जबलपुर में हुआ “चित्रगुप्त सम्मान” का आयोजन, श्रीमती सविता श्रीवास्तव को किया गया सम्मानित

“Chitragupta Samman” was organized in Jabalpur, Mrs. Savita Shrivastava was honored

जितेंद्र श्रीवास्तव विशेष संवाददाता
जबलपुर। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा द्वारा आयोजित चित्रगुप्त सम्मान समारोह में सांस्कृतिक योगदान के लिए श्रीमती सविता श्रीवास्तव को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर महासभा के पदाधिकारियों ने कहा कि “समाज और देश को एक सूत्र में पिरोना ही सबसे बड़ा योगदान है। जब हर व्यक्ति अपनी जिम्मेदारी समझेगा, तभी राष्ट्र का सशक्त निर्माण संभव होगा।”
समारोह में महासभा के प्रदेश अध्यक्ष चमन श्रीवास्तव, महिला अध्यक्ष डॉ. रेनू श्रीवास्तव, कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष भानु श्रीवास्तव, प्रदेश उपाध्यक्ष ममता श्रीवास्तव, युवा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष विवेक बरेठ और महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष सिद्धा श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।
इस मौके पर आशीष श्रीवास्तव (पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष अखिल भारतीय महासभा, पूर्व अध्यक्ष संस्कारधानी कायस्थ महासभा, राष्ट्रीय अध्यक्ष आर्किटेक्ट्स एवं इंजीनियर्स फोरम, राष्ट्रीय सम्मान-पुरस्कृत आर्किटेक्ट एवं मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, मेघालय और छत्तीसगढ़ सरकार के कंसल्टेंट आर्किटेक्ट तथा इनकम टैक्स वैल्यूअर) ने कहा कि –
“संस्कारधानी की विभूषित एवं समर्पित शिक्षिका श्रीमती सविता श्रीवास्तव को भगवान चित्रगुप्त सम्मान प्रदान करना गौरव की बात है। इसके लिए मैं अखिल भारतीय महासभा के प्रदेश अध्यक्ष श्री चमन श्रीवास्तव का अपने राष्ट्रीय फोरम की ओर से हार्दिक धन्यवाद देता हूँ।”
अतिथियों ने इस अवसर पर युवाओं से सामाजिक और नैतिक मूल्यों को आगे बढ़ाने का आह्वान किया। वहीं सम्मानित शिक्षिका श्रीमती सविता श्रीवास्तव ने संगठन के इस सम्मान को प्रेरणा बताते हुए समाज उत्थान और शिक्षा क्षेत्र में निरंतर योगदान देने का संकल्प दोहराया।