विकसित भारत संकल्प यात्रा पहुंची सीहोद.
Viksit Bharat Sankalp Journey has reached Sihod

Sitaram Kushwaha, Sahara Samachaar, Vidisha
ग्यारसपुर! जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत सीहोद और बंडवा मैं आज विकसित भारत संकल्प यात्रा पहुंची! जहां पर केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रचार रथ के माध्यम से एवं कार्यक्रम में उपस्थित स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं शासकीय कर्मचारियों के द्वारा दी गई । कार्यक्रम में विभाग के स्टाल लगाए एवं अन्य गतिविधियों की गई जिनके माध्यम से ग्राम पंचायत के ग्राम वासियों को शासन की योजनाओं से अवगत कराया गया एवं आवेदन लिए गए कार्यक्रम में भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेश यादव के द्वारा सरस्वती माता की पूजा करने के बाद कार्यक्रम शुभारंभ किया गया । कार्यक्रम में ग्राम पंचायत के सीहोद सरपंच, कृष्णा भाई गजेंद्र सिंह यादव, बंडवा सरपंच उषा बाई भारत सिंह गुर्जर , वीरेंद्र सिंह यादव, राघवेंद्र शर्मा, श्रवण शर्मा,शिवोम शर्मा, ओमकार लोधी ,उमराव सिंह कुशवाहा, बलाराम साहू, जनपद के नोडल अधिकारी स्वप्निल श्रीवास्तव पंचायत इंस्पेक्टर एवं कार्यक्रम संचालन कर रहे महेश कुशवाहा स्थानीय सचिव राम सिंह रघुवंशी, भागीरथ लोधी रोजगार सहायक अजय कुमार शर्मा, वैजयंती कुशवाह जन सेवा मित्र राजेंद्र यादव एवं स्थानीय ग्राम वासी मौजूद रहे ।