नेकी की दीवार में सहयोग करें नगर वासी : गुप्ता
Citizens should cooperate in the wall of goodness
अम्बाह । पुराने थाने के पास आनंदम के सहयोग से पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष बच्चू लाल गुप्ता द्वारा नेकी की दीवार का संचालन किया जा रहा है।
इस दीवार पर आए कपड़े एवं अन्य सामान के माध्यम से तमाम जरूरतमंद लोग अपनी जरूरत की पूर्ति कर रहे हैं गुरुवार को यहां वस्त्र वितरण किया गया इस मौके पर नेकी की दीवार के संचालक बच्चू लाल गुप्ता ने कहा कि जीवन वहीं है जो दूसरो के काम आए। कई बार जो चीजें हमारे लिए ज्यादा महत्व की नहीं होती है, उन्हें उन्हें हम बेकार समझकर यूं ही छोड़ देते है या फेंक देते है। यही चीजे जरूरतमंदो के लिए कितने काम आ सकती है इसकी हम कल्पना भी नही कर सकते हैं। नेकी की दीवार के माध्यम से हमने सैकड़ो लोगों को अपना तन ढंकने के लिए अथवा ठण्डी, गर्मी, वर्षा से बचाव के लिए दान मे प्राप्त कपड़ें उपलब्ध कराए हैं, प्रदेश सरकार की पहल पर जरूरतमंद लोगों को कपड़े, किताब, पेन पेन्सिल या अन्य वस्तुएं जिन्हें बेकार समझ कर या कई बार उनकी उपयोगिता नहीं होने पर जरूरतमंद व्यक्ति को उपलब्ध कराने के उद्देश्य से नेकी की दीवार का संचालन किया जा रहा है। नेकी की दीवार के संचालन के पीछे मंशा हैं गरीबों को निशुल्क कपड़े प्रदान करना। इसमे नगरवासियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया हैं तथा घरों में उपलब्ध अनुपयोगी कपड़े चाहे वह बच्चों के हो, महिलाओ के हो या पुरूषों के हों नेकी की दीवार में उपलब्ध कराना प्रारंभ किया। आयोजन में बच्चू लाल गुप्ता ने जरूरतमंदों को ऊनी वस्त्र उपलब्ध कराने की आम जन से अपील की है। उन्होने कहा है कि धीरे-धीरे मौसम में ठण्डक बढ़ती जा रही है, जिसके कारण गर्म एवं ऊनी वस्त्रों की आवश्यकता महसूस होने लगी है। हमारे आस पास या समाज में बहुत से ऐसे जरूरत मंद लोग है जो विभिन्न कारणों से स्वयं तथा अपने परिवार को ठंड से बचाव करने हेतु गर्म कपड़ो की व्यवस्था नही कर पाते है। प्रदेश सरकार द्वारा ऐसे जरूरतमंदों को उनकी आवश्यकता अनुसार कपड़े उपलब्ध कराने हेतु जन सहयोग से नेकी की दीवार के माध्यम से उनकी जरूरतों को पूरा करने की पहल प्रारंभ की गई है।