मिलावट से मुक्ति अभियान के अंतर्गत खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा निरंतर कार्रवाई जारी
Continuous action continues by the Food Safety Department under the campaign to get rid of adulteration.
- संयुक्त दल ने होटल एवं मिठाई दुकानों का किया औचक निरीक्षण।
- खाद्य सामाग्री का नमूना ले परीक्षण के लिए भेजा प्रयोग शाला ।
हरिप्रसाद गोहे
आमला । कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी बैतूल के निर्देश पर, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व आमला श्री शैलेन्द्र बडोनिया के मार्गदर्शन मे गठित टीम द्वारा राजस्व, खाद्य सुरक्षा प्रशासन एवं खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए दिनांक 21.02.2024 को आमला तहसील स्थित होटलो एवं मिठाई दुकान पर औचक निरीक्षण किया ।
टीम द्वारा शारदा स्वीट्स बस स्टैंड आमला से खाद्य पदार्थ पनीर व दही, खातिरदारी रेस्टोरेंट बोडखी से पनीर व दही तथा बवाल चाय बार से चीज व बटर का नमूना गुणवत्ता की जांच हेतु लेकर राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल भेजे गए ।
कार्यवाही के दौरान दल द्वारा होटलो व मिठाई दुकानो पर साफ सफाई रखने, क्रय सामग्री का रिकॉर्ड रखना के निर्देश दिए गए। राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला मध्य प्रदेश भोपाल से प्राप्त विश्लेषण प्रतिवेदनों के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। कार्यवाही सतत् जारी रहेगी ।
कार्यवाही के दौरान तहसीलदार आमला पुनम साहू खाद्य सुरक्षा अधिकारी संदीप पाटिल एवम कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी सुनील कुमार वर्मा उपस्थित रहे।