भारत माता कॉन्वेंट स्कूल द्वारा, पत्रकार पर झूठी शिकायत करने का हुआ विरोध.
Bharat Mata Convent School faces opposition for filing a false complaint against a journalist.
Sitaram Kushwaha
विदिशा, ग्यारसपुर एसडीएम कार्यालय पहुंचकर ग्यारसपुर के प्रेस क्लब अध्यक्ष के नेतृत्व में समस्त पत्रकार साथियों के द्वारा कलेक्टर के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा बुधवार को गंजबासौदा शहर के स्थानीय शैक्षणिक संस्था भारत माता कॉन्वेंट स्कूल के खिलाफ पत्रकार पर निराधार और झूठी शिकायत करने के विरोध में , एसडीएम मनोज उपाध्याय को एक ज्ञापन सोपा ज्ञापन में कहा गया कि शहर के पत्रकार गगन दुबे पर भारत माता कॉन्वेंट स्कूल के स्थानीय शिक्षकों के माध्यम से आरोप लगाकर, शिकायती आवेदन अनुविभागीय अधिकारी के नाम सौपा था जिसमें पत्रकार पर कार्रवाई करने की बात कही गई है। स्कूल द्वारा की गई शिकायत पर पत्रकारों ने एकजुट होकर एसडीएम ज्ञापन देकर निष्पक्ष जांच करने व घटना के समय सीसी टीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग निकलवाने की मांग की है। बता दे की कॉन्वेंट स्कूल ने जो शिकायती आवेदन पत्रकार गगन दुबे के खिलाफ दिया है उसमे बताया गया है की गगन दुबे स्कूल में आकर धमकता है धार्मिक उन्माद फैलाता है और अपशव्द बोलता है। जबकि पत्रकार गगन दुबे स्कूल में कवरेज के लिए गया हुआ था और उनका कहना है की भारत माता कॉन्वेंट स्कूल ऐसे कई विवादों से आए दिन घिरा रहता है स्कूल के ऊपर कई जांच भी चल रही हैं अब स्कूल ने पत्रकारों को निशाना बना लिया है देखना यह होगा कि प्रशासन इस पर किस प्रकार कार्रवाई करता है। ज्ञापन देने वालों में प्रेस क्लब अध्यक्ष मजीद खान, महाराज सिंह सूर्यवंशी, संजीव सोनी, देवेंद्र किरार, त्रिलोक सेन, नरेंद्र सेन, सीताराम कुशवाहा, रवि रघुवंशी, पवन सोनी, रामबाबू सोलंकी, अमित जैन ,कमल कुशवाहा, रितेंद्र अहिरवार , विवेक नामदेव, सहित क्षेत्र के समस्त पत्रकार मौजूद रहे ।