कलेक्टर संबित मिश्रा ने किया भैरमगढ़ ब्लॉक का किया औचक निरीक्षण
विकास कार्यो की जानकारी लेने पहुंचे जिले के अंतिम छोर बेंगलूर एवं सडार
स्कूल भवन मरम्मत, पुलिया निर्माण सहित विभिन्न बुनियादि सुविधाओं की व्यवस्था हेतु दिए आवश्यक निर्देश
बीजापुर,
कलेक्टर श्री संबित मिश्रा ने विकास कार्यो की जानकारी लेने भैरमगढ़ ब्लॉक का किया सघन निरीक्षण इस दौरान सीइओ जिला पंचायत श्री हेमंत रमेश नंदनवार भी मुख्य रूप से मौजूद थे। कलेक्टर ने भैरमगढ़ के कस्तूरबागांधी आवासीय विद्यालय में व्यवस्थाओं का जायजा लिया एवं जिले के अंतिम छोर पर दंतेवाड़ा जिले की सीमा पर बसे ग्राम पंचायत बेंगलूर एवं सडार पहुंचकर विकास कार्यो की जानकारी ली।
भैरमगढ़ के कस्तूरबा आवासीय विद्यालय में छात्राओं से मिलकर पढ़ाई, लिखाई में संस्था में मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी ली। छात्राओं ने कलेक्टर से आत्मीयता पूर्वक मिलकर अपनी पढ़ाई संबंधी जानकारी दी। वहीं विद्यालय में कम्प्यूटर एवं अतिरिक्त कक्ष की मांग के साथ ही विद्यालय के डायनिंग हाल की स्थिति एवं पढ़ाई हेतु उपलब्ध प्रोजेक्टर के मरम्मत कराने अवगत कराया। कलेक्टर ने छात्राओं की समस्या से अवगत होकर डाईनिंग हाल एवं प्रोजेक्टर के मरम्मत हेतु निर्देश दिए। तत्पश्चात जिले के अंतिम छोर बेंगलूर में बालक आश्रम एवं आंगनबाड़ी का निरीक्षण किया एवं स्कूल भवन का मरम्मत कराने के निर्देश दिए। आंगनबाड़ी में कार्यकर्ता एवं सहायिका को निर्धारित समय तक रूकने सभी दर्ज बच्चों की उपस्थिति सुनिश्चित करने एवं बच्चों का नियमित रूप से पौष्टिक आहार प्रदाय करने के निर्देश दिए।
बेंगलूर पहुंच मार्ग में पुलिया की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए पुलिया निर्माण हेतु आवश्यक निर्देश दिए वहीं धान खरीदी केन्द्र बेंगलूर में धान खरीदी एवं केन्द्र में मौजूद बुनियादि एवं सुविधाओं की जानकारी ली। इस दौरान इलेक्ट्रॉनिक तौल मशीन, बारदाना की उपलब्धता, पंजीकृत किसानों की जानकारी धान खरीदी की स्थिति, सहित किसानों को केन्द्र में मिलने वाली सुविधाओं के बारे में अवगत हुए। वहीं ग्राम सडार में निर्माणधीन स्कूल भवन का अवलोकन करते हुए आवश्यकत निर्देश दिए।
इस दौरान एसडीएम भैरमगढ़ श्री विकास सर्वे, सीईओ जनपद पंचायत श्री पीआर साहू सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद थे।