़नी चाहिए जिससे मरीजों को लाभ मिल सके कई पद खाली है जिसे लेकर परेशानी बढ़ रही है खाली पद भरने चाहिए जिससे लोगों को लाभ मिल सके जानकारी के अनुसार डॉक्टर अठया जिस पद में थे वह पद भी खाली है उनकी पदोन्नति करके मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बना दिया गया है कुछ जानकारी चाहिए हो तो वह फोन भी नहीं उठाते हैं वर्ष 2023… की शुरूआत से ही स्वास्थ्य के लिए थीम ‘हेल्थ फॉर ऑल’ रही है। जिले की आबादी के अनुपात में रोग विशेषज्ञों व चिकित्सा अधिकारियों के स्वीकृत पद होने के बाद भी उन्हें इस साल के चल रहे अंतिम दिनों तक नहीं भरा गया है। शासन स्तर से होने वाली पदस्थापना या फिर नियुक्ति के लिए जिले से कई बार पत्राचार किया गया है लेकिन अब भी जिला अस्पताल में 18 रोग विशेषज्ञ व 14 चिकित्सा अधिकारियों के जिम्मा है। इसकी वजह से जिला अस्पताल पहुंचाने वाले मरीजों को समय पर उपचार नहीं मिल पा रहा है। ऐसे में मरीज इलाज कराने के लिए भटकते हैं और प्राइवेट अस्पालों के साथ ही पड़ोसी जिले जबलपुर सहित अन्य बड़े शहरों को जाने मजबूर हो रहे हैं। हर एक हजार पर एक डॉक्टर दंत विश्व स्वास्थ्य संगठन के मानक को देखा जाए तो सि इस मानक के अनुसार छोटे जिलों में एक हजार के आबादी पर एक डॉक्टर होना चाहिए। वहीं पूरे जिले है की आबादी पर नजर डाली जाए तो जिला अस्पताल स में कार्यरत 32 प्रथम श्रेणी व चिकित्सा अधिकारी इस नि मानक के सामने पूरे नहीं जिले के साथ ही चार पड़ोसी जिले से आ रहे मरीज जानकारी के मुतबिक जिले की ही आबादी करीब 14 लाख है। सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में उपचार नहीं मिलने की वजह से ग्रामीण क्षेत्र से लोग जिला अस्पताल ही पहुंचते हैं। ऐसे में जिले की सीमा से लगे पड़ोसी जिले उमरिया, पन्ना, मैहर सहित दमोह के ग्रामीण क्षेत्रों से भी मरीज यहां पर पहुंच रहे हैं। ऐसे में यहां पर रोग विशेषज्ञों के नहीं मिलने पर उनके हाथों में भटकाव ही आ रहा है। जानकार बताते हैं कि जिला अस्पताल में पदस्थ डॉक्टर स्वयं के क्लीनिक भी चलाते हैं जिससे मरीजों को और परेशानी होती है

खरीदी केन्द्रो में हो रही लापरवाही, खरीदी जा रही अमानत स्तर की धान, व्यापारी एवं बिचौलिए हावी

There is negligence in purchasing, paddy is being purchased at trust level, traders and middlemen dominate. कटनी । शाशन द्वारा खरीदी केदो के माध्यम से किसानों की धान खरीदी जा रही है लेकिन बिचौलिए और व्यापारियों हावी हो रहे हैं जबकि जिला प्रशासन के द्वारा बिचौलियों एवं व्यापारी को कार्यवाही को लेकर कड़ी चेतावनी दी गई है लेकिन फिर भी किसानों की समस्या हल नहीं हो रही है बड़वारा क्षेत्र के विलायत कला नंबर एक विलायत कला नंबर दो खरीदी केदो में अमानक स्तर की धान की धान खरीदी जा रही है जिससे बड़ा नुकसान शासन को हो रहा है किसान बताते हैं कि कोई जांच पड़ताल नहीं हो रही है और यह सिलसिला लगातार जारी है सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यही समस्या जरवाही सोसाइटी में भी हो रही है कई सोसाइटियों में इसी तरह का व्यापारियों द्वारा माल दिया जा रहा है किसानों का माल व्यापारियों ने खरीद लिया है इस तरह की धांधली चल रही है जिसका कोई धनी डोरी देखने वाला नहीं है इसी तरह जालपा वेयरहाउस लखापतेरी में भी हो रहा है जो जरवाही सोसाइटी का केंद्र है गौरतलब है कि जिम्मेदारों की लापरवाही की वजह से कई खरीदी केदो में धान बर्बाद हो चुकी है

लापरवाही पड़ी महंगी बहोरीबंद की परियोजना अधिकारी के ऊपर बैठी जांच लंबे समय से थी अनुपस्थित नहीं दिया ठोस जबाब.

Bahoriband project faced an extended investigation over the negligence of the project officer, who did not provide a concrete response for a long time. बहोरीबंद/ कटनी। महिला एवं बाल विकास परियोजना पर्यवेक्षक के विरूद्ध की विभागीय जांच के आदेश जारी कि‍ए है। कलेक्टर अवि प्रसाद ने आकस्मिक अवकाश एवं चिकित्सा अवकाश के आधार पर लंबे समय से अनुपस्थित महिला एवं बाल विकास परियोजना बहोरीबंद की पर्यवेक्षक स्वर्णिल भलावी का लापरवाही एवं स्वेच्छापूर्ण आचरण मानते हुए विभागीय जांच संस्थित करने के आदेश जारी किये हैं। आकस्मिक अवकाश एवं चिकित्सा अवकाश के आधार पर कार्य से अनुपस्थितकलेक्टर द्वारा इस संबंध में जारी किये गये आदेश में सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास वनश्री कुर्वेती को जांचकर्ता अधिकारी और बहोरीबंद के परियोजना अधिकारी सतीश पटेल को प्रस्तुतकर्ता अधिकारी नियुक्त किया गया है। पर्यवेक्षक स्वर्णिल भलावी 15 फरवरी 2022 से आकस्मिक अवकाश एवं चिकित्सा अवकाश के आधार पर कार्य से अनुपस्थित हैं। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने 21 फरवरी को पत्र जारी कर जिला मेडिकल बोर्ड के समक्ष उपस्थित होकर प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने के निर्देश दिये थे, किंतु श्रीमती भलावी न तो मेडिकल बोर्ड के समक्ष उपस्थित हुई और न ही मेडिकल बोर्ड का प्रमाण पत्र प्रस्तुत किया। पर्यवेक्षक स्वर्णिल भलावी विधानसभा निर्वाचन में पीठासीन अधिकारी के रूप में नियुक्त थींस्वर्णिल भलावी ने निजी हॉस्पिटल के लैटर पैड पर निजी चिकित्सक द्वारा जारी प्रमाणपत्र 27 फरवरी को कार्यालय जिला कार्यक्रम अधिकारी को आवेदन पत्र डाक से भेजा था, जिसमें डॉक्टर द्वारा 15 दिन के आराम की सलाह दी गई थी। किंतु अवधि बीत जाने के बाद भी न तो कोई अवकाश अवधि बढाने का आवेदन दिया गया और न ही वे कार्य पर उपस्थित हुई पर्यवेक्षक स्वर्णिल भलावी विधानसभा निर्वाचन में पीठासीन अधिकारी के रूप में नियुक्त थीं और प्रशिक्षण दिनांक 17 अक्टूबर को अनुपस्थित रहीं हैं। इसके लिए उनसे जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया था, जिसका अभी तक जवाब भलावी द्वारा नहीं दिया गया है। भलावी का लापरवाह एवं स्वेच्छाचारितापूर्ण आचरण मध्यप्रदेश सिविल सेवा नियमों के प्रतिकूल मानते हुये इनके विरूद्ध विभागीय जांच संस्थित की गई हैं।

नेशनल बिल्डिंग भवनों में अग्निशमन सुरक्षा उपकरण का पालन नहीं करने पर होगी सख्त कार्यवाही, स्कूल कॉलेज रेस्टोरेंट होटल मैरिज गार्डन अन्य शामिल.

Strict action will be taken for not adhering to fire safety equipment in national buildings, including schools, colleges, restaurants, hotels, marriage gardens, and others. कटनी।मध्यप्रदेश शासन नगरीय विकास एवं आवास विभाग के आदेशानुसार नेशनल बिल्डिंग कोड 2016 के भाग-4 की कंडिका 1.2 के तहत नेशनल बिल्डिंग आने वाले भवनों मे अग्निशमन सुरक्षा उपायों को लागू करने तथा प्रावधान अनुसार उपकरणों की स्थापना करते हुये एवं फायर सेफ्टी सर्टिफिकेट प्राप्त करना आवश्यक है।सभी संस्थाओं को पूर्व में समाचार पत्रों एवं सूचना के माध्यम से सूचित किया गया है। शासन के निर्देशों का पालन नहीं करने पर 500 रूपये की दर से राशि वसूली का प्रावधान किया गया है। शहर की राजपैलेस कृषि उपज मंडी , जलसा मैरिज गार्डन कृषि उपज मंडी , मध्यप्रदेश औद्योगिक विकास निगम, कटंगा टी.व्ही.टावर के पास , जिला उद्योग एवं व्यापार केन्द्र, माखीजा पैलेस होटल स्टेशन रोड , कटनी डिग्री कालेज , चौरसिया मैरिज गार्डन, विष्णुवेद सरस्वती स्कूल, इंडियन काफी हाउस बरगव, नंदन कानन मैरिज गार्डन, तुलसी बिहार मैरिज गार्डन, शहनाई मैरिज गार्डन, होटल टीजीएस झिंझरी, अर्जुन पैलेस मैरिज गार्डन, होटल वत्सल स्टेशन रोड , बालाजी रिजेंसी बरही रोड , होटल सूर्या, बस स्टेण्ड के पास , बारडोली महाविद्यालय, लाइम सिटी इंटरनेशनल स्कूल बिलहरी मोड के पास , सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय , कुंदन दास हायर सेकेन्ड्री स्कूल , डायमंड इंग्लिस मीडियम हायर सेकेन्ड्री स्कूल माधवनगर , अनामिका एकेडमी स्कूल आचार्य विनोवा भावे वार्ड , सेक्रेट हार्ट सीनियर सेकेन्ड्री स्कूल बस स्टेण्ड , नालंदा हायर सेकेन्ड्री स्कूल सिविल लाइन , शासकीय तिलक महाविद्यालय पं दीन दयाल वार्ड , शासकीय कन्या महाविद्यालय मिशन चौक , लाला मथुरा दास शिक्षा समिति कटनी आर्टस एण्ड कामर्स कालेज, जेपीवी, डीएवी स्कूल बिरसा मुण्डा वार्ड , सिलिकोबाइट डिग्री कालेज जगमोहन दास वार्ड , वार्डस्ले सीनियर सेकेन्ड्री स्कूल मिशन चौक , एसीसी डीएवी स्कूल एसीसी फैक्ट्री , ए टू मॉल, बरही रोड , विशाल मेगा मार्ट बरगवां , होटल जीएसएस स्टेशन रोड , ब्रजवासी होटल, सावरकर वार्ड , दिव्यांचल मैरिज गार्डन द्वारा निर्मित भवन में अग्निशमन उपकरणों की स्थापना कर ऑडिट सक्षम इंजीनियर से नहीं कराया गया, नगर निगम द्वारा सूचना दिये जाने के बाद भी संबंधितों द्धारा फायर प्लान एप्रूवल हेतु आवेदन एवं सूचना पत्र का जबाब प्रस्तुत नहीं किया गया है। निगमायुक्त विनोद कुमार शुक्ल ने अंतिम सूचना जारी करते हुये सभी संस्था प्रमुखों को तीन दिवस में उपरोक्तानुसार उपकरणों की स्थापना कर फायर ऑडिट रिपोर्ट, इलेक्ट्रिक ऑडिट रिपोर्ट सहित आवेदन प्रस्तुत करने तथा शासन निर्देशों का पालन न करने पर सभी संस्थाओं के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये है।

जिला सीईओ पहुंचे रीठी क्षेत्र के करहैया में किया निरिक्षण, बजारी शाला बंद पाई गई.

The District CEO reached the Karahaiya area in the Reethi region for inspection, and the Bazari School was found closed. दिए कार्रवाई के निर्देश अन्य अधिकारी रहे मौजूद कहां मिले हर योजना का लाभ खाद्यान्न एवं विकलांग की भी समस्या की बातें आई सामने कटनी । राज्य शासन और जिला प्रशासन के निर्देश पर विकसित भारत संकल्प यात्राओं के दौरान आयोजित कार्यक्रमों में विविध प्रकार के विभागों के स्टॉल लगाया जाकर ग्रामीणों की समस्याओं के त्वरित निदान हेतु आवेदनों पर कार्रवाई की जा रही है। बुधवार को जिला पंचायत के सीईओ शिशिर गेमावत ने विकासखंड रीठी के ग्राम करहैया एक पहुंच कर विकसित भारत संकल्प यात्रा के आयोजन का औचक निरीक्षण कर जायजा लिया।छात्रों और शिक्षकों से किया शैक्षणिक संवादजिला पंचायत के सीईओ शिशिर गेमावत ने प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालय खिरहनी, जुहला, मझगवा और बंजारी पहुंचकर छात्रों और शिक्षकों से शैक्षिक संवाद किया। एफएलएन और अंकुर की कक्षाओं का निरीक्षण कर शैक्षणिक गतिविधियों के विषय में जानकारी ली। बंजारी शाला में शाला बंद पाई जाने शिक्षक और छात्रों के अनुपस्थित रहने पर प्रद्युम्नदत्त तिवारी के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही के निर्देश दिए।निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी आर के अठया, जिला शिक्षा परियोजना समन्वय के के डेहरिया, जनपद सीईओ चंदूलाल पनिका, सहायक परियोजना अधिकारी मृगेंद्र सिंह, एपीओ मनरेगा भागीरथ पटेल एवं अन्य की मौजूदगी रही।पात्र हितग्राही लाभ से न हो वंचितसीईओ श्री गेमावत ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि पात्र हितग्राहियों को चिन्हित कर उन्हें शत प्रतिशत लाभान्वित कराएं। कोई भी पात्र हितग्राही शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे इस बात पर विशेष फोकस करें।लुजिया और भगवत की परेशानी सुन निराकरण के दिए निर्देशसंकल्प यात्रा के दौरान लुजिया बाई चौधरी और भगवत यादव ने खाद्यान्न प्राप्त नहीं होने और विकलांगता प्रमाण पत्र नहीं बन पाने के संबंध में सीईओ श्री गेमावत के सामने अपनी परेशानी बया की। मामले को संज्ञान में लेते हुए जिला सीईओ ने निराकरण हेतु अधिकारियों को निर्देश दिए।आयुष्मान कार्ड प्राथमिकता सेसीईओ श्री गेमावत ने पात्रता रखने वाले नागरिकों के आयुष्मान कार्ड और हेल्थ कार्ड प्राथमिकता से बनाए जाने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिए। इस दौरान सीईओ ने बीपी डायबिटीज और अन्य परिवार की बीमारियों का स्वास्थ्य परीक्षण सहजता से करने के निर्देश दिए। स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा संक्रमित हुए नागरिकों की जानकारी ली गई और स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।

कलेक्टर ने जताई नाराजगी डी.एम. नान को कारण बताओ नोटिस जारी

The Collector expressed displeasure, issued a notice to District Magistrate Nan, asking for reasons to be provided. तीन अन्य अफसरों सहायक आयुक्त सहकारिता, जिला आपूर्ति अधिकारी व वेयर हाउस कारपोरेशन के जी.एम. को भी जारी होगा नोटिस कटनी। धान उपार्जन केन्द्रों में किसानों के हित को सदैव सर्वोपरि रखा जाये। किसानों को होने वाली असुविधा पर जिम्मेदार अधिकारियों और कर्मचारियों को बख्शा नहीं जायेगा। कलेक्टर अवि प्रसाद ने यह निर्देश बुधवार की शाम वीडियो कान्फ्रेंसिंग से धान उपार्जन कार्य की वर्चुअली समीक्षा के दौरान दिये।जिला प्रबंधक को नोटिस जारीकलेक्टर श्री प्रसाद ने उपार्जन कार्य की समीक्षा के दौरान खरीदी केन्द्रों में बारदाना की समय पर आपूर्ति न होने और परिवहन कार्य में सुस्ती पर गहन नाराजगी जाहिर करते हुए मध्यप्रदेश नागरिक आपूर्ति निगम के जिला प्रबंधक के कार्यों के प्रति असंतोष व्यक्त करते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया है। साथ ही परिवहन में विलंब तथा स्वीकृति पत्रक जारी न होने पर समक्ष में उपस्थित होकर स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिये हैं। अभी की स्थिति में कुल धान खरीदी 73 हजार 968 मेट्रिक टन धान के विरूद्ध मात्र 33 हजार 853 मेट्रिक टन अर्थात् 46 प्रतिशत धान ही परिवहन होने पर कलेक्टर ने गहन असंतोष जताया। वहीं स्वीकृति पत्रक की मात्रा केवल 9123 मेट्रिक टन है, जो कुल खरीदी की मात्र 12 फीसदी है। जिससे कृषकों के भुगतान में अनावश्यक विलंब हो रहा है। इन्हें भी जारी होगा नोटिसकलेक्टर ने कहा कि किसानों से सीधे जुड़े उपार्जन जैसे महत्वपूर्ण कार्य के प्रति लचर, रवैया रखने और कोताही बरतने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जायेगा। कठोर कार्यवाही की जायेगी। समीक्षा के दौरान जिला उपार्जन समिति के सभी अधिकारी वर्चुअली जुड़े रहे।

यातायात व्यवस्था सुधारने को लेकर हुई बैठक तय रूट पर चलेंगे ई रिक्शा उल्लंघन करने पर होगी कार्यवाही दिखाने होंगे कागज

A meeting was held to improve the transportation system, and action will be taken for violations of the designated route by e-rickshaws, with documentation required to demonstrate compliance. कटनी । ई रिक्शा चालकों की वजह से शहर की यातायात व्यवस्था बिगड़ रही थी लेकिन अब कुछ सुधार हो सकता है इसी कड़ी में रूट का उल्लंघन करने वैधानिक करवाई की जाएगी। शहर मे जाम की परेशानी से निजात के लिए प्रशासन और क्षेत्रीय परिवहन विभाग में मिलकर रूट निर्धारित करने की योजना तैयार की है। कुल 6 रूट निर्धारित किए जाएंगे। बुधवार को यातायात पुलिस विभाग और क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ने बैठक कर रणनीति को अंतिम रूप दिया और फिर रूट निर्धारित किया । क्षेत्रीय परिवहन विभाग एवं पुलिस यातायात ने शुरुआती तौर पर ई-रिक्शा की सूची तैयार कर रूटवार कलर कोडिंग की हैं जिसके बाद कलर कोडिंग के साथ निर्धारित रूट पर ई-रिक्शा चल सकेंगे। अतरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी मिथलेश कुमार गुप्ता एवं यातायात सूबेदार राहुल पाण्डेय ने बताया कि प्रत्येक ई-रिक्शा कलर कोडिंग के हिसाब से अपने रूट पर संचालन करेंगा । रूट क्रमांक-1 पर हरे रंग के ई-रिक्शा चलेंगे।स्टेशन से सराय मोहल्ला के रास्ते ई रिक्शा ये रेलवे स्टेशन से सराय मोहल्ला, गणेश चौक, सिविल लाइन, मुड़वारा स्टेशन, मिशन चौक से माधवनगर गेट होते हुए पीरबाबा तक जाएंगे। इसी प्रकार रूट क्रमांक-2 पर लाल रंग के ई-रिक्शा चलेंगे। ये रेलवे स्टेशन से सराय मोहल्ला, गणेश चौक, कचहरी चौक, कोतवाली तिराहा, मिशन चौक, आजाद चौक, कैलवारा मोड़ से होते हुए इंदिरा ज्योति कालोनी तक जाएंगे। इसी तरह रूट क्रमांक-3 पर आसमानी रंग के ई-रिक्शा चलेंगे। ये रेलवे स्टेशन से बरही रोड, गर्ग चौराहा, आदर्श कालोनी, चड्डा कॉलेज से होते हुए प्लेटफार्म क्रमांक 5 तक जाएंगे। वहीं रूट क्रमांक 4 पर नारंगी रंग के ई-रिक्शा चलेंगे। ये रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक 5 से गायत्री नगर, बाबा घाट, कटनी साउथ, डीजल लोको शेड से होते हुए एनकेजे बजरिया तक जाएंगे। इसी तरह रूट क्रमांक-5 पर सफेद रंग के ई-रिक्शा चलेंगे। ये प्लेटफार्म क्रमांक 5 से जुहला-जुहली की ओर चलेेंगे। इसके अलावा रूट क्रमांक-6 पर पीले रंग के ई-रिक्शा चलेंगे। ये कटनी साउथ से मिशन चौक, मुड़वारा स्टेशन, सिविल लाइन, व्हीआईपी रोड, रेलवे स्टेशन, आयुध निर्माणी, एसीसी होते हुए माधवनगर तक जाएंगे। अगर ई-रिक्शा निर्धारित मार्ग से बाहर गया तो चालान होगा। इसके साथ ही निर्धारित रूट पर स्टापेज भी तय किए जाएंगे ।

उड़न दस्तै ने कैलवारा कला मार्ग पर चावल के अवैध परिवहन करने पर वाहनों को पकड़ा.

Udan Dasta apprehended vehicles for the illegal transportation of rice on Kalewara Art Road.. कटनी। कैलवारा कला मार्ग पर 670.50 क्विटल अवैध चावल कि‍या जब्त, मंडी शुल्क की वसूली की गई है। कलेक्टर अवि प्रसाद के निर्देश पर संयुक्त नाकों में अवैध अनाज परिवहन के मामलों की निगरानी हेतु उडनदस्ता दल की तैनाती की गई है। इसी वजह से मंगलवार को वन नाका केलवारा कला मार्ग पर उत्तर प्रदेश से मध्यप्रदेश व महाराष्ट्र के लिए अवैध परिवहन हो रही 670.50 क्विंटल अवैध चावल दो वाहन सहित जब्त करनें में बडी सफलता मिल सकी। कृषि उपज मंडी समिति के मंडी सचिव राकेश कुमार पनिका के मार्गदर्शन में दोनों वाहन द्वारा कृषि उपज चावल का अवैध परिवहन करते हुए पकडे पाये जाने पर दाण्डिक मंडी शुल्क, निराश्रित शुल्क एवं समझौता शुल्क के रूप में 1 लाख 26 हजार 819 रूपये की वसूली की जाकर कार्यालय में जमा कराई गई है। कलेक्टर श्री प्रसाद के निर्देश पर कृषि उपज मंडी सचिव राकेश कुमार पनिका ने कार्यवाही के दौरान वन नाका कैलवारा कला मार्ग पर वाहनों के निरीक्षण के दौरान वाहन क्रमांक यू.पी. 70 के.टी 1753 एवं यू.पी 52 टी 7272 की जांच के दौरान उत्तर प्रदेश से मध्यप्रदेश एवं महाराष्ट्र के लिए 670.50 क्विंटल चावल का अवैध परिवहन पाया गया। जांच दल मे सहायक उप निरीक्षक प्रेम कुमार मांझी, राजेन्द्र कुमार चौधरी, किशोर कुमार पनिका, हरिओम कौरव, सुधीर कुमार त्रिपाठी की सहभागिता में कार्यवाही की गई।

नायब तहसीलदार और सरपंच के विवाद को लेकर सरपंच संघ ने सौंपा ज्ञापन.

Sarpanch association submitted memorandum to the Governor regarding the dispute between Naib Tehsildar and Sarpanch. कटनी! स्लीमनाबाद/ ग्राम पंचायत सलैया फाटक सरपंच बसोरी लाल यादव व स्लीमनाबाद तहसील कार्यालय मैं पदस्थ नायब तहसीलदार मौसमी केवट के बीच उतपन्न हुआ विवाद थमने का नाम नही ले रहा है। नायब तहसीलदार मौसमी केवट के द्वारा सरपंच बसोरी लाल यादव के खिलाफ दर्ज कराए गए मामले के बाद अब बहोरीबंद सरपंच फोरम संघ नायब तहसीलदार के खिलाफ विरोध मे उतर आया है। बुधवार को सरपंच फोरम संघ ने राज्यपाल के नाम एसडीएम प्रदीप मिश्रा को ज्ञापन सौप दर्ज मामले को वापिस लेने की मांग की है। साथ ही कहा गया कि यदि मामला वापिस नही लिया गया तो फिर बहोरीबंद जनपद अंतर्गत आने वाले 79 सरपंच ग्राम पंचायत कामकाज अनिश्चित कालीन समय के लिए छोड़कर धरना प्रदर्शन के लिए मजबूर होंगे। क्योंकि नायब तहसीलदार मौसमी केवट के द्वारा फर्जी तरीके से सलैया फाटक सरपंच के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है। जबकि सरपंच स्वयं एक लोकपाल के दायरे मैं । उस पर शासकीय कार्य मैं बाधा बनता ही नही है। इसलिए जिस दिन नायब तहसीलदार व सरपंच के बीच जो कहासुनी हुई उस समय के सीसीटीवी फुटेज से जाँच की जाए। क्योंकि तहसील कार्यालय मैं सीसीटीवी कैमरे लगे हुए है। इसलिए मामले की निष्पक्षता से जांच कर दर्ज मामले को वापिस लिया जाए। साथ ही नायब तहसीलदार को स्लीमनाबाद तहसील कार्यालय से अलग किया जाए। इस दौरान सरपंच फोरम संघ अध्यक्ष मनोज पटेल, रामकृपाल हळदकार, विकास पांडेय, सुबोध दुबे, श्याम सोनी, वीरू नायक सहित अन्य ग्राम पंचायतो के सरपंचो की उपस्थिति रही।

जनसुनवाई में पुलिस कप्तान ने सुनी नागरिकों की समस्याएं दिए निराकरण.

In the public hearing, the police captain heard and dismissed the issues raised by the citizens. Special Correspondent, Sahara Samachaar, Katni.कटनी । नागरिकों की समस्या सुनने एवं उनके निराकरण के लिए हर मंगलवार को जनसुनवाई की जाती है जिससे लोगों की समस्याओं को सुनते हुए अधिकारियों ने निराकरण किया है इसी कड़ी में पुलिस अधीक्षक कटनी अभिजीत रंजन की सरहानीय पहल की है आज थाना कोतवाली परिसर में शहरी व ग्रामीण थानो क्षेत्र में लगी सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों की निराकरण हेतु शिविर का आयोजन किया गया जिसमें मोके पर ही पीड़ितों की शिकायत का निराकरण करने का प्रयास किया गया। जिससे शिकायत कर्ताओ को राहत मिल रही है। आज शिविर में कोतवाली थाना, माधवनगर थाना, कुठला थाना, रंगनाथ थाना, एनकेजे थाना, झिंझरी चौकी, बिलहरी चौकी, बस स्टैंड चौकी, खिरहनी चौकी, स्लीमनाबाद थाना में की शिकायतों का निराकरण करने पहल की गई इस दौरान सभी थानों व चौकी के प्रभारी मौजूद रहे।

धान खरीदी के नाम पर व्यवस्था की खुली रही पोल, हो रहा शासन को करोड़ो का नुकसान.

The arrangement for rice procurement has opened, causing the government millions in losses under the guise of rice purchases. Special Correspondent, Sahara Samachaar, Katniकटनी। धान खरीदी के नाम पर करोड़ों का वारा न्यारा हो रहा है किसानों के खून पसीने की कमाई बर्बाद तो हो ही रही है शासन को भी भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है हर वर्ष यही रवैया अपनाया जाता है जिले के ओपन कैपो में जिम्मेदारों की लापरवाही से किस तरह किसानों से खरीद कर रखी गई करोड़ों की धान खराब हुई। इस बात का पता अब जिले के अलग-अलग थानों में हो रही एफआईआर में सामने आ रहा है। बड़वारा, बहोरीबंद व रीठी पुलिस के बाद अब बरही पुलिस ने भी ओपन कैप में रखी करोड़ों की धान खराब होने के मामले में एमएस ग्रो ग्रेन प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ संतोष साहू, स्टेट हेड सौरभ मालवीय, कंपनी एडवाइजर अखिलेश बिसेन के विरूद्ध संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बरही कृषि उपज मंडी के टेम्परेरी ओपन कैप में रखी करोड़ों मूल्य की धान खराब हुई है। धान बर्बाद हो जाने के बाद मध्य प्रदेश वेयरहाउसिंग एवं लॉजिस्टिक कार्पोरेशन कटनी के जिला प्रबंधक योगेंद्र सिंह सेंगर की शिकायत पर बरही पुलिस ने ओपन कैप संचालक कंपनी के चार अधिकारियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। बताया जाता है कि सभी जगह मध्य प्रदेश सरकार द्वारा खरीदी गई धान को ओपन कैप में रखा गया था। ओपन कैप का संचालन एमएस ग्रो ग्रेन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के द्वारा किया जा रहा था। बीते दिनों मध्य प्रदेश वेयरहाउसिंग एवं लॉजिस्टिक कार्पोरेशन कटनी के जिला प्रबंधक योगेंद्र सिंह सेंगर ने लिखित शिकायती पत्र बड़वारा, बहोरीबंद, रीठी व बरही थाने में दिया था। शिकायती पत्रों की जांच के उपरांत सबसे पहले बड़वारा पुलिस, उसके बाद बहोरीबंद व रीठी पुलिस ने एमएस ग्रो ग्रेन प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ संतोष साहू, स्टेट हेड सौरभ मालवीय, कंपनी एडवाइजर अखिलेश बिसेन एवं ओपन कैप सुपरवाइजर संजू रजक के खिलाफ धारा 409, 120, 427 के तहत प्रकरण दर्ज किया था। वहीं अब बरही पुलिस ने भी एमएस ग्रो ग्रेन प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ संतोष साहू, स्टेट हेड सौरभ मालवीय, कंपनी एडवाइजर अखिलेश बिसेन प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है। गौरतलब है कि बड़वारा थाना अंतर्गत ग्राम मझगवां स्थित ओपन कैप में 7 करोड़ की धान खराब होने के मामले में पुलिस ने ओपन कैप संचालक कंपनी के इन्ही अधिकारियों सहित एक सुपरवाइजर के विरूद्ध मामला दर्ज किया था। सवाल यह उठता है कि हर वर्ष यही रवैया रहता है इसका स्थाई समाधान नहीं निकाला जा रहा है

निजी स्पॉन्सरशिप योजना के तहत बच्चों को मिलेंगे हर माह 2 हजार रूपये.

Children will receive 2,000 rupees every month under the private sponsorship scheme. Special Correspondent, Sahara Samachaar, Katni.कटनी। जिले के बेसहारा बच्चों के जीवन में खुशियों और उम्मीदों की रोशनी बिखेरने के प्रकल्प में जुटे कलेक्टर अवि प्रसाद ने सोमवार को दो और बेसहारा बच्चों के भविष्य को संवारने का निमित्त बन गये। अपने माता-पिता को असमय खो चुके दोनों अनाथ बच्चों के जीवन को स्पान्सरशिप योजना से जोड़कर कलेक्टर श्री प्रसाद ने खुशियों के रंग भर दिये।कलेक्टर श्री प्रसाद ने दो बेसहारा बच्चों की शिक्षा-दीक्षा के लिए निजी स्पान्सरशिप योजना के तहत दो हजार रूपये प्रतिमाह की सहायता राशि का प्रकरण स्वीकृत कर दोनों बच्चों के संरक्षकों को सोमवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में दो-दो हजार रूपये की पहली किश्त का चेक प्रदान किया। बच्चों की शिक्षा दीक्षा में नहीं आए बाधा अपने माता पिता में से किसी एक को खो चुके 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों के भरण पोषण और शिक्षा में किसी प्रकार की कोई बाधा न आए इसके लिए बाल संरक्षण अधिनियम 2015 अंतर्गत उन्हें सहायता राशि प्रदान करने के लिए निजी स्पॉन्सरशिप योजना का संचालन महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा किया जाता है। इस योजना को जिले में और अधिक प्रभावी बनाते हुए संवेदनशील कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा औद्योगिक घरानों के सीएसआर मद से ऐसे बच्चों को वयस्क होने तक आर्थिक सहायता मुहैया कराने का प्रावधान किया गया है। जिससे आर्थिक तंगी किसी भी बेसहारा बच्चे की प्रगति की राह में रोड़ा न बन सके। इन बच्चों को मिली सहायता राशि जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास और उप संचालक पंचायत एवं सामाजिक न्याय नयन सिंह ने बताया कि कलेक्टर अवि प्रसाद के निर्देश पर शासकीय यशोदा बाई मा.शा. कटनी की कक्षा सातवीं में पढ़ने वाली आराध्या चमड़िया उम्र 10 वर्ष के संरक्षक संजय चमड़िया निवासी सावरकार वार्ड नम्बर 10 और शासकीय माध्यमिक शाला गनियारी में छठवीं कक्षा में अध्ययनरत हिमांशु कुशवाहा उम्र 11 वर्ष के संरक्षक उनकी दादी जानकी बाई कुशवाहा को 2-2 हजार रूपये की सहायता राशि का चेक प्रदान किया गया। भविष्य में अब इनकी सहायता राशि संबंधित बेसहारा बच्चों के संरक्षकों के बैंक खाते में सीधे स्थानान्तरित की जायेगी।

उच्च न्यायालय के अनुसार होगा सडक़ का चौडीकरण आयुक्त, जगन्नाथ चौक से घंटाघर मार्ग निर्माण के लिए भू-स्वामियों की बैठक आयोजित.

As per the High Court, the widening of the road commissioner will be done, and a meeting of landowners is organized for the construction of the clock tower road from Jagannath Chowk. Special Correspondent, Sahara Samachaar, Katni.कटनी। नगर निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत जगन्नाथ चौक से घंटाघर सडक निर्माण के दूसरे चरण की प्रक्रिया में आज 15 दिसम्बर को नगर निगम एमआईसी हाॅल में जगन्नाथ चौक से घंटाघर मार्ग में रहने वाले व्यापारी एवं रहवासियों की एक आवश्यक बैठक नगर निगम MIC हाल मे आयोजित की गई बैठक में नगरपालिक निगम महापौर श्रीमति प्रीति संजीव सूरी निगमाघ्यक्ष मनीष पाठक निगमआयुक्त विनोद कुमार शुक्ल तहसीलदार कटनी आशीष अग्रवाल एमआईसी सदस्य रमेश सोनी, सुभाष शिब्बू साहू, बीना बैनर्जी, पार्षद सीमा श्रीवास्तव, शशिकांत तिवारी ने बैठक में सडक चौड़ीकरण के संबंध में चर्चा की।जगन्नाथ चौक संे घंटाघर में सडक निर्माण के लिए प्रथम चरण के कार्य सीवर लाइन पूर्ण होने के बाद इस मार्ग के चौड़ीकरण के लिए यहाॅ के भूमि स्वामियों से भूमि अधिग्रहण कराने के संबंध में चर्चा की गई। बैठक के दौरान कई लोगों का कहना था कि सडक चौड़ीकरण के लिए वे अपनी निजी भूमि को मुआवजा मिलने की शर्त पर ही नगर निगम को सडक निर्माण के लिए सौंप सकते है, लेकिन जगन्नाथ चैक से घंटाघर तक सडक की हालत जर्जर होने पर कुछ लोगों का कहना था कि सडक का चौड़ीकरण न करते हुये नाली और सडक का यथास्थिति में ही निर्माण कराया जाय। लेकिन इस मार्ग में रहने वाले अन्य कई लोगों का बैठक में अपना विचार था कि मुआवजा मिलने के बाद ही सडक का निर्माण स्थाई तौर पर किया जाय। इस मौके पर महापौर श्रीमति प्रीति संजीव सूरी ने लोगों को समझाते हुये कहा कि शहर हित एवं विकास के लिए यदि इस मार्ग में रहने वाले कुछ लोग सडक चौड़ीकरण के लिए अपनी जगह देते हैं तो सडक चौड़ीकरण के साथ समस्या का स्थाई समाधान हो जाएगा सडक निर्माण के लिए टेंडर हो चुके है चौड़ीकरण के कारण विलम्ब हो रहा है । बैठक में निगमाध्यक्ष श्री मनीष पाठक ने व्यापारी बंधु एवं इस मार्ग के निवासियों से कहा कि शहर की जनता इस मार्ग से परेशान हो चुकी है। जनहित के इस कार्य के लिए सभी की सहमति अनिवार्य है। इस मार्ग के निवासियों की परस्पर सहमति नहीं बन पाने के बाद नगर निगम आयुक्त विनोद कुमार शुक्ल ने अंत में निर्णय लिया कि जिन लोगो को नगर निगम द्वारा नोटिस जारी किये गये है, वे सभी लोग निगम को लिखित तोैर पर मुआवजा राशि नहीं मिलने के कारण भूमि नहीं देने का जिक्र करते हुये पत्र प्रेषित करें जिससे निगम प्रशासन द्वारा शासन स्तर पर मुआवजे की मांग को लेकर पत्राचार किया जा सके। बैठक में सभी ने इस बात पर सहमति जताते हुये कहा कि मुआवजे की मांग को लेकर सभी पत्र प्रेषित करेंगे। आयुक्त ने भू-स्वामियों को स्पष्ट तौर पर कहा है कि माननीय उच्च न्यायालय के निर्देशों के अनुसार सडक का निर्माण चौड़ीकरण के अनुसार किया जाना है। बैठक में अन्य अधिकारी रहे मौजूद

नगर निगम सीमा में कब्जा जमाने वालों के ऊपर चला निगम का बुलडोजर.

The municipal bulldozer was deployed against those encroaching upon the municipal boundary. Special Correspondent, Sahara Samachaar, Katniकटनी। सरकारी जमीनों में शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में कब्जा जमाने की होड़ मची हुई है जिसे लेकर समय-समय पर कार्यवाही की जाती है इसी कड़ी में नगर पालिक निगम सीमांतर्गत रविन्द्रनाथ टैगोर वार्ड क्रमांक 45 स्थित नगर निगम कटनी की आईएचएसडीपी योजना की रिक्त भूमि पर अतिक्रमणकर्ताओं द्वारा अतिक्रमण करते हुये 6 दुकानों का अनाधिकृत रूप से निर्माण कर लिया था। शिकायत मिलने पर नगर निगम आयुक्त विनोद कुमार शुक्ल के निर्देश पर नगर निगम अमला ने पुलिस बल के साथ 13 दिसम्बर को अवैध अतिक्रमण के खिलाफ ताबडतोड कार्यवाही की तथा सभी 06 दुकानों को धराशायी करते हुये अवैध निर्माण हो हटाकर भूमि रिक्त कराई गई। अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही के दौरान अतिक्रमणकारियों द्वारा निगम की कार्यवाही का विरोध किया गया, परन्तु वे किसी भी स्थिति में सफल नहीं हो सके। निगमायुक्त विनोद कुमार शुक्ल द्वारा सभी अतिक्रमणकर्ताओं को यह संदेश दिया है कि वे अपने अनाधिकृत अतिक्रमण हटा लेवें। इस अवसर पर कार्यपालन यंत्री राहुल जाखड, उपयंत्री जेपी बघेल, अतिक्रमण प्रभारी शैलेन्द्र प्यासी, अतिक्रमण दस्ता द्वारा संयुक्त रूप से माधवनगर पुलिस बल उपस्थित रहे।

पुलिस ने सट्टा पत्ती के साथ एक व्यक्ति को पकड़ा.

The police apprehended an individual with playing cards in connection with illegal gambling. बिलहरी चौकी क्षेत्र से पुलिस ने एक को व्यक्ति सट्टा पत्ती के साथ पकड़ा हुई कार्यवाहीThe police from the Bilhari Checkpost area apprehended an individual engaged in illegal gambling activities with playing cards and took appropriate action. Special Correspondent, Sahara Samachaar, Katniकटनी, जिले के रीठी तहसील क्षेत्र के बिलहरी चौकी क्षेत्र में बिलहरी पुलिस ने एक व्यक्ति को सट्टा पत्ती के साथ पकड़ा है जहां पुलिस ने कार्यवाही की है बता दे की पुलिस ने कार्यवाही में सट्टा पत्ती सहित कुछ नगदी रुपए भी जप्त किया है, बता दें यह पूरा मामला कटनी जिले के रीठी तहसील क्षेत्र के बिलहरी चौकी क्षेत्र का है जहा पुलिस ने एक व्यक्ति को सट्टा पत्ती के साथ पकड़ा है लगातार बिलहरी पुलिस के द्वारा अवैध काम करने वालो पर कार्यवाही की जा रही है,इसी क्रम में आज बिलहरी पुलिस ने एक व्यक्ति को बिलहरी चौकी क्षेत्र से सट्टा पत्ती के साथ पकड़ा है,

कटनी के बरही में कोयले का अवैध कारोबार, प्रशासन कार्रवाई करने में नाकाम, माफियाओं के हौसले बुलंद.

Illegal coal trade is rampant in Barhi, Katni; the administration’s failure to take action has emboldened the coal mafia. बरही नगर के वार्ड क्रमांक 15 तैयब नगर में किया जा रहा कोयले का अवैध स्टॉक। प्रशासन कार्रवाई करने में नाकाम। Illegal stocking of coal is taking place in Ward Number 15 of Barhi Nagar, but the administration has failed to take any action. कटनी, बरही नगर मे कोयल का अवैध कारोबार बेखौफ फल फूल रहा है। इस पर कार्रवाई न होने से माफिया के हौसले बुलंद है। गौरतलब है कि नगर के वार्ड क्रमांक 15 तैयब नगर मे शासकीय भूमि पर कोयले का अवैध स्टॉक किया गया है। खनिज विभाग से बिना अनुमति लिए भारी मात्रा में कोयले का अवैध स्टॉक किया गया है। बताया गया है कि सरई ग्राम से कोयला लोड होकर खन्ना बंजारी रेलवे स्टेशन से मालगाड़ी पहुंचती है। गाड़ी खड़ी होते ही कोयला माफिया के गुर्गे बोगी में चढ़कर ट्रैक के किनारे कोयला उतार देते हैं और ट्रैक्टर ट्राली लगाकर कोयला भरकर तैयब नगर में स्टॉक करते है यहां अवैध कारोबार कई से चल रहा है लेकिन प्रशासन के के द्वारा कार्यवाई नहीं की जाती जिससे माफियाओं के हौसले बुलंद है। बताया गया है कि कोयला माफिया व रेलवे के अधिकारियों से बड़ी सेटिंग है जिसके तहत यह कारोबार मिलीभगत में बेखौफ चल रहा है। इस ओर पुलिस,आरपीएफ,रेलवे प्रशासन ध्यान नही दे रहा है जिससे अवैध कारोबार करने वालों के हौसले बुलंद है। कोयले के अवैध कारोबार पर नहीं हो रही कार्रवाई माफियाओं के हौसले बुलंद बरही नगर के वार्ड क्रमांक 15 तैयब नगर में किया जा रहा कोयले का अवैध स्टॉक प्रशासन कार्रवाई करने में नाकाम माफियाओं के हौसले बुलंद बरही नगर मे कोयल का अवैध कारोबार बेखौफ फल फूल रहा है। इस पर कार्रवाई न होने से माफिया के हौसले बुलंद है। गौरतलब है कि नगर के वार्ड क्रमांक 15 तैयब नगर मे शासकीय भूमि पर कोयले का अवैध स्टॉक किया गया है। खनिज विभाग से बिना अनुमति लिए भारी मात्रा में कोयले का अवैध स्टॉक किया गया है। बताया गया है कि सरई ग्राम से कोयला लोड होकर खन्ना बंजारी रेलवे स्टेशन से मालगाड़ी पहुंचती है। गाड़ी खड़ी होते ही कोयला माफिया के गुर्गे बोगी में चढ़कर ट्रैक के किनारे कोयला उतार देते हैं और ट्रैक्टर ट्राली लगाकर कोयला भरकर तैयब नगर में स्टॉक करते है यहां अवैध कारोबार कई से चल रहा है लेकिन प्रशासन के के द्वारा कार्यवाई नहीं की जाती जिससे माफियाओं के हौसले बुलंद है। बताया गया है कि कोयला माफिया व रेलवे के अधिकारियों से बड़ी सेटिंग है जिसके तहत यह कारोबार मिलीभगत में बेखौफ चल रहा है। इस ओर पुलिस,आरपीएफ,रेलवे प्रशासन ध्यान नही दे रहा है जिससे अवैध कारोबार करने वालों के हौसले बुलंद है। प्रतिदिन उतर रहा कोयला,शासन को लग रहा लाखों रुपए का चूना खन्ना बंजारी रेलवे स्टेशन में मालगाड़ी से प्रतिदिन कोयला उतर रहा है जिसमे शासन को लाखों रुपए का चूना लग रहा है लेकिन प्रशासन इस अवैध कारोबार पर रोक लगाने में नाकाम है वही माफिया व रेलवे आरपीएफ पुलिस के जिम्मेदार चांदी काट रहे है।खन्ना बंजारी रेलवे स्टेशन में मालगाड़ी से प्रतिदिन कोयला उतर रहा है जिसमे शासन को लाखों रुपए का चूना लग रहा है लेकिन प्रशासन इस अवैध कारोबार पर रोक लगाने में नाकाम है वही माफिया व रेलवे आरपीएफ पुलिस के जिम्मेदार चांदी काट रहे है।

खुसरा नैगवां पहुंचकर, सीईओ श्री गेमावत ने बच्चों के साथ खाया खाना, पढ़ाई हेतु किया प्रेरित.

Reaching Khushra Naigawan, CEO Mr. Gamavat, had a meal with the children and motivated them for education. सीईओ ने स्व सहायता समूह, शिक्षा और ग्राम पंचायत की आयोजन के लिए की प्रशंसा, ग्रामीणों की समस्याएं सुन दूरभाष पर ही निराकरण हेतु अधिकारियों को दिए जरुरी निर्देश. CEO praised the organization of self-help groups, Education, and Gram Panchayat events. He provided officials with necessary instructions to address rural issues, emphasizing the resolution of problems through telephone communication. कटनी, ग्राम पंचायत, शिक्षा विभाग और सहायता समूह की महिलाओं द्वारा आयोजित वार्षिक वन भोज कार्यक्रम में रविवार को रीठी विकासखंड के आदिवासी ग्राम खुसरा नैगवां के महादेव धाम पहुंचकर जिला पंचायत के सीईओ श्री शिशिर गेमावत ने ग्रामीणों, महिलाओं और नन्हे मुन्ने बच्चों के बीच पहुंचकर उनके बालहठ को मानकर उनके संग खाना खाया और फुर्सत के पल बिताए तथा उन्हें लाड़ दुलार और स्नेह करते हुए पढ़ाई करने हेतु प्रेरित किया। इस दौरान सीईओ श्री गेमावत ने ग्रामीणों की समस्याओं को अत्यंत ध्यान पूर्वक संवेदनशीलता के साथ सुना और दूरभाष पर ही संबंधित अधिकारियों को त्वरित निराकरण एवं आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। सीईओ श्री गेमावत ने ग्राम पंचायत की सहायता समूह की महिलाओं ग्राम पंचायत एवं शिक्षा विभाग के द्वारा किए गए संयुक्त आयोजन की मुक्त कंठ से प्रशंसा की। सीईओ ने बच्चों के संग आत्मीयता से घुलमिलकर बातचीत की खेलकूद और पढ़ाई लिखाई के संबंध में संवाद करते हुए दैनिक होमवर्क प्रतिदिन करने को कहा। बाल मनुहार के चलते उनके आग्रह पर जमीन पर बैठकर पंगत में वनभोज कर फुर्सत के पल व्यतीत किए। इस दौरान गांव के स्थानीय नागरिक, शिक्षा विभाग, जिला पंचायत के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

ओवरलोडिंग दो हाईवा को आरटीओ संभागीय फ्लाइग टीम ने दबोचा.

The regional flying team of the RTO (Regional Transport Office) caught two trucks engaged in overloading. विशेष संवाददाता ‘कटनी‘ कटनी। जबलपुर स्थित आरटीओ के संभागीय कार्यालय से कटनी में हो रही ओवरलोडिंग पर लगाम लगाने के लिए एक विशेष टीम को कटनी में हो रही ओवरलोडिंग पर कार्रवाई के लिए भेजा गया है। आज शनिवार 9 दिसंबर की दोपहर लगभग 12:00 बजे जबलपुर से आई फ्लाइंग टीम ने रेत से लदे दो हाईवा को पकड़ा। पहले तो रेत के हाईवा को पकड़ने के संबंध में जानकारी देने से मौजूद कर्मचारी बचते रहे, लेकिन बाद में उन्होंने कहा कि ओवरलोडिंग को लेकर कार्यालय से निर्देश जारी हुए हैं जिसके तहत कार्यवाही की जा रही है।संभागीय फ्लाइंग एस्कॉर्ट के प्रभारी आरटीओ एसआई अक्षय पटेल के नेतृत्व में आई टीम ने आज कटनी शहडोल बाईपास पर रेत से लदे हाईवा क्रमांक एमपी 20 एचबी 6367 एवं एमपी 20 एचबी 7889 को पकड़ा। बातचीत करते हुए फ्लाइंग स्क्वायड टीम के प्रभारी अक्षय पटेल ने कहा कि दोनों वाहनों को ओवरलोडिंग करते हुए पाया गया है। जिसे पड़कर कुठला थाने के सामने खड़ा कराया गया है। दस्तावेजों की जांच चल रही है। दोनों वाहनों के खिलाफ ओवर लोडिंग की चालानी कार्यवाही की जाएगी।

गेहू और बटरी का अवैध परिवहन करते दो वाहनो से 50 हजार से अधिक की मंडी शुल्क की हुई वसूली.

Market fee of more than 50 thousand rupees has been collected from two vehicles illegally transporting wheat and batteri. कटनी! कृषि उपज मंडी कटनी अपडेट: गेहू और बटरी का अवैध परिवहन करते दो वाहनो से 50 हजार से अधिक की दाण्डिक मंडी शुल्क की हुई वसूली, कलेक्टर अवि प्रसाद के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में वाहनों से गेहू , धान, बटरी आदि का जिले में बाहरी व्यापारियों द्वारा अवैध परिवहन करने वाले वाहनों पर सख्त निगरानी रखी जा रही है। इसी क्रम में अवैध परिवहन करते हुए दो वाहनों से 50 हजार रूपये से अधिक की दाण्डिक मंडी शुल्क की राशि वसूली गई। कृषि उपज मंडी के सचिव राकेश कुमार पनिका ने बताया की गेहू का अवैध परिवहन करते वाहन क्रमांक यूपी 33 एटी 9844 और बटरी का अवैध परिवहन करते हुए वाहन क्रमांक यूपी 90 एटी 0741 के विरूद्ध कार्यवाही की गई। इन दोनों वाहनों में से एक में 235 क्विंटल गेहू और 30 क्विंटल बटरी का अवैध परिवहन किया जाना पाया गया। दोनों वाहनों को मिलाकर 50 हजार 512 रूपये की दांण्डिक मंडी शुल्क वसूल कर जमा करायी गयी। इस कार्यवाही में जांच दल के रूप में सहायक उपनिरिक्षक प्रेम कुमार मांझी, राजेन्द्र कुमार चौधरी, किशोर कुमार पनिका, अमित कुमार केशरवानी और हरिमोहन कौरव शामिल रहे।

गौशालाओं में गायों की हालत दयनीय, चारे, पानी के अभाव में मवेशी कमजोर और मर रहे हैं।

The condition of cows in cow shelters is pitiable; due to the shortage of fodder and water, livestock is weak and dying. कटनी, मवेशियों को संरक्षित करने के लिए बनाई गईं गोशालाओं में व्यवस्था ध्वस्त है। हाल ये है कि चारे, पानी के अभाव में मवेशी कमजोर और मर रहे हैं। जबकि प्रति नग के हिसाब से शासन द्वारा स्व सहायता समूहों के खाते मैं राशि डाली जाती है । उसके बाबजूद भी गौशाला में भूख से मर रहे गौवंशों के शवों को कुत्ते और सियार अपना भोजन बनाते है । मामला कटनी जिले की रीठी जनपद पंचायत क्षेत्र की ग्राम पंचायत घनिया गौशाला है। जहा गौशाला ब्रजधाम में गौवंशों के स्तिथि बहुत ही बत्तर है । यहां गौ वंशो को न तो खाने के कोई व्यवस्था है न ही उनकी देख रेख में कोई रहता है ऐसे में यहां पर गौ वंशो की स्तिथि बहुत ही खराब हो रही है । यहां तक कि घनिया गौशाला में मरे पड़े गौ वंशो को कुत्ते और सियार नोच रहे है लेकिन यहां के संचालक को कोई फिकर तक नहीं है ।

पुलिस आरक्षक का मंदिर में रिश्वत लेने का विडियो वायरल

The viral video depicts a police constable accepting a bribe inside a temple. कटनी। मध्य प्रदेश के कटनी के न्यायालय परिसर में एक आरक्षक का खुलेआम रिश्वत लेते वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में पुलिस वर्दी में एक आरक्षक कुछ युवकों से रुपए लेते दिख रहा है। इस दौरान किसी ने यह पूरा वाक्या मोबाइल के कैमरे में कैद कर लिया। हालांकि सहारा समाचार इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। मिली जानकारी के अनुसार रिश्वत लेने वाला आरक्षक कुठला थाने में पदस्थ है। बताया जा रहा है कि आरक्षक काफी समय से कुठला थाने से चालानी पेपर लेकर न्यायालय में आ रहा हैं। हालांकि अभी ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि न्यायालय परिसर में आरक्षक युवकों से किस बात के रुपए ले रहा है। इधर वीडियो सामने आने के बाद इस वायरल वीडियो की जांच की भी पुलिस के द्वारा बात की जा रही है। अगर इसमें अवैध तरिके से आरक्षण पैसा लेते पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई भी जा सकती है। फिलहाल आरक्षक का पैसे लेते वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है।

उप तहसील कार्यालय भवन में गुणवत्ता विहीन निर्माण की वजह से आई दरारें ठेकेदार की लापरवाही, होगी जांच.

Cracks have appeared in the sub-tehsil office building due to the contractor’s negligence in quality construction; an investigation will be conducted. Special Correspondent, Sahara Samachaar, Katni कटनी । ठेकेदार के घटिया निर्माण की वजह से भवन में दरारें आ गई हैं बताया गया है कि ढीमरखेडा तहसील में करीब दो वर्ष पहले निर्मित हुए सिलौंड़ी के उप तहसील भवन के दीवारों और खंभों में दरारों और भवन के जर्जर होंने की जांच करनें के निर्देश कलेक्टर अवि प्रसाद ने दिये है। कलेक्टर अवि प्रसाद ने बीते बुधवार को ढ़ीमरखेड़ा क्षेत्र के भ्रमण के दौरान सिलौंड़ी के उप तहसील कार्यालय का निरीक्षण किया जहां यहां पदस्थ नायब तहसीलदार दिनेश असाटी द्वारा उपतहसील भवन में आई दरारों की वहज से भवन के जर्जर होने की जानकारी दी। कलेक्टर ने भवन का भ्रमण कर मौका मुआयना किया तो दिसंबर 2021 में करीब दो वर्ष पहले बनकर तैयार हुए इस उपतहसील भवन की दीवारों में दरारें दिखाई दे रहीं थी। साथ ही घटिया गुणवत्ता की वजह से कमरों एवं बाथरूम मे लगी टाईल्सें टूटी हुई पाईं गई। बिजली फिटिंग का भी कार्य संतोषजनक नहीं पाया गया। इस स्थिति के मद्देनजर कलेक्टर ने भवन जर्जर होने की जांच हेतु ग्रामीण यंत्रिकी सेवा के कार्यपालन यंत्री को निर्देश जारी किया है। नायब तहसीलदार सिलौंड़ी ने बताया कि इस भवन के निर्माण ठेकेदार विनोद कुमार रजक है।कलेक्टर नें गुरूवार को उपतहसील भवन सिलौंडी के जांच हेतु जारी आदेश में कहा है कि उपतहसील भवन सिलौंड़ी के भवन निर्माण का विधिवत स्थल जांच कर दोषी पाये गए संबंधित क्रियान्वयन एजेसी, ठेकेदार तथा विभागीय अधिकारियों के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही करने का तथ्यात्मक प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। गौर तलब है कि बिलहरी उप तहसील कार्यालय में भी घटिया निर्माण की वजह से दरारें आ गई थी जिसमें जांच उजागर हुई

44 लाख की लागत से कन्या छात्रावास की गुणवत्ताहीन दीवार का निर्माण, भ्रष्टाचार के लेप से हो रहा था, कलेक्टर हुए नाराज.

A substandard wall of a girls’ hostel, constructed at a cost of 4.4 million, was being built with corruption involved, leading to the displeasure of the collector. कटनी। सरकारी निर्माण में भी भ्रष्टाचार की बू उस समय आई जब विकासखण्ड बड़वारा के खितौली स्थित सुभाष चन्द्र बोस कन्या छात्रावास के निर्माणाधीन, गुणवत्ताहीन बाउन्ड्रीवाल को गिराकर नये सिरे से बनाया जायेगा। इसके लिए शुक्रवार की सुबह से ही घटिया किस्म की ईंटो से निर्मित बाउंड्री वॉल को गिराने का काम शुरू हो गया है।बताते चलें कि कलेक्टर अवि प्रसाद ने गुरूवार को अपने भ्रमण के दौरान छात्रावास परिसर की सुरक्षा के लिए करीब 44 लाख रूपये की लागत से निर्माणाधीन बाउन्ड्रीवाल के निरीक्षण के बाद इसमें खराब गुणवत्ता की ईटों का प्रयोग पाये जाने पर 30 मीटर लंबी और 1.2 मीटर ऊंची निर्माणाधीन बाउन्ड्रीवॉल को ध्वस्त कर नवीन बाउन्ड्रीवाल बनाने के निर्देश दिए थे। कलेक्टर श्री प्रसाद ने गुरुवार को मौके पर पहुंचकर सीमेंट निर्मित ईट की गुणवत्ता परखा। ईंट को ऊपर से स्वयं जमीन पर गिराकर ईंट की गुणवत्ता को देखा। ईंट जमीन पर पहुंचते ही टूट गई और प्रथम दृष्टया ही गुणवत्ताहीन पाई गई। इस पर कलेक्टर श्री प्रसाद ने पी.आई.यू के स्थानीय उपयंत्री अंकित राठोर द्वारा कार्य के नियमित पर्यवेक्षण न किये जाने पर गहन नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्माण कार्य के सतत् निगरानी और पर्यवेक्षण के निर्देश दिए थे।उन्होंने हिदायत दी थी की निर्माण कार्य की गुणवत्ता से समझौता बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। स्थल पर मौजूद निर्माण एजेंसी परियोजना क्रियान्वयन ईकाई के कार्यपालन यंत्री एन.के.पोनीकर को भी निर्देशित किया था कि अच्छी गुणवत्तायुक्त ईटों से बाउन्ड्रीवाल का नये सिरे से निर्माण कराया जाये वे स्वयं भी बाउन्ड्रीवाल निर्माण कार्य की निगरानी करें।

कटनी के मुडवारा रेलवे स्टेशन परिसर के अंदर आने में विकलांग यात्री, सीनियर सिटीजन एवं मरीज को आने में हो रही परेशानी.

Person’s with Disability, senior citizens, and patients are facing difficulties in accessing the Katni Junction railway station premises. Special Correspondent, Sahara Samachaar, Katniकटनी, मुड़वारा स्टेशन में रोपवे नहीं होने से बुजुर्ग एवम विकलांग यात्रियों को फुट ओवर ब्रिज से स्टेशन के मुख्य द्वार तक आने में बड़ी कठनाइयों का सामना करना पड़ रहा बहरहाल कटनी मुड़वारा रेलवे स्टेशन का क्षेत्रफल काफी बड़ा और विकसित है जिस वजह से फुट ओवर ब्रिज भी ऊंचाई के साथ-साथ काफी लंबाई में बने हुए जिससे बुजुर्ग एवं विकलांग यात्रियों को पांच नंबर से एक नंबर प्लेटफार्म तक आने में बड़ी ही कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है ऐसी ही एक महिला यात्री संगीता पटेल पिता नरेंद्र पटेल उम्र 42 वर्ष निवासी न्यू कटनी जिनके पैर का ऑपरेशन हालही में हुआ था महिला के पैर में ऑपरेशन के दौरान पैर में रॉड डाली गई थी जो मंगलवार को ट्रेन क्रमांक 11465 सोमनाथ एक्सप्रेस के कोच नंबर 8902 006569 में भोपाल से कटनी मुडवारा स्टेशन पहुंची जहा स्टेशन के प्लेटफार्म 5 से 1 तक उक्त महिला को आना था लेकिन उनके परिजन महिला को प्लेटफार्म एक तक लाने में परेशान हो रहे थे इस दौरान महिला के परिजनों को परेशान होता देख वहां ड्यूटी पर मौजूद आर.पी.एफ निरीक्षक द्वारा उक्त महिला को व्हीलचेयर से प्लेटफार्म की साइडिंग से निकाल कर प्लेटफार्म एक तक लाया गया हालांकि कि कटनी में आरपीएफ स्टाफ द्वारा हमेशा से लोगों की मदद कर सरायनी कार्य करते हुए देखा गया है जिसकी खबरें पहले भी सोशल मीडिया और प्रिंट मीडिया की सुर्खियां बन चुकी है लेकिन सवाल यह उठता है मुड़वारा स्टेशन पर रोजाना हजारों की संख्या में यात्रियों का आवागमन होता है उसके बावजूद स्टेशन परिसर के अंदर विकलांग एवं सीनियर सिटीजन के लिए बखूबी इंतजाम किस तरह से है यह तस्वीर में सब कुछ बयां हो रहा है हालांकि कल निरीक्षण पर पहुंची जबलपुर पश्चिम मध्य रेल की जी एम श्रीमती शोभना बंदोपाध्याय मुड़वारा स्टेशन के अलावा ग्रेट सेपरेटर के कार्यों के साथ साथ थर्ड रेल लाइन का निरीक्षण किया है लेकिन यात्रियों से जुड़ी ऐसी जरूरी सेवाओं का जिक्र अधिकारियों ने जबलपुर से पहुंची जी.एम से नहीं किया आखिर यह जरूरी सुविधाएं मुड़वारा स्टेशन पर कब तक बहाल होगी यह अभी भी प्रश्न बना हुआ है। अमूमन देखा गया है कि सुविधाएं ना होने के चलते कुछ अप्रिय घटना सामने आ चुकी है। बता दें कि कटनी उपनिरीक्षक अमर सिंह द्वारा कटनी मुड़वारा स्टेशन पर पहले भी इस तरह का सराहनीय कार्य कर चुके हैं जिसमे तीन पुरुष एवं दो महिलाओं की जान को बचा चुके हैं।

तालाब में गंदगी का आलम, जिम्मेदार विभाग बना अनजान, वहीं सड़क के बीचों-बीच धसक गई सड़क हो सकता है हादसा.

Condition of the pond is dirty, the responsible department is unaware, and there is a possibility of an accident on the road that has deteriorated in between. Special Corrospondent, Sahara Samachaar, Katniकटनी, उप नगरीय क्षेत्र माधव नगर के अमीरगंज में बहुत पुराना तालाब है जो की गंदगी से अटा पड़ा है स्वच्छता अभियान को लेकर न जाने कितनी योजनाएं चलाई जाती हैं फिर भी नतीजा शिफर ही रहता है तालाब में चारों तरफ गंदगी का आलम है जिसे रह वासियों को परेशानी हो रही है नागरिकों ने बताया कि रविंद्र नाथ टैगोर वार्ड क्रमांक 45 में यह तालाब स्थित है जहां पर सफाई की बेहद जरूरत है रविंद्र नाथ टैगोर वार्ड क्रमांक 45 में जो की सड़क है वहां पर बीचों बीच सड़क धस गई है जबकि वह उस क्षेत्र की मुख्य सड़क है जो की स्टेशन को जाती है फोटो में आप देख सकते हैं कि कैसे गद्म बना हुआ है नागरिकों ने बताया कि लगभग 15 दिन से यह समस्या है अवगत करा दिया गया है फिर भी जिम्मेदार विभाग के द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है

स्लीमनाबाद पुलिस ने अवैध शराब पर की कार्यवाही.

Sleemnabaad police took action against illegal alcohol. Special Correspondent Sahara Samachaar Katniकटनी, पुलिस अधीक्षक कटनी अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोज केड़िया के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी निरीक्षक अखलेश दाहिया द्वारा मुखबिर की सूचना पर एक व्यक्ति को।मोटर सायकिल से अवैध शराब लेकर जाते हुए पकड़ा गया।कार्रवाई के संबंध में जानकारी देते हुए स्लीमनावाद थाना प्रभारी अखिलेश दहिया ने बताया की मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी द्वारा तत्काल टीम को रवाना किया गया। मौके पर पहुचकर आरोपी विमल चौधरी पिता स्व. विजय चौधरी निवासी तेवरी के कब्जे से 96 पाव देशी प्लेन एवं 48 पाव लाल मसाला कुल 144 पाव मदिरा कीमती 14400 रूपये के साथ गिरफ्तार किया गया। अवैध शऱाब एवं मोटर सायकिल को जप्त कर आरोपी से पूछताछ की गयी जिसके द्वारा बताया गया कि विजय जायसवाल निवासी लखनवारा के द्वारा पैसे देकर शराब बुलवाई गई थी, आरोपी विमल चौधरी निवासी तेवरी एवं विजय जायसवाल निवासी लखनवारा के विरूद्ध धारा 34 (ए) आबकारी एक्ट 109 ताहि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना लिया गया।

कटनी में शासकीय मेडिकल कॉलेज बनने का मार्ग प्रशस्त शासकीय मेडिकल कॉलेज हेतु कछगवॉं में भूमि आवंटित.

Path to establishing a government medical college in Katni has been paved, with land allocated in Kachgawan for the purpose of setting up the government medical college. आयुक्त चिकित्सा शिक्षा को पत्र लिखकर दी जानकारी कटनी। शासकीय मेडिकल कॉलेज के भवन बनने का मार्ग प्रशस्त हो गया है। कलेक्टर अवि प्रसाद ने कटनी जिले में शासकीय मेडिकल कॉलेज की स्थापना के लिये कछगवॉं में 12.45 हेक्टेयर भूमि चिन्हित कर राज्य शासन के चिकित्सा शिक्षा विभाग को भूमि भी हस्तांतरित कर दिया है। मुड़वारा विधायक संदीप जायसवाल के सार्थक प्रयासों से जिले के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बीते 6 अक्टूबर को कटनी में शासकीय मेडिकल कॉलेज खोलने की स्वीकृति प्रदान कर जिले को बड़ी सौगात दी थी। इस संबंध में कलेक्टर श्री प्रसाद ने आयुक्त चिकित्सा शिक्षा को बुधवार को एक पत्र लिखकर जिले में सौ एम.बी.बी.एस. सीट की प्रवेश क्षमता के शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय की स्थापना हेतु नेशनल मेडिकल कौंसिल के नियमानुसार वांछित भूमि हस्तांतरित किये जाने की जानकारी भेज दी है। नेशनल मेडिकल कौंसिल के नियमानुसार चिकित्सा महाविद्यालय हेतु 25 एकड़ से अधिक भूमि होनी चाहिए। साथ ही यह भूमि जिला चिकित्सालय के 10 किलोमीटर की परिधि के भीतर होनी आवश्यक है। कलेक्टर ने प्रेषित पत्र में ग्राम कछगवां स्थित शासकीय भूमि खसरा नंबर 36/1 रकवा 6.01 हेक्टयेर, खसरा नंबर 36/2 रकवा 5.56 हेक्टेयर में 4.25 हेक्टेयर, खसरा नंबर 37 रकवा 0.07 हेक्टेयर, खसरा नंबर 91 रकवा 1.99 हेक्टेयर तथा खसरा नंबर 93 रकवा 0.13 हेक्टेयर को मिलाकर कुल 12.45 हेक्टेयर भूमि को भू-राजस्व संहिता के प्रावधानों के तहत व्यपवर्तित कर मेडिकल कॉलेज निर्माण हेतु निःशुल्क हस्तांतरित होने की जानकारी दी है। प्रेषित पत्र के साथ जिला चिकित्सालय कटनी मेे 350 बिस्तर का जिला चिकित्सालय स्वीकृति एवं क्रियाशील होकर सुचारू रूप से संचालित होने सहित भूमि हस्तांतरण का नजरी नक्शा, खसरा -खतौनी आदि भी भेजी गई है। इसके बाद अब मेडिकल कॉलेज स्थापना से संबंधित डी.पी.आर तैयार करने की कार्यवाही निर्माण एजेंसी द्वारा की जा सकेगी।

शासकीय उचित मूल्य दुकान पर आपूर्ति अधिकारी ने थाने में दर्ज कराई एफआईआर.

Government procurement officer filed an FIR (First Information Report) at the police station against the supplier for inflating prices at the government-approved store. Special Correspondent – Katni, Madhya Pradesh. कटनी। शासकीय उचित मूल्य दुकान भूला के विक्रेता सुनील यादव द्वारा सार्वजनिक वितरण प्रणाली के गेहूं, चावल को खुर्द-बुर्द करने और हितग्राहियों को सामग्री नहीं वितरित करने पर स्लीमनाबाद पुलिस थाना में एफआईआर दर्ज कराई गई है। दरअसल मामला क्या है आपूर्ति अधिकारी ने जब दुकान में जाकर देखा की आवश्यकता से कम भंडार है एवं जिला प्रतिनिधि द्वारा पूरी तरह से भंडार दिया जा चुका है लेकिन विक्रेता के द्वारा हितग्राही को न देकर अन्य जगह सप्लाई करने पर स्टॉक कम होता जा रहा था इसकी जानकारी मिलने पर आपूर्ति अधिकारी ने जब दुकान पर जाकर जांच की तो स्टॉक में कमी पाई विक्रेता सुनील यादव ने 79.25 क्विंटल गेहूं और 468.22 क्विंटल चावल कम पाया गया। जिसकी बाजार में अनुमानित कीमत 12 लाख 4 हजार 754 रुपये है कनिष्ठ आपूर्ति आधिकारी प्रमोद कुमार मिश्रा व यज्ञदत्त त्रिपाठी के साथ कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी पियूष शुक्ला द्वारा शासकीय उचित मूल्य दुकान भूला की जाँच के दौरान यहां गेहूं और चावल का स्टाक भौतिक सत्यापन करने पर कम पाया गया। पुलिस थाना में विक्रेता सुनील यादव निवासी भूला के विरुद्ध कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी पियूष शुक्ला ने आवश्यक वस्तु अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई है। जांच के दौरान दुकान के बाहर निर्धारित प्रारुप में दुकान प्रदर्शनी बोर्ड नहीं लगा पाया गया। जाँच के दौरान विक्रता सुनील यादव के मौके पर कथन लिपिबध्द किये गये जिसमे उनके द्वारा बताया गया कि वो माह जून 2022 से शासकीय उचित मूल्य दुकान भूला का संचालन करते हुए वितरण का कार्य कर रहे है। माह फरवरी 2023 से शेष हितग्राहियों से पूछे जाने पर उनके द्वारा बताया गया कि दुकान में राशन की अनुपलब्धता के कारण लगभग 150 हितग्राहियों को राशन का वितरण शेष है।

कटनी जिले की चारो विधानसभा सीटों से कांग्रेस का सूपड़ा साफ, भाजपा का कब्जा लहराया जीत का परचम.

Congress faced a clean sweep in all four assembly seats of Katni district, as the BJP waved the victory flag, securing control. भाजपा के संजय सत्येंद्र पाठक, संदीप जायसवाल, प्रणव पांडे व धीरेंद्र सिंह विजयी हुए कटनी। जिले चारों विधानसभा सीटों पर भाजपा का कब्जा ,जिले की चारों विधानसभा में भाजपा की प्रचण्ड विजय निश्चित हुई है। विजयराघवगढ़ से भाजपा प्रत्याशी संजय सत्येंद्र पाठक ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी नीरज सिंह बघेल से 24 हजार 346 मतों से विजय पाई। यहां भाजपा को 98010 मत तो कांग्रेस को 73654 मत प्राप्त हुए। बहोरीबंद से भाजपा के प्रणय पांडे को 98817 मत मिले तो कांग्रेस के सौरभ सिंह को 71195 मत मिले इस प्रकार भाजपा के प्रणय 23 हजार 622 मतों से विजयी हुए। बड़वारा से भाजपा के धीरेंद्र सिंह को 112916, तो कांग्रेस के बसंत सिंह को 61923 मत प्राप्त हुए। इस विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी रिकार्ड 50 हजार 993 मतों से विजयी हुए। मुड़वारा विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी को 89061 मत तो कांग्रेस प्रत्याशी मिथलेश जैन को 64 हजार 105 मत प्राप्त हुए इस प्रकार भाजपा प्रत्याशी संदीप जायसवाल 24 हजार 956 मतों से विजयी घोषित हुए।

ईव्हीएम एवं और मतगणना अभिलेखों का सीलिंग कार्य संपन्न

कलेक्टर जिला पंचायत सीईओ अन्य अधिकारियों ने किया चाय नाश्ता, संपूर्ण हुए शांतिपूर्ण मतदान ”विशेष संवाददाता कटनी” कटनी। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर अवि प्रसाद के कुशल मार्गदर्शन और नेतृत्व में संपन्न हुए शांतिपूर्ण, मतगणना कार्य के उपरांत परिणाम घोषणा के तत्काल बाद ही जिले की सभी चारों विधानसभा क्षेत्र की ईवीएम मशीनों और मतगणना अभिलेखों का रात भर चला सीलिंग कार्य 4 दिसंबर की सुबह 7:30 बजे पूरा हुआ। इसके बाद कलेक्टर सहित सभी अधिकारियों ने झंडा बाजार पहुंच कर एक दुकान में जलपान किया। यहां अधिकारियों ने गरमागरम आलूबंडा और पोहा का नाश्ता किया। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ शिशिर गेमावत, उपजिला निर्वाचन अधिकारी एवं अपर कलेक्टर साधना परस्ते, डिप्टी कलेक्टर प्रमोद कुमार चतुर्वेदी सहित रिटर्निंग अधिकारी मुड़वारा राकेश कुमार चौरसिया, रिटर्निंग अधिकारी बहोरीबंद प्रदीप मिश्रा और विजयराघवगढ के रिटर्निंग अधिकारी महेश मंडलोई सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

कैमोर सलैया से चंदिया विस्फोटक पदार्थ की तस्करी कर रहे पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस की बडी कामयाबी हासिल की.

Police achieved a major success by apprehending five accused involved in the illegal trafficking of explosive materials from Kemor Salyya to Chandiya. Special Correspondent, Sahara Samachaar Katni कटनी पुलिस थाना विजयराघवगढ़ के द्वारा भारी मात्रा में अवैध विष्फोठक पदार्थ के विरूद्ध की गई कार्यवाही 05 आरोपी गिरफ्तार अभिजीत कुमार रंजन पुलिस अधीक्षक कटनी के निर्देशन व मनोज केडिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, के.पी. सिंह अनुविभागीय अधिकारी विजयराघवगढ़ के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी विजयराघवगढ़ अनूप सिंह द्वारा अपने थाना स्टाफ के साथ वाहन चेकिंग के दौरान 120 नग विष्फोठक पदार्थ जप्त कर 05 आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही की गई है। कार्यवाही का विवरण – कार्यवाही का विवरण – पुलिस अधीक्षक कटनी के निर्देशानुसार टू व्हीलर चालकों के बिना हेलमेट एवम् कार चालकों द्धारा बिना सीट बेल्ट के वाहन चालकों द्धारा उलंघन करने वालो के विरूद्ध कार्यवाही हेतु दिनांक 30/11/2023 को आई.टी.आई. कालेज विजयराघवगढ़ के पास चेकिंग अभियान शुरू की गई थी उसी दौरान पुलिस को मुखबिर तंत्र से सूचना मिली कि दो पहिया वाहन में दो व्यक्ति भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ कैमोर सलैया तरफ से टीकर होते हुए उमरिया तरफ जा रहे हैं। उक्त सूचना पाते ही विजयराघवगढ़ पुलिस ने संदिग्ध व्यक्तियों एवम् वाहन के पतासाजी में जुट गए और जैसे ही उक्त हुलिया के दो व्यक्ति मोटर साइकिल के बीच एक बोरी रखे हुए दिखाई दिए जिसे रोकने का प्रयास करते ही मोटर साइकिल चालक गाड़ी को मोड़कर भागने का प्रयास करते हुए कुछ ही दूर भागे पुलिस भी इस अन्देशे को भांप चुकी थी और पुलिस भी भागते हुए दोनों आरोपियों को भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ का परिवहन करते हुए मय मोटर साइकिल के पकड़ा, दोनों आरोपियों से पूछताछ की गई जिन्होंने अपना नाम याशीन शाह उर्फ बबलू पिता मुसाफिर शाह उम्र 46 साल एवम् रामदयाल वर्मा पिता स्व. बिहारीलाल वर्मा उम्र 55 वर्ष दोनों निवासी चंदिया जिला उमरिया (म.प्र.) के होना बताया, जिनके बोरी को चेक करने पर 120 नग विस्फोटक पदार्थ करीब 13000 रूपए कीमत होना बताया। उक्त विस्फोटक पदार्थ के संबंध में वैद्य लायसेंस नहीं होना बताये। आरोपियों के विरूद्ध अपराध धारा 4, 5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया, गिरफ्तार सुदा आरोपियों से पृथक-पृथक पूछताछ की गई। जिन्होंने तीसरे आरोपी के रूप में सतीष कुमार पयासी पिता सीताराम पयासी उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम अमेहटा थाना कैमोर जिला कटनी (म.प्र.), अमित कुमार पयासी उर्फ चंदू पयासी पिता रामलाल पयासी उम्र 47 वर्ष निवासी ग्राम भटूरा, रामकरण पटेल पिता रामचरण पटेल उम्र 56 वर्ष निवासी ग्राम पोस्ट मझगवा तहसील अमरपाटन जिला सतना (मैहर) का नाम खुलासा हुआ है। मामले में अन्य आरोपियों की संलिप्तता के बारे में भी साक्ष्य एकत्रित किये जा रहे हैं। उक्त कार्यवाही में – अनूप सिंह ठाकुर निरीक्षक थाना प्रभारी विजयराघवगढ़, उनि योगेश मिश्रा, सउनि जयराम साकेत, प्रआर. शोभनाथ शर्मा, अरविंद गर्ग, प्रेमशंकर पटेल, आरक्षक पप्पू प्रजापति, आरक्षक चालक मज्जू कोल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

अवैध उत्खनन का खेल, गरीबों के नहीं बन रहे आशयाने कंपनी हो रही मालामाल, खुलेआम शासन के राजस्व पर लूट, नियम कायदे सिर्फ कागज़ों में, अधिकारी मौन.

The game of illegal excavation is in progress, and companies are amassing wealth while the poor are unable to secure dwellings. There is blatant looting of public revenue under the guise of open governance, rules and regulations exist only on paper, and officials maintain silence. Special Correspondent, Sahara Samachaar Katni. कटनी। नियम कानून को रौदकर जिले में रेत के अवैध उत्खनन एवं परिवहन पर लगाम लगा पाने में संबंधित विभाग लगातार नाकामयाब साबित हो रहा है। कहने को विष्टा रेत कंपनी का ठेका समाप्त होने के बाद धनलक्ष्मी नामक रेत कंपनी ने जिले की सभी खदानें ले ली। स्वीकृत खदानों में से सिर्फ चार खदानें ऐसी हैं जहां पर वर्तमान में विभाग ने उत्खनन की स्वीकृति प्रदान कर रखी है। कागजों में स्वीकृत चार खदानों के अलावा कई ऐसी खदानें वर्तमान में हैं जहां से रेत का अवैध उत्खनन धड़ल्ले से हो रहा है। रेत कंपनी जिस अंदाज में बगैर अनुमति रेत का अवैध उत्खनन कर रही है उससे यह कहना गलत नहीं होगा की कंपनी को संबंधित विभाग का संरक्षण प्राप्त है। गत रात्री रेत का अवैध उत्खनन कर जा रहे एक ट्रक को ग्रामीणों ने रोक कर जब दस्तावेजों की जांच की तो जो बातें सामने आई वह बेहद चौंकाने वाली हैं। ग्रामीणों के दस्तावेज पूछने पर यह सिद्ध हुआ कि स्वीकृत खदान की टीपी लेकर गाड़ी किसी दूसरी खदान से अवैध उत्खनन कर देर रात निकल रही थी। उक्त घटना के बाद काफी देर तक गांव में हंगामे की स्थिति निर्मित रही बाद में किसी अधिकारी की मध्यस्थता के बाद ट्रक आगे की ओर रवाना हुआ। यह था मामलासूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक हाईवा क्रमांक MP 20 ZE 5577 गत रविवार की देर रात बड़वारा थाना क्षेत्र के ग्राम लदहर से रेत लोड कर के जा रहा था। ट्रक का पीछा करते हुए ग्रामीणों ने ट्रक को ग्राम सकरीगढ़ में रोक लिया। रेत से लदे ट्रक के चालक से जब ग्रामीणों ने दस्तावेज के संबंध में पूछताछ की तो चालक ने जो दस्तावेज उन्हें दिखाएं उसमें टीपी जजागढ़ रेत खदान की मौजूद थी। जजागढ़ की टीपी के जरिए रेत कंपनी का उक्त ट्रक लदहर से रेत लोड करके जा रहा था। लदहर रेत खदान से अभी तक कंपनी को रेत उत्खनन की स्वीकृति नहीं मिली है। ग्रामीणों का कहना है कि बगैर स्वीकृति के ही उक्त खदान में धड़ल्ले से रेत के उत्खनन का खेल दिन-रात चल रहा है। बेखौफ चल रहा उत्खननरेत के अवैध उत्खनन को लेकर दो दिन पहले ही जिले के समीप वर्ती जिले शहडोल में रेत माफियाओं ने पटवारी को ट्रैक्टर से कुचलकर मौत के घाट उतार दिया था। शहडोल की ही तरह कटनी में भी रेत माफिया गहरे तक अपनी जड़े जमा चुके हैं। पिछले रिकॉर्ड को अगर याद करें तो कटनी में भी मारपीट, गोलीबारी जैसी घटनाएं रेत माफियाओं के द्वारा घटित की जा चुकी हैं। पुरानी कंपनी की तर्ज पर नई कंपनी भी रेत की अवैध उत्खनन में अपने हाथ जमाने लगी है। महज चार खदानों की स्वीकृत होने के बावजूद कंपनी कई अन्य खदानों से रेत का उत्खनन कर स्वीकृत खदान की टीपी के जरिए सप्लाई कर रही है। वर्तमान समय में रेत के दाम आसमान छू रहे हैं। अवैध रूप से निकाली जा रही रेत पर कंपनी को किसी प्रकार का टैक्स तो देना नहीं पड़ेगा, लेकिन मिली भगत करके कंपनी व संबंधित जिम्मेदार लोग मोटा मुनाफा कमाने में जुट गए हैं। रेत का अवैध उत्खनन कर कंपनी जहां एक तरफ शासन को टैक्स का चूना लगा रही है, वहीं दूसरी तरफ आम जनता की जेब पर डाका डालकर अपनी तिजोरी भर रही है जिम्मेदार कार्यवाही नहीं कर रहे यह एक सोचनीय विषय है

जिला चिकित्सालय में डॉक्टरों की लापरवाही का सिलसिला जारी, कार्यवाही के नाम पर रस्म अदायगी, प्रसूता की हुई मौत.

The saga of doctors’ negligence continues at the district hospital, with formalities being carried out in the name of disciplinary action, leading to the unfortunate death of a pregnant woman. Special Correspondent – Sahara Samachaar Katni. कटनी। जिला चिकित्सालय में व्यवस्थाएं सुधारने के बजाय बिगड़ती जा रही हैं ऐसे डॉक्टर है जो स्वयं के क्लीनिक चला रहे हैं जिला अस्पताल में दो दिन बाद फिर एक बार डॉ की लापरवाही से प्रसूता की मौत लागतार डॉक्टरों की लापरवाही से प्रस्तुओ की मौत होने का सिलसिला थम ही नही रहा है। जिम्मेदार अधिकारी सिर्फ जांच का अस्वाशन देकर परिजनों को शांत करा दिया जाता है लेकिन आज तक किसी पर ठोस कार्यबाही नही होने के कारण लापरबाही का रवैया अपनाते हुए डॉक्टर अपने प्राइवेट डिस्पेंसरी में लगे रहते है जानकारी के अनुसार बताया गया है कि विजयराघवगढ़ से आयी प्रसूता की इलाज दौरान मौत विजयराघवगढ़ से आई शालिनी तिवारी पति राजू तिवारी 28 वर्ष कारितलाई निवाशी कल विजयराघवगढ़ में कल शाम 8 बजे स्वास्थ केन्द्र में प्रसव हुआ जिसमें लड़का हुआ था महिला की हालत गम्भीर होने के कारण जिला अस्पताल कटनी रेफर किया गया था जहाँ पर महिला को किसी भी डॉक्टर ने नही देखा रात में डॉक्टर सुनीता वर्मा को अस्पताल से कॉल गया था आधे घण्टे करते करते सुबह 5 बजा दिया, फिर परिजनों को कही ओर ले जाने की सलाह स्टाफ द्वारा दी गयी। जहाँ परिजन शारदा हॉस्पिटल ले गए लेकिन से भी बोल दिया गया था कि जबलपुर ले जाओ लेकिन महिला की मौत हो गयी परिजनों द्वारा डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया गया कि इलाज में बेपरवाही की गई जिससे प्रसूता की मौत हो गयी गौरतलब है कि अभी कुछ दिन पहले ही चौधरी परिवार की एक महिला ने जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया था जिससे उसके परिवारजनो ने लापरवाही का आरोप लगाया था.

दुकानों पर एमआरपी से ज्यादा बेची जा रही शराब, रेट लिस्ट गायब, नियमों कायदे ताक पर, आबकारी विभाग और ठेकेदार मिलीभगत कर लगा रहे है शासन और जनता को चूना.

Alcohol is being sold in shops than the prescribed Maximum Retail Price (MRP), rate lists are missing, regulations are being violated, and there is collusion between the Excise Department and liquor vendors. Special Correspondent – Sahara Samachaar Katni. कटनी । शराब ठेकेदारों और आबकारी विभाग की मनमानी के चलते ग्राहक ठगे जा रहे हैं शराब ठेकेदारों के द्वारा खुलेआम MRP से ज्यादा दाम पर शराब बेची जा रही है लेकिन आबकारी विभाग द्वारा जानकर भी अनजान बनने की कोशिश की जा रही है. फ़ोन करने पर आबकारी विभाग के अधिकारी फ़ोन नहीं उठाते, यदि उठा भी ले तो कार्यवाही का अस्वासन दिया जाता है पर कोई कार्यवाही नहीं की जाती. इस पूरे खेल से ऐसा प्रतीत होता है की आबकारी विभाग और ठेकेदारों के साठगांठ से करोड़ों रूपए की बंदरबाट हो रही है. कटनी के अंतर्गत आने वाली गर्ग चौराहे और दुर्गा चौक शराब दुकानों में मनमाने दाम में प्रिंट रेट से ज्यादा कीमत में शराब बेची जा रही है आलम यह है की रिहायशी इलाको में शराब MRP पर ही शराब की बिक्री होती है. लेकिन यदि हम कटनी से बहार किसी भी तहसील या कस्बों में जहाँ आबकारी विभाग ने ठेके आबंटित किये है वह पर शराब को MRP से लगभग २०% से २५% पर शराब के सभी ब्रांडो की बिक्री की जा रही है. आबकारी अधिकारी और ठेकेदारों की मिली भगत से शासन एवं आम जनता को चूना लगाया जा रहा है. बिल मांगने पर ठेके पर बैठे सेल्समेन कहते है की हमारे यहाँ बिल नहीं दिया जाता। सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार एक तरफ महंगी शराब तो दूसरी तरफ सरकार के आहता बंद होने के आदेश की भी धज्जियां उड़ाते हुए शराब की दुकान के पास में एक नहीं कई आहते मिल जायेंगे जहा रोजाना जमघट मचा रहता हैं। जानकारी के मुताबिक़ कटनी शहर की हर शराब दुकान के पास आराम से बैठ के पीने खाने की व्यवस्था मिल जाती हैं वही कुछ दुकानें ऐसी भी है जो शहर के मोहल्ले गली में खोली गई है । जिनके सामने रोज भीड़ होती है जिससे लोगो को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बताया गया है कि इस मनमानी के चलते लोग परेशान हैं सुभाष चौक में शराब दुकान पर सरेआम महंगे रेट पर शराब बेची जा रही है मजे की बात तो यह है कि यहां से जिम्मेदार अधिकारी भी निकालते हैं लेकिन उनको कोई परवाह नहीं है और कुछ कदमों की दूरी पर आबकारी विभाग भी है लेकिन कार्यवाही के नाम पर नतीजा सिफर ही रहता है कई जगह तो सूचना बोर्ड भी गायब हैं जबकि रेट लिस्ट लगाना जरूरी होता है ताकि लोगों को एमआरपी का पता चल सके बताया जाता है कि ज्यादा कोई बात करता है तो शराब बेचने वाली लड़ाई झगड़े में उतारू हो जाते हैं इस वजह से उपभोक्ता नहीं बोलते हैं लेकिन बात चाहे जो हो गड़बड़ झाला हो रहा है.

पानी की समस्या से जूझते ग्रामीण जिम्मेदार नहीं दे रहे ध्यान.

Rural areas are not paying adequate attention to the issue of water scarcity. Special Correspondent. कटनी /उमरियापान। जिम्मेदारों एवं लोक स्वास्थ्य यात्रीकी विभाग की उदासीनता के चलते ग्रामीण पीड़ा झेल रहे हैं ढीमरखेड़ा तहसील क्षेत्र के घुघरा ग्राम पंचायत के टोपी गांव में हैंडपंपों के बंद होने से ग्रामीण परेशान हैं। दर्जनों बाद लिखित, मौखिक शिकायत करने के बाद भी हैंडपंप नहीं सुधरे है। बीते कई वर्षों से टोपी गांव में रहने वाले लोग पीने के पानी के लिए परेशान हो रहे हैं।दरअसल, यहां तीन -चार हैंडपंप है वह भी बंद हैं। इससे दिक्कत यह हो रही है लोगों को पीने का पानी नहीं मिल रहा है। यहां रहने वाले अरविंद पटेल, अभिषेक पटेल, सुरेंद्र यादव,सुमित पटेल समेत अन्य ने बताया कि एक हैंडपंप स्कूल के पास लगा है। जिसमें तनिक पानी निकलता है। दूसरा हैंडपंप वर्षों से बंद है जबकि तीसरे हैंडपंप से तो सामाग्री ही गायब हो गई है। हैंडपंप पोल के सहारे खड़ा है। समर्सियल भी नहीं पड़ा। सभी हैंडपंप शोपीस बनकर रह गए हैं।गांव के लोग खेतों में लगे बोरबोल से पानी लाते हैं।पानी को लेकर सबसे ज्यादा समस्या महिलाओं को होती है। गांव की महिलाओं ने बताया कि शिकायत तो अनेकों बार किया लेकिन फायदा नहीं मिला। यूं तो गांव में तीन से चार हैंडपंप हैं, लेकिन इनमें से तीन हैंडपंप खराब हैं। उन्होंने बताया कि एक हैंड पंप तो पिछले लंबे समय से खुला ही पड़ा है, लेकिन अभी तक ठीक नही हो सका है। जिसके चलते ग्रामीणों को दूर पानी लाकर अपनी प्यास बुझानी पड़ रही है। ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत के जिम्मेदारों सहित जनप्रतिनिधियों पर लापरवाही आरोप लगा रहे है। ग्रामीणों ने बताया कि गांव के लोग चंदा इकट्ठा करके पानी का पाइप खरीदकर लाये हैं। खेतों में बने बोरबोल से गांव तक पाइप बिछाया है। पाइप से गांव तक पानी पहुँचता है जिससे लोग पानी भरते हैं। अब देखना यह होगा की समस्या का निदान कब तक किया जाता है

किस्त चुकाने के बाद भी फाइनेंस कंपनी ने महिलाओं से ले रही पैसे, महिलाओं ने लगाई गुहार.

Even after repaying the installment, the financial company is taking money from women, and women have raised objections. Special Correspondent कटनी । आधा दर्जन से अधिक महिलाएं स्मॉल फाइनेंस बैंक से परेशान होकर माधवनगर थाना प्रभारी के पास जा पहुंची। जहां उन्होंने बताया कि उनके द्वारा 2018 में फिनो स्मॉल फाइनेंस बैंक से 9 लोगों ने समूह बनाकर 25 हजार से लेकर 35 हजार रुपए का लोन लिया था, जिसकी साप्ताहिक किस्त 2 हजार रुपए एजेंट आकर ले जाते थे। इस तरह 2020 में पूरा पैसा चुक गया, लेकिन शासन से मिल रही राशि लाडली बहना की 1250 रुपए और मजदूरी का पैसा भी बैंक द्वारा लगातार काटा जा रहा था। जिसकी शिकायत लेकर बैंक पहुंचे तो उन्होंने कर्ज होना बताया है जबकि हमारे द्वारा पूरा पैसा चुका दिया गया है, इसी की शिकायत लेकर बुधवार को माधवनगर थाना प्रभारी मनोज गुप्ता से न्याय दिलाने की गुहार लगाने आए थे, जिन्होंने जांच करने की बात कही है। आपको बता दें कि सभी महिलाएं स्लिमानाबाद थाना क्षेत्र के सरस्वाही ग्राम की बताई गई है, जो शिकायत करने थाने पहुंची थीं। गोमती बाई ने बताया कि उसने भी 35 हजार का लोन लिया, जो लगातार किस्त देती गई लेकिन सालभर के अन्दर ही उसके पति की मौत हो गई। लेकिन अब बैंक वाले उन्हें धमकी दे रहे हैं। पैसे तो देने ही होंगे फिलहाल मामले की शिकायत मिलते ही माधवनगर थाना प्रभारी मनोज गुप्ता ने सभी पीड़ित महिलाओं को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया है। साथ ही 2 पुलिसकर्मियों को तत्काल फिनो स्मॉल फाइनेंस बैंक भेजते हुए जांच के निर्देश जारी किए हैं।

शासकीय राशि का गमन एवं अनियमियता पर सरपंच से होगी वसूली, जिला पंचायत सीईओ ने आरसीसी के तहत वसूली हेतु तहसीलदार को दिए निर्देश.

Recovery of government funds and irregularities will be done through the Sarpanch, as directed by the District Panchayat CEO under the RCC, instructions given to the Tehsildar for the collection process. Special Correspondent कटनी । विकासखंड बहोरीबंद की ग्राम पंचायत डिहुटा के तत्कालीन सरपंच अंगद सिंह ठाकुर और अन्य चार के द्वारा सुदूर सड़क के निर्माण में वित्तीय अनियमितता कर, शासकीय धन का गबन और शासन को आर्थिक क्षति पहुंचाए जाने के फलस्वरुप पांच अनावेदकों तत्कालीन सचिव, जीआरएस, उपयंत्रियो से 1,32,639 रुपए की वसूली निर्धारित की गई थी। अंगद सिंह को छोड़कर इन चार ने जमा की राशितत्कालीन सरपंच अंगद सिंह ठाकुर को छोड़कर जागेश्वर विश्वकर्मा तत्कालीन सचिव, मुस्ताक मोहम्मद ग्राम रोजगार सहायक, एस के पांडे और एम के कौशल तत्कालीन उपयंत्री द्वारा प्रकरण सुनवाई के दौरान वसूली योग्य अधिरोपित राशि जमा कर दी थी। इसलिए हुई कार्रवाई क्योंकि पेशी में तत्कालीन सरपंच अनुपस्थित रहे और न ही दिया जवाबआपको बता दें कि प्रकरण में सुनवाई हेतु विहित प्राधिकारी एवं जिला पंचायत के सीईओ श्री गेमावत ने ग्राम पंचायत डिहुंटा के तत्कालीन सरपंच (प्रधान) अंगद सिंह ठाकुर को वित्तीय अनियमितता को लेकर निर्धारित तिथि को उपस्थित होकर जवाब देने हेतु लेख किया था। किंतु श्री ठाकुर सुनवाई के दौरान अनुपस्थित रहे और जवाब प्रस्तुत नही किया। आरसीसी के तहत होगी वसूली और 6 साल के लिए निर्वाचन के लिए अयोग्य घोषित जिला पंचायत के सीईओ एवं विहित प्राधिकारी श्री गेमावत ने तत्कालीन सरपंच अंगद सिंह ठाकुर के विरुद्ध एक पक्षीय आदेश पारित करते हुए अधिरोपित वसूली योग्य राशि 36844 रुपए , भू राजस्व की भांति वसूल करने के निर्देश तहसीलदार बहोरीबंद को दिए हैं तथा कार्रवाई प्रारंभ होने की जाने से 6 वर्ष की कालावधि के लिए किसी पंचायत (या ग्राम निर्माण समिति तथा ग्राम विकास समिति या ग्राम सभा की समिति) का सदस्य होने के लिए निर्वाचन से निर्हरित घोषित किया है। शिकायतकर्ता प्रकाश चंद्र गुप्ता द्वारा सीएम हेल्पलाइन के माध्यम से ग्राम पंचायत डिहुंटा में सुदूर सड़क निर्माण शांति नगर में बीच नहर की पुलिया से मुख्य नहर तक के निर्माण में फर्जी भुगतान की शिकायत की गई थी। शिकायत का परीक्षण,अनुश्रवण एवं जनपद पंचायत सीईओ बहोरीबंद से प्राप्त जांच प्रतिवेदन के अनुसार शासकीय धन का गबन और शासन को आर्थिक क्षति पहुंचाया जाना परिलक्षित हुआ। तत्पश्चात आवश्यक प्रक्रिया पूर्ण की जाकर उक्त कार्यवाही हुई।

ग्रामीण क्षेत्रों में नहीं हो रहा दवा का छिड़काव, बीमारियों का खतरा पनप रहे मच्छर.

The spread of medicine is not occurring in rural areas, posing a risk of diseases spreading, particularly the proliferation of mosquitoes. Special Correspondent.कटनी । मच्छर के काटने से डेंगू जैसी खतरनाक बीमारी होती है लोगों को चाहिए कि अपने आसपास साफ सफाई की व्यवस्था रखें स्वास्थ्य विभाग भी इस पर कुछ ज्यादा ध्यान नहीं दे रहा है ग्रामीण क्षेत्र से लेकर शहरी क्षेत्र में दवा का छिड़काव नहीं हो रहा है ग्रामीण बताते हैं कि बहुत पहले दवा का छिड़काव किया जाता था नालियों में नरदो लेकिन अब खाना पूर्ति की जाती है एडीज मच्छर साफ पानी में पनपता है। अतः घर में पाये जाने वाले समस्त कन्टेनर जैसे कूलर टंकी, पानी टंकी, टायर, गमले के नीचे की प्लेट, नारियल के खोल, मटका, पक्षियो को पानी पिलाने वाला पात्र, मनी प्लान्ट की बाटल, डिस्पोजल ग्लास, कप, दीवाली के दिये, व अन्य टूटे फुटे पात्र, जिनमें पानी भर सकता है। इनको सप्ताह में एक बार अवश्य साफ करे। डेंगू से प्रभावित होने पर डॉक्टर की सलाह पर पूर्णतः आराम करे, मच्छर दानी लगाकर सोये, व पेय पदार्थों का सेवन करे व आवश्यकता पड़ने पर अपने नजदीकी स्वास्थ्य संस्था में संपर्क करने की अपील की गई है।ग्रामीण बताते हैं कि दवा का छिड़काव ग्रामीण क्षेत्र में बहुत जरूरी है लेकिन इसमें कोताही बरती जा रही है

बीटीआर में टिकट की कालाबाजारी से अधिकारियों की दिवाली

The corruption in the purchase of tickets in the BTR is a celebration for the officials more than Diwali. उदित नारायण बांधवगढ़:- टाइगर रिजर्व में स्थानीय स्तर पर रोजगार के लाले पड़े हैं, और यहां अधिकारियों की जमकर कमाई का आरोप लगा है। स्थानीय जनों में पर्यटकों के टिकट के कालाबाजारी का चर्चा जोरों पर है। विभाग के कर्मचारियों के ऊपर चहेतों और पूंजीपतियों के दबाव में टिकट का बड़ा खेल किया जा रहा है, लेकिन कार्यवाही के नाम पर मामले में वरिष्ठ अधिकारियों ने भी चुप्पी साध रखी है। लिहाजा स्थानीय जनों की माने तो उनके अनुसार टिकट के कालाबाजारी के इस खेल में नीचे से ऊपर तक कि कड़ी के संलिप्तता की आशंका जताई जा रही है, जिसका खामियाजा दूर से आने वाले सैलानियों को उठाना पड़ता है और बांधवगढ़ की सफारी का सपना बुनकर आने वाले पर्यटक बगैर सैर के ही वापस लौट जाते हैं। वीआईपी टिकट के नाम पर किये जाने वाले इस कारनामे ने बीटीआर की समूची व्यवस्था ही चौपट कर दी है। कारनामे का कौन है जिम्मेदार – बांधवगढ़ में कई पूंजीपतियों के रिसोर्ट हैं, साथ ही कई बड़े  पहुंच का दम भरने वाले वे लोग भी जो टिकट बुकिंग का काम करते हैं। दिवाली की इस भीड़ में जहां लोगों को सफारी के लिए मसक्कत करनी पड़ रही थी, तो वहीं उक्त लोग टिकट का जुगाड़ बीटीआर के कर्मचारियों के सह पर बना रहे थे। बांधवगढ़ में इससे पूर्व भी टिकट के कालाबाजारी के कारनामे से पर्दा उठ चुका है, लेकिन टिकट का खेल ज्यों का त्यों अभी भी जारी है। सूत्रों के मुताबिक़ वीआईपी के नाम पर टिकट की बुकिंग कर गाढ़ी कमाई की जा रही है, इसमें बीटीआर के कई अधिकारियों की संलिप्तता की आशंका जताई जा रही है। यही नहीं हर विभाग के जिम्मेदार मिलकर राजस्व को चुना लगाने में जुटे हैं, वहीं सैलानियों को भी सफारी के लिए कई कठिनाईयों से गुजरना पड़ता है। अफसर ही लूट के कटघरे में – पूंजीपति रिसोर्ट सञ्चालक अपने रसूख के बल पर टिकट तो बुक कर लेते हैं, लेकिन स्थानीय स्तर पर सक्रीय कुछ दलाल बड़े अधिकारी और वीआईपी के नाम पर टिकट लेकर महंगे दामों में पर्यटकों को सफारी करा रहे हैं। यही नहीं कई वर्षों से एक ही स्थान पर जमें स्थानीय शासकीय विभागों के कर्मीयों पर भी टिकट कालाबाजारी के आरोप लग रहे हैं, इन कर्मियों द्वारा शासकीय प्रोटोकॉल वाहनों को भी पर्यटक सफरी के लिए उपयोग कर कमाई का जरिया बना लिया गया है। जिस तरह से व्यापक पैमाने पर अधिकारियों और अन्य वीआईपी के कोटे की टिकटों के नाम पर खेला किया जा रहा है उससे समूची व्यवस्था चौपट हो रही है साथ ही पर्यटन से मिलने वाले राजस्व की हानि भी हो रही है। स्थानीय लोगों की मांग है कि वीआईपी के नाम पर जितनी भी टिकट बुकिंग हुई है उनकी जांच कर दी जाए तो मामले में शामिल अधिकारियों और व्यक्तियों के नामों का खुलासा हो जाएगा।

सड़क में घूमते मवेशियों से बड़ा दुर्घटना का खतरा जिम्मेदारों ने शादी चुप्पी.

The authorities remained silent on the imminent danger of accidents posed by roaming livestock on the roads Manish Trivedi – Sahara Samachaar कटनी। जिस देश में गव वंश को गौ माता का दर्जा दिया गया है आज स्थिति ऐसी है कि कोई अपने स्वयं के पालतू मवेशी बाधने को तैयार नहीं है लाभ तो सभी लेते हैं लेकिन सड़क में आवारा छोड़ देते हैं जिससे गोवंश को भी नुकसान होता है और इंसानों को भी दुर्घटना का खतरा बना रहता है शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में गोवंशों के लिए कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है गौशालाएं तो बनी हुई हैं लेकिन गोवंश के लिए समुचित व्यवस्था नहीं है फसलों को भी नुकसान हो रहा है किसानो से बात करने पर पता चला कि पहले काजी हाउस की व्यवस्था थी तो लोगों को डर था लेकिन अब वह भी नहीं है लोग मवेशी बाधने को तैयार नहीं है सहारा समाचार से बात करते हुए राहगीर ने बताया कि गोवंशों के लिए समुचित व्यवस्था होनी चाहिए जिससे फसलों को भी नुकसान ना हो दुर्घटनाएं भी ना हो इस विषय पर कड़ाई से पालन होना चाहिए.

अवैध देशी मदिरा के साथ, एक युवक को किया गिरफ्तार.

Youth was arrested with illicit country-made liquor. अशोक मिश्राकटनी, वर्तमान में विधानसभा चुनाव के चलते आचार संहिता लागू है इसके संबंध में पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के आदेशानुसार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोज केडिया, व नगर पुलिस अधीक्षक ख्याति मिश्रा के निर्देशन में आज दिनांक 16 11 2023 को चौकी प्रभारी निवार उप निरीक्षक गणेश प्रसाद विश्वकर्मा द्वारा हमराह स्टाफ के मुखविर की सूचना पर ग्राम जरवाही में आरोपी शुभम् शर्मा पिता स्व सुरेन्द्र शर्मा उम्र 25 वर्ष साकिन जरवाही थाना माधवनगर के कब्जे से 150 पाव देशी मदिरा मसाला कीमती 15000 रु की अबैध रूप से कब्जा में रखे मिलने से धारा 34 1 आपकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।

दीपावली धनतेरस पर बाजार में दिखी ग्राहकों की रौनक, सजा बाजार.

On Diwali Dhanteras, the market witnessed a surge in customers, creating a festive atmosphere. The market was adorned with decorations. Special Corrospondent. कटनी। दीपावली एक प्रमुख त्यौहार है पहले से ही इसकी तैयारियां जोरों पर दिखाई देती हैं बाजारों में अच्छी खासी रौनक दिखी हर तरफ ग्राहकी की हुई नजर आई धनतेरस के दिन शुक्रवार को देशभर के खुदरा बाजारों में जबरदस्त भीड़ देखने को मिली। सोने-चांदी के अलावा वाहनों, इलेक्ट्रॉनिक्स, बर्तन और अन्य उत्पादों की भी अच्छी खरीद-बिक्री हुई। कटनी में 100 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार हुआ। बहिन अकेले देश की राजधानी दिल्ली में 5,000 करोड़ रुपये की खरीद-बिक्री हुई। इस धनतेरस खरीदारी को लेकर माहौल काफी अच्छा रहा। पिछले साल की तुलना में इस बार करीब 43 फीसदी अधिक बिक्री हुई है। धनतेरस के दिन कुल बिक्री में वाहनों की हिस्सेदारी 30 करोड़ रुपये तक रही। 10 करोड़ का सोना 30 करोड़ रुपये के इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पाद बिके। 5 करोड़ के बर्तन बिके, जबकि 1 करोड़ रुपये की पूजा सामानों की खरीद-बिक्री हुई। इसके अलावा, लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियों, मिट्टी के दीये, सजावटी सामान, बंदनवार और झाड़ू की बिक्री भी पिछले साल से बेहतर रही। इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पादों की बिक्री में 20% तक तेजीधनतेरस पर इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पादों की बिक्री पिछले साल की तुलना में 15-20 फीसदी अधिक रही। धनतेरस पर शहर में अच्छी भीड़ देखने को मिली। पिछले धनतेरस के मुकाबले विभिन्न श्रेणी के उत्पादों में 15 फीसदी की तेजी दर्ज की गई है। होम अप्लायंसेस के विक्रेताओं इस बार प्रीमियम इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पादों की मांग बढ़ी है। मूल्य के लिहाज से देखें तो इन उत्पादों की बिक्री पिछले साल से 20-25 फीसदी बढ़ी है। सोना की कीमतों में हालिया गिरावट का असर, हल्के आभूषणों की मांगऑल इंडिया जेम एंड ज्वेलरी डोमेस्टिक काउंसिल (जीजेसी) के निदेशक दिनेश जैन ने बताया कि सोने की कीमतें कारोबार के लिए अनुकूल हैं। कीमतों में हालिया गिरावट से उपभोक्ताओं में सकारात्मक प्रतिक्रिया देखने को मिली। हीरे की कीमतें गिरने से युवा पीढ़ी में हल्के वजन के आभूषणों की मांग रही। दीपावली को लेकर बाजारों में अच्छी रौनक देखने को मिली

मेसर्स कृपा बिल्डकॉन के पार्टनर पर 11लाख 95 हजार रुपए का लगा जुर्माना.

Collector katni; Sahara Samachaar; Katni;

Kripa Buildcon’s partner has been fined Rs. 11,95,000. Special Corrospondent. कटनी। न्यायालय कलेक्टर कटनी के विचाराधीन प्रकरण दद्दा धाम कॉलोनीवासी विरुद्ध कॉलोनाइजर मेसर्स कृपा बिल्डकॉन में बंधकित संपत्ति के बंधक विलेख व बंधक निर्मुक्ति पर कर अपवंचन के प्रकरण में न्यायालय कलेक्टर आफ स्टाम्पस कटनी द्वारा कॉलोनाइजर मेसर्स कृपा बिल्डकॉन कटनी के पार्टनर संतोष पांडे एवं भवानी शंकर मिश्रा पर 11लाख 95 हजार 200 रूपए का जुर्माना किया गया है। कलेक्टर अवि प्रसाद के पास पीड़ित पक्षकारों कॉलोनी वासियों द्वारा प्रस्तुत शिकायत पर पूरी गंभीरता से संज्ञान में लेते हुए शिकायत के सभी बिंदुओं की जांच कर निराकरण हेतु जिला पंजीयक की ओर आवश्यक कार्रवाई हेतु नस्ती भेजी गई । नस्ती के परीक्षण में कर अपवंचन के दस्तावेज पाए गए। जिसमें संबंधित कालोनाइजर द्वारा 100 रूपए के स्टांप पेपर में बंधक विलेख को नोटराइज कराया गया था। जबकि नियमानुसार इसे उस समय पंजीयन कार्यालय में उपस्थित होकर पंजीयन कराया जाना था। जो कि कॉलोनाइजर द्वारा मेसर्स कृपा बिल्डकॉन द्वारा नहीं कराया गया ।जांच में जब यह कर अपवंचन का मामला सामने आया, तब न्यायालय कलेक्टर आफ स्टांप कोर्ट में प्रकरण पंजीबद्ध कर पेनाल्टी सहित कमी स्टांप शुल्क का आदेश पारित किया गया।कर अपवंचन के इस प्रकरण में कलेक्टर अवि प्रसाद के निर्देश पर कार्रवाई की गई और मेसर्स कृपा बिल्डकॉन के पार्टनर संतोष पांडे एवं भवानी शंकर मिश्रा पर 11 लाख 95 हजार 200रुपये का जुर्माना अधिरोपित किया गया। जिसमें कमी स्टांप शुल्क 5लाख97 हजार 600रूपयेऔर अर्थ दंड पेनाल्टी 5 लाख 97हजार 600 रुपए शामिल हैं।

खाद्य सुरक्षा प्रशासन विभाग ने संग्रहित किये गए खाद्य पदार्थाे के नमूने जांच के लिए भेजा.

Katni; Food Department; Sahara Samachaar;

The Food Security Administration Department has sent samples of stored food items for testing. Special Correspondent कटनी । आगामी दीपावली त्यौहार के मद्देनजर मिलवटी खाद्यसामग्री पर अंकुश लगाने हेतु कलेक्टर श्री प्रसाद के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा अभियान चलाया जाकर प्रतिष्ठानों से खाद्य पदार्थाे के नमूने संग्रहति किये जाकर जांच हेतु भेजा जा रहा है। अभियान के तहत बुधवार को भी दूध एवं दूध से निर्भित होने वाले खाद्य सामग्री खोवा, घी, मिठाइयों एवम अन्य खाद्य पदार्थों के नमूनों का संग्रहण खाद्य सुरक्षा विभाग एवम जिला प्रशासन की संयुक्त टीम द्वारा किया गया। अभियान के दौरान ग्रामीण क्षेत्र बहोरीबंद बाकल स्थित चंचल होटल से खोवा, खोवा पेड़ा का नमूना जांच हेतु लिया गया। निरीक्षण के दौरान राजपाल खोवा भंडार का संचालक दुकान बंद कर भाग जाने पर दुकान संचालक को नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही का नोटिस जारी किया गया। इसी क्रम में स्लीमनाबाद स्थित गुप्ता होटल से खोवा एवम मगज लड्डू के नमूने लिये जाकर संग्रहित नमूनों को जांच हेतु राज्य खाद्य प्रयोगशाला भोपाल भेजे जा रहे है नमूने की रिपोर्ट प्राप्त हो जाने पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।

शिकायत करने पर बरही क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता के उल्लघन पर कार्यवाही.

Action will be taken for violating the Model Code of Conduct in the Barahi region upon filing a complaint. Manish Trivedi कटनी । भारतीय जनता पार्टी के द्वारा बरही कस्बा में आमसभा के दौरान आदर्श आचार संहिताका उल्लघन के संबंध में शिकायतकर्ता संजय बिलौहा द्वारा सी. विजिल एप पर शिकायत की गयी कि कार्यक्रमके दौरान शासकीय खम्भों भवन पर भारतीय जनता पार्टी के झण्डे एवं झण्डे की लरी रोड के एक छोर सेदूसरे छोर तक लगाकर आदर्श आचार संहिता का उल्लघन किया गया हैं जिसकी जाँच विधान सभा 92विजयराघवगढ के एफ. एस. टी. प्रभारी के द्वारा की गयी शिकायत सही पाये जाने पर मौके पर लगे झण्डे झण्डेकी लरिया एवं बिजली के खम्भों पर लगे लाऊड स्पीकर जप्त किया जाकर शिकायत थाना बरही में किये जानेपर टेंट संचालक खालिद टेंट कटनी के विरूद्ध थाना बरही में धारा 188 भा.द.वि.का अपराध पंजीबद्ध कियाजाकर अग्रिम कार्यवाही की जा रही हैं। उक्त कार्यवाही में एफ. एस. टी. टीम बरही प्रभारी विधान सभा 92 एवं उनके स्टाफ की विशेष भूमिका रही.

भाजपा प्रत्याशी के ऊपर फूटा ग्रामीणों का गुस्सा खरी खोटी सुनाई प्रचार रोक लौटे.

MP Elections; Candidates; Sahara Samachaar;

The anger of the rural people erupted against the BJP candidate, and their grievances were heard loud and clear, leading to a halt in the campaign. Manish Trivedi कटनी । विधानसभा चुनाव की वोटिंग को लेकर कुछ ही दिन बचे हैं चुनाव प्रचार युद्ध स्तर में हो रहा है प्रत्याशी भी पूरी ताकत के साथ चुनाव प्रचार कर रहे हैं लेकिन कहीं कहीं जनता का विरोध भी झेलना पड़ रहा है प्रदेश में विधानसभा चुनाव का प्रचार-प्रसार चरम पर है। इस बीच वोट मांगने जा रहे नेताओं को लोगों के विरोध का भी सामना करना पड़ रहा है। ऐसा ही एक मामला कटनी जिले में सामने आया है। बहोरीबंद से भाजपा विधायक और वर्तमान प्रत्याशी प्रणय पांडेय गुड्डू भैया को बुधवार शाम प्रचार के दौरान विरोध का सामना करना पड़ा। सूत्र बताते हैं की ग्राम मंगेला पटोरी में वोट मांगने पहुंचे श्री पांडे को ग्रामीणों ने प्रचार करने से रोका और जमकर खरी-खोटी सुनाई। ग्रामीण क्षेत्र के विकास और अपनी अनदेखी से नाराज थे। ग्रामीणों में इतना गुस्सा था कि उन्होंने भाजपा नेता पांडेय को अपने गांव से खदेड़कर भगा दिया है। इस दौरान उनके साथ भाजपा के महामंत्री राजेश चौधरी भी मौजूद थे। ग्राम मंगेला पटोरी के लोगों के जमकर विरोध के बाद उन्हें चुनाव प्रचार बीच में रोक कर वापस लौटना पड़ा। बाहर आ रहा आक्रोशबताया जाता है की भाजपा विधायकों द्वारा जनता की अनदेखी किए जाने के कई मामले सामने आ रहे हैं। जनता में जो आक्रोश है उसका परिणाम गत दिवस बहोरीबंद विधानसभा क्षेत्र के ग्राम मंगेला पटोरी में देखने को मिला। 5 साल तक अपने नेताजी का इंतजार करने से थक चुकी जनता अब उन्हें नकारने से भी पीछे नहीं हट रही है। लोगों में बढ़ते आक्रोश को देख कर आगमी दिनों में ऐसी और भी घटनाएं होने का अंदेशा लगाया जा रहा है। जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं लोगों का गुस्सा फूट रहा है अब यह गुस्सा क्या रंग खिलाएगा यह तो वक्त ही बताएगा

हानिकारक रसायनों से बने पटाखों के क्रय-विक्रय, भंडारण एवं परिवहन पर रोक, ऑनलाइन विक्रय पर भी रहेगा प्रतिबंध.

Katni; Sahara Samachaar;

Ban on the purchase, sale, storage, and transportation of fireworks made from harmful chemicals; the ban will also apply to online sales. मनमोहन नायककटनी। अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी एवं अपर कलेक्टर साधना कमलकांत परस्ते ने सर्वाेच्च न्यायालय एवं राष्ट्रीय हरित अभिकरण के निर्देशों के परिपालन में तथा मध्य प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से प्राप्त वायु गुणवत्ता रिपोर्ट के मद्देनजर दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 (1) के तहत पटाखों के उपयोग पर प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया है।अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी द्वारा जारी आदेश में बेरियम साल्ट, एंटीमनी, लीथियम, मर्करी, आर्सेनिक, लेड एवं स्ट्रोरियम क्रोमेट जैसे हानिकारक और घातक रसायनों से निर्मित पटाखों के क्रय-विक्रय, भंडारण एवं परिवहन को पूर्णतः प्रतिबंधित किया गया है। इसके साथ-साथ 125 डेसीबल अथवा 145 डेसिबल से अधिक तीव्रता वाले पटाखों के क्रय-विक्रय,भंडारण एवं परिवहन पर भी रोक है। प्रतिबंधात्मक आदेश में अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी साधना परस्ते ने ई-कामर्स कंपनियों अथवा निजी व्यक्तियों द्वारा पटाखों के ऑनलाईन विक्रय और गैर लायसेंसी विक्रय को भी प्रतिबंधित किया है। आदेश में अस्पताल, नर्सिंग होम, स्वास्थ्य केन्द्र, शिक्षण संस्थानों, न्यायालयों, धार्मिक स्थल जैसे शांत क्षेत्रों से 100 मीटर तक की दूरी तक पटाखों को चलाने पर भी रोक लगाई गई है।फटाकों के जलने के उपरांत बचे हुये कागज के टुकडे एवं अधजली बारूद के संपर्क में आने पर पशुओं एवं बच्चों के दुर्घनाग्रस्त होने की संभावना बनी रहती है। फटाकों के जलने के उपरांत उत्पन्न कचरे को प्राकृतिक जल स्त्रोत एवं पेयजल स्त्रोत के पास न फेंककर पृथक स्थान में एकत्रित कर नगर निगम के कर्मचारियों को सौंपने के साथ ही नगर निगम एवं नगर पालिका को एकत्रित कचरे का पृथक से एकत्रीकरण कर अपवहन करने हेतु निर्देशित किया गया है। आदेश में कहा गया है कि रात्रि 8 बजे से पहले तथा रात्रि 10 बजे के बाद पटाखा चलाना पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। अपर जिला दंडाधिकारी द्वारा जारी यह आदेश तत्काल प्रभाव से संपूर्ण जिले में लागू हो गया है। आदेश से व्यथित कोई भी व्यक्ति अपना पक्ष दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 144(5) के अंतर्गत इस आदेश के विरूद्ध अपनी आपत्ति या आवेदन अतिरिक्त जिला न्यायालय में प्रस्तुत कर सकता है। यह आदेश आगामी आदेश तक प्रभावशील रहेगा। आदेश में चेतावनी दी गई है कि इस प्रतिबंधात्मक आदेश का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध विस्फोटक नियमों तथा भारतीय दण्ड विधान की धारा 188 के तहत कार्यवाही की जायेगी।

रेत के अवैध परिवहन पर दो हाईवा मालिकों और चालकों पर 8 लाख 62 हजार रूपये का किया जुर्माना, कारण बताओ नोटिस जारी.

Illegal Mining; Katni; Sahara Samachaar;

Penalty of 8 lakh 62 thousand rupees issued to two truck owners and drivers for illegal transportation of sand, provide reasons. मनमोहन नायककटनी। खनिज रेत के अवैध परिवहन मामले में कलेक्टर अवि प्रसाद ने दो हाईवा वाहनों के मालिकों और वाहन चालकों के विरूद्ध कुल 8 लाख 62 हजार रूपये की शास्ति अधिरोपित करते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया है। कलेक्टर श्री प्रसाद ने खनिज रेत के अवैध परिवहन पर हाईवा 12 चका वाहन नंबर एमपी 19 एचए 7290 के वाहन चालक रमेश कुमार दाहिया निवासी बंदरी बड़वारा एवं वाहन मालिक मुकेश तिवारी निवासी कुमही मैहर के विरूद्ध 30 हजार रूपये अर्थ शास्ति, 4 लाख रूपये पर्यावरण क्षतिपूर्ति और एक हजार रूपये प्रशमन शुल्क को मिलाकर कुल 4 लाख 31 हजार रूपये की शास्ति अधिरोपित की है। इसी प्रकार 12 चका हाईवा वाहन क्रमांक सीजी 04 पीसी 5557 द्वारा अवैध रेत परिवहन के मामले मे इसके वाहन मालिक जगनायक प्रसाद पटेल निवासी कोटा रायपुर छत्तीसगढ़ एवं वाहन चालक उमेश कुमार यादव निवासी चौरा पंचायत परासी थाना शाहनगर पन्ना के विरूद्ध 4 लाख 31 हजार रूपये का जुर्माना किया है। जिसमें 30 हजार रूपये अर्थशास्ति, 4 लाख रूपये पर्यावरण क्षतिपूर्ति और एक हजार रूपये प्रशमन शुल्क की राशि शामिल है। इस प्रकार से दोनो हाइवा वाहनों को मितलाकर कुल 8 लाख 62 हजार रूपये के जुर्माने के संबंध में कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। जारी कारण बताओ नोटिस में उल्लेखित किया गया है कि अवैध परिवहन प्रमाणित होने पर मध्यप्रदेश खनिज अवैध खनन, परिवहन तथा मण्डारण का निवारण नियम के तहत निर्धारित कुल शास्ति की दोगुनी राशि अधिरोपित की जायेगी।

स्लीमनाबाद पुलिस ने शराब के अवैध ठिकानों में दी दबिश, रीठी पुलिस ने पकड़ा गांजा कोतवाली पुलिस ने भी गांजा तस्कर को दबोचा.

Katni; MP Police; Sahara Samachaar;

Police raided illegal liquor dens, the Reethi police apprehended a ganja (marijuana) seller, and the Kotwali police also caught a drug trafficker with ganja. मनमोहन नायककटनी। विधानसभा चुनाव 2023 को दृष्टिगत रखते हुये पुलिस अधीक्षक कटनी अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोज केड़िया, एसडीओपी अखिलेश गौर के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी उपनिरीक्षक नितिन कमल के द्वारा थाने की टीम के साथ 04 नवंबर को अलग अलग स्थानो पर दबिश दी गयी। जिसमे ग्राम छोटी कारीपाथर मे आरोपी सुनील पिता स्व. लल्ला कुचंबधिया उम्र 48 साल निवासी छोटी कारीपाथर थाना स्लीमनाबाद के कब्जे से 20-20 लीटर के तीन गुम्मे मे कच्ची महुआ शराब 60 लीटर कीमती करीब 24000 रूपये की जप्त किया गया। आरोपी के विरूद्ध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।इसी तारतम्य मे आरोपी तन्सू जारिया पिता स्व. छकोड़ी लाल झारिया निवासी तेवरी के कब्जे से 25 पाव देसी मसाला कीमती 2500 रूपये, आरोपी तीरथ कुशवाहा पिता स्व. सुखचैन कुशवाहा निवासी तेवरी के कब्जे से 12 पाव देशी प्लेन शराब कीमती 1200 रूपये, आरोपी रवि कोल पिता राजेश कोल निवासी खड़रा के कब्जे से 50 पाव देसी प्लेन शराब कीमती 4000 रूपये, आरोपी पुरूषोत्तम नाथ पिता स्व. लोलोक नाथ सपेरा निवासी सिहुड़ी के कब्जे से 03 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 1200 रूपये की जप्त कर धारा 34 ए आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी है। रीठी थाना अंतर्गत ग्राम अमगवा में पंचायत भवन के सामने सड़क किनारे गांजा लेकर खड़े एक आरोपी को रीठी पुलिस ने घेराबंदी करके दबोच लिया। आरोपी से गांजा जप्त कर उसके खिलाफ कार्यवाही की गई है। कार्यवाही के संबंध में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी राजेंद्र मिश्रा ने बताया कि मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर ग्राम आमगांव थाना रीठी निवासी 61 वर्षीय लटोरा पिता सुखनंदी बर्मन को गांव में ग्राम पंचायत भवन के सामने से गिरफ्तार किया गया है। तलाशी के दौरान आरोपी के पास से 1 किलो 300 ग्राम गांजा बरामद किया गया है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा के तहत कार्यवाही की गई है।गांजा तस्कर को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार, 5 किलो गांजा बरामद दमोह गांजे की खेप लेकर बेचने के लिए जा रहे एक आरोपी को कोतवाली पुलिस ने बीती रात घेराबंदी करके दबोच लिया। पकड़े गए आरोपों के पास से लगभग 5 किलो गांजा बरामद किया गया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार पकड़ा गया आरोपी दमोह गांजे की खेप लेकर जा रहा था। वह कटनी में किस उद्देश्य से आया था इस संबंध में आरोपी से पूछताछ कर जानकारी जुटाने के प्रयास किया जा रहे हैं।कार्यवाही के संबंध में कोतवाली थाना प्रभारी आशीष शर्मा ने बताया कि मुखबिर ने सूचना दी की एक व्यक्ति नीरज टॉकीज के पास गांजे की खेप लेकर कहीं जाने की फिराक में है। सूचना पर तत्काल पुलिस को रवाना किया गया। पुलिस ने घेराबंदी करके नीरज टॉकीज के पास दमोह थाना अंतर्गत हृदयपुर निवासी 35 वर्षीय मानसिंह पिता कढ़ारी लाल राठौर को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के पास पाए गए बैग में लगभग 4 किलो 600 ग्राम गांजा बरामद किया गया। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। आरोपी से गांजा तस्करी के संबंध में पूछताछ करते हुए अन्य जानकारी जुटाने के प्रयास किए जा रहे हैं।

मुख्यमंत्री की सभा में नहीं दिखी ज्यादा भीड़, नागरिकों में दिखी निराश काफी देर से पहुंचे थे “मामा”

Shivraj Singh Chouhaan; Katni; Elections; Sahara Samachaar;

Chief Minister’s meeting did not witness a large crowd; disappointment was evident among the citizens as they had been waiting for a long time. कटनी। चुनाव प्रचार जोड़ों पर है सभी पार्टियों अपनी-अपनी ताकत झोंक रही हैं इसी कड़ी में मुखिया शिवराज सिंह चौहान की चुनावी सभा का आयोजन एनकेजे स्थित मैदान में होना था। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की चुनावी सभा को सफल बनाने के लिए वैसे तो भारतीय जनता पार्टी कटनी के पदाधिकारियों ने खासा जोर लगाया, लेकिन सभा स्थल पर मौजूद लोगों की भीड़ कम ही नजर आई। मामा शिवराज सिंह चौहान के प्रति लोगों की बेरुखी सभा स्थल पर साफ नजर आई। भाजपा ने सभा के पूर्व यह कयास लगाया था कि मुख्यमंत्री की सभा जिले के भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में क्रांति ला देगी, लेकिन ऐसा कुछ हुआ नहीं। सभा स्थल पर जहां सामने की कुछ कतारों में पार्टी के पदाधिकारी एवं कॉलेज के छात्र नजर आ रहे थे वहीं पंडाल के पिछले हिस्से में बड़ी संख्या में कुर्सियां खाली पड़ी हुई थी। इसका एक कारण यह भी कहा जा सकता है कि मुख्यमंत्री अपने निर्धारित समय से चार घंटे लेट कटनी पहुंचे। जिसके कारण कई लोग तो ऐसे भी रहे जो सभा स्थल से वापस घर चले गए। नहीं दिखा लोगों में उत्साहमुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सभा को लेकर लोगों में उत्साह नजर नहीं आ रहा था। लोगों की आखिर ऐसी नाराजगी क्यों है यह बात ना तो भाजपा पदाधिकारियों को समझ में आ रही है और ना ही प्रत्याशी इसे समझ पा रहे हैं। भाजपा सरकार ने वैसे तो जिले के विकास के लिए काफी सारी घोषणाएं कर रखी हैं यहां तक की मेडिकल कॉलेज बनवाने तक की घोषणा आचार संहिता लागू होने के कुछ देर पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कर दी है। इतना सब होने के बावजूद आखिर मतदाता खुश क्यों नहीं है यह बात समझ से परे है। तो क्या परिवर्तन करने का मनमुख्यमंत्री की सभा स्थल पर मौजूद कई भाजपा कार्यकर्ता इस संबंध में आज चर्चा करते हुए नजर आए। इस दौरान पार्टी के कार्यकर्ता यह भी कहते दिखाई दिए कि भारतीय जनता पार्टी ने कटनी जिले में टिकट के बंटवारे में जो गलतियां की हैं वह जनता को पसंद नहीं आ रही। पार्टी कार्यकर्ताओं एवं आमजन के रूखेपन से यह कहना गलत नहीं होगा कि कहीं यह किसी बड़े परिवर्तन की शुरुआत तो नहीं। परिणाम चाहे जो भी आए लेकिन जब तक परिणाम सामने नहीं आ जाते तब तक इस तरह की चर्चाएं चलती ही रहेगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की सभा में भाजपा पदाधिकारी की मौजूदगी रही

अवैध मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ कार्रवाई.

Katni; Rithi; Sahara Samachaar; MP Police;

Action against illegal drug traffickers. कौशल तिवारीरीठी, कटनी, 1 किलो 300 ग्राम गांजा के साथ पुलिस के हत्थे चढ़ा गांजा तस्कर रीठी पुलिस की कार्यवाही कटनी जिले के रीठी पुलिस ने कार्यवाही की है नशे के खिलाफ फिर रीठी पुलिस द्वारा की गई बड़ी कार्यवाही (1 किलो 300 ग्राम मादक पदार्थ गांजा जप्त ) वर्तमान समय मे आदर्श आचार संहिता लागू है, जिस पर क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर पूर्णत अंकुश लगाने हुते पुलिस मुख्यालय भोपाल एवं वरिष्ट पुलिस अधिकारी पुलिस अधीक्षक कटनी अभिजीत कुमार रंजन, अति.पु.अ. मनोज केडिया तथा उ. पु.अ. मुख्यालय कटनी उमराव सिंह के मार्गदर्शन में आज थाना प्रभारी रीठी राजेन्द्र मिश्रा व उनि अनिल पाण्डेय चौकी प्रभारी सलैया थाना रीठी पुलिस स्टाफ के द्वारा आरोपी लटोरा बर्मन पिता सुखनंदी बर्मन उम्र 61 साल निवासी ग्राम अमगवा थाना रीठी के कब्जे से 1 किलो 300 ग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती 15000 रुपये का जप्त किया जिसे ग्राम अमगना के बाहर पंचायत भवन के पास रोड किनारे से जप्त किया गया है आरोपी के विरुद्ध थाना रीठी मे 8/20 बी एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत अपराध पंजीबध्द किया गया इस कार्यवाही में महत्वपूर्ण भूमिका निरी. राजेन्द्र मिश्रा थाना प्रभारी रीठी, उनि अनिल पाण्डेय चौकी प्रभारी सलैया, प्रआर भोला गुप्ता, भोले शंकर, सुनील बागरी की भूमिका सराहनीय रही।

स्कूल भवन का काम अधूरा, सोकपिट नदी शुद्धिकरण मे भी गडबड झाला, ढीमरखेड़ा की पिपरिया शुक्ल सरकारी योजनाओं में भ्रष्टाचार को लेकर हो रही लीपापोती.

Katni; panchayat; CEO; Collector Katni; Sahara; Samachaar; sahara samachaar;

School building construction is incomplete, and there have been irregularities in the Sokapita River purification project. There is an ongoing corruption-related issue in government schemes concerning Dhimarkhera and Pipariya Shukl. Mohan Nayakकटनी । उमरियापान सरकारी योजनाओं में किस तरह पलीता लगाया जाता है यह बात किसी से छिपी नहीं है जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा की पिपरिया शुक्ल ग्राम पंचायत में सरपंच और ग्राम रोजगार सहायक द्वारा शासकीय योजनाओं के निर्माण कार्य में की गई अनियमितता की जांच करने जिले से जांच टीम पहुँची। जांच टीम में शामिल परियोजना अधिकारी मनरेगा ऋषिराज चढ़ार,आरईएस एसडीओ अजय केशरवानी, एसबीएम जिला समन्वयक कमलेश सैनी ने सोकपिट,नदी सुद्दीकरण, स्कूल भवन,वृक्षारोपण के कार्यों को देखा। 11में तीन स्थानों पर सोकपिट बने मिले।ग्रामीणों ने अधिकारियों को बताया कि शिकायत के बाद खानापूर्ति की गई है।जांच टीम ने ग्रामीणों के अलावा ग्राम रोजगार सहायक अजय कोरी के कथन लेकर पंचनामा कार्रवाई की। जांच टीम में शामिल अधिकारियों ने बताया कि जांच में ग्रामीणों की शिकायत सही पाई गई है। गांव में कही भी सोकपिट का निर्माण कार्य नहीं पाया गया है।जिन तीन स्थानों पर सोकपिट बनाये गए हैं,वो भी मापदंड के मुताबिक नहीं है। स्कूल भवन का काम अधूरा है। नदी सुद्दीकरण का कार्य भी मौके पर नहीं पाया गया। ग्राम रोजगार सहायक अजय कोरी से संबंधित निर्माण कार्य के दस्तावेज मांगे गए लेकिन रोजगार सहायक द्वारा निर्माण कार्य से संबंधित दस्तावेज नहीं दिखाए गए।उसके द्वारा जांच में भी सहयोग नहीं किया गया।अधिकारियों ने बताया कि जांच पूरी होने के बाद कार्रवाई का प्रतिवेदन जिला पंचायत सीईओ शिशिर गेमावत को भेजा जायेगा। आपको बता दें कि पिपरिया शुक्ल ग्राम पंचायत सरपंच सुषमा उरमलिया ,सरपंच पति रमेश उरमलिया और ग्राम रोजगार सहायक अजय कोरी के द्वारा निर्माण कार्य में की गई अनियमितता को लेकर ग्रामीणों ने कलेक्टर अवि प्रसाद, जिला पंचायत सीईओ शिशिर गेमावत से शिकायत कर कार्रवाई की मांग किया। जिसके बाद जिला सीईओ शिशिर गेमावत ने जांच टीम बनाकर रिपोर्ट तलब किया है। अधूरी जांच कर वापस लौटे अधिकारी जांच टीम में शामिल अधिकारी अधूरी जांच कर वापस लौट गए। जांच टीम ने तालाब विस्तारीकरण, पीएम आवास और मनरेगा के कार्यों को नहीं देखा।अनियमितता बरतने वाले रोजगार सहायक से ही संबंधित कार्य के फोटो वीडियो मोबाइल पर भेजने की बात कहकर निकल गए। ग्रामीणों का आरोप है कि अधिकारियों द्वारा औपचारिकता निभाई गई, निष्पक्ष जांच होने पर पूरी कलई खुल जायेगी। आपको बता दें कि शुक्ल पिपरिया और घुघरा ग्राम पंचायत में रहते हुए रोजगार सहायक अजय कोरी ने खूब अनियमितता की। एक छुटभैया नेता के संरक्षण के चलते कार्रवाई नहीं हो रही है। अब देखना यह होगा कि आगे क्या कार्यवाही की जाती है

मध्यप्रदेश पंचायत राज्य एवं ग्राम स्वराज अधिनियम 1993 की घारा 61-घ (1),(2) एवं (3) के तहत मामला दर्ज.

Panchyati Raj; MP; Sahara Samchaar; Katni;

Case has been registered under Section 61-Subsections (1), (2), and (3) of the Madhya Pradesh Panchayat Raj and Gram Swaraj Act, 1993. Mohan Nayakकटनी, न्यायालय कलेक्टर कटनी अवि प्रसाद के निर्देश के बाद रीठी बायपास से लगी बेशकीमती जमीन पर किए जा रहे अवैध कॉलोनी निर्माण के मामले में अवैध कालोनाईजर घसीटा यादव निवासी कैलवारा खुद के विरुद्ध रीठी पुलिस थाना में मध्यप्रदेश पंचायत राज्य एवं ग्राम स्वराज अधिनियम 1993 की धारा 61-घ (1), (2) एवं (3) के तहत एफ.आई.आर दर्ज की गई है। यह है प्रकरण भूमि स्वामी घसीटा पिता महंगू लाल यादव निवासी ग्राम कैलवारा खुर्द तहसील कटनी के द्वारा अपने स्वामित्व की ग्राम रीठी पटवारी हल्का नंबर 23 राजस्व निरीक्षक मंडल रीठी के अंतर्गत कृषि भूमि खसरा नंबर 734/1/1/1/1/1/1/1 के रकवा0.13 हेक्टेयर एवं खसरा नंबर 734/1/1/3/1/1/2/1/1/1/1/1/1 रकवा 0.41 हेक्टेयर भूमि पर अवैध आवासीय कालोनी निर्माण एवं प्लाटिंग कर पृथक पृथक व्यक्तियों को भूखंडों का विक्रय किया गया था। तथा निरंतर उक्त भूमि में से भूखंडों का विक्रय किया जा रहा था। भूमि स्वामी द्वारा अवैध रूप से प्लाटिंग कर 11 भूखंडों के विक्रय किए जाने को संज्ञान में लेकर न्यायालय कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा भूखंडों के विक्रय विलेखों सहित समस्त संबंधी दस्तावेज तलब किए गए थे। न्यायालय कलेक्टर अवि प्रसाद ने अनावेदक द्वारा प्रस्तुत विक्रय पत्रों और खसरा अभिलेखों का सूक्ष्मता से अवलोकन किये जाने पर पाया कि उक्त भूमि पर अनावेदक द्वारा विशुद्ध व्यवसायिक कारणों से अवैध रूप से प्लाटिंग कर भूखंडों का विक्रय किया गया है। जिसे अनावेदक द्वारा अपने प्रस्तुत बयान में खुद स्वीकार भी किया गया। हालांकि अनावेदक द्वारा अपने बचाव में अवैध कॉलोनी संबंधी कानून की जानकारी न होने का तर्क भी न्यायालय कलेक्टर श्री प्रसाद के समक्ष दिया गया। जिसे न्यायालय कलेक्टर द्वारा यह कहते हुए अस्वीकार्य किया गया कि जब अनावेदक को डायवर्सन की जानकारी थी और उसने बकायदा डायवर्सन की अनुमति ली थी तो फिर कानून की जानकारी न होने का तर्क सहज स्वीकार्य नहीं किया जा सकता। साथ ही न्यायालय तहसीलदार रीठी द्वारा उक्त भूमि से संबंधित 11 भूखंडों के नामांतरण प्रकरणों में आदेश पारित किए जाने से अवैध रूप से 11 भूखंडों का अनावेदक द्वारा विक्रय किए जाने की पुष्टि भी होती है। जो कि मध्य प्रदेश पंचायत राज एवम् ग्राम स्वराज अधिनियम 1993 की धारा 61(घ) (2) अवैध कॉलोनी निर्माण के लिए दंड में वर्णित है कि कालोनी निर्माण करने वाला कोई व्यक्ति जो कालोनी स्थापित करने के उद्देश्य से अपनी भूमि को या किसी अन्य की भूमि को इस अधिनियम या इस निमित्त बनाए गए नियमों में अनुध्यात अपेक्षाओं को भंग करके भू खंडों में विभाजित करता है तो वह अवैध कॉलोनी निर्माण का अपराध करने की श्रेणी मे आता है। दिया था अहम फैसला न्यायालय कलेक्टर अवि प्रसाद ने सभी तथ्यों के सूक्ष्म अवलोकन उपरांत भूमि स्वामी घसीटा यादव को अवैध कॉलोनी निर्माण का दोषी पाते हुए उसके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने का आदेश अनुविभागीय अधिकारी कटनी को दिया था। साथ ही धारा 61(च) की उपधारा 3 की मंशा अनुसार विहित प्राधिकारी को अनावेदक को कारण दर्शित करने की सूचना देने के पश्चात भूमि का प्रबंध धारण करने का अंतरिम आदेश दिया और खसरा अभिलेख में प्रबंधक कलेक्टर की प्रविष्टि दर्ज करने हेतु भूमि का विधिवत कब्जा प्राप्त करने का आदेश पारित किया था। साथ ही इसी आदेश में तहसीलदार रीठी को उक्त भूमि के सभी बटांको में प्रबंधक कलेक्टर की प्रविष्टि दर्ज करने और विधिवत कब्जा भूमि स्वामी से प्राप्त करने के भी आदेश दिए थे।

नशे के सौदागर के उपर रीठी पुलिस ने की कार्यवाही.

Rithi; katni; Katni Police; MP Police; Sahara Samachaar;

Rithi police took action against the drug dealer. मनमोहन नायककटनी । वर्तमान समय मे आदर्श आचार संहिता लागू है, जिस पर क्षेत्र में अवैध गतिविधियो परपूर्णतज् अंकुश लगाने हुते थाना प्रभारी रीठी राजेन्द्र मिश्रा एवं पुलिसस्टाफ रीठी द्वारा ग्राम हरदुआ स्टेशन मोहल्ला एवं कुचबधिया मोहल्ला में दबिश दी गई जिसमे आरोपीबलराम सिह पिता बुध्दू कुचबधिया निवासी कुचबधिया मोहल्ला से 75 लीटर कीमती 37500 रुपये की एवंआरोपी विकास सिहोते पिता राजेन्द्र सिहोते निवासी स्टेशन मोहल्ला हरदुआ के कब्जे से 65 लीटर कच्चीहाथ महुआ शराब कीमती 32500 रुपये जप्त की गई, कुल 140 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती70,000 रुपये की। उक्त दोनो आरोपियों के विरुध्द थाना रीठी मे 34 (2) आबकारी अधिनियम के तहतअपराध पंजीबध्द किया गया, साथ ही दोनो ईलाको के आसपास के खेतो व झाडियो मे तलाश करने परस्टेशन मोहल्ले से 02 क्विटंल कीमती 20,000 रुपये की एवं कुछबधिया मोहल्ले से 12 क्विटल कीमती1,20,000 रुपये की महुआ लाहन मिली कुल 14 क्विटल कीमती 1,40,000 रुपये का मिला, जिसे मौकेपर ही नष्ट किया गया ।

ट्रक के गुप्त चैंबर से बोरियों में मिला 50 लाख से अधिक का गांजा.

Katni; Katni Police; Ganja; Sahara Samachaar;

More than 50 lakhs worth of Ganja was found in containers in the hidden chamber of a truck. मनमोहन नायककटनी । एनकेजे पुलिस ने एक ट्रक कटेनर से भारी मात्रा मे गांजा पकड़ा हैं । मादक पदार्थ ट्रक में बने गुप्त चेम्बर के अंदर 13 नग भरी हुई बोरियां मे रखा था। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत करवाई करते हुए आरोपियों कों गिरफ्तार किया हैं । इस संबंद्ध मे प्राप्त जानकारी अनुसार पुलिस कों मुखबिर से सूचना प्राप्त हूई की ट्रक कन्टेनर कंटेनर क्रमांक MH40BL 2658 सरपंच ढाबा के पास जुहली रोड में सूनसान जगह पर संदिग्ध हालत में खड़ा है। सूचना की तस्दीक पर पुलिस घटनास्थल पर पहुँची , पुलिस को देखकर कंटेनर वाहन में बैठा चालक एवं कंडक्टर दोनों कंटेनर से उतरकर भागने लगे, जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया, नाम एवं पता पूछने पर दोनों आरोपियों ने अपना नाम राजेश जायसवाल कंडक्टर पिता रामभान जायसवाल उम्र 35 साल निवासी ग्राम महसाव थाना गुड जिला रीवा एवं ड्राईवर दीपू उर्फ संदीप यादव पिता स्व. रामसुख यादव उम्र 27 साल निवासी ग्राम बडोरा थाना रामपुर बघेलान जिला सतना का रहने वाले बताया । ट्रक कटेनर की तलाश करने पर ट्रक से अजीब गंध आ रही थी, जो चेक करने पर ट्रक में बने गुप्त चेम्बर के अंदर 13 नग भरी हुई बोरियां रखी हुई मिली, जिनको खोलकर देखने पर अवैध मादक पदार्थ गांजा पाया गया, जिसे तौल करा कर जप्त किया। आरोपियों को गिरफ्तार कर धारा 18/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला कायम किया गया। आरोपियों कें पास से 325 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमती 58 लाख 50 हजार रूपये, 1 ट्रक कंटेनर क्रमांक MH40BL 2658 कुल कीमत 45 लाख रूपये। एवं नगद 6 हजार 1 सौं रूपए ,1 एंड्रायड व 1 कीपैड मोबाइल 12 हजार रूपये जब्त किया गया । जप्त माल की कुल कीमत एक करोड़ तीन लाख अड़सठ हजार रूपये जप्त किये गये। यह भी उल्लेखनीय है कि कटनी पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजा में लगातार कार्यवाही कर दिनांक 01 जनवरी 2023 से आज दिनांक तक 62 प्रकरण, 83 आरोपियों के विरूद्ध दर्ज कर आरोपियों से 462 किलोग्राम गांजा कीमती 64,15,500 /- रूपये जप्त किये गये, साथ ही प्रकरण में 1 ट्रक, 2 स्विफ्ट कार 1 एक्सयूव्ही कार, 5 दो-पहिया वाहन कुल कीमती 71,50,000/- रूपये की भी जप्त कार्यवाही की गई है।

कुठला पुलिस की कार्यवाही, अवैध शस्त्र के साथ दो गिरफ्तार.

Kuthla Police; Katni; MP Police; Crime; Sahara Samachaar;

Kuthla police’s action, two arrested with illegal weapons. मनमोहन नायककटनी। आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 को दृष्टिगत रखते हुए अवैध शस्त्रों के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया था । भ्रमण दौरान सहायक उप निरीक्षक जगदीश तिवारी को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि मीराधाम कालोनी कुठला में एक लड़का हाथ में चाकूनुमा बका लेकर आने जाने वाले राहगीरो को डरा धमका रहा है जो मुखबिर सूचना से थाना प्रभारी निरीक्षक अभिषेक चौबे द्वारा तत्काल सहायक उप निरीक्षक जगदीश तिवारी तिवारी को कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। जो मौके पर हम राह स्टाफ के घेराबंदी कर पकडा गया। जिससे नाम पता पूंछने पर अपना नाम दिनेश यादव पिता हीरालाल यादव उम्र 19 वर्ष निवासी एफ.सी.आई. गेट के सामने पुरैनी कुठला का होना बताया। संदेही दिनेश यादव के कब्जे से एक धारदार नुकीला चाकू मौके पर जप्त किया गया । आरोपी का अपराध धारा 25 आर्म्स एक्ट,188 आईपीसी के तहत का पाये जाने से आरोपी को विधिवत गिरफ्तार किया इसी तरह प्र.आर. नरेन्द्र पटेल को को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि एफ.सी.आई. गोदाम के पीछे थाना कुठला में एक लड़का हाथ में चाकू लेकर आने जाने वाले राहगीरो को डरा धमका रहा है जो मौके पर हमराह स्टाफ के घेराबंदी कर पकडा गया। जिससे नाम पता पूंछने पर अपना नाम अभिलाष पटेल पिता बद्री प्रसाद पटेल उम्र 18 वर्ष निवासी पार्षद लक्ष्मी बाई के घर के सामने पुरैनी थाना कुठला का होना बताया। संदेही अभिलाष पटेल के कब्जे से एक धारदार नुकीला चाकू मौके पर जप्त किया गया । आरोपी द्वारा आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करना पाये जाने पर धारा 188 भा.द.वि. एवं 25 आर्म्स एक्ट के तहत का पाये जाने से आरोपी को विधिवत गिरफ्तार किया वर्तमान परिपेक्ष में युवा पीढी में उक्त प्रकार के अपराध की प्रवृत्ति बढ़ती जा रही हैं, एवं सोशल मिडिया में भी युवा पीढियों द्वारा जानकारी के आभाव में आपराधिक प्रवृत्ति की पोस्ट साझा की जाती है। जिससे किसी बडी वारदातो के घटित होने की पूर्ण संभावना बनी रहती है। इस ओर युवा पीढियों व उनके परिजनो को ध्यान देने की आवश्यकता है।

चेकिंग के दौरान डॉक्टर दंपत्ति से 1,30,000 की रकम जप्त.

Satna; Katni; Kuthla; Sahara Samachaar;

During the checking, a sum of 1,30,000 confiscation from the doctor couple. Manish Trivedi कटनी, चुनाव आचार सहिंता के चलते प्रशाशन इस वक़्त मुस्तैद है. जिले भर में लगातार चेकिंग का सिलसिला जारी है. कटनी के पन्ना नाके पर चेकिंग के दौरान विनीता सिंह पति डॉक्टर महेंद्र सिंह, राजेंद्र नगर थाना सिविल लाइन जिला सतना निवासी, के पास से कुठला पुलिस ने १,३०,००० रुपए जब्त किये मांगने पर डॉक्टर दम्पति से कोई भी वैध कागजात प्रस्तुत नहीं कर पाए, कुठला पुलिस ने डॉक्टर दम्पति पर CRPC की ध!रा १०२ के तहत रकम को जप्त कर लिया.

कटनी जिले के चारों विधानसभा क्षेत्र में चुनावी हलचल तेज, उठे बगावत के स्वर.

MP Elections; BJP; Congress; INC; Bhartiya Janta Party; Katni; Vidhaansabha Elections;

Election fervor is running high in all four assembly constituencies of Katni district, with a growing clamor for change.

slot server thailand super gacor

spaceman slot gacor

slot gacor 777

slot gacor

Nexus Slot Engine

bonus new member

olympus

situs slot bet 200

slot gacor

slot qris

link alternatif ceriabet

slot kamboja

slot 10 ribu

https://mediatamanews.com/

slot88 resmi

slot777

https://sandcastlefunco.com/

slot bet 100

situs judi bola

slot depo 10k

slot88

slot 777

spaceman slot pragmatic

slot bonus

slot gacor deposit pulsa

rtp slot pragmatic tertinggi hari ini

slot mahjong gacor

slot deposit 5000 tanpa potongan

mahjong

spaceman slot

https://www.deschutesjunctionpizzagrill.com/

spbo terlengkap

cmd368

368bet

roulette

ibcbet

clickbet88

clickbet88

clickbet88

bonus new member 100

slot777

https://bit.ly/m/clickbet88

https://vir.jp/clickbet88_login

https://heylink.me/daftar_clickbet88

https://lynk.id/clickbet88_slot

clickbet88

clickbet88

https://www.burgermoods.com/online-ordering/

https://www.wastenotrecycledart.com/cubes/

https://dryogipatelpi.com/contact-us/

spaceman slot gacor

ceriabet link alternatif

ceriabet rtp

ceriabet

ceriabet link alternatif

ceriabet link alternatif

ceriabet login

ceriabet login

cmd368

sicbo online live