December 3, 2024

विधायक निधि से लगेंगे शहर के चौक चौराहे में सीसीटीवी कैमरे

0

CCTV cameras will be installed in the city’s intersection with MLA funds.

विधानसभा क्षेत्र में गली-गली खुली अवैध शराब के अड्डों को तत्काल बंद करवाने का विधायक ने किया फरमान जारी

पुलिस थानों के परिसिमन को लेकर अनुविभागीय कार्यालय में हुई बैठक

बालाघाट। वारासिवनी विधानसभा क्षेत्र के पुलिस अनुविभाग के थानों के परिसिमन को लेकर अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय में विधायक विवेक पटेल और अधिकारियों की उपस्थिति में बैठक सम्पन हुई दौरान एसडीएम कामिनी ठाकुर, एसडीओपी अभिषेक चौधरी, जनपद अध्यक्ष माया उइके,नगर पालिका अध्यक्ष सरिता मनोज दांद्रे, तहसीलदार शेख इमरान मंसुरी,नगर पालिका सीएमओ दिशा ड़हेरिया,वारासिवनी थाना प्रभारी शंकरसिंह चौहान, रामपायली थाना प्रभारी चंद्रजीत यादव, खैरलाँजी थाना प्रभारी जी आर बर्डे,लालबर्रा एस आई विजयसिंह सहित अन्य अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद बैठक में मौजूद लोंगो ने थाना परिसिमन को लेकर अपने-अपने विचार रखे जहाँ वारासिवनी थाना प्रभारी शंकरसिंह चौहान ने ग्राम कटंगझरी, नगझर, रमरमा को वारासिवनी थाना से कटंगी थाने में जोड़ने का सुझाव रखा जिसे विधायक पटेल ने नकार दिया वही खैरलाँजी थाना प्रभारी जी आर बर्डे ने ग्राम जबरटोला को रामपायली थाने में जोड़ने सुझाव दिया रामपायली थाना प्रभारी चंद्रजीत यादव ने ग्राम लिंगमारा, डोंगरगांव एवँ थानेगांव को वारासिवनी थाने में जोड़ने का सुझाव रखने के साथ ही अन्य जनप्रतिनिधियों ने ग्राम गर्रा को गर्रा चौकी में शामिल करने सुझाव दिया।

शहर के सभी चौक चौराहे में लगेंगे सीसीटीवी कैमरे पिछले कुछ वर्षो से वारासिवनी थाना क्षेत्र में चोरी की वारदात बढ़ती जा रही हैँ जिसको देखते हुए शहर के व्यापारी व आमजनों द्वारा शहर के चौक चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाने की मांग शहर के जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से लगातार की जा रही थी लेकिन अब तक किसी ने भी इस महत्वपूर्ण मांग की ओर ध्यान नही दिया था लेकिन रविवार को आयोजित जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की बैठक में फिर सीसीटीवी का मुद्दा उठने के बाद नवनिर्वाचित विधायक विवेक पटेल ने विधायक निधि से मार्च में शहर के हर महत्वपूर्ण स्थल पर सीसीटीवी कैमरा लगवाने की बात कहकर अधिकारियों को स्थल चयन का फरमान सुनाया हैं।

मकान मालिक नही देते जानकारी तो करे कार्यवाही
थाना प्रभारी शंकरसिंह चौहान ने बैठक के दौरान बढ़ती चोरी की वारदातों का कारण बताते हुए कहा की शहर की कुछ होटलों व मकान मालिक बहार से आये लोंगो को कमरा किराए से दे देते हैं लेकिन इसकी जानकारी इन लोंगो द्वारा पुलिस विभाग को किसी भी किस्म की जानकारी नही दी जाती हैं जबकि पुलिस द्वारा मकान मालिकों और होटल संचालको को विभाग द्वारा बार बार इसकी ताकीद दी जाती हैं टीआई चौहान ने शहर में हो रही चोरियों की घटनाओं के लिए बहुत हद तक बाहर से आए हुए ऐसे अज्ञात लोंगो को ही ठहराया हैं।

मजदूरों को बिना जानकारी के ही मकान किराये में दे देते हैँ जिस पर बैठक में मौजूद एसडीओपी अभिषेक चौधरी ने ऐसे मकान मालिकों और होटल संचालको पर बिना किसी दबाव में आए कड़ी कार्यवाही करने का निर्देश उनके अधीनस्थ आने वाले चारों थानों के प्रभारियों को देने के साथ स्थानीय नगर पालिका प्रशासन से शहर में इसकी मुनादी भी करवाने की अपील की हैं।

रामपायली थाना प्रभारी जुआ,सट्टा व अपराध में लगाए अंकुश
विधायक विवेक पटेल ने बैठक ने रामपायली थाना प्रभारी चंद्रजीत यादव को निर्देशित किया की आप के थाना क्षेत्र में जुआ, सट्टा बहुत अधिक बढ़ने के कारण वहाँ अपराध बढ़ते जा रहें हैँ इन पर जल्द ही अंकुश लगे

क्षेत्र में गली गली बिक रही शराब और गाँजे के कारोबार पर सख्ती से लगे रोक ढिलाई नही होंगी बर्दाश्त– विवेल पटेल विधायक पटेल ने बैठक में अधिकारीयों को निर्देशित किया की शहर सहित ग्रामीणों क्षेत्र में गली-गली में शराब और मादक पदार्थ गाँजे का खुला व्यापार हो रहा हैं और इसके सेवन से हमारे क्षेत्र की युवा पीढ़ी तो बर्बाद हो ही रही हैँ साथ ही इनकी वजह से क्षेत्र में अपराध भी बढ़ रहे हैं हमकों क्षेत्र में बढ़ रहे अपराध के साथ ही बर्बाद हो रही युवा पीढ़ी को भी बचाना हैं जिसके लिए सभी थाना प्रभारियों की जिम्मेदारी हैं कि उनके क्षेत्रों में चल रहे अवैध कारोबारों पर कड़ाई से तत्काल अंकुश लगाने का कार्य करे विधायक पटेल ने सख्त लहजे में पुलिस को चेताया हैं कि उनके क्षेत्र में अवैध कारोबार फले फुले इसको वे कतई भी स्वीकार नही करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

slot server thailand super gacor

spaceman slot gacor

slot gacor 777

slot gacor

Nexus Slot Engine

bonus new member

https://www.btklpppalembang.com/

olympus

situs slot bet 200

slot gacor

slot qris

link alternatif ceriabet

slot kamboja