LATEST NEWS

बालाघाट में लाखों क्विंटल धान खरीदी केंद्रों पर ही पड़ी, परिवहन नहीं होने से परेशानी बढ़ी

Lakhs of quintals of paddy remained at procurement centres in Balaghat, problems increased due to lack of transportation बालाघाट। बालाघाट जिले में समर्थन मूल्य पर खरीदे गए धान के परिवहन में देरी हो रही है। 1 दिसंबर से शुरू हुई धान खरीदी के बाद से अब तक 8 लाख क्विंटल से अधिक धान खरीदी केंद्रों पर ही पड़ा है, जिसका परिवहन नहीं हो पाया है।जिले में अब तक 49,881 किसानों से 23 लाख 50 हजार क्विंटल धान की खरीदी की गई है, जिसकी कुल कीमत 556 करोड़ रुपए है। इसमें से किसानों को 150 करोड़ 82 लाख रुपए का भुगतान भी किया जा चुका है। हालांकि, खरीदी गई धान में से लगभग 15 लाख क्विंटल का ही परिवहन हो सका है। धान परिवहन की गति विशेष रूप से बालाघाट और लालबर्रा क्षेत्रों में धीमी है। लालबर्रा विकासखंड के केंद्रों से परिवहन में देरी के कारण फर्म मेसर्स पंकजम पर 5 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है।

बालाघाट बाघिन मौत : जांच कर रहे एसडीओ पर गिरी गाज, डीएफओ को बचाने की कोशिश

Balaghat tigress death: SDO investigating the case was punished, attempt was made to save DFO भोपाल। दक्षिण बालाघाट वन मंडल के लालबर्रा परिक्षेत्र में एक टाइगर की संदिग्ध मौत के मामले में जांच कर रहे एसडीओ बीआर सिरसाम को निलंबित किया जा रहा है। निलंबन का प्रस्ताव गुरुवार तक जारी हो जाएंगे। इस पूरे मामले सबसे बड़े कसूरवार डीएफओ अधर गुप्ता को बचाया जा रहा है। हालांकि एपीसीसीएफ वन्य प्राणी एल कृष्णमूर्ति बताते हैं कि जांच अब स्टेट टाइगर टास्क फोर्स (एसटीएफ) करेगी। एसटीएफ की रिपोर्ट आने के बाद यदि डीएफओ कसूरवार पाया जाता है तो उसके खिलाफ की कार्रवाई की जाएगी। जबकि बालाघाट के चारों विधायकों दक्षिण बालाघाट के लिए अधर गुप्ता के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई करने की मांग की है। बालाघाट से भोपाल आ रही सूचना के अनुसार बाघिन की संदिग्ध मौत के मामले में सीएफ कार्यालय की उड़न दस्ता टीम ने कथित शिकारी को पकड़कर जांच कर रहे एसडीओ बीआर सिरसाम टीम को सौंप दिया था। लेकिन पूछताछ के दौरान ही एसडीओ बीआर सिरसाम टीम के चंगुल से शिकारी फरार हो गया। इस घटना को गंभीरता से लेते हुए सीएफ बालाघाट गौरव चौधरी ने एसडीओ बीआर सिरसाम के निलंबन का प्रस्ताव मुख्यालय को भेजा है। सीएफ के प्रस्ताव पर मुख्यालय ने एसडीओ को निलंबित करने का प्रस्ताव शासन को भेज दिया है। गुरुवार शाम तक निलंबन आदेश जारी होने की संभावना है। बालाघाट के फील्ड स्टाफ से मिली जानकारी के अनुसार दक्षिण बालाघाट डीएफओ गुप्ता ना तो ऑफिस में नजर आ रहे हैं और ना ही जांच में कोई सहयोग कर रहे हैं। क्यों होनी चाहिए डीएफओ पर कार्यवाही..?बाघ वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 अंतर्गत शेड्यूल -1 वन्य प्राणी है। नेशनल टाइगर कंजर्वेशन अथॉरिटी के स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर अनुसार शेड्यूल 1 के वन्य प्राणियों का दाह संस्कार वन्य प्राणी विशेषज्ञों और नेशनल टाइगर कंजर्वेशन अथॉरिटी के सदस्य, टाइगर फाउंडेशन सोसाइटी के सदस्य एवं संबंधित मुख्य वन संरक्षक की उपस्थिति में पोस्टमार्टम उपरांत समस्त स्पेसिमेन कलेक्शन के बाद दाह संस्कार के निर्देश दिए गए हैं। डीएफओ अधर गुप्ता और उनकी टीम ने इसका पालन नहीं किया। यहां तक कि सीएफ से भी घटना की जानकारी छुपाई। इसे वन बल प्रमुख वीएन अंबाड़े और पीसीसीएफ वन्य प्राणी भी मानते है कि गंभीर लापरवाही प्रत्येक स्तर पर बरती गई है। प्रकरण में लापरवाही का सीधा संबंध वनमंडल अधिकारी एवं वन संरक्षक से है। डीएफओ गुप्ता न ऑफिस में रहते हैं न फील्ड परवन्यजीव प्रेमी अजय दुबे ने वन बल प्रमुख वीएन अंबाड़े और एनटीसीए के सदस्य को पत्र लिखकर कहा है कि संवेदनशील कान्हा – पेंच कॉरिडोर में स्थित बालाघाट साउथ के सोनवानी वन क्षेत्र के कंपार्टमेंट 443 में बाघ के क्रूर शिकार के लिए अज्ञात दोषियों के साथ मृत बाघ के शरीर को नष्ट करने में वन कर्मियों का शामिल होना दुर्भाग्यपूर्ण है। पत्र में उल्लेख किया कि प्रस्तावित सोनेवानी कंजर्वेशन रिजर्व में 60 से अधिक बाघों की उपस्थिति है। लेकिन बालाघाट साउथ डिवीजन के डीएफओ अधर गुप्ता न ऑफिस में उपस्थित रहते हैं न फील्ड पर भ्रमण करते हैं। बाघ के शिकार की सूचना स्थानीय लोगों में दिनांक 27 july 2025 से फैल गई थी लेकिन CCF से वन रक्षक तक के वन अफसर /कर्मचारी निष्क्रिय रहे। इसका प्रमाण है कि वर्तमान में डीएफओ की ऑफिस में उपस्थिति न होने से ऑनलाइन TP बड़ी संख्या में लंबित है और बांस परिवहन करने वाले ढेरों वाहन बालाघाट में खड़े हैं।

वन बल प्रमुख को अपने गृह नगर बालाघाट के डीएफओ के खिलाफ मिली गड़बड़ियों की गंभीर शिकायतें

Forest Force Chief received serious complaints of irregularities against the DFO of his home town Balaghat. भोपाल । वन बल प्रमुख असीम श्रीवास्तव अपने गृह नगर बालाघाट दौरे पर गए थे। वहां से लौटे तो उत्तर बालाघाट डीएफओ अभिनव पल्लव के खिलाफ कई गंभीर शिकायतों का पुलिंदा उनके हाथों में था। यह शिकायत बालाघाट वन मंडल में सामग्री सप्लाई से लेकर कंस्ट्रक्शन तक के कार्य एक ही ठेकेदार को दिए जाने से संबंधित है। डीएफओ अभिनव पल्लव पिछले तीन सालों में आधे-अधूरे निर्माण कार्य और गुणवत्ता विहीन सामग्री लेकर करोड़ के भुगतान कर दिए गए। इस उम्मीद के साथ यह शिकायत वन सुरक्षा समिति लामटा के अध्यक्ष शत्रुघ्न असाटी ने वन बल प्रमुख से की कि जांच तो अवश्य और निष्पक्ष होगी।विभाग के मुखिया श्रीवास्तव को दिए गए शिकायत में वन सुरक्षा समिति लामटा के अध्यक्ष शत्रुघ्न असाटी ने आरोप लगाया है कि वित्तीय वर्ष-2024 में मियाद वृध्दिकर फहीम खान की फर्म एवन कंस्ट्रक्शन को दिया गया है। वित्तीय वर्ष-2023 में जीईएम में बिड टेण्डर 31 लाख का मटेरियल रखकर वर्क आर्डर 25 से अधिक न देते हुए चार गुना दिया गया। वित्तीय वर्ष-2021-22 में मियाद वृध्दि कर उत्तर उत्पादन वनमण्डल में वर्कआर्डर कर डिपो में रोड वनरक्षक नाका लेबरहार्ट का मटेरियल सप्लाई दिया गया। Read more : https://saharasamachaar.com/removal-of-cf-in-bhopal-forest-division-against-the-cadre-and-posting-of-junior-dfo-tainted/ नियम विरुद्ध दिए हैंड पंप खनन के आरोप वित्तीय वर्ष-2023-24 में उत्तर एवं दक्षिण सामान्य लघु वनोपज संघ तेंदुपत्ता डीएफओ अभिनव पल्लव ने नलकूप खनन का कार्य बिना निविदा कराये सीधे फहीम खान की फर्म एवन कन्सट्रक्शन को दिया गया। इससे वन विभाग को करोंड़ों भ्रष्टाचार हुआ। वित्तीय वर्ष 2023-24 में लघुवनोपज तेन्दूपत्ता संघ में अधोसंरचना के कार्य, सामुदायिक भवन, सभा मंच, सी.सी. रोड, स्टाप डेम, रपटा, पुलिया पाईप पुलिया वन रकक्षक नाका में आधे से अपूर्ण की स्थिति में है। जिनका भुगतान 90 प्रतिशन पूर्ण हो चूका है। कैंपा कार्य में भी गड़बड़ झाला वित्तीय वर्ष-2021-22, 2022-23 और 2023-24, में कैम्पा से भवन निर्माण सभी कार्यो में रेन्जर द्वारा फहीम खान के साथ मिलकर लेबर मिस्त्री, बाउचर में बालाघाट, भरवेली, मटेरा के एकाउण्ट लगाकर फर्जी पेमेंट निकालकर ठेकेदार के साथ बंदरबांट गई।गुणवत्ताहीन मटेरियल का उपयोग से सीलन, दरारे, छत टपक रही है। मटेरियल टेस्टिंग मध्यप्रदेश के बाहर लेब से कराई जाये। बिना निविदा बुलाए वित्तीय वर्ष 2022-23, 2023-24 में वनपरिक्षेत्र अधिकारी, उप वन मण्डलाधिकारी और वन मण्डलाधिकारी के ऑफिस मरम्मत एवं रेवोवेशन के कार्य में लाखों रूपयें के कार्य कराए गए।-कार्य आवंटन के नाम पर तबादलेउत्तर वन मंडल बालाघाट में पदस्थ डीएफओ अभिनव पल्लव के खिलाफ अखिल भारतीय सेवाएं (अनुशासन एवं अपील) नियम 1969 के नियम 10 के अंतर्गत कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया है। इन पर आरोप है कि जब वे 2019-20 में ग्वालियर में पदस्थ थे तब इन्होंने 83 कर्मचारियों की कार्य आवंटन के नाम पर तबादले किए थे। इनसे स्पष्टीकरण मांगा गया था। स्पष्टीकरण का जवाब संतोषजनक नहीं होने के बाद अभिनव पल्लव के खिलाफ कार्यवाही का निर्णय लिया गया। दिलचस्प पहलू यह भी है कि ग्वालियर में ही पदस्थ बृजेश श्रीवास्तव के खिलाफ भी कार्य विभाजन के नाम पर स्थानांतरण किए जाने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

गांजा तस्करों पर लालबर्रा पुलिस की बड़ी कार्यवाही….।

Big action by Lalbarra police against ganja smugglers…. व्यावसायिक मात्रा में अवैध मादक पदार्थ गांजा जब्त कर युवक को किया गिरफ्तार दुसरा फरार। बालाघाट। पुलिस अधीक्षक बालाघाट श्री समीर सौरभ, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालाघाट श्री विजय डाबर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बैहर श्री विनोद मीणा द्वारा अवैध मादक पदार्थ का व्यापार करने वालों के विरुद्ध ऑपरेशन प्रहार के अंतर्गत कार्यवाही हेतु निर्देश दिए गए हैं उक्त निर्देश के पालन में जिले के समस्त अनुभागों में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) के मार्गदर्शन में अवैध मादक पदार्थ का व्यापार करने वाले एवं तस्करी करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है।बालाघाट पुलिस को परसवाड़ा तथा वारासिवनी क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करने वालों की लगातार पतासाजी की जा रही थी इसी तारतम्य में दिनांक 28/02/2024 की दरमियानी रात को थाना लालबर्रा में पदस्थ उप निरीक्षक महेंद्र सिंह को विश्वसनीय सूचना प्राप्त हुई की परसवाड़ा निवासी मोहित चतुर्वेदी एवं प्रेम परते द्वारा अत्यधिक मात्रा में अवैध मादक पदार्थ गांजा रामपायली वारासिवनी क्षेत्र से परसवाड़ा की ओर ले जाया जा रहा है उक्त सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए थाना लालबर्रा पुलिस द्वारा ग्राम बकोड़ा में नाकेबंदी की गई पुलिस की नाकेबंदी देखकर संदिग्ध व्यक्तियों द्वारा भागने का प्रयास किया गया जिसके बाद एक आरोपी प्रेम परते निवासी शेरपार थाना परसवाड़ा मौके से भागने में सफल रहा किंतु पुलिस पुलिस द्वारा मौके पर मोहित चतुर्वेदी निवास शेरपार परसवाड़ा को गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजा 25.682 किलो ग्राम कीमत लगभग (दो लाख पचास हजार रुपए) जप्त किया गया पुलिस द्वारा मौका स्थल पर विधिनुसार कार्यवाही करते हुए आरोपी मोहित चतुर्वेदी पिता स्वर्गीय संतोष चतुर्वेदी उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम शेरपार थाना परसवाड़ा को विधिवत गिरफ्तार किया गया मोहित चतुर्वेदी एवं फरार आरोपी प्रेम परते के विरुद्ध थाना लालबर्रा में अपराध क्रमांक 88/2024 धारा 8,20 एन डी पी एस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया तथा आरोपी से अवैध मादक पदार्थ गांजा के संबंध में पूछताछ की जा रही है। जब्त सामग्री एवं गिरफ्तार आरोपी गणवही वही जप्त सामग्री एवं गिरफ्तार आरोपीगण में मोहित चतुर्वेदी पिता संतोष चतुर्वेदी उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम शेरपार थाना परसवाड़ा अपराध क्रमांक 173/2022 धारा 08/20 एन डी पी एस एक्ट थाना परसवाड़ा वहीं अपराध क्रमांक 269/2022 धारा 08/20 एन डी पी एस एक्ट थाना नवेगांव ग्रामीण जब्त सामग्री 25 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमत लगभग 2.50,000 रुपए, मोटरसाइकिल बजाज पल्सर कीमत अस्सी हजार रुपए, एक वीवो कंपनी का एंड्राइड मोबाइल कीमत पैंतीस हजार रुपए नगदी 1280 रुपए इस प्रकार तीन लाख पैंसठ हजार रुपए जब्त किया गया है।

सांभर के शिकार के तीन आरोपी गिरफ्तार

Three accused of hunting Sambhar arrested बालाघाट। कान्हा टाईगर रिजर्व के समनापुर बफरजोन अंतर्गत अकलपुर वृत्त के सरईपतेरा भाग-1 बीट कक्ष क्रमांक 203 वनक्षेत्र में सांभर के शिकार की खबर वन अमले को 18 फरवरी को मिली थी। जिसके बाद कान्हा टाईगर रिजर्व के क्षेत्र संचालक एस.के. सिंह के मागर््दर्शन में कान्हा टाईगर रिजर्व और वन परिक्षेत्र रेंगाखार की टीम की संयुक्त कार्यवाही में सांभर का अवैध शिकार में संलिप्त तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सांभर के शिकार के बाद कान्हा टाईगर रिजर्व क्षेत्र संचालक श्री सिंह के मार्गदर्शन में वन परिक्षेत्र रेंगाखार, वन परिक्षेत्र समनापुर बफरजोन, वन परिक्षेत्र खापा बफरजोन और कान्हा की डॉग स्क्वायड टीम ने संयुक्त रूप से कड़ी मेहनत के बाद सहायक संचालक मलाजखंड अजय ठाकुर एवं रेंगागार परिक्षेत्र अधिकारी विजेन्द्र तिवारी के नेतृत्व में तीन आरोपियों छत्तीसगढ़ के सरईपतेरा निवासी 35 वर्षीय प्रभुसिंह धुर्वे पिता कुमानसिंह धुर्वे, 44 वर्षीय सोनसिंह धुर्वे पिता मोहरसिंह धुर्वे, बालाघाट जिले के बिरसा अंतर्गत अकलपुर निवासी 50 वर्षीय घासीराम पिता बिगारी परते को गिरफ्तार कर आरोपियों को गिरफ्तार किया। जिनके पास से वनविभाग की टीम ने सांभर का मांस, चमड़ा, श्रृंगाभ, मोटर सायकिल, कुल्हाड़ी और छुरी जब्त किया। आरोपियों के खिलाफ भारतीय वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 2 की उपधारा 16(क), धारा 9, 39, 50, 51 और 52 के तहत अवन अपराध कायम कर बैहर न्यायालय में पेश किया। इस कार्यवाही मे खापा बफर रेंजर श्रीमती संध्या देशकर, समनापुर बफर परिक्षेत्र अधिकारी श्रीमती सीता जमरा, परिक्षेत्र सहायक शिवकुमार यादव, वनरक्षक नरोत्तमसिंह मेरावी, घनश्याम सैयाम, टहेलसिंह मानेश्वर, कान्हा टाईगर रिजर्व डॉग स्क्वायड टीम के सदस्य भागीरथ ककोड़िया एवं डॉग स्टार्म ने आरोपियों को पकड़ने में सराहनीय भूमिका निभाई।

आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए केन्द्रवार 10-10 सीएचओ की तैनाती की जाएगी।

Center wise 10-10 CHOs will be deployed for making Ayushman cards. विशेष पिछड़ी जाति के सभी पात्र किसानों के केसीसी बनाने में मिली सफलता स्‍वीकृत वनाधिकार पट्टों के किसानों के भी केसीसी बनाये जायेंगे बालाघाट । विशेष रूप से पिछड़ी जनजातियों के समग्र विकास के लिये भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्‍याय महाअभियान (पीएम जन-मन) चलाया जा रहा है। इसके अंतर्गत जिले की बैगा जनजाति के समग्र विकास के लिये जिला प्रशासन द्वारा लगातार प्रयास करते हुये कुल 260 बसाहटों में जन कल्‍याणकारी योजनाओं के साथ-साथ आधारभूत व्‍यवस्‍थाएं सुनिश्चित की जा रही है। गुरुवार को कलेक्‍टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने पीएम जन-मन योजनांतर्गत किये जा रहे कार्यो की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान आयुष्‍मान कार्ड बनाने मे आ रही समस्‍या को देखते हुये निर्देश दिये कि जनपद सीईओ अब केंद्रवार 10-10 सीएचओ की ड्यूटी आयुष्‍मान कार्ड बनाने लगायेंगे। सहकारी केंद्रीय बैंक के सीईओ श्री आरसी पटले ने बैठक में बताया कि बैगा जनजाति के 97 पात्र किसानों के केसीसी बनाने का लक्ष्‍य था वो पूर्ण कर लिया गया है। इस संबंध में कलेक्‍टर डॉ. मिश्रा ने सीईओ श्री पटले सहित सभी एसडीएम को निर्देशित किया कि पीएम जन-मन योजना में जितने भी बैगा जनजाति के पात्र नागरिकों को वनाधिकार पट्टे प्रदान किये जायेंगे उन्‍हें विशेष रूप से केसीसी भी प्रदाय किया जाना है। एसडीएम इस संबंध में उपखंड स्‍तरीय समिति में वनाधिकार पट्टों का निर्धारण कर जिला स्‍तरीय समिति के पास शीघ्रता से भेजे। बैठक में जिपं सीईओ श्री डीएस रणदा, एडीएम श्री ओपी सनोडिया, एसी ट्राइबल श्री पीएन चतुर्वेदी, डीएसओ ज्‍योति बघेल सहित अन्‍य विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे। पलायन कर गये नागरिकों के मोबाईल नम्‍बरों पर सम्‍पर्क करे राशन कार्ड सहित आधार कार्ड बनाने की समीक्षा के दौरान विभिन्‍न विभागों व जनपद सीईओ द्वारा जानकारी दी गई कि कई नागरिक पलायन कर जाने से उनके आधार जाति और संबंधित व्‍यक्ति का राशन कार्ड या पात्रता पर्ची बनाने में समस्‍या आ रही है। कलेक्‍टर डॉ. मिश्रा ने निर्देश दिये कि ऐसे व्‍यक्तियों के मोबाईल न. तलाश करे और उनसे सम्‍पर्क कर आधार, जाति प्रमाण पत्र, आयुष्‍मान कार्ड तथा राशन कार्ड बनाने की प्रक्रिया पूर्ण कराये। जिले में बैगा जनजाति की 260 बसाहटों में 31033 नागरिकों में से 1747 के आधार कार्ड बनने है जिसमें से अब तक 959 आधार कार्ड बनाये जा चुके है। इसी तरह 1478 के जाति प्रमाण पत्र में से पीएम जन-मन अभियान के दौरान 878 के जातिप्रमाण पत्र बनाये गये है। आयुष्‍मान कार्ड की बात की जाये तो कुल 3683 के आयुष्‍मान कार्ड बनाये जाने थे जिसमें गुरुवार तक अभियान के दौरान 1348 के कार्ड बनाये गये है। इसके अलावा 381 नागरिकों के राशन कार्ड बनाने के मामले में गुरुवार तक 179 के कार्ड बनाये जा चुके है।

31000 से अधिक बैगा जनजाति के समग्र विकास पर विभाग का फोकस रहे – जिपं सीईओ।

The department’s focus should be on the overall development of more than 31000 Baiga tribe – district CEO. 12 जनवरी को होगा सूर्य नमस्कार का आयोजन प्रदेश में विभाग के रैंक पर होगी समीक्षा बालाघाट। कलेक्टर सभागृह में जिपं सीईओ श्री डीएस रणदा और एडीएम श्री ओपी सनोडिया ने संयुक्त रूप से समयावधि पत्रों की बैठक में जिपं सीईओ द्वारा प्रधानमंत्री जन-मन योजना अंतर्गत किये जाने वाले कार्यो की विभिन्न विभागों से जानकारी लेते हुये निर्देश दिये कि हितग्राही मूलक योजनाओं के अलावा संबंधित विभागों को सड़क बिजली पानी, स्वास्थ्य केंद्र, मोबाईल नेटवर्क तथा सक्रिय शौचालयों सहित अन्य‍ विकास कार्यो पर भी फोकस करना अत्यंरत आवश्यक है। खासकर सर्वे के बाद निकलकर आये 260 ग्रामों में जहां विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा निवासरत है। 7357 हाऊस होल्ड में रहने वाली 31033 बैगा जनजाति की जनसंख्या के समग्र विकास पर फोकस करना ही जन-मन योजना है। इसलिये संबंधित विभाग 15 जनवरी तक चाहे आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, जनधन बैंक खाता, वनाधिकार पट्टे, राशन कार्ड, पीएम किसान सम्मान निधि शत प्रतिशत रूप से प्रदान करने के लिये कार्य करना सुनिश्चित करें। अभी वर्तमान में किसान सम्मन निधि के 243 हितग्राहियों में से सिर्फ 25 को सम्मान निधि का लाभ प्राप्त हो रहा है। वहीं आयुष्मान भारत योजना में विशेष पिछड़ी जनजाति के 3683 में से 358 को लाभ दिया जा रहा है। 15 जनवरी के बाद ये सारे कार्य शत प्रतिशत रूप से करना है। बैठक के दौरान सभी विभागों के विभाग प्रमुख और जनपद स्तरीय अमला वीसी के माध्यम से टीएल बैठक से जुड़ा। उत्कृष्ठ विद्यालय में होगा सूर्य नमस्कार 12 जनवरी को प्रतिवर्ष होने वाले सूर्य नमस्कार के संबंध में भी बैठक में चर्चा की गई। इस वर्ष सूर्य नमस्कार का आयोजन स्थानीय उत्कृष्ठ विद्यालय में प्रस्तावित है। प्रात: 9 बजे से 10:30 बजे तक होने वाले इस आयोजन में सभी विभागों की उपस्थिति अनिवार्य की गई है। बैठक के दौरान उपार्जन के संबंध में धान परिवहन की जानकारी ली गई। साथ ही मानवाधिकार आयोग व अन्य लंबित पत्रों की समीक्षा भी की गई। सीएम हेल्पलाईन के संबंध में एडीएम श्री सनोडिया ने कहा कि अब प्रदेश विभाग की रैंक के आधार पर समीक्षा की जायेगी इसलिये विभाग प्रमुख ये सुनिश्चित करे कि एक-एक सीएम हेल्पलाईन की जानकारी रखे और उसके त्वरित निराकरण पर फोकस करे।

विधायक निधि से लगेंगे शहर के चौक चौराहे में सीसीटीवी कैमरे

CCTV cameras will be installed in the city’s intersection with MLA funds. विधानसभा क्षेत्र में गली-गली खुली अवैध शराब के अड्डों को तत्काल बंद करवाने का विधायक ने किया फरमान जारी पुलिस थानों के परिसिमन को लेकर अनुविभागीय कार्यालय में हुई बैठक बालाघाट। वारासिवनी विधानसभा क्षेत्र के पुलिस अनुविभाग के थानों के परिसिमन को लेकर अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय में विधायक विवेक पटेल और अधिकारियों की उपस्थिति में बैठक सम्पन हुई दौरान एसडीएम कामिनी ठाकुर, एसडीओपी अभिषेक चौधरी, जनपद अध्यक्ष माया उइके,नगर पालिका अध्यक्ष सरिता मनोज दांद्रे, तहसीलदार शेख इमरान मंसुरी,नगर पालिका सीएमओ दिशा ड़हेरिया,वारासिवनी थाना प्रभारी शंकरसिंह चौहान, रामपायली थाना प्रभारी चंद्रजीत यादव, खैरलाँजी थाना प्रभारी जी आर बर्डे,लालबर्रा एस आई विजयसिंह सहित अन्य अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद बैठक में मौजूद लोंगो ने थाना परिसिमन को लेकर अपने-अपने विचार रखे जहाँ वारासिवनी थाना प्रभारी शंकरसिंह चौहान ने ग्राम कटंगझरी, नगझर, रमरमा को वारासिवनी थाना से कटंगी थाने में जोड़ने का सुझाव रखा जिसे विधायक पटेल ने नकार दिया वही खैरलाँजी थाना प्रभारी जी आर बर्डे ने ग्राम जबरटोला को रामपायली थाने में जोड़ने सुझाव दिया रामपायली थाना प्रभारी चंद्रजीत यादव ने ग्राम लिंगमारा, डोंगरगांव एवँ थानेगांव को वारासिवनी थाने में जोड़ने का सुझाव रखने के साथ ही अन्य जनप्रतिनिधियों ने ग्राम गर्रा को गर्रा चौकी में शामिल करने सुझाव दिया। शहर के सभी चौक चौराहे में लगेंगे सीसीटीवी कैमरे पिछले कुछ वर्षो से वारासिवनी थाना क्षेत्र में चोरी की वारदात बढ़ती जा रही हैँ जिसको देखते हुए शहर के व्यापारी व आमजनों द्वारा शहर के चौक चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाने की मांग शहर के जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से लगातार की जा रही थी लेकिन अब तक किसी ने भी इस महत्वपूर्ण मांग की ओर ध्यान नही दिया था लेकिन रविवार को आयोजित जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की बैठक में फिर सीसीटीवी का मुद्दा उठने के बाद नवनिर्वाचित विधायक विवेक पटेल ने विधायक निधि से मार्च में शहर के हर महत्वपूर्ण स्थल पर सीसीटीवी कैमरा लगवाने की बात कहकर अधिकारियों को स्थल चयन का फरमान सुनाया हैं। मकान मालिक नही देते जानकारी तो करे कार्यवाहीथाना प्रभारी शंकरसिंह चौहान ने बैठक के दौरान बढ़ती चोरी की वारदातों का कारण बताते हुए कहा की शहर की कुछ होटलों व मकान मालिक बहार से आये लोंगो को कमरा किराए से दे देते हैं लेकिन इसकी जानकारी इन लोंगो द्वारा पुलिस विभाग को किसी भी किस्म की जानकारी नही दी जाती हैं जबकि पुलिस द्वारा मकान मालिकों और होटल संचालको को विभाग द्वारा बार बार इसकी ताकीद दी जाती हैं टीआई चौहान ने शहर में हो रही चोरियों की घटनाओं के लिए बहुत हद तक बाहर से आए हुए ऐसे अज्ञात लोंगो को ही ठहराया हैं। मजदूरों को बिना जानकारी के ही मकान किराये में दे देते हैँ जिस पर बैठक में मौजूद एसडीओपी अभिषेक चौधरी ने ऐसे मकान मालिकों और होटल संचालको पर बिना किसी दबाव में आए कड़ी कार्यवाही करने का निर्देश उनके अधीनस्थ आने वाले चारों थानों के प्रभारियों को देने के साथ स्थानीय नगर पालिका प्रशासन से शहर में इसकी मुनादी भी करवाने की अपील की हैं। रामपायली थाना प्रभारी जुआ,सट्टा व अपराध में लगाए अंकुशविधायक विवेक पटेल ने बैठक ने रामपायली थाना प्रभारी चंद्रजीत यादव को निर्देशित किया की आप के थाना क्षेत्र में जुआ, सट्टा बहुत अधिक बढ़ने के कारण वहाँ अपराध बढ़ते जा रहें हैँ इन पर जल्द ही अंकुश लगे क्षेत्र में गली गली बिक रही शराब और गाँजे के कारोबार पर सख्ती से लगे रोक ढिलाई नही होंगी बर्दाश्त– विवेल पटेल विधायक पटेल ने बैठक में अधिकारीयों को निर्देशित किया की शहर सहित ग्रामीणों क्षेत्र में गली-गली में शराब और मादक पदार्थ गाँजे का खुला व्यापार हो रहा हैं और इसके सेवन से हमारे क्षेत्र की युवा पीढ़ी तो बर्बाद हो ही रही हैँ साथ ही इनकी वजह से क्षेत्र में अपराध भी बढ़ रहे हैं हमकों क्षेत्र में बढ़ रहे अपराध के साथ ही बर्बाद हो रही युवा पीढ़ी को भी बचाना हैं जिसके लिए सभी थाना प्रभारियों की जिम्मेदारी हैं कि उनके क्षेत्रों में चल रहे अवैध कारोबारों पर कड़ाई से तत्काल अंकुश लगाने का कार्य करे विधायक पटेल ने सख्त लहजे में पुलिस को चेताया हैं कि उनके क्षेत्र में अवैध कारोबार फले फुले इसको वे कतई भी स्वीकार नही करेंगे।

नगर पालिका के कर्मचारी अधिकारी कानून कायदों के बजाय अपनी मर्जी से कर रहे काम

Municipal employees are working as per their own wish instead of following the rules and regulations. बालाघाट ! नगर पालिका परिषद वारासिवनी एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी वारासिवनी की कार्यप्रणाली इन दिनों नगर में चर्चा का विषय बनी हुई है। कानून कायदों का हवाला देकर नियम संगत तथा जनहित के कार्यों की अवहेलना की जा रही है वहीं छोटे व्यापारियों अतिक्रमण के नाम पर नाहक परेशान किया जा रहा है। धूप और पानी से बचने के  लिये बनाये गये टीन शेड को हटा लेने के संबंध में 1 सप्ताह की सीमा अवधि का नोटिस देकर हटाने की सूचना दी गई है। इसके विपरीत बडे रसूखदारों को जिन्होने बिना अनुमति के बडे निर्माण कार्य कर लिये उनके विरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है।  इसी तरह 1 वर्ष की अस्थाई लीज पर लीजधारियों द्वारा बहुमंजिला दुकानें बना ली गई है उन पर भी कोई कार्यवाही ना करते हुये केवल नोटिस भेजकर मामले की इतिश्री कर दी गई है। पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष स्व.श्री कस्तुरचंद जी वर्मा के कार्यकाल के दौरान व्यापार करने के लिये बनाये गये कमरों को जिसे नगर पालिका द्वारा बनवाया गया था उनकी खरीद फरोख्त का सिलसिला चलाया जा रहा है और पूर्व में बनी दुकान की निर्माण सामग्री की अफरा तफरी कर बिना अनुमति के नियम विरुद्ध दुकानें बनाई जा रही है। यह सारी कारगुजारी नगर के मुख्य मार्ग पर की जा रही है जहां से नगर पालिका का अमला प्रतिदिन आना जाना करता है। इस प्रकार नगर पालिका के कर्मचारी अधिकारी कानून कायदों के बजाय अपनी मर्जी से काम कर रहे है। अनेक लिखित शिकायतों के आधार पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व द्वारा मुख्य नगर पालिका अधिकारी को बार बार पत्र भेजकर प्रतिउत्तर एवं स्पष्टीकरण मांगा जा रहा है लेकिन मुख्य नगरपालिका अधिकारी की ओर से कोई जवाब नही दिया जाना आश्चर्य का विषय है।नेहरू चौक से कटंगी मार्ग पर स्थित नगर पालिका द्वारा अस्थाई लीज पर आवंटित भूमि पर मार्च 2022 में नामांतरण कर राहूल तनवानी तथा हरिराम तनवानी के नाम 22/66 नजूल भूमि आवंटित कर दी गई आवंटित भूमि पर बहुमंजिली शॉपिंग मॉल का निर्माण कार्य किया जा रहा है लीजधारी द्वारा निर्माण कार्य किये जाने संबंधि आवश्यक अनुमति नगर पालिका से अनुमति नहीं ली गई और तो और आचार संहिता के चलते निर्माण कार्य निरंतर जारी रहा जिसकी शिकायत किये जाने पर निर्वाचन पर्यवेक्षक को किये जाने के बाद कुछ दिनों तक निर्माण कार्य नगर पालिका द्वारा रूकवा दिया लेकिन पुनः निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया गया है।इस संबंध में मुख्य नगर पालिका को अवगत कराये जाने के बाद भी उनकी ओर से कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है।यह उल्लेखनीय है की जिस भू भाग पर शॉपिंग मॉल का निर्माण किया जा रहा है उक्त भूमि शासकीय नजूल नगर पालिका नजूल और पुनः शासकीय नजूल की भूमि के नाम से शासकीय राजस्व दस्तावेजों में दर्ज है अनुविभागीय अधिकारी राजस्व द्वारा राजस्व निरीक्षकों को मौका मुआयना करने निर्देश देने पर मौके का पंचनामा बनाया गया जिसमें उक्त भूमि शासन के पक्ष में दर्ज होना बताया गया बावजूद इसके निर्माण कार्य पर रोक ना लगना जन चर्चा का विषय है।उक्त भूमि का निर्धारण नगर पालिका के पक्ष में आज दिनांक तक किया नहीं गया है। इसके बावजूद अवैध निर्माण का सिलसिला चल रहा है।आखिरकार इन अवैधानिक गतिविधियों पर कैसे अंकुश लगेगा?इस संबंध में विधायक विवेक पटेल ने 2 दिन पूर्व नगर पालिका कार्यालय में औचक निरीक्षण करते हुए अतिक्रमण के नाम पर छोटे व्यापारियों को परेशान करने और बड़े रसूखदारों को उनके द्वारा किये गये अवैध निर्माण को संरक्षण देने संबंध में मुख्य नगर पालिका अधिकारी को हिदायत देते हुए कार्यप्रणाली में सुधार लाने की चेतावनी दी है।

विधायक श्रीमती अनुभा मुंजारे ने बस स्टेण्ड और एस्ट्रोटर्फ मैदान का किया निरिक्षण

MLA Smt. Anubha Munjare inspected the bus stand and astroturf ground अव्यवस्था मिलने पर जताई नाराजगी शरद धानेश्वरबालाघाट। बालाघाट विधायक अनुभा मुंजारे ने गुरुवार को बस स्टैंड और एस्ट्रोटर्फ मैदान का निरीक्षण किया। यहां अव्यवस्था मिलने पर नाराजगी जाहिर की। बस स्टैंड और हॉकी मैदान को व्यवस्थित करने के निर्देश दिए। विधायक ने अव्यवस्थित खड़ी बसों को टाइमिंग के अनुसार लगाने, सुलभ शौचालय की सफाई और किराया सूची लगाने, बस स्टैंड पर बने नाली नुमा गढ्ढे को सुधारने के निर्देश दिए। यात्री प्रतिक्षालय में पंखे और बिजली की व्यवस्था कराने की बात कही। शहीद चंद्रशेखर आजाद स्पोर्ट्स मैदान में एस्ट्रोटर्फ का निरीक्षण किया। यहां नेहरू स्पोर्ट्स क्लब महासचिव विजय वर्मा से मैदान को लेकर विस्तृत जानकारी ली। विधायक के पहुंचने पर नपा के सफाई कर्मियों ने बस स्टैंड पर झाड़ू लगाई। एस्ट्रोटर्फ मैदान में पड़ी मिट्टी को व्यवस्थित करते जेसीबी चलते हुए भी दिखाई दी। यह काम कई दिनों से बंद था। सुलभ शौचालय कर्मियों ने लिए ज्यादा रुपए बस स्टैंड में बने सुलभ शौचालय में नहाने गए दो लोगो से सुलभ शौचालय कर्मी ने 30 रुपए लिए थे। निरीक्षण के दौरान इसकी जानकारी मिलने पर विधायक ने 10 रुपए वापस करवाए। यहां आने वाले लोगों की सुविधा के लिए राशि की सूची टांगने के निर्देश दिए। बस स्टैंड के मुलना उद्यान का होगा कायाकल्प बसो को बस स्टैंड से गुजरने में आ रही दिक्कत को देखते हुए तत्कालीन कलेक्टर के समय मुलना मैदान के आसपास की बाउंड्रीवाल को तोड़ दिया गया था, लेकिन उसके बाद इस पर कोई काम नहीं किया गया, जिससे आज भी वह इसी स्थिति में है। बस स्टैंड निरीक्षण के दौरान विधायक अनुभा मुंजारे ने इसकी स्थिति को देखते हुए कहा कि इसका कायाकल्प किया जाएगा। विधायक निधि से सबसे पहले इसे बनाएंगे। उन्होंने प्रतिमा के पास किसी भी प्रकार के होर्डिंग्स नहीं लगाने के निर्देश दिए। बस स्टैंड और हॉकी मैदान को करें व्यवस्थित विधायक अनुभा मुंजारे ने बस स्टैंड और हॉकी मैदान का निरीक्षण करने के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए दोनों ही जगह मिली अव्यवस्था पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि अफसोस की बात है बस स्टैंड को व्यवस्थित करने और देखने वाला नहीं है, कोई आगे नहीं आ रहा है, जिम्मेदार पदों पर बैठे लोग आलोचना, प्रत्यालोचना और एक व्यक्ति विशेष की चरणवंदना के अलावा कुछ नहीं कर रहे हैं। मैं काम करना चाहती हूं। उन्होंने कहा कि नगरपालिका अध्यक्ष रहते हमने मैदान को बेहतर बनाने का काम किया था। इस मैदान को एस्ट्रोटर्फ में परिवर्तित करने का काम जिस तरह से चल रहा है, वह गैर जिम्मेदाराना है। मुझे निरीक्षण में यहां काफी अनियमितता देखने को मिली। समय की कोई पाबंदी नहीं है और मनमाने तरीके से काम हो रहा है। ठेकेदार भाजपा अध्यक्ष सत्यनारायण अग्रवाल है, जो आरोप-प्रत्यारोप करने में आगे रहते हैं। करोड़ों के इस प्रोजेक्ट से अब खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जल्द मैदान काम नहीं किया गया तो वह चुप नहीं बैठेंगे। विधायक अनुभा मुंजारे के साथ नपा नेता प्रतिपक्ष योगराज कारो लिल्हारे, आशुतोष डहरवाल, पूर्व पार्षद पन्ना शर्मा, निर्मल कल्लु सोनी, अनिल सोनी, छबिराम नागेश्वर, राजेश ठाकुर सहित नपा कार्यालय अधीक्षक वाचस्पति त्रिपाठी, इंजीनियर और प्रभारी सूर्यप्रकाश उइके मौजूद रहें ।

विधायिका महोदय ने मानवता की मिसाल पेश की गरीबों को वितरित किए कम्बल

MLA set an example of humanity by distributing blankets to the poor शरद धानेश्वरलालबर्रा– क्षेत्र में बढ़ती ठण्ड से गरीबों के बचाव हेतु समाजसेवियों के साथ-साथ जनप्रतिनिधि भी गर्म कपड़े एवं कंबल वितरण कर मानवता की मिसाल पेश कर रहे हैं, ऐसे में भला नवनिर्वाचित बालाघाट क्षेत्र की विधायिका कैसे भला पीछे रह जाती। इसी कड़ी में 2 जनवरी को मुख्यालय से लगभग 10 किमी दूर ग्राम पंचायत रानीकुठार अंतर्गत ग्राम बीजाटोला, गनखेड़ा, साहिरटोला, गणेशटोला एवं पंढरापानी पहुंच क्षेत्रिय विधायक श्रीमती अनुभा मुंजारे द्वारा लगभग दो सौ कम्बल वितरण किये गये। यह कार्यक्रम विधायक श्रीमती अनुभा मुंजारे के मुख्य आतिथ्य एवं वरिष्ट कांग्रेसी मनोहर अग्रवाल, पांढरवानी अनीस खान, रूपलाल एड़े, नितिन साखला, जनपद सदस्य मो. जाहिद खान, रानीकुठार पूर्व सरपंच टुंडीलाल ठाकरे, शैलेष केकती, विनय हरिद्वाज,पन्नालाल गौतम, सुंदर लिल्हारे सहित अन्य की गरीमाई उपस्थिति में प्रारंभ हुआ, जिसमें सर्वप्रथम ग्रामीणजनों द्वारा नवनिर्वाचित विधायक श्रीमती अनुभा मुंजारे का स्वागत/अभिनन्दन किया गया। उक्त ग्रामो में विधायक श्रीमती मुंजारे द्वारा लगभग दो सौ लोगो को कंबल वितरण किया गया। जनता का राज स्थापित हो गया-अनुभा अपने अल्प समय के कार्यक्रम में पहंची नवनिर्वाचित विधायिका श्रीमती अनुभा मुंजारे ने ग्रामीणो को नववर्ष की शुभ कामनाये देते हुए कहा कि कंबल वितरण कार्यक्रम एक बहाना था, हमें आपके बेशकिमती मत का आभार चुकाना था, क्योकि देने वाला बड़ा होता है, आपने मुझे अपना अमूल्य वोट देकर इस मकाम तक पहुचाया है, जिससे आप बड़े हो क्योकि देने वाला हमेशा बड़ा होता है। श्रीमती मुंजारे ने कहा कि इससे पहले इस क्षेत्र में किसी व्यक्ति विशेष का राज हुआ करता था, लेकिन अब जनता का राज स्थापित हो चुका है, अब जनता जो चाहेगी वही होगा। इस दौरान रूपसिंह उइके, मथुरा बिसेन, सादिक खान, सुखराम, कन्हैय्या लाल उइके, पप्पू चावला, रामसिंह वरकड़े, मकसूद भुरू अली, अतहरसिंह मड़ावी, पप्पू महेरबान, भूपेंद्र अप्पू कुम्मरे, नन्दकिशोर राणा, विनय हरिद्वाज, कमलेश मेश्राम, अहमद अली खान, श्रीमती नेवारे, छबिन्द्र पन्दे, रमेश भलावी, राजेश गौतम, इंजनसिंह धुर्वे, रंजन उइके, श्रीमती अनीसा खां, श्रीमती आयशा खां, श्रीमती सुनिता/विनोद मड़ावी, कन्हैया हरिनखेड़े, दिलीप गौतम, दिनेश पन्द्रे, फागुलाल पन्द्रे, श्यामलाल वरकड़े, राजा पन्द्रे, प्रफुल गौतम, कन्हैया उइके, जितेन्द्र सहारे, महेन्द्र सहारे, रिहाना शेख, रिया कोकोटे सहित सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित रहे।

सुपोषित भारत-साक्षर भारत की थीम पर 2555 आगनबाड़ी केन्द्रों में राष्‍ट्रीय पोषण अभियान

सुपोषित भारत-साक्षर भारत की थीम पर ,2555 आगनबाड़ी केन्द्रों में राष्‍ट्रीय पोषण अभियान बालाघाट। महिला एवं बाल विकास विभाग म.प्र. शासन जिला-बालाघाट द्वारा भारत सरकार की महत्वकांक्षी योजना राष्ट्रीय पोषण अभियान अंतर्गत जिले की समस्त 2555 आगनबाड़ी केन्द्रों में राष्टीय पोषण अभियान अंतर्गत “सुपोषित भारत-साक्षर भारत” की थीम से अत्यंत उत्साह एवं हर्ष उल्हास के साथ गतिविधियों संचालित की जा रही है। जिसके अंतर्गत जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन कमला नेहरू सभा ग्रह आम्बेडकर चौक बालाघाट में किया गया। उक्त कार्यशाला का मुख्य उद्धेश्य जीवन के प्रथम 1000 दिवस के दौरान स्वास्थ्य एवं पोषण आवश्यकता के प्रति जागरूकता, शीघ्र स्तनपान एवं केवल स्तनपान, एनीमिया मुक्त भारत, बच्चों की शारीरिक एवं मासिंक वृद्धि, पोषण हेतु पोषण पंचायतो से जन आदोलन एवं सफाई, स्वच्छता एवं पोषण जागरूकता लाना है। कार्यशाला के दौरन मख्य रूप से सतत स्थनपान एवं उपरी आहार, पोषण भी पढ़ाई भी. मोटे अनाज (श्रीअन्न) पोषण वाटिका, योगा, एनीमिया निवारण आदि अनेको गतिविधियों के महत्व के बारे मे समझाया गया। जिला राष्टीय पोषण अभियान कार्यशाला में नवाचार के रूप में पोषण देवी का प्रदर्शन कर प्रतिभागियों को इसके लाभ से अवगत कराया गया। स्वास्थ विभाग के सहयोग से राष्ट्रीय बाल स्वास्थ कार्यकम (RBSK) अंतर्गत उपस्थित प्रतिभागीयो का स्वास्थ परिक्षण किया गया। साथ ही स्वस्थ बालक, बालिका प्रतियोगिता के तहत 5 बच्चों को एवं उत्कृष्ट कार्य के लिये आगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को पुरस्कृत किया गया। कार्यशाला का आयोजन जिला कार्यकम अधिकारी श्री प्रशांतदीप सिंग ठाकुर के मार्गदर्शन में किया गया। ये रहे उपस्थित जिसमें नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमति भारती ठाकुर, बाल कल्यान समिति अध्यक्ष श्रीमति अनिता खरे, सहायक संचालक श्रीमति दिपमाला सोलंकी, परियोजना अधिकारी श्री लकेश उईके, परियोजना अधिकरी श्री शैलेन्द्र चौकसे, प्रशासक कु. रचना चैधरी जिला समन्वयक श्री मनीष पटले, उपस्थित रहे कार्यशाला को संपन्न कराने में परियोजना बालाघाट ग्रामीण व शहरी में कार्यरत सेक्ट पर्यवेक्षक एवं आगनबाड़ी कार्यकताओं द्वारा महत्वपुर्ण भुमिका निभाई गई।

बालाघाट जिले में 1 जनवरी 2024 तक समर्थन मूल्य पर 2590207.07 क्विंटल धान खरीदी जा चुकी है।

 बालाघाट प्रदेश के सर्वाधिक धान उत्पादक एवं धान का कटोरा कहे जाने वाले बालाघाट जिले में 1 जनवरी 2024 तक समर्थन मूल्य पर 2590207.07 क्विंटल धान खरीदी जा चुकी है। खरीदी गई धान का मूल्य 565 करोड़ 44 लाख रुपये आका गया है। आनंद ताम्रकार  बालाघाट । जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के सीईओ श्री आर सी पटले द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार इस वर्ष धान उपार्जन किये जाने हेतु 117596 किसानों ने अपना पंजीयन करवाया है। जिसके तारतम्य में 86501 स्लॉट बुक किये जा चुके है।  इस प्रकार अब तक 51994 किसानों ने अपनी धान की उपज बिक्री की है। धान खरीदी का क्रम निरंतर जारी है। खरीदी केन्द्रों से धान का परिवहन भी त्वरित गति से किया जा रहा है। इस वर्ष की गई व्यवस्था के अनुसार खरीदी केंद्र से ही कस्टम मिलिंग किये जाने हेतु अनुबंधित राईस मिलर्स को सीधे धान का परिवहन किया जा रहा है। समर्थन मूल्य पर खरीदी जाने वाली धान जिले के अनुबंधित राईस मिलर्स को दी जा रही है साथ ही प्रदेश के हरदा सीहोर धार भोपाल सहित अनेक जिलों से अनुबंधित राईस मिलर्स को बालाघाट जिले से धान कस्टम मिंलिग के लिये प्रदाय की जा रही है इस संबंध में जिला विपणन अधिकारी श्री हिरेन्द्र रघुवंशी ने अवगत कराया की अब तक 1 लाख 15 हजार मैट्रिक टन धान का अनुबंध बालाघाट जिले के बाहर अन्य जिलों के राईस मिलों ने करवाया है जिन्हे धान प्रदाय की जायेगी। बालाघाट जिला राईस मिलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष जितेन्द्र भगत ने बालाघाट जिले नवनिर्वाचित विधायकों सहित विपणन संघ के जिला प्रबंधक को पत्र लिखकर बालाघाट जिले से बाहर अन्य जिलों के राईस मिलर्स को धान प्रदाय किये जाने के निर्णय को असंगत बताते हुये कहा है की इसके कारण जिले के राईस मिलर्स के सामने जिविका का संकट उत्पन्न हो जायेगा। उन्होने अवगत कराया के जिले के लगभग 110 राईस मिलर्स शासकीय धान मिलिंग पर निर्भर है वर्तमान में विपणन संघ द्वारा खरीदी केन्द्रों से खरीदी गई धान सीधे रायसेन धार एवं अन्य जिलों के मिलर्स को भेजी जा रही है। जबकी बालाघाट जिले में स्थित केप और गोदाम अभी भी खाली है और जिले के राईस मिलर्स उपार्जन केंद्र से  धान को उठाव कर त्वरित गति से चावल मिलिंग कर रहे है  धान की मिलिंग कर चावल जमा करने की अंतिम तिथि 30 सितंबर 2024 नियत की गई है इन परिस्थितियों के आधार पर बालाघाट जिले के राईस मिलर्स से खरीदी गई धान की मिलिंग उनकी क्षमता के अनुरूप करवाया जाये ताकी राईस मिलर्स और उनके उद्योग से जुड़े श्रमिकों को रोजगार सुलभ हो सके। उन्होने पत्र में यह भी उल्लेख किया है की शासन की मिलिंग नीति के अनुसार जिस जिले में धान का उत्पादन नहीं होता उस जिले से करीबी जिले के धान उत्पादक जिलों से धान की आपूर्ति की जायेगी। बालाघाट जिले से 700 किलोमीटर दूर स्थित जिलों में धान भेजने पर परिवहन व्यय का अतिरिक्त भार शासकीय खजाने पर पड़ेगा अतएव बालाघाट जिले के राईस मिलर्स के हित में उचित निर्णय लिया जाये और जिले के बाहर धान भेजने की प्रक्रिया पर रोक लगाई जाये।

6 साल से दो थानों की पुलिस को चकमा देने वाले बदमाश को किया गिरफ्तार

The criminal who had been dodging the police of two police stations for 6 years was arrested कटनी ! कोर्ट से जमानत मिलने के बाद लगातार 6 साल तक दो थानों की पुलिस को चकमा देने वाले एक शातिर बदमाश को आज कोतवाली पुलिस ने पकड़ने में सफलता हासिल की है। पकड़े गए शातिर बदमाश के खिलाफ माननीय न्यायालय ने पांच बार गिरफ्तारी वारंट जारी किए थे लेकिन उसकी गिरफ्तारी नहीं हो पा रही थी। कोतवाली पुलिस ने शातिर बदमाश राजा मद्रासी को खिरहनी फाटक क्षेत्र से गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। प्रकरण के संबंध में जानकारी देते हुए शहर कोतवाल आशीष शर्मा ने बताया कि बालाघाट निवासी 37 वर्षीय राजा मद्रासी पिता रामू मद्रासी माधव नगर एवं कोतवाली क्षेत्र में वारदातों को अंजाम देता था। दोनों ही थानों की पुलिस इसकी पिछले 6 साल से तलाश कर रही थी। शातिर बदमाश राजा के खिलाफ माननीय न्यायालय के द्वारा पांच बार स्थाई वारंट भी जारी किए गए थे लेकिन उसकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी थी। आज कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर खिरहनी फाटक क्षेत्र में शातिर बदमाश राजा मद्रासी को गिरफ्तार कर कार्यवाही करते हुए उसे जेल भेज दिया है। शातिर बदमाश की गिरफ्तारी में खिरहनी चौकी एवं कोतवाली थाने के स्टाफ ने अहम भूमिका अदा की।

slot server thailand super gacor

spaceman slot gacor

slot gacor 777

slot gacor

Nexus Slot Engine

bonus new member

olympus

situs slot bet 200

slot gacor

slot qris

link alternatif ceriabet

slot kamboja

slot 10 ribu

https://mediatamanews.com/

slot88 resmi

slot777

https://sandcastlefunco.com/

slot bet 100

situs judi bola

slot depo 10k

slot88

slot 777

spaceman slot pragmatic

slot bonus

slot gacor deposit pulsa

rtp slot pragmatic tertinggi hari ini

slot mahjong gacor

slot deposit 5000 tanpa potongan

mahjong

spaceman slot

https://www.deschutesjunctionpizzagrill.com/

spbo terlengkap

cmd368

368bet

roulette

ibcbet

clickbet88

clickbet88

clickbet88

bonus new member 100

slot777

https://bit.ly/m/clickbet88

https://vir.jp/clickbet88_login

https://heylink.me/daftar_clickbet88

https://lynk.id/clickbet88_slot

clickbet88

clickbet88

https://www.burgermoods.com/online-ordering/

https://www.wastenotrecycledart.com/cubes/

https://dryogipatelpi.com/contact-us/

spaceman slot gacor

ceriabet link alternatif

ceriabet rtp

ceriabet

ceriabet link alternatif

ceriabet link alternatif

ceriabet login

ceriabet login

cmd368

sicbo online live