शिव शक्ति इंटरनेशनल स्कूल में वार्षिक उत्सव की धूम

Celebration of annual festival at Shiv Shakti International School

जितेंद्र श्रीवास्तव विशेष संवाददाता
जबलपुर। शिव शक्ति इंटरनेशनल स्कूल में वार्षिक उत्सव समारोह बड़े उत्साह और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस खास मौके पर स्कूल परिसर में मुख्य अतिथि के रूप में नीरज कुचिया, एस.ई., एम.पी.ई.बी., और मोहम्मद सहजीब, ए.जी.एम., बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना के साथ हुई, जिसके बाद विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। गीत गायन, एकल नृत्य, और सामूहिक लोक नृत्य जैसे विभिन्न कार्यक्रमों ने उपस्थित अतिथियों और अभिभावकों का मन मोह लिया। बच्चों की कला और उत्साह ने समारोह में चार चांद लगा दिए।

समारोह के दौरान मुख्य अतिथियों ने बच्चों की प्रतिभा की सराहना करते हुए उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। इसके साथ ही स्कूल प्रबंधन और शिक्षकों द्वारा किए गए प्रयासों की भी प्रशंसा की गई।
कार्यक्रम के अंत में स्कूल प्रबंधक सचिन यादव ने सभा को संबोधित किया। उन्होंने समारोह को सफल बनाने के लिए सभी का धन्यवाद किया और उपस्थित मेहमानों, शिक्षकों, और अभिभावकों का आभार व्यक्त किया।
शिव शक्ति इंटरनेशनल स्कूल का यह वार्षिक उत्सव, बच्चों की प्रतिभा को मंच प्रदान करने के साथ-साथ उनके आत्मविश्वास को बढ़ाने का भी माध्यम बना।