CMHO ने एडवाइजरी जारी करते हुए लोगों को मच्छर का लार्वा नहीं पनपने, नियमित सफाई जैसे महत्वपूर्ण कार्य में सहयोग करने की अपील की है।
ग्वालियर, डेंगू से जिले में पहली मौत भी दर्ज हो गई है , 8 साल की मासूम की। विवेक विहार में रहने वाले पिता की बेटी को बुखार आया, डेंगू की पुष्टि भी हुई थी,
ग्वालियर से दिल्ली रेफर की एक मासूम की मौत ने चिंताएं बढ़ा दी हैं,
शहर में डेंगू के मरीजों की रोज बढती संख्या भी परेशानी बन रही है, सरकारी अस्पतालों से लेकर निजी नर्सिंग होम्स की ओपीडी मरीजों की भीड़ हैं,
CMHO ने एडवाइजरी जारी करते हुए लोगों को मच्छर का लार्वा नहीं पनपने के लिए पानी जमा नहीं होने और कूलर की नियमित सफाई जैसे महत्वपूर्ण कार्य में सहयोग करने की अपील की है।