महाकाल दर्शन कर रक्षा बंधन के कार्यक्रम में हुए शामिल : सीएम मोहन यादव
CM: After visiting Mahakal, he participated in the Raksha Bandhan program
उज्जैन। प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सुबह उज्जैन पहुंचे। सबसे पहले उन्होंने बाबा महाकाल के दर्शन किए और फिर रघुनंदन गार्डन में आयोजित रक्षा बंधन कार्यक्रम में पहुंचे। आज वे विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। रात यहीं विश्राम कर सोमवार सुबह 11.30 बजे उज्जैन स्मार्ट सिटी लिमिटेड के भवन में खुले धर्मस्व विभाग के राज्य कार्यालय का उद्घाटन करेंगे।
इसके बाद भगवान महाकाल की परंपरागत पांचवीं सवारी (श्रावण मास) में सम्मिलित होंगे। मालूम हो कि इस बार मुख्यमंत्री पूरे डेढ़ महीने बाद अपने गृह नगर उज्जैन आए हैं। पिछली बार वे 6 जुलाई को नगर निगम की कपिला गोशाला में रखे गोसंवर्धन कार्यक्रम में आए थे। इसके बाद 21 जुलाई, फिर 5 अगस्त को उज्जैन आने की संभावना बनी।
पहले सीएम के आने का कार्यक्रम हो गया था स्थगित
तैयारी स्वरूप झालरिया मठ में जिला शिक्षा विभाग ने गुरु पूर्णिमा उत्सव मनाने, होनहार 429 विद्यार्थियों संग 604 शिक्षकों का सम्मान करने, हरिफाटक ब्रिज पर लगाई आकर्षक लाइट का शुभारंभ, धर्मस्व विभाग के कार्यालय का उद्घाटन और शासकीय धन्वंतरि आयुर्वेद महाविद्यालय परिसर में हर्बल गार्डन का पौधारोपण कार्यक्रम की तैयारी की थी।