आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए केन्द्रवार 10-10 सीएचओ की तैनाती की जाएगी।
Center wise 10-10 CHOs will be deployed for making Ayushman cards.
विशेष पिछड़ी जाति के सभी पात्र किसानों के केसीसी बनाने में मिली सफलता
स्वीकृत वनाधिकार पट्टों के किसानों के भी केसीसी बनाये जायेंगे
बालाघाट । विशेष रूप से पिछड़ी जनजातियों के समग्र विकास के लिये भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाअभियान (पीएम जन-मन) चलाया जा रहा है। इसके अंतर्गत जिले की बैगा जनजाति के समग्र विकास के लिये जिला प्रशासन द्वारा लगातार प्रयास करते हुये कुल 260 बसाहटों में जन कल्याणकारी योजनाओं के साथ-साथ आधारभूत व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही है। गुरुवार को कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने पीएम जन-मन योजनांतर्गत किये जा रहे कार्यो की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान आयुष्मान कार्ड बनाने मे आ रही समस्या को देखते हुये निर्देश दिये कि जनपद सीईओ अब केंद्रवार 10-10 सीएचओ की ड्यूटी आयुष्मान कार्ड बनाने लगायेंगे। सहकारी केंद्रीय बैंक के सीईओ श्री आरसी पटले ने बैठक में बताया कि बैगा जनजाति के 97 पात्र किसानों के केसीसी बनाने का लक्ष्य था वो पूर्ण कर लिया गया है। इस संबंध में कलेक्टर डॉ. मिश्रा ने सीईओ श्री पटले सहित सभी एसडीएम को निर्देशित किया कि पीएम जन-मन योजना में जितने भी बैगा जनजाति के पात्र नागरिकों को वनाधिकार पट्टे प्रदान किये जायेंगे उन्हें विशेष रूप से केसीसी भी प्रदाय किया जाना है। एसडीएम इस संबंध में उपखंड स्तरीय समिति में वनाधिकार पट्टों का निर्धारण कर जिला स्तरीय समिति के पास शीघ्रता से भेजे। बैठक में जिपं सीईओ श्री डीएस रणदा, एडीएम श्री ओपी सनोडिया, एसी ट्राइबल श्री पीएन चतुर्वेदी, डीएसओ ज्योति बघेल सहित अन्य विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे।
पलायन कर गये नागरिकों के मोबाईल नम्बरों पर सम्पर्क करे
राशन कार्ड सहित आधार कार्ड बनाने की समीक्षा के दौरान विभिन्न विभागों व जनपद सीईओ द्वारा जानकारी दी गई कि कई नागरिक पलायन कर जाने से उनके आधार जाति और संबंधित व्यक्ति का राशन कार्ड या पात्रता पर्ची बनाने में समस्या आ रही है। कलेक्टर डॉ. मिश्रा ने निर्देश दिये कि ऐसे व्यक्तियों के मोबाईल न. तलाश करे और उनसे सम्पर्क कर आधार, जाति प्रमाण पत्र, आयुष्मान कार्ड तथा राशन कार्ड बनाने की प्रक्रिया पूर्ण कराये। जिले में बैगा जनजाति की 260 बसाहटों में 31033 नागरिकों में से 1747 के आधार कार्ड बनने है जिसमें से अब तक 959 आधार कार्ड बनाये जा चुके है। इसी तरह 1478 के जाति प्रमाण पत्र में से पीएम जन-मन अभियान के दौरान 878 के जातिप्रमाण पत्र बनाये गये है। आयुष्मान कार्ड की बात की जाये तो कुल 3683 के आयुष्मान कार्ड बनाये जाने थे जिसमें गुरुवार तक अभियान के दौरान 1348 के कार्ड बनाये गये है। इसके अलावा 381 नागरिकों के राशन कार्ड बनाने के मामले में गुरुवार तक 179 के कार्ड बनाये जा चुके है।