मुख्य नगर पालिका अधिकारी अशोक वर्मा ने संभाला कार्यभार
Chief Municipal Officer Ashok Verma took charge.
- बोले नगर विकास एवं सौंदरीयकरण रहेंगी प्राथमिकता
हरिप्रसाद गोहे
आमला । नगर पालिका परिषद आमला में रहे मुख्य नगर पालिका अधिकारी नीरज श्रीवास्तव का शासन स्तर से आमला से सीहोर जिले के रेहटी तबादला हो गया । उनके अचानक स्थानांतरण एवं रिलीवी होने के बाद कुछ दिनों से नपा प्रभारी सीएमओ के भरोसे संचालित हो रही थी जिस कारण जहां नपा के कार्य प्रभावित हो रहे थे वहीं वित्तीय प्रभार नहीं होने के चलते कर्मचारियों का वेतन भी लंबित था । अब नएसीएमओ के आगमन के बाद कर्मचारी वेतन विसंगति दूर होंगी साथ ही नपा के अन्य कार्य भी सुचारू रूप से संचालित हो सकेंगे ।
संभाला कार्यभार
प्राप्त जानकारी अनुसार गंजबासोदा से स्थांतरित होकर आमला पहुंचे नवागत सीएमओ अशोक कुमार वर्मा ने आज सुबह दस बजे कार्यालय नगर पालिका परिषद आमला पहुंच अपना कार्यभार संभाल लिया । मिली जानकारी अनुसार इस दौरान नपा अधिकारी कर्मचारियों ने उनका स्वागत किया बाद मुख्य नगर पालिका अधिकारी आमला अशोक वर्मा ने मौजूदा नपा अधिकारी कर्मचारियों से परिचय प्राप्त कर नपा की जानकारी प्राप्त की गई ।
नगर विकास , शहर की सुंदरता पर रहेगा फोकस
नवागत सीएमओ अशोक वर्मा ने अपना कार्यभार संभालने के बाद हमारे प्रतिनिधि से चर्चा के दौरान बताया नगर स्वक्ष व सुंदर हो, शहर विकास को दृष्टिगत रख नगर के सार्वजनिक चौक चौराहों पर हाइमास्क, शहर की बेहतर लाइटिंग व्यवस्था बनाना । साथ ही ग्रीष्म ऋतु में नगर वासियों को पेयजल संबंधित समस्या का सामना न करना पड़े यह मेरी प्राथमिकता रहेंगी। उन्होंने कर्मचारियों के रुके वेतन के संबंध में बताया इस बार नपा को चुंगी क्षतिपूर्ति राशि का भुगतान कम मिला था। यह बात मेरे संज्ञान में है जल्द वेतन समस्या हल करने प्रयास किए जाएंगे।