सरकारी विभागों में आम नागरिक को नहीं मिल पाती सुविधा, छोटे-छोटे कामों के लिए होना पड़ता है परेशान.
Citizens often face difficulties in availing government services for minor tasks
3 तारीख को मतगणना के बाद बनने वाली सरकार क्या दे पाएगी आम नागरिक को सुविधा
अलताफ खान
विदिशा, सिरोंज का आम नागरिक सरकारी विभागों से संतुष्ट नहीं रहता छोटे-छोटे कामों के लिए आम नागरिक को कई बार चक्कर लगाना पड़ते हैं अगर बात की जाए तो आम नागरिक का सबसे ज्यादा काम नगर पालिका से पड़ता है या ग्रामीण क्षेत्र के नागरिक का काम जनपद से पड़ता है लेकिन दोनों ही विभागों में आम नागरिक को अपने छोटे-छोटे कामों के लिए कई चक्कर लगाना पड़ते हैं यहां तक के कुछ कर्मचारी अधिकारी आम नागरिक से सीधे तौर पर बात भी नहीं करते वहीं कई बार सरकारी योजनाओं का लाभ आम नागरिक नहीं उठा पाता हालांकि जिसकी जिम्मेदारी जिस विभाग का जो अधिकारी है उसकी और विभाग के कर्मचारियों की रहती है कि वह सरकार द्वारा दी गई योजनाओं को आम नागरिक तक पहुंचाएं लेकिन यहां तो आमनागरिक तक योजना पहुंचना तो बहुत दूर की बात है छोटे कामों के लिए विभागों द्वारा आम जनता को परेशान किया जाता है बात यहां नगर पालिका या जनपद की नहीं है इनके अलावा भी जिन विभागों में आम नागरिक को अपने कामों के लिए जाना होता है चाहे वह बिजली विभाग हो तहसील कार्यालय हो शासकीय अस्पताल हो या कोई अन्य विभाग हर जगह जनता को परेशानी का सामना करना पड़ता है अब जनता इसके बाद सबसे ज्यादा विश्वास उस व्यक्ति पर करती है जिस व्यक्ति को जनता ने अपने क्षेत्र का प्रतिनिधि चुना हो और जिस सरकार का सोच के जनता ने वोट दिया हो आम जनता अपने वोट के आधार के दम पर विभागों में अपने छोटे काम करने के लिए चक्कर लगाना नहीं चाहती बार-बार परेशान नहीं होना चाहती इस बार आम जनता चाहती है कि सरकार जिसकी भी बने वह सरकारी विभागों पर मजबूती से अपनी पकड़ रखे ताकि आम नागरिक को अपने छोटे-छोटे कामों के लिए बार-बार परेशान ना होना पड़े योजनाओं के लाभ हो या कोई आम नागरिक के दस्तावेजों का काम यह सब आसानी के साथ हो सके