LATEST NEWS

डीएसपी और संस्थाओं के जिला प्रभारियों का दो दिवसीय सामुदायिक पुलिसिंग सामाजिक सुरक्षा (टी.ओ.टी.) प्रशिक्षण हुआ संपन्न

Two day Community Policing Social Security (T.O.T.) training of DSP and district incharges

Two day Community Policing Social Security (T.O.T.) training of DSP and district incharges of institutions concluded विदिशा !  पुलिस मुख्यालय भोपाल के आदेश अनुसार उप-पुलिस महानिरीक्षक विनीत कपूर जी के नेतृत्व में सामुदायिक पुलिसिंग ”सामाजिक सुरक्षा- जिम्मेदार मर्दानगी अभियान के अंतर्गत यौन हिंसा की रोकथाम तथा लैंगिक संवेदनशीलता एवं सामाजिक सुरक्षा हेतु पुलिस अकादमी भौंरी, भोपाल में दो दिवसीय (टी.ओ.टी.) प्रशिक्षण कार्यशाला संपन्न हुई जिसमें विदिशा जिले से डीएसपी महिला सेल ज्योति शर्मा  एवं संस्था विदिशा सोसल वेलफेयर ऑर्गनाइजेशन विदिशा  एक्सेस टू जस्टिस फॉर चिल्ड्रन के जिला प्रभारी दीपा शर्मा  ने विदिशा  जिले का प्रतिनिधित्व किया l  प्रशिक्षण मैं अनिल कुमार गुप्ता जी सहायक डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस आर.डी. पुलिस मुख्यालय भोपाल अम्रित मीना जी सहायक पुलिस महानिरीक्षक सामुदायिक पुलिसिंग पुलिस मुख्यालय भोपाल, सुश्री सारिका सिन्हा जी सीनियर जेंडर रिसोर्स पर्सन, सुश्री ज्योत्री रे.यू.एन. महिला स्टेट को-ऑर्डिनेटर की उपस्थिति में पुलिस के अधिकारी एवं सामाजिक संस्थाओं के जिला प्रभारी / प्रतिनिधियों का प्रशिक्षण संपन्न हुआ। प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य पब्लिक और पुलिस को एक साथ अपराधों के खिलाफ लड़ना तथा ग्राम/ नगर रक्षा समितियों को पुनः एक्टिव करना, प्रशिक्षण में जेंडर असमानता पर भी खुलकर चर्चा हुई साथ ही भोपाल  जॉन के जिले  विदिशा रायसेन सीहोर  में ग्राम / नगर रक्षा समितियों को कैसे एक्टिव किया जाए और स्वयं सेवी संस्थाओं को ग्राम/नगर रक्षा समितियों में जोड़ने हेतु एक्शन प्लान तैयार किया जिसका प्रेजेंटेशन विदिशा सोशल वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन जिला विदिशा  के जिला प्रभारी दीपा शर्मा  ने किया ।

सात बाल विवाह होने से पहले ही रुकवाऐ

Stop seven child marriages before they happen विदिशा । अक्षय तृतीया पर होने वाले बाल विवाह को रोकने के लिए मध्य प्रदेश के विदिशा में गैर सरकारी संगठन विदिशा सोषल वेलफेअर  जमीनी स्तर पर जोरो-शोरू से कार्य कर रहा है आज ग्राम ग्यारसपुर बस स्टैंड मुहल्ला में  बाल विवाह के पक्का होने की सूचना   प्राप्त हुई तत्पष्चात विदिशा सोषल वेलफेअर आर्गनाईजेशन के जिला प्रभारी ने संबधित सरकारी अधिकारियों के साथ मिलकर मौके पर बालिका के घर गए एवं  बालिका के परिजनों से अंडरटेकिंग भरवाई गई और  बालिका के परिवार को बाल विवाह ना करने की समझायश  दी बाल- विवाह की रोकथाम के लिए मौके पर पहुंचे दल में  आंगनबाडी कार्यकर्ता श्रीमति बेनी भाई अहिरवार , रजनी कुशवाहा विदिषा सोषल वेलफेअर आर्गनाईजेषन जिला प्रभारी -शुभम गुप्ता काउंसलर दीपा शर्मा   ने बाल विवाह रोकने में भूमिका निभाई गई है।

विदिशा संसदीय क्षेत्र में 3 दशक में बहुत कुछ कबाड़ा हो चुका है, उसे ठीक करना है

A lot of junk has happened in Vidisha parliamentary constituency in last 3 decades, it has to be rectified. विदिशा-रायसेन लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी प्रतापभानु शर्मा से ‘पुष्पेन्द्र अहिरवार’ का ‘चुनावी साक्षात्कार’ ये भी बोले शर्मा? पुष्पेन्द्र अहिरवार.भोपाल/विदिशा। विदिशा-रायसेन संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी ने दो बार सांसद रहे प्रतापभानु शर्मा को फिर से प्रत्याशी बनाकर उतारा है। यह सीट आजादी के बाद से ही कांग्रेस के लिए मुश्किल भरी रही है। यहां कुल 15 लोकसभा चुनाव में से कांग्रेस दो बार जीतने में कामयाब रही। यह सीट पर अटल विहारी वाजपेयी और रामनाथ गोयनका, जैसी शंखसियत को संसद भेज चुकी है। इस सीट से शिवराज सिंह चौहान भी जननेता के रूप में अपनी पहचान बनाने में कामयाब रहे हैं। हालही में तथाकथित राजनैतिक वनवास खत्म कर शिवराज सिंह चौहान फिर से मैदान में हैं। उनके मुकाबले के लिए कांग्रेस से पूर्व सांसद प्रतापभानु शर्मा हैं। शर्मा इस सीट पर 33 साल बाद चुनावी मैदान में उतरे हैं। वे 1980 और 1984 में सांसद चुने गए थे। अब वादाखिलाफी बहुत हो चुकी है। इसके चलते बदलाव बेहद जरूरी है। विदिशा संसदीय क्षेत्र में 3 दशक में बहुत कुछ कबाड़ा हो चुका है। उसको ठीक करने के लिए प्रताप भानू को फिर हथियार उठाने पड़ंेगे। वे हरिभूमि और आईएनएच चैनल के प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी से ‘चुनावी संवाद’ कार्यक्रम में अपनी बात रख रहे थे। उनसे सीधी बात सवाल: आप लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं, आपकी क्या है चुनावी रणनीति?जवाब: मैं कांग्रेस पार्टी का अिधकृत प्रत्याशी हूं। पूरी दमखम से चुनाव लड़ रहा हूं और जीतूंगा भी। भाजपा ने जिस प्रत्याशी को मेरे सामने उतारा है, उन्होंने अपने संसदीय और मुख्यमंत्रित्व काल में ऐसा कुछ भी नहीं किया, जिसका उल्लेख किया जाए। उनकी कथनी और करनी में कितना अंतर है, यह जनता समझ चुकी है। लोकल मुद्दे इतने हो गए हैं कि उसका कोई सही प्रतिनिधित्व नहीं कर रहा है। बेतवा नदी की शुद्धि के लिए शिवराज ने 20 साल पहले कहा था, जो आज तक नहीं हुआ। उद्योग आएंगे, वे भी नहीं आए। मनमोहन सिंह के कार्यकाल में यहां की सांसद सुषमा स्वराज को रेल कारखाना दिया था, जिसका अिस्तत्व नहीं दिख रहा। रोजगार का मुद्दा वहीं का वहीं है। किसानों को फसल के दाम नहीं मिल रहे। महंगाई का मुद्दा तो बना ही हुआ है। ये सब स्थानीय मुद्दे हैं जिनसे लोग परेशान हैं। सवाल: जब शिवराज के प्यादे चुनाव जीत जाते हैं तो अब वजीर खुद मैदान में हैं, कैसे आप जीतेंगे?जवाब: क्षेत्र की जनता जनार्दन को समझने की जरूरत है। 30 साल के सांसद या मुख्यमंत्री के रूप में शिवराज ने हमारे क्षेत्र को क्या दिया। नौजवाब को रोजगार के लिए कितने उद्योग लगाए। नेता तो आते-जाते रहते हैं, लेकिन जनता तो वहीं की वहीं खड़ी है। जनता के आशीर्वाद से हम जीतेंगे। नेता तो स्वार्थ की सौदेबाजी करते रहते हैं। भाजपा ने तो ‘दलबदल सेल’ खोल दिया है, यह कितना शर्मनाक है। भ्रष्टाचार के आवरण में भाजपा ढकी हुई है। लोगों को लालच देकर खरीद रही है। हो सकता है कि शशांक भार्गव हारने के बाद टेंशन आए हों तो वे भाजपा में फोटो खिंचाने चले गए। 50 साल के अनुभव से कह सकता हूं कि जिस तरह की गंदी राजनीति चल रही है, ऐसी कभी नहीं हुई। जब जनता ने ही तय कर लिया कि हमें बदलाव लाना है तो नेताओं के आने-जाने से कुछ नहीं होगा। सवाल: विधानसभा चुनाव के दौरान भी उतना ही आत्मविश्वास था, जितना आज है, इतना आत्मविश्वास कहां से लाते हैं?जवाब: हम वक्त की कसौटी पर खरे उतरे हैं। क्षेत्र की कसौटी पर खरे उतरे हैं। मप्र में हमारी सरकार रही है। अभी हमारा प्रयास सरकार बनाने का था, लेकिन किसी कारणवश नहीं बना पाए। इसके कई कारण रहे हैं। प्रत्याशियों ने कई शिकायतें की। सबसे ज्यादा ईवीएम की शिकायतें की, जिनपर चुनाव आयोग मौन रहा है। परिणामों में हेराफेरी की शिकायतें भी आई हैं। यह सब आपने भी देखा है। ईवीएम पर नजर रखना बहुत जरूरी है। क्योंकि पूरा खेल और हेराफेरी इसी से संभव है। ईवीएम का मुद्दा राष्ट्रीय स्तर पर उठ रहा है, यह हमें कहने की जरूरत नहीं है। सवाल: उसी ईवीएम से ही चुनाव हो रहे हैं तो आपके लिए गुंजाइश कहां बची है?जवाब: ईवीएम पर कड़ी निगाह रखेंगे। अब ईवीएम में हेराफेरी बिल्कुल नहीं होने देंगे। यदि हुआ तो उसके लिए कानूनी लड़ाई लड़ी जाएगी। अब हाथ पर हाथ धरे कांग्रेस नहीं बैठे रहेगी। क्योंकि अब नेता और जनता इस बात को अच्छी से समझ चुकी है। पार्टी ने चुनाव आयोग से लेकर सुप्रीम कोर्ट में मुद्दे उठाए हैं। आगे भी लड़ाई लड़ंेगे। हमने चुनाव आयोग से कहा है कि ईवीएम से परिणाम दे रहे हैं, उसके साथ वीवीपेट की पर्ची की भी काउंटिंग की जाए, भले ही दो दिन लग जाएं, तभी परिणाम आएं। इससे डिजीटल टेक्नोलॉजी के दुरुपयोग को लेकर लोगों में जो शंका है, वह दूर हो जाएगी। अगर मैं कांग्रेस को वोट दे रहा हूं, वो हमें नहीं मिल रहा है तो यह हमारे मताधिकार का हनन है। सवाल: आपके नेता तो पार्टी छोड़ रहे हैं, फिर कैसे जीत रहे हैं आप?जवाब: देखिए, भाजपा सारे साम-दाम-दंड अपनाकर हमारे नेताओं को तोड़ रही है। ईडी, सीबीआई का डर दिखाया जा रहा है। यह भाजपा का छलकपट जनता देख रही है, वही इसका इस बार जवाब देगी। मेरा मानना है कि इस चुनाव के बाद दलबदलुओं की कोई औकात नहीं रहेगी। कोई 17 हजार कार्यकर्ता या नेता भाजपा में नहीं गए। मेरा दावा है कि भाजपा इन 17 हजार लोगों की लिस्ट प्रकाशित करे, तभी सच्चाई सामने आएगी। कुछ लोग पद या कमाने के लालच से सौदेबाजी करके गए हैं। यदि इस बार दिल्ली में सरकार बदली तो यही जाने वाले नेता उल्टी नाक से पांव रगड़ेंगे, ये मेरा दावा है। सवाल: शिवराज 10 लाख वोटों से जीतने का दावा कर रहे हैं तो आपका क्या होगा?जवाब: उनकी हवाहवाई बात करने की, घोषणावीर होने की पुरानी आदत है। मेरा दावा है कि वे 1 लाख से ज्यादा वोटों से हारेंगे। मप्र का इतिहास देख लीजिए कोई 10 लाख मतों से नहीं जीता। इसी से अंदाजा लगा लीजिए यह कितनी फर्जी … Read more

कांग्रेस को लगा झटका, विदिशा से पूर्व विधायक शशांक भार्गव भाजपा में शामिल

Congress gets a shock again, former MLA from Vidisha Shashank Bhargava joins BJP विदिशा से पूर्व विधायक शशांक भार्गव मंगलवार को कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए। उनके साथ कई पदाधिकारियों ने भी भाजपा की सदस्यता ली।विदिशा ! प्रदेश में विधानसभा चुनाव के बाद से कांग्रेस नेताओं की भगदड़ रूक ही नहीं रही है। बुधवार को विदिशा से पूर्व विधायक शंशाक भार्गव कांग्रेस छोड़ कर भाजपा में शामिल हो गए। उनके साथ विदिशा कांग्रेस के कई नेताओं ने भाजपा की सदस्यता ली। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा ने उनको सदस्यता दिलाई। साथ ही होशंगाबाद लोकसभा क्षेत्र के भी कई कांग्रेस कार्यकर्ता और पदाधिकारियों ने भाजपा की सदस्यता ली। इस अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि भाजपा के 370 प्लस का अभियान का संकल्प एमपी में ही मोदी जी ने लिया था और हमे टास्क दिया था। उन्होंने कहा कि ज्वाइनिंग का अभियान इस संकल्प के लिए बड़ा अभियान है। इस ज्वाइनिंग अभियान के तहत न केवल नेता कार्यकर्ता बल्कि अलग अलग वर्गो के लोग भाजपा में शामिल हो रहे है। विदिशा में यदि कांग्रेस थी तो शशांक भार्गव की वजह से आज ऐसा लगता है की विदिशा की पूरी कांग्रेस भाजपा में शामिल हो गई है। वहीं, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि मैं आप सब का स्वागत करता हूं,आपको अश्वशत करता हूं कि आपका परिवार में पूरा मान सम्मान रहेगा। उन्होंने कहा कि आपके जो भी सुझाव रहेंगे उनका सदैव स्वागत रहेगा।

खनिज पट्टा राजस्व में खनन हो रहा था वन भूमि पर, डीएफओ ने की निरस्त करने की अनुशंसा

Mining was being done on forest land to earn mineral lease revenue, DFO recommended its cancellation. भोपाल। विदिशा के 10 खनिज पट्टाधारकों ने वन भूमि पर खनन करने का नायाब तरीका अपनाया है। जंगल के आसपास के राजस्व भूमि पर खनिज पट्टा आवंटित कराते हैं और खनन वन भूमि पर कर अवैध परिवहन और विक्रय कर रहे हैं। मामला संज्ञान में आते ही डीएफओ ने कलेक्टर को पत्र लिखकर उसे निरस्त करने की अनुशंसा की है। दिलचस्प पहलू यह है कि मौजूदा डीएफओ के पहले यहां पदस्थ पूर्व के किसी भी डीएफओ की नजर वन भूमि पर हो रहे खनन के गोरखधंधों पर नहीं पड़ी। या यूं कहिए कि इस गोरख धंधे में पूर्ववर्ती डीएफओ भी रहे होंगे। विदिशा डीएफओ ओंकार सिंह मस्कोले ने विदिशा कलेक्टर को पत्र लिखा है कि 7 अक्टूबर 2002 को जारी वन मंत्रालय के निर्देश है कि वन सीमा के 250 मीटर के अंदर उत्खनन पट्टा स्वीकृत न किया जाय। डीएफओ ने कलेक्टर को लिखे पत्र में वन भूमि सीमा से ढाई सौ मीटर के अंदर पूर्व में दिए गए राजस्व भूमि पर पट्टे निरस्त किए जाएं। वन विभाग के मैदानी अमले के अनुसार पट्टाधारकों ने राजस्व सीमा पर आवंटित पट्टे की आड़ में वन भूमि पर बड़े पैमाने पर खनन कर रहे थे। इन्हीं सूत्रों का कहना है कि पिछले 7-8 वर्षों में खनन कारोबारियों ने करीब 6000 हेक्टेयर वन भूमि पर खनन कर डाले। खनन कारोबारी के साथ वन विभाग के मिली भगत के भी संकेत मिले हैं। सवाल यह उठता है कि पूर्ववर्ती डीएफओ ने वन भूमि सीमा के ढाई सौ मीटर के अंदर खनन के लिए कैसे अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी कर दिए? इनके पट्टे निरस्त करने की अनुशंसा बड़े पैमाने पर अतिक्रमण कर रहे हैं पट्टा धारक वन विभाग के मैदानी अमले के लिए वन अधिकार अधिनियम के तहत दिए गए पट्टा धारक भी सिरदर्द बनते जा रहे हैं। वनाधिकार के तहत पट्टे प्राप्त करने के बाद आदिवासी पट्टे की सीमावर्ती वन भूमि पर बेखौफ कब्जा करते चले जा रहे हैं। इस आशय की जानकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान एक छिंदवाड़ा सर्किल के डीएफओ ने एसीएस वन और वन बल प्रमुख असीम श्रीवास्तव को दी है। मुख्यालय के अधिकारी भी मानते हैं कि यह समस्या अकेले छिंदवाड़ा सर्कल की नहीं है। पूरे प्रदेश से ऐसी खबरें मिल रही हैं। चूंकि चुनावी वर्ष है, इसलिए अधिकारी भी असमंजस में है कि उनके साथ कैसा सलूक किया जाए..?

जनता दुखी है साहब, हाथ जोड़ रहे हैं, पांव पड़ रहे हैं साहब , उमाकांत शर्मा

The public is sad sir, hands are folded, feet are falling sir, Umakant Sharma मध्य प्रदेश के विदिशा में सिरोंज से भाजपा विधायक उमाकांत शर्मा का एक नया वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें वे एसडीएम के पैर पड़ते दिख रहे हैं। कह रहे हैं कि जनता दुखी है साहब। हाथ जोड़ रहे हैं। पांव पड़ रहे हैं। कुछ करिए। मध्य प्रदेश के विदिशा में सिरोंज से भाजपा विधायक उमाकांत शर्मा ने जलसंकट दूर करने के लिए SDM के पैर तक पकड़ लिए। फिर भी इलाके में जलसंकट दूर होता नजर नहीं आ रहा। जनता की समस्याओं को लेकर कलेक्टर के नाम का ज्ञापन देने एसडीएम के पास पहुंचे विधायक ने हाथ जोड़े। पैर भी पकड़े। उन्होंने कहा कि जनता बहुत दुखी है। प्यासी मर रही है। माताएं-बहनें मटका लेकर बैठी है साहब। उन्हें पता ही नहीं है कि पानी कब आएगा? कौन-से कहें साहब, आप बता दीजिए ताकि हम वहां चले जाएं। हाथ जोड़ रहे हैं साहब। पांव पड़ रहे हैं। सिरोंज के विधायक का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि, जब विधायक पैर पकड़ने के लिए नीचे झुके तो एसडीएम हर्षल चौधरी ने उन्हें उठाया और यह भी कह दिया कि हमें मरा देखना चाहते हैं तो आप हमारे पांव पड़िए। विधायक का कहना था कि कुछ इलाकों में चार तो कुछ इलाकों में सात दिन से पानी नहीं आया है। इसी का ज्ञापन लेकर वह कलेक्टर को देना चाहते थे। सुनवाई नहीं हो रही है विधायक ने कहा कि शहर में सात दिन से पेयजल नहीं है। महिलाएं रोज नलों पर बर्तन लेकर बैठती हैं लेकिन नल कब आएंगे, यह पता नहीं रहता। ग्रामीण क्षेत्रों में बीस-बीस किमी दूर से पानी लाने को मजबूर हैं। कलेक्टर से लेकर एसडीएम, जनपद सीईओ और नगर पालिका सीएमओ तक को शिकायत कर चुके हैं। कहीं सुनवाई नहीं हो रही है। सिरोंज के 310 गांवों में से कितने गांवों में जलसंकट है, यह भी एसडीएम नहीं बता सके। यह वानप्रस्थ का असर है? सिरोंज विधायक उमाकांत शर्मा अपने गुस्से के लिए खासे मशहूर हैं। ऐसे में उनका एसडीएम के सामने गिड़गिड़ाना, आसपास खड़े लोगों को भी गुदगुदा गया। सभी हंस पड़े। दरअसल, कुछ दिन पहले ही उमाकांत शर्मा ने कहा था कि वह वानप्रस्थ आश्रम में जा रहे हैं। घर पर निवास नहीं करेंगे। यदि कोई पांव पड़ेगा तो उनका मरा मुंह देखेगा। फिर एक और वीडियो सामने आया, जिसमें वे कसरत करते नजर आए थे। अब यह पानी के लिए गिड़गिड़ाने का मामला सामने आया है।

आयुष विभाग जिला विदिशा के द्वारा अश्वगंधा, शतावर एवं तुलसी की कृषि तकनीक, संग्रहण एवं स्वेच्छिक प्रमाणन पर दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम

Two day training program on collection and voluntary certification सीताराम कुशवाहा सहारा समाचार विदिशा ! आयुष विभाग जिला विदिशा के द्वारा अश्वगंधा, शतावर एवं तुलसी की कृषि तकनीक, संग्रहण तकनीक स्वेच्छिक प्रमाणन आदि विषय पर दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम दिनांक 12 जनवरी 2024 से 13 जनवरी 2023 का शुभारंभ हुआ।दिनांक 12 जनवरी 2024 को प्रातः 10 बजे से होटल राजावत, माधवगंज विदिशा में किया गया। उक्त प्रशिक्षण मे अश्वगंधा शतावर एवं तुलसी आदि कृषि उत्पादन संग्रहण आदि विषयो पर संबंधित विशेषज्ञो आयुष विभाग/कृषि विभाग/उधानिकी विभाग द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। उक्त प्रशिक्षण में आज दिनांक 12.01.2024 को जिला अंतर्गत विभिन्न विकासखण्डों के कृषकों के द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त किया साथ ही कृषकों के द्वारा उक्त प्रशिक्षण को औषधीय पौधों की कृषि में अत्यधिक लाभकारी बताया गया है। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य कृषकों को इन औषधीय पौधों के संरक्षण, तकनीक एवं प्रमाणन पर विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षण दिया जायेगा।

पुलिस थाना हैदरगढ द्वारा जुऑ खेलते 13 आरोपी गिरफ्तार

13 gambling accused arrested by police station Haidergarh विदिशा ! श्री दीपक कुमार शुक्ला पुलिस अधीक्षक महोदय जिला विदिशा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्रीमान समीर यादव जिला विदिशा के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थ जुंआ, सट्टा शराब आदि बैचंने वाले आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना हैदरगढ, ने अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस)के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी थाना हैदरगढ श्री राजेश मिश्रा के नेतृत्व में दिनांक 04/01/24 को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि कुछ व्यक्ति ग्राम मोहम्मदगढ के पास जुआं खेल रहे हैं । मुखबिर सूचना पर मौके पर पहुँचे जहाँ जुंआ खेलते हुए 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है । जिनके कब्जे से 52 ताश के पत्ते 6 हजार 170 रुपये नगदी जब्त किये गये हैं ।आरोपीगण-1.प्रदीप पिता दुर्गा प्रसाद त्रिवेदी उम्र 50 साल2.जितेन्द्र पिता हल्के मोंगिया उम्र 26 साल3.नहीम पिता सलीम खां उम्र 40 साल4.मुवीन पिता शरीफ खां उम्र 30 साल5.दीपेश पिता बृन्दावन सेन उम्र 23 साल6.मुसेफ पिता बाबू खां उम्र 26 साल7.राहुल पिता किशनलाल अहिरवार उम्र 19 साल8.नरेश पिता शिव प्रशाद अहिरवार उम्र 25 साल9.इरफान पिता रहीश खां उम्र 25 साल10.असोक पिता मिट्ठूलाल सिलावट उम्र 31 साल11.हुकुम पिता शंकरलाल अहिरवार उम्र 33 साल12.शिवराज पिता कैलाश अहिरवार उम्र 31 साल सर्व निवासी गण ग्राम मोहम्मदगढ13.अजय उर्फ मचल पिता बालकिशन किरार उम्र 35 साल नि.ग्राम चीकली थाना हैदरगढआरोपीगणों का उक्त कृत्य 13 जुआ एक्ट के तहत पाया अपराध क्र.04/24 धारा 13 जुआं एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है ।उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी थाना हैदरगढ उनि.राजेश मिश्रा ,सउनि रघुवीर सिंह राय, प्र.आर 251 केवल कुमार,प्र.आर 05 उदयवीर सिंह , आर.1000 रोहित पटेल ,आर976 पंकज सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रहीमनोज मिश्रअनुविभागीय अधिकारीपुलिसगंज बासौदा विदिशा

करुणोदय फाउंडेशन ने कड़कड़ाती सर्दी में ठिठुर रहे यात्रियों को बांटे कंबल

Karunodaya Foundation distributed blankets to the travelers shivering in the harsh winter. विदिशा ! करुणोदय फाउंडेशन विदिशा जो समय समय पर अपनी सामाजिक गतिविधियों द्वारा विदिशा शहर में चर्चा में रहती है। अपने ही कार्यक्रम के अंतर्गत फाउंडेशन ने विदिशा रेलवे स्टेशन पर इस कड़कड़ाती सर्दी में ठिठुर रहे यात्रियों और वहा सो रहे लोगो को फाउंडेशन ने कंबल बांटे। इसी मौके पर फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष डॉ अमित ठाकुर ने बताया कि हाड़कांप सर्दी के बीच ठंड से बेहाल जरूरतमंदों को विदिशा रेलवे स्टेशन परिसर में सामाजिक सरोकारों में संस्था करुणोदय फाउंडेशन के सदस्यों द्वारा कंबल वितरित किए गए। अपने विशेष कार्यक्रम के इस अवसर पर संस्था के सदस्य एवम वॉलंटियर मनीष सिंघई, परमिंदर सेठी, अमोल अग्रवाल, अभिषेक माहेश्वरी , प्रमोद ठाकुर, किशोर पमनानी , विवेक अरोरा ,अनिर्बान दत्ता ,रंजीत कुशवाह, निरंजन सिंह लोधी, राजेश राय , ब्रह्मा लोधी, रघुवर दांगी उपस्थित रहे एवं कार्यक्रम में सभी का विशेष सहयोग रहा l

सतर्क सक्रिय और जागरूक, नागरिक बनाने की दिशा में एक दिवसीय अभिमुखीकरण कार्यक्रम संपन्न।

One day orientation program was conducted towards making Alert, Active and Aware citizens. सीताराम कुशवाहा, सहारा समाचार विदिशा ! देश अपनाएं सहयोग फाउंडेशन द्वारा जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्था में एक दिवसीय अभिमुखीकरण कार्यक्रम संपन्न हुआ ! जिसमें विदिशा विकासखंड के 46 हाई स्कूल एवं हाई सेकेंडरी स्कूल से शिक्षकों ने भाग लिया। फाउंडेशन के विदिशा जिले के प्रभारी अधिकारी श्री अशोक पांचाल ने बताया कि देश अपनाएं सहयोग फाउंडेशन द्वारा विदिशा जिले में विद्यार्थियों के बीच नागरिकता और लोकतांत्रिक मूल्यों को बढ़ावा देने के लिए एक्टीजन कार्यक्रम की शुरुआत की गई है। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थी अपने परिवेश के बारे में सर्तक रहें, समस्याओं और समाधान के बारे में सटीक और सही जानकारी प्राप्त करने के लिए उत्सुक और समर्थ हो तथा समुदाय के साथ व्यक्तिगत या सामूहिक रूप में समाज और देश की उन्नति में सहायता कर सकें।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री गोविंद राठी (DEO विदिशा), श्री RK ठाकुर (डाइट प्राचार्य विदिशा), RK जैन (BEO विकासखंड विदिशा), श्री चक्रेश जैन (नोडल अधिकारी विदिशा), संस्था से श्री जीतेश शेल्के, सुश्री अन्नपूर्णा तिवारी, विनीता पंवार, श्री अविनाश सोनी उपस्थित रहे।

विकसित भारत संकल्प यात्रा पहुंची सीहोद.

Viksit Bharat Sankalp Journey has reached Sihod Sitaram Kushwaha, Sahara Samachaar, Vidisha ग्यारसपुर! जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत सीहोद और बंडवा मैं आज विकसित भारत संकल्प यात्रा पहुंची! जहां पर केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रचार रथ के माध्यम से एवं कार्यक्रम में उपस्थित स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं शासकीय कर्मचारियों के द्वारा दी गई । कार्यक्रम में विभाग के स्टाल लगाए एवं अन्य गतिविधियों की गई जिनके माध्यम से ग्राम पंचायत के ग्राम वासियों को शासन की योजनाओं से अवगत कराया गया एवं आवेदन लिए गए कार्यक्रम में भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेश यादव के द्वारा सरस्वती माता की पूजा करने के बाद कार्यक्रम शुभारंभ किया गया । कार्यक्रम में ग्राम पंचायत के सीहोद सरपंच, कृष्णा भाई गजेंद्र सिंह यादव, बंडवा सरपंच उषा बाई भारत सिंह गुर्जर , वीरेंद्र सिंह यादव, राघवेंद्र शर्मा, श्रवण शर्मा,शिवोम शर्मा, ओमकार लोधी ,उमराव सिंह कुशवाहा, बलाराम साहू, जनपद के नोडल अधिकारी स्वप्निल श्रीवास्तव पंचायत इंस्पेक्टर एवं कार्यक्रम संचालन कर रहे महेश कुशवाहा स्थानीय सचिव राम सिंह रघुवंशी, भागीरथ लोधी रोजगार सहायक अजय कुमार शर्मा, वैजयंती कुशवाह जन सेवा मित्र राजेंद्र यादव एवं स्थानीय ग्राम वासी मौजूद रहे ।

पीडब्ल्यूडी विभाग की अनदेखी माला देवी सड़क हुई जर्जर.

The negligence of the PWD department has led to the deterioration of Mala Devi road. Sitaram Kushwaha, Sahara Samachaar, Vidishaविदिशा, ग्यारसपुर पुरातात्विक नगरी जहां पर कई ऐतिहासिक विरासत आज भी मौजूद है जिनमें से एक माला देवी मंदिर विश्व प्रसिद्ध जहां पर नए साल में एक जनवरी को सैकड़ो की संख्या में सैलानी अपने परिवार जनों के साथ नया साल मनाने के लिए आते हैं उसी रास्ते पर हिंडोला तोरण है जहां पर भगवान विष्णु के 10 अवतारों का वर्णन तोरणद्वार पर अंकित है । ग्यारसपुर मेंन रोड से लगभग 1 किलोमीटर की सड़क चौमासा बीत जाने के बाद जगह-जगह से टूट गई है बड़े-बड़े गड्ढे होने लगे हैं । देश और विदेश के आने वाले पर्यटकों को इस रास्ते से गुजरते वक्त काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है । पर्यटकों के वाहन रास्ते में अनियंत्रित होकर बहक जाते हैं वहीं दो पहिया चालक इस रास्ते में चोटिल हो जाते हैं परंतु कई बार ग्रामीणों के द्वारा पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों इस सड़क के खस्ता हाल से अवगत करा चुके हैं । इसके बावजूद भी पीडब्ल्यूडी के कर्मचारियों अधिकारियों की कानों पर जू तक नहीं रहक रही है । पीडब्ल्यूडी विभाग की उपेक्षाओं का शिकार होने के चलते यह सड़क अभी तक दुरुस्त नहीं हो पाई है । 1 जनवरी 2024 को आने में कुछ ही दिन शेष रह गए हैं, यदि यह सड़क समय से दुरुस्त नहीं की गई तो आने वाले पर्यटकों को काफी असुविधा होगी, एक तरफ केंद्र सरकार लगातार अपनी देश की ऐतिहासिक विरासतों को संवारने में लगे हुई है ,वहीं दूसरी ओर पीडब्ल्यूडी के अधिकारी कर्मचारी सड़क की मरम्मत नहीं कर पा रहे हैं ।

सिरोंज ब्लॉक में 28,169 के निर्धारित लक्ष्य में से 27,548 बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई.

In the Sironj block, 27,548 out of the targeted 28,169 children have been administered polio medicine. सीताराम कुशवाहा, सहारा समाचार विदिशा.विदिशा/ सिरोंज, तीन दिन तक राज्यस्तरीय पल्स पोलियो अभियान में सिरोंज ब्लॉक में ग्रामीण एवं शहरी खेत्र में बच्चों को दवाई पिलाई जाएगी सिरोंज के ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ विकास सिंह बघेल ने बताया है 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को दवाई पिलाई जाएगी । वही शहर एवं ग्रामीण अधिकांश जगहों पर स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई जिससे की 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को भी दवाई पिलाई जा सके । इसी अभियान के तहत विदिशा के सिरोंज ब्लॉक में स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभियान चलाया गया. जीरो से पांच वर्ष तक के बच्चों को दवा पिलाई गयी, यह अभियान 10 दिसंबर से 12 दिसंबर तक चलाया जा रहा है जिसमें सिरोंज समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 28,169 बच्चों को दवा पिलाने का लक्ष्य रखा। जिसमें से पहले दिन 27,548 बच्चों को दवाई पिलाई गई । रविवार से मध्य प्रदेश के 16 जिलों में राज्यस्तरीय पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत हुई । इस अभियान के तहत लगभग 36 लाख, पाँच वर्ष से कम आयु के बच्चों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा हैं।

11793 बच्चों को पोलियो की दवाई पिलाई, पहले दिन 68% टारगेट पूरा किया.

11,793 children were administered polio medicine, achieving 68% of the target on the first day. सीताराम कुशवाहा, सहारा समाचार विदिशा.विदिशा/गंज बासोदा, रविवार से मध्य प्रदेश के 16 जिलों में राज्यस्तरीय पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत हुई । जिला स्वास्थ्य प्राधिकृतियां इस अभियान के तहत लगभग 36 लाख, पाँच वर्ष से कम आयु के बच्चों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा हैं। जिलों को उनकी संक्रामक संक्रमण के प्रति संवेदनशीलता के आधार पर चयनित किया गया है. इसी अभियान के तहत विदिशा के गंज बासोदा ब्लॉक में स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभियान चलाया गया. जीरो से पांच वर्ष तक के बच्चों को दवा पिलाई, यह अभियान 10 दिसंबर से 12 दिसंबर तक चलाया जा रहा है जिसमें गंज बासोदा समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 17756 बच्चों को दवा पिलाने का लक्ष्य रखा। जिसमें से पहले दिन 11793 बच्चों को दवाई पिलाई गई । तीन दिन तक गंज बासोदा ब्लॉक में सभी गांव में बच्चों को दवाई पिलाई जाएगी गंज बासोदा के ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ प्रमोद कुमार दीवान ने बताया है 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को दवाई पिलाई जाएगी । वही शहर के अधिकांश जगहों पर स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई जिससे की जीरो से 5 वर्ष तक के बच्चों को भी दवाई पिलाई जा सके ।

12244 बच्चों को पोलियो की दवाई पिलाई.

Administered polio medicine to 12,244 children सीताराम कुशवाहा, सहारा समाचार, विदिशाविदिशा! ग्यारसपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ग्यारसपुर के सरपंच राजू कुशवाहा एवं स्वास्थ्य विभाग के सुपरवाइजर गणेशराम विश्वकर्मा के द्वारा जीरो से पांच वर्ष तक के बच्चों को दवा पिलाई यह अभियान 10 दिसंबर से 12 दिसंबर तक चलाया जा रहा है! जिसमें ग्यारसपुर समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 16432 बच्चों को दवा पिलाने का लक्ष्य रखा है। जिसमें से पहले दिन 12244 बच्चों को दवाई पिलाई गई । तीन दिन तक ग्यारसपुर ब्लॉक में सभी गांव में बच्चों को दवाई पिलाई जाएगी ग्यारसपुर ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर सुनीता नागाचे ने बताया कि 169 केंद्र ग्यारसपुर ब्लॉक में बनाए गए हैं! जहां पर 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को दवाई पिलाई जाएगी । वही बस स्टैंड पर स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई जिससे की बसों में आने जाने वाले 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को भी दवाई पिलाई जा सके ।

slot server thailand super gacor

spaceman slot gacor

slot gacor 777

slot gacor

Nexus Slot Engine

bonus new member

olympus

situs slot bet 200

slot gacor

slot qris

link alternatif ceriabet

slot kamboja

slot 10 ribu

https://mediatamanews.com/

slot88 resmi

slot777

https://sandcastlefunco.com/

slot bet 100

situs judi bola

slot depo 10k

slot88

slot 777

spaceman slot pragmatic

slot bonus

slot gacor deposit pulsa

rtp slot pragmatic tertinggi hari ini

slot mahjong gacor

slot deposit 5000 tanpa potongan

mahjong

spaceman slot

https://www.deschutesjunctionpizzagrill.com/

spbo terlengkap

cmd368

368bet

roulette

ibcbet

clickbet88

clickbet88

clickbet88

bonus new member 100

slot777

https://bit.ly/m/clickbet88

https://vir.jp/clickbet88_login

https://heylink.me/daftar_clickbet88

https://lynk.id/clickbet88_slot

clickbet88

clickbet88

https://www.burgermoods.com/online-ordering/

https://www.wastenotrecycledart.com/cubes/

https://dryogipatelpi.com/contact-us/

spaceman slot gacor

ceriabet link alternatif

ceriabet rtp

ceriabet

ceriabet link alternatif

ceriabet link alternatif

ceriabet login

ceriabet login

cmd368

sicbo online live